लाइव अपडेट
झारखंड हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस बने जस्टिस संजय कुमार मिश्र, अधिसूचना जारी
रांची : उत्तराखंड हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस संजय कुमार मिश्र को झारखंड हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस बनाया गया है. इस संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर से नियुक्ति वारंट जारी हो गया है. इसके साथ ही भारत सरकार के विधि व न्याय मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी राजिंदर कश्यप के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
दुमका में अवैध कोयला खदान ध्वस्त कराने पहुंची टीम पर पथराव, अफसर बैरंग लौटे
दुमका के शिकारीपाड़ा में अवैध कोयला खदान ध्वस्त कराने पहुंची टीम पर पथराव किया गया है. बगैर डोजरिंग कराये डीएमओ, एसडीपीओ व थानेदार बैरंग लौटे. डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू सहित दो की गाड़ियों के शीशे फूटे. जगतपुर के पास अवैध कोयला लदे 5 मोटरसाइकिल जब्त की गयी है.
झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का सीएम हेमंत सोरेन ने किया स्वागत
रांची : झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सीएम हेमंत सोरेन ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया.
राज्यपाल रमेश बैस को सीएम हेमंत सोरेन ने दी विदाई
रांची : राज्यपाल रमेश बैस को सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भावभीनी विदाई दी.
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी
रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखंड मंत्रालय में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मुलाकात की.
खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक आज आयेंगे रांची
केंद्रीय गृह व खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक दिन के 2.10 बजे रांची पहुंचेंगे. वह वहां सीधे खेल गांव चले जायेंगे. जहां सांसद खेल महोत्सव में शामिल होंगे. वह शुक्रवार की रात 8.35 बजे रांची से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.
पलामू के पांकी में अगले 2 दिनों तक इंटरनेट सेवा रहेगा बाधित
पलामू के पांकी में बुधवार को हुए हिंसा के घटना को लेकर सावधानी बररते हुए पलामू में आगामी 2 दिनों तक इंटरनेट सेवा बाधित रहेगा. इसके अलावा पांकी में रैपिड एक्शन फोर्स तैनात किया गया. पुलिस मुख्यालय ने दो सीनियर आईपीएस अधिकारी इंद्रजीत महथा और प्रियदर्शी आलोक पांकी भेजा. दोनों अधिकारी पांकी में ही कैंप कर रहे है. सुबह आईजी राजकुमार लकड़ा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें डीसी ए दोड्ढे, एसपी चंदन सिन्हा समेत सभी अधिकारी मौजूद थे. मार्च में 500 से अधिक जवान शामिल थे.
टेरर फंडिंग मामले में 21 को होगी अगली सुनवाई
रांची. झारखंड हाइकोर्ट ने टेरर फंडिंग मामले के आरोपी विनीत अग्रवाल की ओर से दायर क्रिमिनल अपील याचिका पर सुनवाई की. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की खंडपीठ में मामले की सुनवाई के दाैरान प्रार् थी की ओर से पक्ष रखा गया. बहस अधूरी रही. अगली सुनवाई 21 फरवरी को होगा.
पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों का उत्पात, बम विस्फोट कर पंचायत भवन व पुलिया को उड़ाया
भाकपा माओवादियों ने बीती रात पंचायत भवन को बम विस्फोट कर उड़ा दिया. जानकारी के अनुसार नक्सलियों द्वारा हिंदी में प्रतिरोध सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी के तहत लगभग दर्जनभर से ज्यादा नक्सलियों ने उक्त पंचायत भवन को विस्फोट कर उड़ा दिया है. नक्सलियों द्वारा प्रतिरोध सप्ताह के तहत बीती रात मुफ्फसिल थाना अंतर्गत बरकेला गांव के पास बम विस्फोट कर पुलिया को भी उड़ा दिया है.
देवघर में निषेधाज्ञा मामले पर हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
महाशिवरात्रि पर ऐतिहासिक व भव्य शिव बारात के आयोजन के दिन देवघर में जिला प्रशासन द्वारा निषेधाज्ञा (धारा-144) लागू करने को चुनाैती देनेवाली जनहित याचिका पर 17 फरवरी को सुनवाई होगी. प्रार्थी की ओर से मामले की शीघ्र सुनवाई के लिए झारखंड हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस अपरेश कुमार सिंह व जस्टिस दीपक राैशन की खंडपीठ में विशेष मेंशन किया गया.
कोयला मंत्री की सीएम के साथ आज बैठक
रांची. केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी 17 फरवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ बैठक करेंगे. वह गुरुवार की रात पहुंचे हैं. रांची के सांसद संजय सेठ समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. शुक्रवार को दिन के 10.30 बजे सीएम के साथ सीएम आवास में बैठक है. वहीं केंद्रीय मंत्री दिन के 12.20 बजे सीसीएल गांधीनगर कॉलोनी में एक्जीक्यूटिव हॉस्टल और सिक्यूरिटी बैरक का उदघाटन भी करेंगे. दिन के एक बजे से सीसीएल की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके बाद दिन के तीन बजे मेगा स्पोर्ट्सकॉम्प्लेक्स में सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत करेंगे.
आज राज्यपाल राधाकृष्णन आयेंगे रांची, रमेश बैस महाराष्ट्र के लिए होंगे रवाना
राज्यपाल रमेश बैस शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे हवाई जहाज से महाराष्ट्र रवाना हो जायेंगे. जबकि, नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शाम 5:00 बजे रांची आयेंगे. रांची आने के बाद वे सीधे स्टेट गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. श्री राधाकृष्णन 18 फरवरी को दिन के 11:30 बजे राजभवन स्थित बिरसा मंडप में नये राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे. झारखंड हाइकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह उन्हें राज्यपाल पद की शपथ दिलायेंगे. राज्यपाल रमेश बैस को बिरसा मुंडा एयर पोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. जबकि मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य लोग उन्हें विदाई देंगे.