Jharkhand Breaking News: गिरिडीह के मंगरोडीह से 4 चोर गिरफ्तार, गैस कटर, पाइप, मोबाइल फोन बरामद

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2022 10:52 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

गिरिडीह के मंगरोडीह से 4 चोर गिरफ्तार, गैस कटर, पाइप, मोबाइल फोन बरामद

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगरोडीह से एक चोर गिरोह को ग्रामीणों ने धर दबोचा है. यहां ग्रामीणों के सहयोग से मुफस्सिल थाना पुलिस ने चार शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में बताया गया कि मंगरोडीह तालाब के समीप कुछ युवक चोरी करने की नियत से घूम रहे थे. इसी बीच पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस को देखते ही कुछ लोग भागने लगे. इसी बीच पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से चार युवकों को पकड़ लिया, जबकि मौके पर से तीन-चार अन्य युवक भागने में सफल रहा. गिरफ्तार चोरों को पुलिस मुफस्सिल थाना थाना ले आयी. इस दौरान जांच-पड़ताल में गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने गैस कटर, पाइप, रेगुलेटर, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किये हैं.

धनबाद के तोपचांची बाजार में एक पेट्राेल पंप के टंकी में लगी आग

तोपचांची : धनबाद जिला अंतर्गत तोपचांची बाजार स्थित सुभाष चौक के समीप एक पेट्रोल पंप के टंकी में आग लग गयी. आग उस समय लगी जब टैंकर से टंकी में पेट्रोल खाली किया जा रहा था. आग लगते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. रात नौ बजे दमकल के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था. इस दौरान अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने जांच कर सभी स्थानों को गिली मिट्टी, बालू, पत्थर डस्ट और कंबल से बंद कर दिया. पेट्रोल पंप के टंकी में तीन हजार लीटर पेट्रोल था जिसे टंकी में पेट्रोल खाली किया जा रहा था.

धनबाद के निरसा क्षेत्र में अब भी धड़ल्ले से जारी है अवैध कोयला कारोबार

बेनागड़िया (निरसा) : धनबाद जिला अंतर्गत निरसा थाना क्षेत्र के जामताड़ा और पूर्वी टुंडी बॉर्डर स्थित जोगीतोपा पुराना टोला से दिन के उजाले में ही चार पहिया वाहनों के माध्यम से अवैध कोयला कारोबार धड़ल्ले से जारी है. इस अवैध कोयला कारोबार का संचालन गोविंदपुर थाना अंतर्गत जंगलपुर निवासी मंजुल नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है. करीब दो महीनों से रात को पिकअप वैन और 407 वाहन द्वारा कोयला लोड कर उसे बॉर्डर एरिया के गोविंदपुर क्षेत्र के भट्ठों में भेजा जाता है. जोगीतोपा एवं आसपास के लोग बाइक से कोयले की ढुलाई करते हैं.

रवांडा के उच्चायुक्त और माली के राजदूत ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास पर रवांडा गणराज्य में भारत के उच्चायुक्त ऑस्कर केरकेट्टा एवं माली गणराज्य में भारत के राजदूत अंजनी कुमार ने मुलाकात की. यह एक शिष्टाचार भेंट थी.

मैथन में नेशनल हाइवे के डिवाइडर से टकराया ट्रक, घंटों रहा आवागमन बाधित

मैथन : मैथन ओपी क्षेत्र के मैथन टोल प्लाजा के समीप एक अनियंत्रित ट्रक एनएच के डिवाइडर से टकरा गया. जिसके कारण ट्रक के चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों को मैथन अस्पताल में भर्ती कराया. इधर, ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण नेशनल हाइवे की दोनों तरफ करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. रात को एनएच में महाजाम की स्थिति बनी रही. टोल प्लाजा से ही वाहनों का आवागमन घंटों बाधित रहा. काफी मशक्कत के बाद मैथन पुलिस ने जाम को हटवाया. इधर, चालक एवं खलासी की स्थिति खतरे से बाहर है.

रांची में हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान सम्मानित

रांची : पुरुलिया रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा- 2 के प्रांगण में सोमवार को हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को 10-10 लाख रुपये देकर वरिष्ठ मंडल प्रबंधक और शाखा-2 के शाखा प्रबंधक अनूप लाल किस्कू ने सम्मानित किया. इस मौके पर शाखा के पदाधिकारी और अभिकर्ता मौजूद थे.

हजारीबाग के बरही में GT रोड पर ट्रक में लगी आग, लाखों रुपये के गर्म कपड़े जले

बरही (जावेद इस्लाम) : हजारीबाग जिले के बरही में जीटी रोड पर धमना मोड़ स्थित कपड़ा लदे एक ट्रक में आग लग गई, जिसमें लाखों रुपये के कपड़े जल गये. यह कपड़ा लुधियाना से रांची लाया जा रहा था. घटना के संबंध में ट्रक  ड्राइवर गगनदीप सेंगल ने बताया कि रविवार की रात ट्रक को राजू लाइन होटल के पास खड़ा किया था. सोमवार को दिन में करीब 10 .30 बजे ट्रक से आग और धुंआ उठता देख वह शोर मचाया. शोर सुनकर लाइन होटल वाले और आसपास के लोग दौड़े. मोटर लगाकर पाइप से आग बुझाने की कोशिश करने लगे. कुछ ही देर में अग्निशमक दस्ता पहुंच कर आग पर काबू पाया. ट्रक में नीचे 19 टन केमिकल और उसके ऊपर 17 लाख का 6 टन गर्म कपड़े का गट्ठर रखा था. अधिकांश कपड़े का गट्ठर जल गया. बरही थाना प्रभारी ललित कुमार ने ट्रक में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने का अंदेशा जताया है.

दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने आये युवक का सीतारामपुर डैम से शव बरामद

गम्हरिया : सरायकेला जिला अंतर्गत RIT थाना के सीतारामपुर डैम से पुलिस ने 23 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर निवासी राहुल पांडेय के रूप में की गयी. बताया गया कि राहुल अपने तीन दोस्त महेश और छोटा गम्हरिया के सूरज के साथ जन्मदिन मनाने सीतारामपुर डैम आया था. इसके बाद राहुल का कुछ पता नहीं चला. रविवार को राहुल का शव डैम से बरामद किया गया. घटना की सूचना पाकर पहुंची आरआइटी पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है.

देवघर में ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत, ग्रामीणाें ने रेल ट्रैक को किया जाम

मधुपुर(देवघर ):  गिरिडीह- मधुपुर रेलखंड पर जगदीशपुर रेलवे के प्लेटफार्म के निकट ट्रेन की चपेट में आने से इंटरमीडिएट की छात्रा की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों घटना स्थल के पास रेलवे ट्रैक को घंटों जाम रखा. जानकारी मिलते ही बुढ़ैई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के परिजन समेत अन्य लोगों को समझा-बुझाकर ट्रैक से ग्रामीणों को हटाया. रेल पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना को लेकर मधुपुर रेल थाना में यूडी का मामला दर्ज किया है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर बोकारो एयरपोर्ट पर किया लैंड

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने बोकारो पहुंच रहे हैं. बोकारो के सेक्टर 5 स्थित पुस्तकालय मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जहां 541 करोड़ की 181 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाना है. साथ ही 500 करोड़ से अधिक की परिसंपत्ति का भी वितरण किया जाना है. शिलान्यास और उद्घाटन के शिलापट के साथ पूरे मैदान में स्टाल भी लगाया गया है. कार्यक्रम स्थल में विभिन्न सरकारी स्कूलों से हजारों बच्चे भी शामिल हैं. कार्यक्रम में एलईडी से सरकार की योजना की जानकारी दी जा रही है. खास बात ये कि इसमें पूजा सिंघल की तस्वीर दिखाई जा रही है। बताते चलें कि पूजा सिंघल जेल में हैं, ईडी की जांच इनपर चल रही है.

रांची यूनिवर्सिटी में ABVP कार्यकर्ताओं ने की तालाबंदी, मेनगेट बंद कर की नारेबाजी

रांची यूनिवर्सिटी में ABVP कार्यकर्ताओं ने तालाबंदी कर दी है. मेनगेट बंद कर नारेबाजी कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार ABVP कार्यकर्ता आउटसोर्सिंग से परीक्षा लिए जाने का विरोध कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी की आउटसोर्सिंस से परीक्षा की योजना का विरोध किया जा रहा.

