Jharkhand Breaking News: रांची के रातू में अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2023 10:58 PM

मुख्य बातें

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

रांची के रातू में अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली

रांची : रातू स्थित हाजी चौक के पास अपराधियों ने फायरिंग करते हुए दो लोगों को गोली मार दी. दोनों घायलों को रिम्स भेज दिया गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी है. बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार नक्सली संगठन टीपीसी के नाम पर रातू के समाजसेवी सह अंजूमन के अध्यक्ष और जेएमएम नेता कमरुल हक से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. जिसके बाद दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद कांग्रेस नेता अजयनाथ शाहदेव सहित कई समाजसेवी कमरुर हक के घर पहुंचे.

लातेहार के सुग्गा बांध में डूबने से पलामू के 2 युवकों की मौत

लातेहार : गारू के सुग्गा बांध में नहाने के दौरान डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों युवक मेदिनीनगर से सुग्गा फॉल घूमने गये. नहाने के क्रम में बांध के गहरे पानी मे चले गये ओर डूबने से उनकी मौत हो गयी. दोनों की पहचान मेदिनीनगर के आदित्य कुमार वर्मा और अमन कुमार वर्मा के रूप में की गयी है. वे मंदिनीनगर के कुंड मुहल्ला के पनेरी गली के रहने वाले थे. सूचना मिलने पर वनपाल परमजीत तिवारी एवं स्थानीय लोगों ने दोनों के शव को बांध से निकाला. बताया जाता है कि दोनों रविवार की दोपहर बाद सुग्गा बांध पहुंचे थे और नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले गये. जहां डूबने से वहां उनकी मौत हो गयी. उन्हें डूबता देख कर स्थानीय लोगों ने शोर किया तब स्थानीय ग्रामीण वहां जमा हुए. उन्हें पानी से बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो गयी थी. स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना बारेसांढ़ पुलिस को दी है.

हजारीबाग के गोरहर गांव में मुंबई से लौटे एक युवक ने की आत्महत्या

बरकट्ठा (हजारीबाग), रेयाज खान : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के गोरहर गांव में 25 वर्षीय तारकेश्वर पासवान पिता बुलाक पासवान ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया. बताया गया कि तारकेश्वर मुंबई में रहकर पोकलेन मशीन चलाने का काम करता था. शनिवार 15 जुलाई को अपने घर लौटा था. नास्ता कर अपने कमरे में सोने चला गया. शाम तक कमरे से बाहर नहीं आने पर घरवालों को शक हुआ. कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर देखा कि तारकेश्वर का शव पंखे में साड़ी के फंदे से लटका हुआ है. सूचना मिलने पर गोरहर थाना प्रभारी मुकेश कुमार मृतक के घर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. मृतक तारकेश्वर की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व हुई थी. उसकी पत्नी गर्भवती है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर का बुरा है.

खूंटी के पतर मैदान में नवनिर्मित घर से एक युवक का शव बरामद

खूंटी : पतरा मैदान स्थित नवनिर्मित घर से एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान बिरहू निवासी सुमित कुमार (18 वर्ष) के रूप में की गयी है. सुमित के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. उसके गले में दाग पाया गया है. परिजनों ने बताया कि शनिवार को वह घर से बिरसा कॉलेज जाने की बात कहकर निकला था. जिसके बाद वापस नहीं लौटा. शाम में परिजनों ने उसे काफी ढूंढा, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. परिजनों के अनुसार, दोपहर एक बजे तक उससे बात हुई थी. उसके नहीं मिलने पर थाना में गुमशुदगी की शिकायत की गयी थी. इस दौरान ढूंढने के क्रम में वे पतरा मैदान के पास स्थित सुमित के फूफा जितेंद्र महतो के घर पर पहुंचे. जहां उसका शव पड़ा हुआ पाया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दी है. पुलिस एक विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच कर रही है. मृतक सुमित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था.

पीएम मोदी ने हजारीबाग की आरिफा परवीन को पत्र लिखकर दी शुभकामना

हजारीबाग, आरिफ : परीक्षा पे चर्चा में हिस्सा लेने और इस विषय पर अपने विचार साझा करने के लिए के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवेकानंद सेंट्रल स्कूल, हजारीबाग की 10वीं की छात्रा आरिफा परवीन को धन्यवाद देते हुए शुभकामना दी है. आरिफा को लिखे पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा है कि आप जैसे युवा साथियों के विचारों को जानना और समझना हमेशा उत्साहजनक होता है. आज की युवा पीढ़ी की ऊर्जा, आत्मविश्वास और क्षमताओं को देखकर मुझे अत्यंत गर्व होता है. इस युवा शक्ति से हमारे देश की आशाएं और आकांक्षाएं जुड़ी हुई हैं. पीएम ने आरीफा से कहा कि आप जीवन की हर परीक्षा में सफलता प्राप्त करें. पीएम ने उसकी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है. पत्र मिलने के बाद विवेकानंद सेंट्रल स्कूल की प्रिंसिपल मौसमी माईटी ने आरिफा को सम्मानित किया है. आरीफा परवीन परीक्षा पे चर्चा में भाग लेकर वेबसाइट पर अपना फीडबैक अपलोड किया था. इसे काफी सराहा गया. आरिफा ने कहा विद्यार्थियों को अपने छात्र जीवन से ही करियर बनाने पर ध्यान देना चाहिए. पीएम मोदी का पत्र पाकर आरिफा काफी खुश है. शहर के खिरगांव खान रोड की रहने वाली आरीफा के पिता गुलाम अहमद रजा हजारीबाग नगर निगम के कर्मी हैं. दादी सरकारी शिक्षिका थी. अब सेवानिवृत्त हैं. चाचा चांद नेजामी आरक्षी स्कूल में सरकारी शिक्षक हैं.

