13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: पूर्वी क्षेत्र परिषद की बैठक में शामिल होने हेमंत सोरेन जाएंगे कोलकाता

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

पूर्वी क्षेत्र परिषद की बैठक में शामिल होने सीएम हेमंत सोरेन जाएंगे कोलकाता

रांची : शनिवार को पूर्वी क्षेत्र परिषद की बैठक कोलकाता में होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. इस बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. इस परिषद में झारखंड के अलावा बिहार, बंगाल और ओड़िशा इसके सदस्य हैं.

रांची के हिंदपीढ़ी के आधा दर्जन घरों में आगजनी

रांची : हिंदपीढ़ी क्षेत्र में आधा दर्जन घरों में आगजनी की घटना सामने आयी है. बताया गया है कि आपसी विवाद में चाकूबाजी में एक युवक घायल हो गया था. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान आज मौत हो गयी. इससे गुस्साये लोगों ने आरोपी के घर में आगजनी की. इस आगजनी के कारण आसपास के छह घरों में आग लगी. इस दौरान लोग आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. इधर, पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, इस आगजनी में एक महिला घायल हो गयी.

झारखंड ATS ने आरोपी लवकुश शर्मा को बिहार के अरवल से किया गिरफ्तार

रांची : झारखंड ATS ने लवकुश शर्मा को बिहार के अरवल जिले से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी रांची के मोरहाबादी में गैंगवार की घटना में शामिल था. इस घटना के बाद से लवकुश फरार था. पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली कि लवकुश अरवल में है, वैसे ही पुलिस एक्टिव हुई और अरवल से लवकुश को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि पुलिस ने लवकुश के भाई सोनू शर्मा को कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया था.

ED ने बेरमो विधायक अनूप सिंह को पूछताछ के लिए 24 दिसंबर को बुलाया

रांची : विधायक कैश कांड मामले में ED ने बेरमो विधायक अनूप सिंह को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया. इस नोटिस के तहत पूछताछ के लिए 24 दिसंबर को ईडी ऑफिस बुलाया है. बता दें कि विधायक कैश कांड मामले में तीन विधायकों के खिलाफ बेरमो विधायक ने जीरो FIR दर्ज कराया था.

रामगढ़ के इचातु गांव के एक खलिहान से मिला शव

दुलमी : रामगढ़ जिला अंतर्गत दुलमी प्रखंड क्षेत्र के इचातु गांव में एक खलिहान से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. इसकी पहचान काली महतो (50 वर्ष) के रूप में की गयी. बताया जाता है कि गुरुवार रात में काली महतो घर में खाना खाकर सोने के लिए खलिहान चला गया. शुक्रवार सुबह देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन की, तो देखा कि वह यहां मृत पड़ा हुआ है. इसकी मृत्यु से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, ग्रामीणों में भी शोक की लहर है. बता दें कि 16 दिन पहले इसे 18 वर्षीय पुत्र सुलेंद्र महतो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी.

गढ़वा में पुलिस-पब्लिक झड़प मामले में मेराल प्रखंड प्रमुख गिरफ्तार

मेराल : गढ़वा जिला अंतर्गत मेराल थाना के पास पब्लिक एवं पुलिस के बीच गत 20 अगस्त को हुई मारपीट की घटना के नामजद आरोपी मेराल प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार के बाद जेल भेज दिया है.  प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी को थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के लखेया गांव स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया है. न्यायालय द्वारा 27 अक्टूबर तक प्रखंड प्रमुख की गिरफ्तारी पर रोक लगायी थी, लेकिन समय पूरा होने के बाद शुक्रवार को दीपमाला को गिरफ्तार किया गया. मालूम हो कि मेराल थाना क्षेत्र के हासनदाग गांव निवासी नाथन चौधरी की संदेहास्पद मौत के बाद सैकड़ों लोगों ने मेराल थाना का घेराव किया था. इसी दौरान पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच झड़प हुई थी. इसमें पुलिस समेत कई ग्रामीण घायल हुए थे.

जेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा संचालन संशोधन नियमावली 2021 रद्द

रांची (राणा प्रताप) : जेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा संचालन संशोधन नियमावली 2021 को चुनौती देने वाली याचिकाओं को स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट ने इस नियमावली को निरस्त कर दिया. चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने जेएसएससी की नियमावली को असंवैधानिक करार दिया.

सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को लगायी फटकार

देवघर परिसदन में गोड्डा और देवघर जिले की समीक्षा बैठक समाप्त हो गयी. बैठक के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि कागजी खानापूर्ति नहीं, बल्कि धरातल पर काम का निष्पादन हो. अधिकारी सरकार की छवि खराब करने का बड़ा कारण बन रहे हैं.

देवघर व गोड्डा की विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे सीएम हेमंत सोरेन

देवघर : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा को लेकर देवघर में हैं. इससे पहले वे देवघर व गोड्डा की विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं. इस मौके पर मंत्री व कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं.

सीएम हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को 50 मॉडल स्कूलों का करेंगे उद्घाटन

रांची : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को झारखंड के 50 मॉडल स्कूलों का उद्घाटन करेंगे. रांची में सेव द चिल्ड्रेन के कार्यक्रम में श्री महतो ने गुलमोहर परियोजना का लोकार्पण किया.

जान से मारने की धमकी पर बोले शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, न डरे हैं, न डरेंगे

रांची : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जान से मारने की धमकी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये मनचलों की हरकत है. इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. वे न डरे हैं और न डरेंगे. वे रांची के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने ये बातें कहीं. आपको बता दें कि पिछले दिनों उन्हें जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला था.

बाबा मंदिर में सीएम हेमंत सोरेन ने की पूजा

देवघर : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने यहां बाबा बैद्यनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर सांसद विजय हांसदा, विधायक दीपिका पांडे सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

हजारीबाग की दनुआ घाटी में सड़क हादसा, दो की मौत, एक घायल

चौपारण (अजय ठाकुर): हजारीबाग जिले के चौपारण की दनुआ घाटी में पिछले 24 घंटे में दो वाहन दुर्घटना हुई है. इसमें 15 दिसंबर को कोलकाता से कानपुर जा रहा ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में चालक खलील अहमद (45 वर्ष) पिता कमरुधिन साकिन कटरा शंकर नगर एवं उप चालक आनंद कुमार (पिता राजेश कुमार, मैंगौरपुर, कानपुर, यूपी) की मौत हो गयी. शुक्रवार को बरही की ओर से बिहार जा रहा एक ट्रक घाटी में फिर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. घटना के बाद चालक गंभीर रूप से घायल होकर गाड़ी के केबिन में फंस गया. सूचना पाते ही थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक को गाड़ी से बाहर निकालकर इलाज के लिए चौपारण अस्पताल लाया गया है.

झारखंड से मैट्रिक-इंटर पास करनेवाले को ही नौकरी मामले में आज फैसला

रांची : झारखंड हाईकोर्ट की खंडपीठ ने सात सितंबर को झारखंड से मैट्रिक-इंटर पास करनेवाले को ही नौकरी मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. उल्लेखनीय है कि रमेश हांसदा, अभिषेक दुबे व अन्य की ओर से अलग-अलग याचिका दायर कर इस नियमावली को चुनौती दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें