14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: सिंदरी में स्कार्पियो वाहन में लगी आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

सिंदरी में स्कार्पियो वाहन में लगी आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर

सिंदरी (अजय उपाध्याय) : सिंदरी स्टेशन के समीप सिंदरी गौशाला मुख्य सड़क पर जय माता दी टूर एंड ट्रैवल्स की चलती स्कार्पियो में आग लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. इस आगजनी में स्कार्पियो वाहन का आगे का बोनट का हिस्सा जल गया. घटना के संबंध में स्कार्पियो चालक सिंदरी निवासी जमशेद खान ने बताया कि डोमगढ़ स्थित ट्रैवल्स कंपनी के कार्यालय से शहरपुरा बाजार जा रहे थे. तभी बैट्री में अचानक से ब्लास्ट होने से वाहन में आग लग गई. वाहन में आग लगते ही आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. इसके बाद हर्ल की दमकल वाहन के आने पर आग पर काबू पाया गया. वाहन में सिर्फ चालक था, जो बाल-बाल बच गया.

सिमडेगा के ठेठईटांगर में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत

सिमडेगा : ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के ठेठईटांगर भट्टीटोली के निकट ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया कि अंबापानी निवासी ज्योति कुल्लू गांव के ही मुरेल टेटे के साथ बाइक से ठेठईटांगर आये था. शाम में वह अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में भट्टीटोली के निकट एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए ठेठईटांगर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में ज्योति कुल्लू की मौत हो गई. वहीं, गंभीर स्थिति को देखते हुए मोरेल टेटे को रिम्स रेफर कर दिया गया.

लोहरदगा के चंडू गांव में पथराव, एक बच्चा घायल

लोहरदगा : कुड़ू थाना क्षेत्र के चंडू गांव में रविवार देर शाम मिलाद कार्यक्रम में पथराव की घटना में एक बच्चा घायल हो गया है. घायल बच्चे को कुड़ू सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में चंडू निवासी रईस खान ने बताया कि चंडू गांव में मिलाद का आयोजन किया गया था. मिलाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मेरा पुत्र तथा असगर खान का बेटा दानिश खान पहुंचा था. इसी बीच गांव के ज्याउर रहमान, अबुशमा, खुर्शीद खान सहित अन्य ने पथराव कर दिया . इस पथराव की घटना में दानिश खान के सर पर चोट लगी है. इधर, चंडू अंजुमन इस्लामिया के ओहदेदार ज्याउर रहमान ने मिलाद के कार्यक्रम में पथराव की घटना से इनकार किया है.

चतरा में मिट्टी खुदाई के दौरान चाल धंसने से तीन महिलाओं की मौत

चतरा : मिट्टी खुदाई के दौरान चाल धंसने से मिट्टी में दबी तीन महिलाओ की मौत हो गयी. घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बारावाकोचा गांव की है. घटना की सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक लव कुमार व थाना प्रभारी विनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. जेसीबी के सहयोग से तीन महिलाओं को रेस्क्यू कर निकाला गया है. चौथी महिला को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकला गया. दीपावली के कारण घर की रंगाई-पुताई को लेकर दूधिया मिट्टी लाने गयी महिलाओं के साथ हुआ हादसा. इस घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है.

इरबा में कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार की हुई मौत 

रांची के इरबा कैंसर हॉस्पिटल के पास कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

कुजू से 50 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद

रामगढ़ जिला अंतर्गत कुजू ओपी क्षेत्र के करमा से पुलिस ने करीब 50 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया है. साथ ही दो मोटरसाइकिल भी जब्त किया. बताया जा रहा है कि कुजू ओपी प्रभारी धनंजय प्रसाद को प्रतिबंधित मांस के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद उन्होंने अग्रतर कार्रवाई करते हुए अपने सशस्त्र बलों के साथ पहुंच कर छापामारी की. साथ ही उन्होंने मांस को बरामद किया.

बोकारो के कथारा में एलपीजी से लगी आग

बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत सीसीएल कथारा पीओ ऑफिस के सामने की कॉलोनी में रहने वाले सतेंद्र कुमार के घर में चाय बनाने के दौरान एलपीजी पाइप में आग पकड़ने से सिलेंडर ब्लास्ट हो गया.सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद किचेन सहित घर में आग फैल गयी.आग की चपेट में एक टू व्हीलर और एक फोर व्हीलर के साथ साथ किचन में रखा सारा समान आ गया. घटना की सूचना बोकारो थर्मल पुलिस को दी गयी.पुलिस ने इसकी सूचना डीवीसी पावर प्लांट में तैनात सीआईएसएफ अग्नि शमन दल को दिया.सूचना पाकर बोकारो थर्मल के अग्नि शमन दस्ता के जवान सअनि आरएन चक्रवर्ती के नेतृत्व में मौक़े पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें