Jharkhand Breaking News: रांची के मुरी में कुएं की मिट्टी धंसने से 5 लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक
झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
रांची के मुरी में कुएं की मिट्टी धंसने से 5 लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक
रांची : सिल्ली के मुरी क्षेत्र स्थित पिस्का गांव में कुएं की मिट्टी धंसने से पांच लोगों की मौत हो गयी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया. कहा कि पांच लोगों की मौत की दुःखद खबर से मन व्यथित है. परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की इस विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. बताया गया कि बैल को बचाने के क्रम में कुआं धंसने से सात लोग दब गये थे. इसमें पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं, दो लोग घायल हो गये. घायल दोनों लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया है.
धनबाद के बलियापुर में आपसी विवाद में युवक की मरोड़ी गर्दन, आरोपी गिरफ्तार
धनबाद, प्रतीक पोपट : धनबाद के बलियापुर ऑटो स्टैंड में आपसी विवाद में पिता-पुत्र ने एक युवक आसिफ की गर्दन मरोड़ दी. जिससे युवक की खून की उल्टी होने लगी. आनन-फानन में आरोपी ही उसे लेकर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचा जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इस घटना से नाराज परिजनों ने आरोपी रसीद अंसारी की जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई से वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को कब्जे में लेकर अस्पताल में इलाज कराया. बलियापुर थाना के दरोगा निलेश सिंह ने बताया कि घायल आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज कराया जा रहा है. वहीं, पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
रांची के तमाड़ में महिला से लाखों की लूटपाट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
रांची : तमाड़ क्षेत्र के वारुकांडे से जिलिंगसेरेंग की ओर जाने वाली रास्ते में छह अपराधियों द्वारा एक महिला से लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधियों ने चाकू के बल पर भारत फाइनेंस कंपनी, बुंडू में कार्यरत महिला से 2,23,756 रुपये के अलावा स्कूटी, मोबाइल फोन, टैब और चांदी का चेन लूट लिया था. इस मामले में एसएसपी, रांची के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बुंडू के नेतृत्व में गठित टीम ने इस घटना में शामिल तीन आरोपी करण कुमार यादव, शिव प्रसाद यादव और संतोष सिंह मुंडा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से देसी कट्टा, चार गोली, चाकू, मोबाइल समेत लूट के 20 हजार रुपये बरामद किया है.
रांची के महिलौंग में स्कूटी सवार पर गिरी पेड़ की डाल, दबकर हुई मौत
नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पुरुलिया मार्ग स्थित महिलौंग नमक गोदाम के समीप सूखे बरगद पेड़ की डाली स्कूटी सवार के ऊपर गिर गई. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान नामकुम के लदनापिढ़ी कटएटोली निवासी समुएल लकड़ा (19 वर्ष) पिता भनुवा लकड़ा के रूप में हुई. समुएल एकलौता बेटा था. उसकी एक बहन है. वह माउंट जैन हाई स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता था. जानकारी के अनुसार, वह अपने चाचा राहुल लकड़ा की स्कूटी से बडकुंबा मेहमानी करने जा रहा था. इसी क्रम में शाम सात बजे महिलौंग में बरगद की सूखी टहनी उसके ऊपर गिर गई, जिससे उसके सर में गंभीर चोट आयी. काफी मात्रा में खून निकल गया. आनन-फानन में पुलिस ने उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसने हेलमेट नहीं पहना था. सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गुमला में गलत हरकत करते पकड़ाया प्रेमी जोड़ा, पोल में बांधकर की पिटाई
गुमला : जिले के एक गांव में प्रेमी जोड़ी आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाने के बाद दोनों को घंटों बिजली पोल में बांधकर रखने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, जैसे ही पुलिस को सूचना मिली. पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और प्रेमी जोड़ी को भीड़ से बचाया. इसके बाद देर शाम तक गांव में बैठकों का दौर चलता रहा. जिसमें महिला व युवक के परिजन के अलावा ग्रामीण थे. बताया जा रहा है कि गुरुवार को एक युवक शादीशुदा महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था. तभी कुछ लोगों ने यहनजारा देख लिया. ग्रामीण जुटे और दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद गांव के बीच में ले जाकर एक पोल में दोनों को रस्सी के सहारे बांध दिया. बताया जा रहा है कि दोनों की पिटाई भी की गयी है. घंटों तक पोल में बांधकर रखा गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने दोनों को रस्सी से मुक्त कराया. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, महिला शादीशुदा है. जिसके साथ एक युवक का प्रेम प्रसंग है. युवक महिला से मिलने उसके गांव पहुंचा. इसके बाद दोनों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. ग्रामीण आपसी समझौता से मामला को सलटाने में लगे हुए हैं.
गुमला के बसिया में घर में घुसकर पूर्व उपप्रमुख पर हमला, चेन छीनकर भागे अपराधी
गुमला : बसिया थाना से एक किलोमीटर दूरी पर स्थित पूर्व उपप्रमुख विनोदिनी देवी के घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने उनके गले से सोने का चेन छीनकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, बुधवार को दो अपराधी घर में घुसे. जिसे देख विनोदिनी देवी द्वारा उनका परिचय पूछने पर दोनों अपराधियों ने बर्तन साफ करने वाला लिक्विड बेचने की बात कही. जिसपर दोनों अपराधियों ने कहा कि आज लिक्विड देख लीजिए. सोमवार को गाड़ी आयेगा तब खरीद लीजिएगा. तब विनोदिनी देवी की बेटी और विनोदिनी देवी द्वारा दोनों अपराधियों को कहा कि हमें नहीं चाहिए और जब आयेगा तब देखेंगे. तुम लोग जाओ. जब अपराधी को लगा कि वे झांसा में नहीं आ रहे हैं, तो एक अपराधी द्वारा विनोदिनी देवी के गले में पहना सोने के चेन को छीनने की कोशिश करने लगा और विनोदिनी देवी द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने महिला का गला दबाते हुए मां-बेटी को नशीला पदार्थ सुंघाकर चेन को छीनकर भाग गये. घर से भागने के क्रम में दोनों अपराधियों का सामना विनोदिनी देवी के पति गोकुल सोनी से घर के बाहर हुआ. लेकिन, उनके कुछ समझने से पहले ही दोनों अपराधी बाइक से भाग गये. विनोदिनी देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने एक वर्ष पूर्व एक लाख 35 हजार रुपये में सोने की चेन को खरीदा था. घटना के बाद पीड़िता ने बसिया थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए चेन्नई के अपोलो जा रहे शिबू सोरेन
रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए चेन्नई के अपोलो जा रहे हैं. बताया गया कि गुरु जी की हर तीन महीने में नियमित स्वास्थ्य जांच होती है. इसी सिलसिल में गुरुवार की शाम को चेन्नई के लिए रवाना हो रहे हैं.
झरिया थाने के बाहर नारेबाजी कर रहे लोगों ने किया पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
घनबाद : झरिया थाने के बाहर नारेबाजी कर रहे एक पक्ष के लोगों ने पथराव किया. इसको रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. बता दें कि तिरंगा यात्रा के दौरान मस्जिद के समीप गाली-गलौज का वीडियो होने के बाद गुरुवार को थाने में शांति समिति की बैठक हो रही थी. तभी दो पक्षों के लोगों ने थाने के बाहर नारेबाजे करना शुरू कर दिया. इसी बीच एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर पथराव करना शुरू कर दिया. पुलिस ने पथराव रोकने के लिए लाठीचार्ज किया.
झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के कार्यालय में माप-तौल विभाग ने लगाया कैंप, 72 के लाइसेंस का सत्यापन
रांची: झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के मैकी रोड स्थित कार्यालय में आज गुरुवार को माप-तौल विभाग द्वारा कैंप लगाया गया. इस कैंप में संघ के सदस्यों का माप-तौल लाइसेंस के साथ मीटर, बाट व कांटा का भी सत्यापन किया गया. इस अवसर पर 72 सदस्यों के लाइसेंस का सत्यापन किया गया है. इस अवसर पर माप-तौल विभाग की ओर से निरीक्षक संगीता बाड़ा, विजय बहादुर गुप्ता (सहायक, नियंत्रक) संघ के अध्यक्ष विक्रम खेतावत, मानद सचिव प्रमोद सारस्वत, सह सचिव हैप्पी किंगर समेत विभाग से मथाई मुर्मू (बड़ा बाबू) बलराम महतो (अनुसेवक) सहित लाइसेंस सत्यापित करवाने वाले सदस्य उपस्थित थे.
बेबी देवी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे सीएम हेमंत सोरेन
गिरिडीह : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनावी सभा में शामिल होने गिरिडीह के डुमरी पहुंचे. 'इंडिया' गठबंधन की ओर से झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. बेबी देवी के नामांकन करने के बाद डुमरी के केबी हाई स्कूल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए वोट की अपील कर रहे हैं. इस मौके पर मंत्री बादल पत्रलेख, सत्यानंद भोक्ता, हफीजुल हसन के अलावे विधायक जयमंगल सिंह, सुदिव्य कुमार सोनू, डॉ सरफराज अहमद, विधायक विनोद सिंह समेत कई नेता मौजूद हैं.
सुपरस्टार रजनीकांत रांची पहुंचे, राज्यपाल से की मुलाकात
सुपरस्टार रजनीकांत रांची पहुंच कर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से राजभवन मुलाकात की. इसके बाद रजरप्पा मंदिर में पूजा अर्चना की. अब रजनीकांत रेडिसन ब्लू पहुंचे हैं.
झारखंड हाईकोर्ट के नये भवन परिसर में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन
झारखंड उच्च न्यायालय में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन आज प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ. इसमें सभी धर्म के धर्मावलंबी पुजारी ने अपने-अपने धर्म के रीति-रिवाज के अनुसार पूजन प्रारंभ किया.
रांची के कचहरी स्थित सर्किट हाउस में लगी आग
रांची के कचहरी स्थित सर्किट हाउस में आग लग गई है. दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया है. फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. पुरा हाउस धुआं से भर गया है.
डुमरी उपचुनाव के लिए मंत्री बेबी देवी और यसोदा देवी ने किया नामांकन पर्चा दाखिल
डुमरी. डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन इंडिया की प्रत्याशी बेबी देवी व एनडीए की प्रत्याशी यसोदा देवी ने अनुमंडल कार्यालय डुमरी पहुंच चुक कर अपना - अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. इंडिया की प्रत्याशी बेबी देवी के साथ नामांकन के दौरान झामुमो विधायक मथुरा महतो, पर्व विधायक जयमंगल सिंह, योगेंद्र महतो सुदिव्य कुमार सोनू,सरफराज अहमद,माले विधायक बिनोद सिंह अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. वहीं एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के साथ आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, पूर्व सांसद डॉ. रविन्द्र राय,विधायक रणधीर सिंह,विधायक नारायण दास,डुमरी भाजपा नेता प्रदीप साहू नामांकन के दौरान पहुँचे.
भोगनाडीह से बाबूलाल मरांडी ने की संकल्प यात्रा की शुरुआत
साहिबगंज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संकल्प यात्रा की आरंभ सिदो-कान्हो, चांद-भैरव की पावन धरती भोगनाडीह से किये. भोगनाडीह स्थित सिदो कान्हो पार्क में वीर शहीद सिदो कान्हो, फूलो, झानो, चांद, भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके वंशजों से मुलाकात की. मौके पर भाजपा विधायक अनंत ओझा, कमल भगत, रेणुका मुर्मू, पूर्व विधायक ताला मरांडी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल है.
पलामू में ट्रक ने दो बाइक सवार नाबालिग को रौंदा, दोनों की हुई मौत
पलामू : पांकी- मेदिनीनगर मख्य पथ के सागलिम-पीरी मोड़ के पास ट्रक और बाइक में सीधी टक्कर हुई. बाइक सवार दो नाबालिग बच्चे की घटनास्थल पर मौत हो गयी. ग्रामीणों ने ट्रक को कब्जे में लिया. सूचना मिलने के बाद बाकी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है. दोनों नाबालिग पांकी पश्चिमी पंचायत के ग्राम हरैया के रहने वाला था. सुनील और प्रवेश भुइयां नाम है.