धनबाद में संदिग्ध अवस्था में मिला एक अज्ञात व्यक्ति का शव

धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित लेदाटांड़ मोड़ के पास सोमवार के अहले सुबह सड़क पर छत विक्षत शव पाया गया. अहले सुबह ग्रामीण मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो देखा कि सड़क पर शव पूरी तरह से क्षत विक्षत है. खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. घटना की खबर पाकर तोपचांची थाना प्रभारी जयराम प्रसाद दल बल समेत घटनास्थल पर पहुंचे. शव को जब्त कर थाना ले गई. पुलिस जांच के दौरान उसके पॉकेट में मिले मोबाइल से पाया कि वह कोडरमा का रहने वाला है. जिसके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. परिजन के आने के बाद पुलिस पूछताछ के बाद निष्कर्ष पर पहुंच पायेगी.

महिला वर्ल्ड कप में चयनित पूर्णिमा के परिजनों को सरकार भेज रही भुवनेश्वर

सिमडेगा: फीफा U17 महिला वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकाबला ब्राजील के साथ खेला जाएगा. भारतीय महिला फुटबॉल टीम में सिमडेगा की पूर्णिमा कुमारी सहित 06 खिलाड़ी हैं. खेल निदेशालय झारखंड सरकार ने भुनेश्वर में चल रहे इस मैच को पूर्णिमा के परिवार वालों एवं झारखंड के अन्य खिलाड़ियों के परिवार तथा प्रशिक्षकों दिखाने के लिए भुनेश्वर भेज रही है. फुटबॉल कोच बीना केरकेट्टा के नेतृत्व में पूर्णिमा के भाई बलदेव, सुरेंद्र और मनमैत कुमारी खेल झारखंड सरकार के खेल निदेशालय द्वारा वाहन से भुनेश्वर भेजा गया. गरीबी के कारण पूर्णिमा के परिवार वाले के पास भुनेश्वर जाने तक की व्यवस्था नहीं थी. अखबारों के माध्यम से समाचार प्रकाशित होने के बाद झारखंड खेल निदेशालय की ओर से फुटबॉल खिलाड़ियों के परिजनों को भुवनेश्वर भेजने की व्यवस्था की गई. पूर्णिमा की बहन भाई सहित झारखंड के अन्य खिलाड़ियों के परिजनों के साथ खेल पदाधिकारी भी भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गए.

रांची से मसौढी जा रही बस दनुआ घाटी में पलटी, आधा दर्जन लोग घायल

हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के जीटी रोड स्थित दनुआ घाटी एक बार फिर रविवार को मध्यरात्रि रक्तरंजित हुआ. दरअसल घाटी में रांची से मसौढी जा रही महारानी बस सहित तीन वाहन आपस में टकरा गई. घटना में बस पर सवार एवं अन्य वाहन के लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गए. रोड में युटर्न के आगे एक डंफर खराब होकर सडक पर खडा था. रात लगभग डेढ बजे रांची से यात्रियों को लेकर मसौढी बिहार जा रही बस ने जैसे ही ब्रेक लगाया पीछे से आ रही ट्रक ने बस में धक्का मार दिया. इससे बस डिवाईडर से टकराते हुए सडक पर पलट कर करीबन तीस फुट गड्ढे में चली गई. सूचना पाते ही थाना प्रभारी शंभुनंद ईश्वर, पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया.

गिरिडीह के कोवाड़-कोडरमा मेन रोड में अपराधियों का तांडव

गिरिडीह में कोवाड़-कोडरमा मेन रोड में टांडो नदी के पास सड़क को अवरुद्ध कर अपराधियों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया है. यहां अपराधियों ने आधा दर्जन मालवाहक वाहन को रोक कर वाहन चालकों से हजारों रुपये की लूटपाट की है. भुक्तभोगी वाहन चालकों के द्वारा इसकी सूचना वहां के स्थानीय लोगों को दिया गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बिरनी पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद बिरनी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर सड़क को क्लियर कराया गया. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर रही है. खबर है कि एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है.

रिपोर्ट : मृणाल सिन्हा

बोकारो में आज सीएम करेंगे 500 करोड़ की संपत्ति का वितरण

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के तीन साल पूरा होने के उपलक्ष्य में शुरू आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने बोकारो आयेंगे. वह लाभुकों के बीच 500 करोड़ से अधिक की संपत्ति का वितरण करेंगे. इस दौरान 39649.70 लाख रुपये की योजना का उद्घाटन और 14573.18 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. सीएम आम सभा को भी संबोधित करेंगे. आयोजन सेक्टर पांच स्थित पुस्तकालय मैदान में होगा.

Next Article

Exit mobile version