16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: चतरा के कुंदा में हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की राजनीतिक परिस्थितियां तेजी से बदल रही है. आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इडी के समक्ष पेश होंगे. वह दिन के 11 से 12 बजे की बीच इडी कार्यालय पहुंचेंगे. इधर बदली हुई परिस्थिति में यूपीए रणनीति बनाने में जुटा है. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

चतरा के कुंदा में हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

चतरा : कुंदा थाना की पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.  गिरफ्तार अपराधियो में कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत मरगड़ा गांव के एकता टोला निवासी जितेंद्र गंझू एवं विदेशी गंझू शामिल है. दोनों अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और एक भराठी बंदूक बरामद किया गया. पत्रकारों से बात करते हुए सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने कहा कि एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त दोनों अपराधी घर में अवैध रूप से हथियार रखे हुए हैं और किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए एकता टोला पहुंचकर दोनों के घर में छापामारी किया. इस दौरान जितेंद्र गंझू के पास से एक देसी कट्टा और विदेशी गंझू के पास से एक देसी भराठी बंदूक बरामद किया गया. साथ ही दोनों को गिरफ्तार किया गया.

रामगढ़ के भुरकुंडा में मिलावटी शराब का भंडाफोड़, दुकान सील

भुरकुंडा (रामगढ़) : झारखंड स्टेट विबरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित भुरकुंडा बाजार स्थित एक शराब दुकान में गुरुवार को उत्पादन विभाग, रांची की टीम ने छापामारी की. इस क्रम में विभाग को मिलावटी शराब बरामद हुआ है. इसके अलावा बगल के गोदाम से मिले एक पेटी शराब को भी जब्त किया गया. दुकान के दोनों सेल्समैन को पूछताछ के लिए विभाग अपने साथ ले गयी है. साथ ही जांच पूरी होने तक दुकान को भी सील कर दिया गया. यह पूरा मामला हेराफेरी का बताया जाता है. जिसमें शराब में पानी मिलाकर ग्राहकों को बेचा जा रहा है. मौके पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में शराब दुकान सरकार द्वारा चलाया जा रहा है. जिसमें सुमित फैसिलेटिज एजेंसी को मैनपावर सप्लाई का जिम्मा दिया गया है. इसी कंपनी द्वारा इस दुकान में भी सेल्समैन की नियुक्ति की गयी थी. इस एजेंसी को भी नोटिस किया जायेगा. वहीं, रामगढ़ के सहायक उत्पाद अधिकारी अजय कुमार गौड़ ने बताया कि इस शराब दुकान में मिलावटी शराब बेचने की गुप्त सूचना एक्साइज कमिश्नर को मिली थी. जिसके बाद रांची की टीम सुबह सात बजे यहां पहुंच गयी. सेल्समैन को बुलवाकर दुकान खुलवाते हुए कार्रवाई की. छापामारी टीम में आबकारी विभाग इंस्पेक्टर प्रेम प्रकाश उरांव, अशोक कुमार, प्रदीप शर्मा, पंकज कुमार, अन्नु प्रताप, देवेंद्र कुमार आदि शामिल थे.

दुमका के भागवत राउत हत्याकांड में सभी आरोपी दोषी करार

दुमका : दुमका के चर्चित भागवत राउत हत्याकांड में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-3 लक्ष्मण प्रसाद की अदालत ने सभी आरोपियों को दोषी पाया है. सजा के बिंदु पर अब 22 नवंबर को सुनवाई होगी. मालूम हो कि भाजपा नेता और पूर्व जिला परिषद सदस्य भागवत राउत पर उन्हीं के घर के सामने गत तीन मई, 2016 की रात हमला हुआ था. उनके सीने में दो गोली मारी गयी थी. उसी समय उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था, पर रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी थी. मामले में पप्पू राउत, नारायण हरि, किशोर यादव,शिशुपाल राउत, शम्भु राउत, विप्लव शर्मा और मुन्ना दुबे को आरोपी बनाया गया था.

तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास शुक्रवार से 3 दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे. यहां वे गुजरात विधानसभा के चुनाव प्रचार में शामिल होंगे. रघुवर दास कतारगाम विधानसभा में तीन दिन रहेंगे. उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुखभाई मांडवीया भी रहेंगे. रघुवर दास क्षेत्र में राजनीतिक सभाओं के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा डोर टू डोर कैंपेन में भी हिस्सा लेंगे. रघुवर दास18 नवंबर को दिन के 3 बजे सूरत पहुंचेंगे. वहां 18, 19 और 20 को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का पलामू में आगमन, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड सह भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास का आज नीलांबर पीतांबर की पावन धरती पलामू में आगमन हुआ. इस दौरान सतबरवा मंडल अध्यक्ष विजय पाठक सतबरवा मंडल अध्यक्ष विजय पाठक की अध्यक्षता में सतबरवा ब्रह्मा स्थान पर उनका भाजपा नेताओ एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. भाजपा पलामू जिला अध्यक्ष विजय आनंद पाठक पलामू सांसद विष्णु दयाल राम विधायक आलोक चौरसिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद सिंह सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.

इंसास रायफल चोरी मामले में आरोपी जवान गिरफ्तार

आदित्यपुर में सीआरपीएफ 157 बटालियन के कैंप से दो इंसाफ रायफल की चोरी करने का आरोपी निलंबित जवान रोहित कुमार को आदित्यपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आदित्यपुर थाना में सीआरपीएफ डीआईजी व आदित्यपुर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. विदित हो कि आरोपी ने दो राइफल की चोरी कर ली थी, जिसे आदित्यपुर पुलिस ने भोजपुर स्थित आरोपी के घर के पीछे से बरामद भी कर लिया था.

झारखंड निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनावों के लिए आरक्षित क्षेत्रों की सूची जारी की

झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनावों के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों की सूची जारी कर दी है. मेदिनीनगर नगर निगम, गिरिडीह नगर निगम, देवघर नगर निगम, धनबाद नगर निगम, चास नगर निगम और मानगो नगर निगम को अनारक्षित रखा गया है. हजारीबाग नगर निगम को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि रांची नगर निगम को अनुसूचित जाति और आदित्यपुर नगर निगम को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है.

सरायकेला के नीमडीह के सीआई को ACB जमशेदपुर की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

सरायकेला के चांडिल के नीमडीह अंचल के सीआई खेलाराम मुर्मू को एसीबी जमशेदपुर की टीम ने पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया. एसीबी की टीम नीमडीह थाना क्षेत्र के चांडिल स्टेशन बस्ती शिवपुरी कॉलोनी निवासी प्रशांत कुमार महतो के लिखित आवेदन पर कार्रवाई की हैं. प्रशांत कुमार महतो अपने जमीन की म्यूटेशन अंचल कार्यालय नीमडीह को दिया था. जमीन म्यूटेशन के एवज में प्रशांत कुमार महतो से घूस मांगी जा रही थी. जिस पर निगरानी विभाग ने कार्रवाई करते हुए नीमडीह अंचल के सीआई खेलाराम मुर्मू को अंचल के आवास से पांच हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. सीआई को निगरानी विभाग की टीम जमशेदपुर लेकर रवाना हो गई.

गिरिडीह में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत

गिरिडीह में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक ट्रांसफार्मर की मरम्मत करने के लिए चढ़ा हुआ था. यह घटना बिरनी थाना क्षेत्र का भलुआ की है. मृतक की पहचान भलुआ गांव निवासी सुशील वर्मा के रुप मे हुई है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है और विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश है.

सिमडेगा के कोलेबिरा में PLFI नक्सलियों ने जेसीबी व ट्रैक्टर को किया आग के हवाले

सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के नवटोली पंचायत में कोलेबिरा हरिजन कॉलोनी के समीप पावर ग्रिड निर्माण कार्य में लगे जेसीबी व ट्रैक्टर को पीएलएफआई के उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया. घटना बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे की है. इस दौरान उग्रवादियों ने निर्माण कार्य में लगे रात्रि गार्ड से निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली. निर्माण कार्य में लगे कर्मियों का मोबाइल नंबर मांगा और साथ में पेट्रोल लेकर आए उग्रवादियों ने ट्रैक्टर व जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद सुबह कोलेबिरा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस ने लेवी के चलते घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई है.

सरायकेला के गम्हरिया में ATM मशीन तोड़ चोरों ने उड़ाये पैसे

सरायकेला के गम्हरिया अंतर्गत लाल बिल्डिंग चौक के पास बोलाईडीह रोड में स्थित एचडीएफसी का एटीएम मशीन तोड़ चोरों ने उसपर रखे पैसे ले भागे. गुरूवार को सुबह जब लोग चौक पहुंचे तो एटीएम टूटा पाया. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस जांच कर रही है. चोरी हुई राशि का आकलन नहीं हो पायी है.

CM हेमंत सोरेन की ED के समक्ष पेशी आज

झारखंड की राजनीतिक परिस्थितियां तेजी से बदल रही है़ आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इडी के समक्ष पेश होंगे. वह दिन के 11 से 12 बजे की बीच इडी कार्यालय पहुंचेंगे. इधर बदली हुई परिस्थिति में यूपीए रणनीति बनाने में जुटा है. यूपीए विधायकों ने हर फैसले के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अधिकृत किया. यूपीए विधायकों ने कहा : हम साथ हैं. यूपीए फिलहाल वेट एंड वाच की स्थिति में है. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि परिस्थिति के अनुसार किसी भी फैसले के लिए तैयार रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें