Loading election data...

Jharkhand Breaking News LIVE: सरायकेला के मुड़िया तालाब के पास हत्या मामले में चार दोषी करार

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Mithilesh Jha | September 16, 2022 9:42 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

सरायकेला के मुड़िया तालाब के पास हत्या मामले में चार दोषी करार

सरायकेला : सरायकेला थाना अंतर्गत मुड़िया तालाब के पास गोली मारकर मो नासिर की हत्या मामले में एडीजे-2 की अदालन ने चार आरोपी मुख्तार आलम, अख्तर आलम दोनों मुड़िया, मो शब्बीर गांव चंद्रपुर और मो जाहीर गांव कमलपुर को दोषी करार दिया है. अदालत सजा की बिंदु पर 21 सितंबर को सुनवाई करेगी. घटना वर्ष 2018 की है. इस संबंध में मृतक की पत्नी रेशमा खातून ने सरायकेला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 27 सितंबर 2018 को शाम 6:00 बजे मो नासिर फल खरीदने के लिए कोलाबीरा बाजार गया था. इसी दौरान मुड़िया तालाब के पास चारों आरोपियों ने उन्हें घेरकर गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी.

नक्सल और अपराध की रोकथाम को लेकर बंगाल पुलिस के साथ बैठक संपन्न

बोड़ाम : पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को पटमदा प्रखंड के कमलपुर थाना सभागार में पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ पटमदा, बोड़ाम, कमलपुर और गालूडीह थाना के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में नक्सल और अपराध की रोकथाम को लेकर चर्चा हुई. बैठक में आपसी समन्वय स्थापित करते हुए बेहतर काम करने, उग्रवादी गतिविधियों एवं अपराधियों से निबटने के तौर-तरीकों पर विचार किया गया. डीएसपी ने बताया कि इंटर स्टेट सीमा पुलिसिंग के तहत बैठक में सीमावर्ती राज्य के थाना प्रभारियों के साथ किसी भी तरह का केस अनुसंधान में एक-दूसरे को सहयोग करने, सूचनाओं का आदान-प्रदान करने, अपराध की रोकथाम के लिए एक-दूसरे को सहयोग करने का निर्णय लिया गया है, ताकि क्षेत्र के लोग अमन-चैन से रह सकें.

बाइकस्कूटी की टक्कर में सरायकेला डीसी के बॉडीगार्ड की मौत, स्कूटी सवार घायल

सरायकेला : सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग स्थित दुगनी कोलढीपी पेट्रोल पंप के पास स्कूटी और बाइक के बीच टक्कर होने से पुलिस का जवान सुब्रतो महतो (34 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि कृष्णा कैवर्त (20 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत्तक सुब्रतो पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया पुरानापानी गांव का रहने वाले था. वर्तमान में सरायकेला डीसी के बॉडीगार्ड के रूप में पदस्थापित था. वहीं, घायल कृष्णा ओडिशा के चंपुआ का रहने वाला है. घटना के संबंध में बताया गया कि ड्यूटी खत्म होने के बाद सुब्रतो पुलिस लाइन जा रहा था. जैसे ही कोलढीपी गांव के पास पहुंचा, इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी से सीधी टक्कर हो गयी, जिससे घटनास्थल पर ही सुब्रतो की मौत हो गयी.

गुमला में बहू पर जानलेवा हमले करने वाले ससुर दोषी करार, 23 सितंबर को सुनवाई

गुमला : एडीजे-वन दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत ने पतगच्छा निवासी बुलू महतो को अपनी बहू के साथ मारपीट कर घायल करने के मामले में दोषी करार दिया. इसकी सुनवाई 23 सितंबर को होगी. इस मामले में सरकारी पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक मो जावेद हुसैन ने पैरवी किया. घटना 25 नवंबर, 2016 की है. घटना के दिन बुलू महतो की बहू खाना बनाने के लिए जंगल से लकड़ी लाने गयी हुई थी. उसी दौरान बुलू घात लगाये बैठा था. बुलू ने टांगी से वार कर अपनी बहू को घायल कर दिया था. इस संबंध में बुलू के पुत्र ने अपनी पत्नी को घायल करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिसमें बताया गया कि पूर्व में उसके पिता अपनी बहू के साथ गलत संबंध बनाना चाह रहे थे. जिसका विरोध करने के कारण उसने मेरी पत्नी को मार कर घायल किया है.

