Jharkhand Breaking News: ट्यूबमेकर्स में बोनस समझौता, कर्मचारियों को कम से कम 33151 रुपए मिलेंगे
Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
ट्यूबमेकर्स में बोनस समझौता, कर्मचारियों को कम से कम 33151 रुपए मिलेंगे
जमशेदपुर स्थित ट्यूबमेकर्स में बोनस समझौता हो गया है. विश्वकर्मा पूजा के दिन 17 सितंबर को यूनियन और प्रबंधन के बीच बोनस समझौता पर हस्ताक्षर हुआ. इस साल कंपनी के कामगारों को 20 फीसदी बोनस मिलेगा. न्यूनतम बोनस 33,151 रुपये और अधिकतम बोनस 57,070 रुपए मिलेंगे. कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में इसी महीने बोनस की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. ट्यूबमेकर्स क्लब एंड द कैंटीन होटल एंड रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन और मैनेजमेंट के बीच वार्ता हुई. इसमें प्रबंधन ने कंपनी की वित्तीय स्थिति के बारे में जानकारी दी. साथ ही कहा कि वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारियों को बेसिक और डीए का 20 फीसदी बोनस मिलेगा. हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा कि कर्मचारियों को कंपनी की सेहत सुधारने के लिए प्रयास करने होंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो अगले साल इतना बोनस देना संभव नहीं हो पाएगा.
जमशेदपुर से अशोक झा की रिपोर्ट
गेतलसूद डैम में मछलियों की मौत की जांच करने पहुंचे अधिकारी
राजधानी रांची के गेतलसूद डैम में केज में मरी मछलियों के मामले की जांच करने जिला मत्स्य पदाधिकारी डॉ अरूप कुमार चौधरी, क्षेत्रीय प्रेक्षक शिवपुजन कुमार पहुंचे. अधिकारियों ने कहा है कि ऐसा लगता है कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से मछलियों की मौत हुई है. कहा कि केज में मछलियों के वजन के अनुरूप उनकी संख्या अधिक थी. अधिकारियों ने मत्स्य पालकों को मछली का जीरा व भोजन उपलब्ध कराने की सलाह दी है. (अनगड़ा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट)
ब्लू स्टोन के अवैध खनन की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सख्त
कोडरमा जिले में ब्लू स्टोन के अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन ने पहली बार बड़ी और सख्त कार्रवाई की है. यह पहला मौका है, जब शत-प्रतिशत खनन क्षेत्र में कार्रवाई की गई है. जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त की ओर से दिए गए निर्देश के आलोक में कोडरमा वन प्रक्षेत्र अंतर्गत लोकाई (इंदरवा) में ब्लू स्टोन खदान में वन्य प्राणी आश्रयणी के डीएफओ अवनीश कुमार चौधरी, कोडरमा डीएफओ सूरज कुमार सिंह एवं एसडीओ संदीप कुमार मीना के नेतृत्व में छापेमारी की गयी.
हेमंत सोरेन को ईडी ने चौथी बार भेजा समन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने फिर से समन भेजा है. केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से चौथी बार हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए हाजिर होने का समन दिया गया है. हालांकि, मुख्यमंत्री ने चिट्ठी भेजकर ईडी से कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका लंबित है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ही वह ईडी के समक्ष हाजिर होने या नहीं होने पर कोई निर्णय लेंगे.
हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड में धूमधाम के साथ मनाया गया विश्वकर्मा पूजा
हजारीबाग, संजय : बड़कागांव प्रखंड हरली स्थित विश्वकर्मा मंदिर एवं क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा पूजा मनाया गया. देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा भक्तिभाव के साथ प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्थान, चौक-चौराहों और निजी दुकानों में भव्य पंडाल बनाकर प्रतिमा स्थापित की गई. विश्वकर्मा पूजा को लेकर बड़कागांव के बाजारों में भी भीड़ जमी रही. पूजा पंडालों में खरीदारी व बिक्री खूब हुई. अरविंद मालाकार के पूजा भंडार, रंजन पूजा भंडार, अमरदीप पूजा भंडार समेत अन्य पंडालून में पूजन सामग्रियों एवं भगवान विश्वकर्मा के प्रतिमा व तस्वीरों की बिक्री हुई. साथ ही एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोल परियोजना में भी विधिवत रूप से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गयी. बड़कागांव के लोहार मोहल्ला बड़ी मोहल्ला बड़कागांव मुख्य चौक, केसर आरा मशीन, अंबेडकर मोहल्ला,कृषक चौक, बादम, अंबाजीत , महुगाई कला, महुगाई खुर्द,विश्रामपुर, नापोखुर्द, नापो कलां, तलसवार, डाडी कलां, सोनबरसा, चमगढ़ा, सिकरी, नयाटांड़, चंदोल धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाया गया. विश्वकर्मा पूजा को सफल बनाने में विधायक अंबा प्रसाद, जिला परिषद सदस्य यासमीन निशा ,प्रमुख फुलवा देवी लोक जनशक्ति पार्टी के अरुण कुमार सोनी,,बादम पंचायत की मुखिया सुनीता देवी, नयाटांड़ की मुखिया लीलावती देवी, तलसवार पंचायत की मुखिया गीता देवी, सरोज कुमार आदि नेताओं नागरिकों ने मुख्य भूमिका निभाई. विभिन्न स्थानों में भगवान विक्रमाद पूजा के मौके पर भजन कीर्तन जागरण का आयोजन किया जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया.
बाघमारा अंचल के छोटकी बौआ पंचायत में भू धसान, तीन महिलाएं हुई जमींदोज
धनबाद : बाघमारा अंचल के छोटकी बौआ पंचायत में भू-धसान हो गया. जिसमें तीन महिलाएं जमींदोज हो गई. बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि कोयला चुनने के क्रम में हादसा हुआ है.
साहिबगंज के काटरगंज में दो पक्षों में मारपीट, तीन राउंड हुई हवाई फायरिंग
साहिबगंज - जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत काटरगंज मोड़ के निकट पुराने रंजिश मे 2 राउंड गोली चलने का मामला प्रकाश मे आया है. मिली जानकारी के अनुसार काटरगंज निवासी अजगैबी यादव और राजन यादव के बीच रास्ते पर पत्थर के कारण विवाद हो गया. अजगैबी यादव अपने घर के पास रखे पत्थर को हटाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान दोनो मे तू तू मैं मैं शुरू हुई. देखते ही देखते मामूली कहा-सुनी विवाद में तब्दील हो गया. और एक तरफ से राजन का बेटा चतुरी यादव उर्फ राहुल दहशत फैलाने के नियत से 3 राउंड हवाई फायरिंग किया. इधर जैसे ही इस बात की सूचना जिरवाबाड़ी ओपी को मिली वे दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले कि छानबीन में जुटे. इस बात की खबर पाते ही एसडीपीओ राजेंद्र दुबे व नगर प्रभाग पुलिस निरीक्षक शशि भूषण चौधरी, नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता घटना स्थल पर पड़ताल में जुट गए. इस मामले को लेकर जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस अविलम मौके पर पहुंची. जहा से पूछताछ के लिए राजन यादव को ओपी लाया गया है. बताया कि इस मामले में ओपी में आवेदन प्राप्त हुए है. पुलिस अनुसंधान में जुटी है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर सभी को दी बधाई
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी है. देश के निर्माण में अद्वितीय योगदान देने वाले समस्त शिल्पकार, कामगार और श्रमिक भाइयों-बहनों को अनेक-अनेक आभार, धन्यवाद और जोहार !
आज रांची जायेंगे आठ बाल संरक्षण समिति के सदस्य
देवघर. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रांची में 17 सितंबर को बाल अधिकार पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस प्रशिक्षण में बाल संरक्षण समिति के आठ सदस्य शामिल होंगे. प्रशिक्षण में बाल संरक्षण इकाई के लेखापाल सुशील कुमार पांडेय, पूर्व मुखिया अमर पासवान, आंगनबाड़ी सेचिका कंचन कुमारी, चंचला देवी, श्वेता देवी, गीता देवी, आशा देवी, वार्ड सदस्य संजय गुप्ता, कृष्ण कुमार दास आदि शमिल होंगे. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने सभी सदस्यों को पत्र भेजकर सूचित कर दिया है.
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्घाटन आज
जमशेदपुर. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्घाटन रविवार को विश्वकर्मा पूजा के दिन किया जायेगा. सिदगोड़ा टाउन हॉल में सुबह 10 बजे से आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय और सूचना प्रसारण मंत्री एल मुरूगन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में मंत्री बन्ना गुप्ता व सांसद विद्युत वरण महतो शामिल होंगे.