Jharkhand Breaking News Live: झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ का दीपावली मिलन, सम्मानित हुए प्रतिभावान छात्र
झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ....
मुख्य बातें
झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ….
लाइव अपडेट
झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ का दीपावली मिलन समारोह, सम्मानित किए गए प्रतिभावान छात्र
रांची: झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ का दीपावली मिलन समारोह कांके रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संजय सेठ, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, FJCCI के अध्यक्ष किशोर मंत्री उपस्थित हुए. संघ के पूर्व अध्यक्ष संतोष जैन, दाउ लाल मोहता, शिव भगवान अग्रवाल, प्रकाश चंद सेट्टी, अजय बथवाल, पंकज पोद्दार ,मनोज सिंघानिया ,प्रवीण लोहिया ,अनिल जलान, प्रकाश अरोड़ा को संघ की ओर से संजय सेठ को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर उनका अभिनंदन किया गया. संघ के पूर्व अध्यक्षों के हाथों से दीपावली लॉटरी का भी आयोजन संपन्न कराया गया. प्रथम पुरस्कार के रूप में 11 चांदी के सिक्के डी डी सेल्स को, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 7 चांदी के सिक्के जवालादत प्रहलाद राय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में चार चांदी के सिक्के वेरायटी फैब्रिक्स एवं 11 सदस्यों के बीच सांत्वना पुरस्कार के रूप में 11 चांदी के भी सिक्के का उपहार दिया गया. कृष्णा लखोटिया, यश बोहरा को 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 98% प्राप्त करने पर प्रतिभा सम्मान पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रमोद सारस्वत ने किया.
खूंटी में अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
खूंटी, चंदन: खूंटी जिले में गुरुवार को अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना में खूंटी थाना क्षेत्र के सिलादोन में फांसी लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान गांव के ही रमेश महतो (18 वर्ष) के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. खबर लिखे जाने तक उसके आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका था. इस मामले में पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. दूसरी घटना में मुरहू थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार के गिरने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान इंदीपीड़ी निवासी रंजीत हुन्नी पूर्ति (33 वर्ष) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार वह अपनी बाइक पर सवार होकर गांव से हटिया जा रहा था. इसी क्रम में बंदगांव-मुरहू पथ में जाते के पास अनियंत्रित होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. एक अन्य घटना में सायको थाना क्षेत्र के बलंगा गांव में एक कुंआ से एक शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान मनसा मुंडा नाग (59 वर्ष) के रूप में की गयी है. पुलिस उसकी मौत की छानबीन कर रही है. खूंटी के अनिगड़ा स्थित इंडियन ऑयल टर्मिनल के पास गुरुवार को एक अज्ञात तेल टैंकर ने एक व्यक्ति को टक्कर दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान सोसोटोली निवासी बिरसा मुंडा (40 वर्ष) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार वह राजमिस्त्री का काम किया करता था. गुरुवार को वह अपनी साइकिल से खूंटी की ओर जा रहा था. इसी क्रम में इंडियन ऑयल टर्मिनल के पास पीछे से एक टैंकर ने उसे टक्कर मार दिया और फरार हो गया. टक्कर में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा.
पलामू में कार हादसे में घायल व्यक्ति की मौत
मेदिनीनगर, सैकत: पलामू जिले के मेदिनीनगर में हुई एक कार दुर्घटना में रेहला थाना क्षेत्र के सुलम दाग निवासी हरिहर राम के पुत्र उपेंद्र चंद्रवंशी की मौत हो गई. मृतक उपेंद्र चंद्रवंशी अपने ससुर सीताराम राम को इलाज कराने मेदिनीनगर में डॉक्टर अरुण शुक्ला के हॉस्पिटल में आए थे. एक वैगन आर कार (जेएच 01वी एक्स 1772) ने उन्हें धक्का मार दिया. उन्हें एमएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
हजारीबाग के बरकट्ठा में ट्रक-टैंकर की भिड़ंत, दोनों ड्राइवरों की मौत
बरकट्ठा (हजारीबाग), रेयाज खान: हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गोरहर पुल के समीप जीटी रोड पर वाहनों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई. गुरुवार की रात बरही की ओर से आ रही टैंकर (एनएल 02 क्यू 9066) तथा बगोदर की ओर से आ रहे सीमेंट लदे ट्रक ( जेएच 05 डीके 8875) के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई. हादसें में दोनों वाहन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही गोरहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. मृतक दोनों चालक की पहचान नहीं हो पाई है. दुर्घटना के बाद एनएच दो जाम हो गया.
पलामू में कजरी बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत, एक घायल
मेदिनीनगर, सैकत: पलामू जिले के छत्तरपुर के कॉलेज मोड़ के पास पेट्रोल पम्प के समीप कजरी नामक बस ने एक बाइक को तेज गति से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के अनुसार दुर्घटना में मृतक व्यक्ति मेदिनीनगर के रहने वाला था, जिसका नाम प्रशांत कुमार बताया जा रहा है. वह स्थानीय न्यूज चैनल का टेक्निकल स्टाफ था.
झारखंड कैबिनेट की बैठक 22 नवंबर को
रांची: मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि मंत्रिपरिषद् (कैबिनेट) की बैठक 22 नवंबर को अपराह्न 4 बजे से प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी.