गुमला में दिव्यांग से दुष्कर्म का आरोपी दोषी करार

गुमला (दुर्जय पासवान) : एडीजे-चार सह विशेष न्यायाधीश पोक्सो अंजनी अनुज की अदालत ने दिव्यांग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी मंगल प्रधान को दोषी करार दिया है. सजा की सुनवाई अब 24 सितंबर को होगी. इस मामले में सरकारी पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक पोक्सो मो जावेद हुसैन ने पैरवी किया. घटना 22 अक्टूबर, 2017 की है. घटना के दिन दिव्यांग पीड़िता घसीटते हुए अपने चचेरे भाई के घर गयी थी. उसी दौरान आरोपी मंगल प्रधान वहां आया और दिव्यांग पीड़िता को गोदी में उठाकर अपने घर ले गया. जिसके बाद उसने दिव्यांग के साथ जबरन दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने इस संबंध में किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दिया था.

रांची की खुखरा पंचायत के ग्राम प्रधान विश्वनाथ मुंडा का पेड़ से लटकता  शव बरामद

रांची : बेड़ो प्रखंड अंतर्गत खुखरा पंचायत के ग्राम प्रधान विश्वनाथ मुुंडा उर्फ तिरथू मुंडा का पेड़ से लटका शव बरामद हुआ है. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. जंगल में पत्ता चुनने के दौरान कुछ महिलाओं ने शव को पेड़ से लटका देखा, फिर गांव के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी. फिलहाल नरकोपी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मालूम हो पंचायत चुनाव में मुखिया पद के प्रत्याशी रहे तिरथू मुंडा तीसरे स्थान पर रहे थे. बताया जा रहा है कि तिरथू बीती रात दो बजे घर से निकल गये थे, जिसके बाद लौटकर नहीं आये. तिरथू मुंडा खुखरा पंचायत के दांदुपारा गांव के रहने वाले थे.

हजारीबाग के बसबनवा जंगल से दो IED बम बरामद, पुलिस ने किया डिफ्यूज

हजारीबाग (शंकर प्रसाद) : विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नागी गांव के बसबनवा जंगल से 30-30 किलोग्राम के दो IED (Improvised Explosive Device) बम को पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया है. नागी गांव के दक्षिण बसबोनवा जंगल के झाड़ी में बम छुपाने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसी के आधार पर हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे द्वारा गठित झारखंड पुलिस और CRPF की टीम ने सर्च अभियान चलाया गया. टीम ने 30-30 ग्राम के दो आईईडी बम बरामद किया. झारखंड जगुवार की बीडीडीएस टीम ने बरामद बम को जंगल में डिफ्यूज कर दिया गया. बम इतनी शक्तिशाली थी कि डिफ्यूज के क्रम में उसकी आवाज लगभग पांच किमी की दायरे तक सुनी गयी.

गोलमुरी क्लब में हुआ बोनस समझौता, कर्मचारियों को मिलेंगे 51 हजार रुपये

टाटा स्टील और उससे जुड़ी कंपनियों में वर्ष 2022 का बोनस होने के बाद शहर के क्लब होटल एंड रेस्टोरेंट के भी कर्मचारियों को बोनस का तोहफा मिलना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में गोलमुरी स्थित गोलमुरी क्लब में बोनस समझौता पर शुक्रवार को हस्ताक्षर हुआ. इसके तहत कर्मचारियों को इस साल भी 20 फीसदी बोनस मिलेगा. गोलमुरी क्लब के 50 कर्मचारियों को अधिकतम 51,250 जबकि न्यूनतम 26,058 रुपये बोनस मिलेंगे.