रांची के बुंडू में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

बुंडू (रांची), आनंद राम महतो : टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग- 33 पर बुंडू के आईबी के निकट कार और स्कूटी के बीच सीधी टक्कर होने से चांडिल चौक बाजार निवासी 26 वर्षीय रॉकी नाग की मौत हो गई. वहीं, अन्य दो युवक चांडिल चौक बाजार निवासी रौनिक नाग तथा पुरूलिया स्थित मान बाजार निवासी सूरज कुंडू घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया गया कि आईबी ऑफिस, बुंडू में कार्यरत मानस हालदार की शादी में शरीक होने रॉकी नाग पहुंचा था. शुक्रवार को शादी में शामिल होने के बाद रविवार को पार्टी में शामिल होने के लिए बुंडू में रुका थे. जहां शनिवार को देर रात NH पर निकला, जहां विपरित दिशा में आ रही कार से स्कूटी सवार की सीधी भिड़ंत हो गयी. जिससे वे तीनों वहीं गिर पड़े. आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को बुलाकर तीनों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. हादसे की जानकारी मिलते ही शादी का घर मातम में पसर गया है. बताया गया कि मृतक रॉकी नाग अपने पिता का एकलौता पुत्र था, जिसकी पिछले सप्ताह ही सगाई हुई थी और अगले साल जनवरी में शादी होने वाले था.

पलामू के हुसैनाबाद में एक मिठाई दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

हुसैनाबाद (पलामू), नौशाद : पलामू जिला के हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र स्थित अंबेडकर चौक के समीप आनंद स्वीट्स दुकान में शनिवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस घटना में दुकान में रखे करीब पांच लाख का सामान जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार, दुकान के प्रोपराइटर संदीप कुमार गुप्ता शनिवार की रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर घर चला गया. करीब तीन बजे दुकान के मालिक ने दुकान से धुआं और आग की लपटें देखकर इसकी सूचना संदीप कुमार गुप्ता को दी. सूचना मिलते ही वह दुकान पर पहुंचकर देखा, तो दुकान से धुआं निकलते देख आस-पास के लोगों के सहयोग से दुकान में लगे शटर को उठाया गया, लेकिन तब तक आग की चपेट में आने से करीब पांच लाख का सामान जलकर बर्बाद हो गया. साथ ही दुकान में रखे करीब पांच हजार रुपये भी जल कर नष्ट हो गये. इस घटना को लेकर प्रोपराइटर संदीप कुमार ने हुसैनाबाद थाना में लिखित आवेदन दिया है. घटना के बाद प्रोपराइटर संदीप कुमार ने बताया कि किसी तरह कर्ज उधार लेकर दुकान को खोला था.

बोकारो थर्मल में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीनों नाबालिग गिरफ्तार

बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ तीन नाबालिग लड़कों ने उसके ही घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना शनिवार शाम लगभग सवा पांच बजे की है. दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले तीनों ही लड़कों की उम्र 12 से 14 वर्ष है. रविवार को मामला प्रकाश में आने के साथ ही स्थानीय थाना प्रभारी सह निरीक्षक शैलेश कुमार चौहान ने पुलिस पदाधिकारियों की मदद से तीनों ही नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी को बेरमो महिला थाना फुसरो भेज दिया है. जबकि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज टिफिन बैठक सहित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एंव पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 15 जुलाई को रांची में विधिवत पदभार ग्रहण करने के बाद आज रांची से सांगठनिक प्रवास पर रवाना हुए. मरांडी आज तीन बजे अपराह्न तिसरी स्थित वर्णवाल धर्मशाला में आयोजित टिफिन बैठक में भाग लेंगे. 17 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष पिहरा, बेन्द्रो और गावां में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

रांची के तुपुदाना में गार्ड की हत्या

राजधानी रांची के तुपुदाना के बसारगढ़ में विद्यानंद शर्मा नामक गार्ड की देर रात हत्या कर दी गयी है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और छानबीन में में जुट गयी है.

लायंस क्लब का समारोह आज

रांची. लायंस क्लब ऑफ रांची का 64 वां पदस्थापना समारोह रविवार को दिन के 10:30 बजे रांची क्लब स्थित लायंस क्लब हॉल में मनाया जायेगा . कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष मदन मोहन बरियार उपस्थित रहेंगे. उदघाटन जिला पाल कमल जैन व परिचय पूर्व जिला पाल कमल जैन करेंगे. क्लब के मीडिया प्रभारी लायन श्याम सुंदर शर्मा ने सभी लायन सदस्यों से आग्रह किया है कि वह कार्यक्रम में शामिल हो.

हाजी एहसान अंसारी मेमोरियल छात्रवृत्ति परीक्षा आज


ओरमांझी. मैट्रिक व इंटरमीडिएट पास छात्र-छात्राओं के लिए इरबा स्थित हाजी एहसान अंसारी एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट एवं फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की ओर से 16 जुलाई 2023 दिन रविवार को प्रातः नौ बजे से फाॅर्मेसी व पैरामेडिकल के बीएमएलटी, डीएमएलटी, ओटी असिस्टेंट, क्रिटिकल केयर, रेडियो इमेजिंस, एनेस्थीसिया, इसीजी टेक्नीशियन, ऑप्थाल्मिक असिस्टेंट, ड्रेसर व डी फाॅर्मा जैसे कई कोर्स के लिए छात्रवृत्ति की परीक्षा का आयोजन फ्लोरेंस कॉलेज ऑफफ फाॅर्मेसी एंड पैरामेडिकल साइंसेज इरबा में आयोजित की गयी है. कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि छात्रवृत्ति की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को संस्थान द्वारा कॉलेज फीस में छूट दी जायेगी. साथ ही कोरोना काल में जिन छात्रों के माता-पिता का निधन हो गया हो वैसे पांच बच्चों को संस्थान उनकी पूरी पढ़ाई की जिम्मेदारी लेगा.

भंडरिया में वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत, एक घायल

कांडी-थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भंडारिया में अज्ञात वाहन पर चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में मानदेव रजवार के लगभग 25 वर्षीय पुत्र चंदन रजवार एवं शंभू राजभर के 25 वर्षीय पुत्र अंकेश रजवार की मौत हो गई है. वहीं दुखन रजवार के पुत्र उपेंद्र राजवार उर्फ़ फेंकू गंभीर रूप से घायल है. घायल अंकेश एवं उपेंद्र को निजी वाहन से मझिआंव रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उपस्थित डॉक्टर रजनीश कुमार सिंह के द्वारा अंकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया गया.

रिम्स : 20 बेड का ट्रॉमा विंग कल से होगा शुरू

रांची. दुर्घटना में घायल गंभीर मरीजों के लिए रिम्स में 20 बेड का ट्रॉमा विंग सोमवार से शुरू हो जायेगा. इसे ट्रॉमा सेंटर के प्रथम तल्ले पर स्थापित किया गया है. यहां ऑपरेशन थियेटर भी है, ताकि जरूरत पड़ने पर घायल मरीजों की तत्काल सर्जरी की जा सके. ट्रॉमा विंग के लिए डॉक्टरों की अलग टीम बनायी गयी है, जिसमें हड्डी, न्यूरो सर्जरी, सर्जरी और क्रिटिकल केयर विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल होंगे. इसे रिस्पांस टीम के नाम से जाना जायेगा. रिम्स निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि फिलहाल ट्रॉमा विंग में कुछ गंभीर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है, लेकिन सोमवार से सभी 20 बेड का संचालन शुरू कर दिया जायेगा. कुछ मरीज को भर्ती कर यह देखा जा रहा है कि क्या-क्या समस्या आ सकती है.

झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा की बैठक आज

कोडरमा. झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा जिला इकाई की बैठक झुमरीतिलैया स्थित साहू धर्मशाला में 16 जुलाई को दिन के 11 बजे से होगी़ बैठक में आगामी 21 जुलाई को जिला मुख्यालय के समक्ष होने वाले प्रदर्शन व बिरसा सांस्कृतिक भवन कोडरमा में आयोजित होने वाले सम्मेलन की तैयारी को लेकर चर्चा होगी़ यह जानकारी मोर्चा के जिला संयोजक रवींद्र शांडिल्य ने दी. बताया कि जिला प्रशासन द्वारा झारखंड अलग राज्य के आंदोलनकारियों की हो रही उपेक्षा की जा रही है. कई सवालों को लेकर लेकर प्रदर्शन होगा़ प्रदर्शन को लेकर तैयारी समिति का गठन किया गया है़ इसमें अशोक वर्णवाल, गोपाल यादव, गंगा प्रसाद यादव, बैजनाथ मेहता, नरेश गुप्ता, अर्जुन सिंह, कामेश्वर महतो, सत्यदेव राय, अजय कृष्ण, रामचंद्र सिंह, घनश्याम सिंह घटवार, इस्लाम अंसारी, संजय कुमार साजन, मनोज कुमार झुन्नू, राजेश कुमार सिंह, गणेश राय, दीपक विश्वकर्मा, मंजू देवी, चंद्रदेव यादव, गोपी यादव, मिथिलेश सिन्हा आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version