खूंटी में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
खूंटी जिले में गुरुवार को अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी. पुलिस मामले क जांच में जुटी है. खूंटी के अनिगड़ा स्थित इंडियन ऑयल टर्मिनल के पास गुरुवार को एक अज्ञात तेल टैंकर ने एक व्यक्ति को टक्कर दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान सोसोटोली निवासी बिरसा मुंडा (40 वर्ष) के रूप में की गयी है.
कोडरमा में दहेज की खातिर गला दबाकर महिला की हत्या, सास व ननद हिरासत में
जयनगर : कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोहाल में गुरुवार की सुबह एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ. आरोप है कि दहेज की खातिर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान 21 वर्षीया मधु कुमारी (पति संतोष दास) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुृंचे मृतका के मायकेवालों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने मृतका की सास व ननद को हिरासत में लिया है. अन्य आरोपी फरार हैं.
हाईवा से तस्करी कर बिहार ले जायी जा रही 21 लाख की विदेशी शराब देवघर से जब्त
मधुपुर (देवघर): हाईवा से तस्करी कर बिहार ले जायी जा रही 21 लाख की अवैध विदेशी शराब पुलिस ने जब्त की है. इंस्पेक्टर इंचार्ज रामदयाल मुंडा के नेतृत्व में शहर के पनाहकोला स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़ी हाईवा से अवैध विदेशी शराब जब्त की गयी.
पलामू में रेलवे यूनियन छठव्रतियों के बीच शुक्रवार की सुबह करेगा आम की लकड़ी का वितरण
पलामू: पूर्व मध्य रेलवे के टीटीई ऑर्गनाइजेशन व इस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार की सुबह साढ़े सात बजे से टीओपी-टू के सामने माता कमला देवी चिल्ड्रन शेड के पास छठव्रतियों के लिए सूखी आम की लकड़ी वितरित की जाएगी. मुख्य टिकट निरीक्षक बीएम पांडेय ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के दोनों संगठनों की ओर से अपने सामाजिक दायित्वों के तहत छठ महापर्व पर आम की सूखी लकड़ी वितरण करने का निर्णय लिया गया है. शुक्रवार की सुबह 07:30 बजे से वितरण किया जाएगा.
सीएम हेमंत सोरेन को झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस समारोह के लिए आमंत्रण
रांची: सीएम हेमंत सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को उन्होंने 22 नवंबर को आयोजित होने वाले झारखंड विधानसभा के 23वीं वर्षगांठ समारोह में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया.
रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस आज रांची से 18:25 बजे की जगह 20:25 बजे करेगी प्रस्थान
रांची: लिंक रेक के विलंब से चलने की वजह से ट्रेन संख्या 20407 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (16 नवंबर) के प्रस्थान के समय में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 18:25 बजे के स्थान पर 20:25 बजे रांची से प्रस्थान करेगी.
पश्चिमी सिंहभूम में दो दिवसीय छऊ नृत्य सह मेला का आयोजन हुआ
पश्चिमी सिंहभूम जिला के हुडांगदा पंचायत के महतो देवगांव में बंदना पर्व के अवसर पर दो दिवसीय छऊ नृत्य सह मेला का आयोजन हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि झामुमो नेता सह विधायक सुखराम उरांव के पुत्र सन्नी उरांव, मुखिया लक्ष्मी गागराई, विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, बीस सूत्री अध्यक्ष दोराय जोंको शामिल थे.
साहिबगंज से चोरी की 100 मोबाइल जब्त
साहिबगंज में पुलिस ने चोरी की 100 मोबाइल को जब्त कर लिया है. मोबाइल फोन की बरामदगी तीनपहाड़ क्षेत्र में छापेमारी कर हुई. बरामद मोबाइल में सैमसंग, वन प्लस, आईफोन, ओप्पो, वीवो सहित अन्य कीमती मोबाइल शामिल है.
मेन रोड ओवरब्रिज से यातायात रहेगा बाधित
रांची : सिरमटोली चौक से राजेंद्र चौक तक चल रहे फ्लाइओवर निर्माण कार्य की वजह से मेन रोड ओवरब्रिज से यातायात व्यवस्था 16 से 18 नवंबर तक रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक बाधित रहेगी. इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के निर्देश पर ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने यह आदेश बुधवार को जारी कर दिया है.
वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया
सुजाता चौक से राजेंद्र चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन स्मार्ट बाजार, रेडिशन ब्लू, कडरू ब्रिज, अरगोड़ा चौक होकर गंतव्य की ओर जायेंगे.
हिनू से मेकन चौक होकर सुजाता चौक की ओर जाने वाले वाहन देवेंद्र मांझी चौक, कडरू ब्रिज होकर जायेंगे.
कुसई, घाघरा से कमांडेंट आवास मोड़ होकर सुजाता चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन कमांडेंट आवास मोड़ से मेकन चौक, देवेंद्र मांझी चौक, कडरू ब्रिज होकर जायेंगे.
निवारणपुर से राजेंद्र चौक होकर सुजाता चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन निवारणपुर से युवराज होटल के बगल से कडरू ब्रिज होकर जायेंगे.