गढ़वा में राजस्व कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, कार्य प्रभावित

वर्ष 2019 में हुए समझौता को लागू करने को लेकर पिछले दिनों रांची पहुंचकर ज्ञापन सौंपने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर झारखंड राज्य राजस्व उपनिरीक्षक संघ के आह्वान पर रमकंडा अंचल के राजस्व कर्मचारी शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इससे जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, म्यूटेशन, लगान रसीद सहित जमीन से जुड़े अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

बंगाल की एक्सपर्ट टीम की मदद से जंगली हाथी को खदेड़ा

गुमला जिला के भरनो प्रखंड के रायकेरा और आमलिया जंगल में उत्पात मचा रहे जंगली हाथी को बंगाल से आयी एक्सपर्ट टीम की मदद से वन विभाग के कर्मियों ने मशाल और पटाखे जलाकर खदेड़ दिया. जंगली हाथी बेड़ो के जंगल से होते हुए लापुंग के जंगलों में पहुंच गया है.

पलामू के चैनपुर प्रखंड प्रमुख का पति गांजा के साथ गिरफ्तार

पलामू जिला के चैनपुर प्रखंड की प्रमुख गायत्री देवी के पति ध्रुव साव को पुलिस ने गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गांजा बेचने वाले दो और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी चंदन सिन्हा और एसडीपीओ सुरजीत कुमार इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

गढ़वा के भवनाथपुर में सड़क दुर्घटना, तीन घायल

भवनाथपुर नगर उंटारी मुख्य पथ पर गुरुवार की रात पेट्रोल पंप के समीप बाईक व साइकिल की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. घायलों के नाम चंद्र प्रकाश गुप्ता, अरविंद भुईयां, राजू भुईयां हैं.

चतरा में नशेड़ियों पर पुलिस की कार्रवाई, ब्राउन शुगर के साथ 7 गिरफ्तार

चतरा सदर थाना की पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 2.18 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है. साथ ही ब्राउन शुगर लेने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले एल्युमिनियम फॉयल, 10 रुपये का नोट, तीन हजार रुपये नकद और तीन मोबाईल फोन बरामद किये हैं.

पीएम मोदी के जन्मदिन से पहले रांची के सांसद संजय सेठ करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के बारे में रांची के सांसद संजय सेठ पत्रकारों से तीन बजे बातचीत करेंगे. शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे वह अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसमें सांसद संजय सेठ, रांची के विधायक सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, रांची महानगर के भाजपा अध्यक्ष केके गुप्ता, रांची ग्रामीण जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र महतो उपस्थित रहेंगे.

नामकुम में संदग्ध हालत में मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने की तोड़फोड़

झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालत में एक विवाहिता का शव बरामद हुआ है. ससुराल वालों का कहना सरिता ने आत्महत्या कर ली है, जबकि मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है. मायके वालों ने ससुराल में तोड़फोड़ भी की है.

गावां में छत से फिसलकर गिरने से एक व्यक्ति की मौत

गावां रवाणी टोला में एक व्यक्ति की छत से गिरकर मौत हो गयी है. इस गांव का रंजीत राम (35) पिता भोला राम देर रात छत पर टहलने के दौरन फिसलकर गिर गया. घटना के समय घर के सब लोग सो रहे थे. अहले सुबह वह घर में नहीं मिला, तो लोगों ने ढूंढ़ना शुरू किया. घर के पिछवाड़े छत के नीचे गिरा हुआ मिला. परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

Jharkhand Breaking News LIVE: टाटा मोटर्स में प्रबंधन और यूनियन के बीच कर्मचारियों के सालाना बोनस को लेकर वार्ता शुरू हो गयी है. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन परिसर में बोनस को लेकर कर्मचारियों के बीच गहमा-गहमी बढ़ गयी है. यूनियन नेतृत्व की ओर से बोनस की घोषणा के लिए स्टेज लगा दिया गया है. कभी भी यहां बोनस की घोषणा हो सकती है. झारखंड की सभी ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ.

Next Article

Exit mobile version