सीएम समेत कई दिग्गज नेता आज पहुंचेंगे डुमरी
डुमरी. ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी और एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी 17 अगस्त को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. बताया जाता है कि दोनों के नामांकन दाखिल करने के दौरान कई दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं. इस बाबत झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो ने बताया कि 17 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बादल प्रत्रलेख, पार्टी के सचिव अभिषेक प्रसाद उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी के नामांकन दाखिल करने के मौके पर उपस्थित रहेंगे. नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री केबी हाई स्कूल मैदान में एक चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे. वे हेलीकॉप्टर से डुमरी पहुंचेंगे. इसके लिए झारखंड इंटर कॉमर्स कॉलेज के मैदान में हेलीपैड बनाया गया है. वहीं, एनडीए गठबंधन के आजसू पार्टी उम्मीदवार यशोदा देवी के नामांकन दाखिल करने के मौके पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी के आने की सूचना है.
हो समाज के लोग आज होंगे दिल्ली रवाना, 21 को धरना
जमशेदपुर. हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर 21 अगस्त को दिल्ली जंतर-मंतर में प्रदर्शन होना है. आदिवासी हो समाज के आयोजन समिति के सदस्य 17 अगस्त को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. ऑल इंडिया हो लेंग्वेज एक्शन कमेटी के सचिव सुरा बिरुली ने बताया कि विभिन्न राज्यों से हो समुदाय के लोग हजारों की संख्या में दिल्ली पहुंचेंगे. कोल्हान से दो हजार से अधिक लोग जा रहे है.
सीएम हेमंत सोरेन को दूसरा समन जल्द
रांची. जमीन-खरीद बिक्री मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दूसरा समन जल्द ही जारी किया जा सकता है. 14 अगस्त को पूछताछ के लिए हाजिर होने के बदले सीएम की ओर से कानूनी रास्ता अपनाने से संबंधित पत्र इडी को भेजा गया था. इस पत्र के आलोक में इडी के वरीय अधिकारी विचार-विमर्श कर रहे हैं. इडी की ओर से सीएम को पूछताछ के लिए दूसरी बार जल्द ही समन जारी किये जाने की संभावना है. इस बीच समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अदालत की शरण में जा सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हाइकोर्ट अथवा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने को लेकर उच्चस्तर पर मंथन जारी है.
गठबंधन से मंत्री बेबी देवी और एनडीए से यशोदा देवी आज करेंगी नामांकन
डुमरी विधानसभा उपचुनाव के नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन गुरुवार को इंडिया गठबंधन की ओर से झामुमो नेत्री सह राज्य की उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री व दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी तथा एनडीए की ओर से आजसू की केंद्रीय सचिव यशोदा देवी नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. मंत्री बेबी देवी के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, कृषि एवं पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख आदि के होने की संभावना है. यशोदा देवी के साथ आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, भाजपा विधायक व सांसद शामिल होंगे.
हाईकोर्ट के नये भवन परिसर में आज सर्वधर्म प्रार्थना सभा
रांची. एडवोकेट एसोसिएशन झारखंड हाईकोर्ट की ओर से धुर्वा स्थित हाईकोर्ट के नये भवन परिसर में 17 अगस्त को सर्वधर्म प्रार्थना सभा की जायेगी. सभा दिन के 10 बजे एडवोकेट ब्लॉक-वन के प्रवेश द्वार पर की जायेगी. यह जानकारी एसोसिएशन के महासचिव नवीन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि प्रार्थना सभा के बाद भंडारा भी होगा.
सीएम आज आदिम जनजातियों के लिए निशुल्क आवासीय कोचिंग का करेंगे उदघाटन
रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार 17 अगस्त को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा हेतु झारखंड के अति संवेदनशील जनजातीय समुदाय (पीवीटीजी) के युवक-युवतियों के लिए निशुल्क आवासीय कोचिंग का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान (टीआरआइ) के सभागार में शाम पांच बजे से होगा.