15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: बोकारो के स्वांग कोलियरी की बंद पिपराडीह खदान में चाल धंसा, एक व्यक्ति दबा

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

बोकारो के स्वांग कोलियरी की बंद पिपराडीह खदान में चाल धंसा, एक व्यक्ति दबा

गोमिया : CCL कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत स्वांग कोलियरी के बंद पड़ी पिपराडीह खदान में गुरुवार की शाम चाल धंसने से एक व्यक्ति के दबे होने की सूचना से खलबली मच गयी. घटना की जानकारी मिलते ही गोमिया के थाना प्रभारी राजेश रंजन दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच जांच में जुट गये हैं. वहीं घटनास्थल पर आसपास के लोग भी जुट गये हैं. बताया जाता है कि गुरुवार की शाम को कुछ व्यक्तियों द्वारा बंद पिपराडीह खदान में घुसकर कोयला की खुदाई की जा रही थी. इसी दौरान चाल धंस गयी, जिसकी चपेट में एक व्यक्ति आ गया है. उनके साथ कुछ और लोग भी वहां कोयला निकालने रहे थे, जो बाल-बाल बच गये और जान बचाकर वहां से भाग गये. जानकारी मिलने पर गोमिया थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक छानबीन शुरू कर दी है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि बंद पड़ी खदान में एक व्यक्ति की दबने की सूचना मिली है.

बोकारो में नाबालिग का यौन शोषण करने के आरोपी को 20 साल की सजा

बोकारो : शादी का झांसा देकर नाबालिग का यौन शोषण करने के आरोप में हनुमान नगर (सेक्टर 12) निवासी मुन्ना मरांडी को गुरुवार को एडीजे तृतीय राजीव रंजन की अदालत ने 20 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनायी. साथ ही पोक्सो एक्ट -6 के तहत 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर छह माह अतिरिक्त सजा काटनी होगी. इसके अलावा धारा 366 में सात वर्ष सश्रम कारावास व पांच हजार रुपये का जुर्माना किया गया है. जुर्माना नहीं देने पर तीन माह अतिरिक्त सजा काटनी होगी. जानकारी के मुताबिक आठ सितंबर 2019 को अभियुक्त किशोरी को शादी का झांसा देकर भगा ले गया था. शाम तक किशोरी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की. पता चला कि अभियुक्त भी अपने घर से लापता है. इसके बाद किशोरी के परिजन अभियुक्त के घर गये और उसके माता-पिता से मिलकर पुत्री को सकुशल वापस लाने की मांग की. इसके साथ ही किशोरी के पिता ने सेक्टर-12 थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस बीच हनुमान नगर की कुछ महिलाएं किशोरी को 13 सितंबर को लेकर सेक्टर-12 थाना पहुंची और पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री के साथ शारीरिक संबंध बनाया गया है. पुलिस ने किशोरी की मेडिकल जांच कराने के बाद कोर्ट में पेश किया. वहीं, अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी विशेष लोक अभियोजक राजीव रंजन सिंह ने दी.

हजारीबाग के व्यवसायी के घर Income Tax ने 60 घंटे तक की छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति जब्त

हजारीबाग (सलाउद्दीन): हजारीबाग के व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद के घर दिल्ली Income tax की टीम ने 60 घंटे तक छापेमारी की. इस दौरान दो करोड़ 30 लाख रुपये नगद, 60 लाख के गहने, नौ बैग कागजात और कई संपत्ति के दस्तावेज आयकर विभाग की टीम ने जब्त किया है. बता दें कि 16 अगस्त सुबह 5.30 बजे से 18 अगस्त को शाम 5.35 बजे लगभग 60 घंटे तक आयकर विभाग की टीम ने छापामारी किया. 16 सदस्यीय छापामारी टीम में आयकर अधिकारियों ने सभी टैक्स चोरी से संबंधित जानकारी एकत्रित किया. राजेंद्र प्रसाद के आवास से बरामद संपत्ति के कागजात आयकर विभाग की टीम अपने साथ दिल्ली ले गये. 15 दिनों तक सभी संपत्ति संबंधी दस्तावेज की जांच आयकर विभाग के टीम द्वारा किया जायेगा. वहीं, आयकर विभाग के अधिकारियों ने व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद को 22 अगस्त को दिल्ली आयकर विभाग कार्यालय दिल्ली बुलाया है.

झारखंड में 6 IAS ऑफिसर्स की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

रांची : झारखंड सरकार ने 6 IAS ऑफिसर्स की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है.

IAS ऑफिसर्स : कहां थे : कहां गये
अविनाश कुमार : प्रधान सचिव- महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग : प्रधान सचिव, ऊर्जा विभाग
राहुल कुमार पुरवार : पदस्थापना की प्रतीक्षा में : सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग
कृपानंद झा : सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग : सचिव- महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग
चंद्रशेखर : पदस्थापना की प्रतीक्षा में : सचिव- गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग
मुकेश कुमार : आदिवासी कल्याण आयुक्त : उपाध्यक्ष, रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (अतिरिक्त प्रभार)
अंजली यादव : निदेशक, पर्यटन : प्रबंध निदेशक, पर्यटन (अतिरिक्त प्रभार)

हजारीबाग के बरकट्ठा में मधुमक्खियों के हमले में बहन की मौत, भाई घायल

बरकट्ठा : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बेड़ोखुर्द गैड़ा में मधुमक्खियों के हमले में बहन की मौत हो गई, जबकि भाई घायल हो गया. बताया गया कि खेत में खाना पहुंचाने गई बहन एवं वहां मौजूद भाई के ऊपर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया. इस हादसे में रुकसाना खातून (18 वर्ष) पिता उस्मान अंसारी तथा बड़े भाई कुर्बान अंसारी (25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल दोनों भाई-बहन का इलाज स्थानीय चिकित्सक द्वारा गांव में ही किया गया. इस दौरान इलाज के दौरान रुकसाना खातून की मौत गुरुवार की सुबह हो गई. जबकि मृतक के बड़े भाई कुर्बान अंसारी का इलाज गांव में ही चल रहा है. घटना के बाद गांव में शोक की लहर है. समाजसेवी सह पूर्व वार्ड सदस्य हदीस अंसारी ने घटना पर गहरा शोक संवेदना प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया है.

ED कोर्ट में अधिवक्ता राजीव कुमार और बच्चू यादव की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी

रांची : ED कोर्ट में झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार बच्चू यादव की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई है. इस दौरान कोर्ट ने राजीव कुमार को आठ दिनों के ईडी रिमांड पर दिया है, जबकि ईडी 14 दिनों की मांग की थी. शनिवार से रिमांड अवधि शुरू होगी. वहीं, मनी लॉउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार बच्चू यादव की भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हुई, जबकि पंकज मिश्रा का मेडिकल रिपोर्ट भेजा गया. दोनों की हिरासत अवधि बढ़ा दी गयी है.

वहीं, JMM नेता पंकज मिश्रा का मेडिकल रिपोर्ट भी भेजा गया है. कोर्ट ने दोनों की हिरासत अवधि बढ़ा दी है.
झारखंड में बिजली

पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में राधा-कृष्ण रूप सज्जा ‌प्रतियोगिता का आयोजन

Jharkhand Breaking News: बोकारो के स्वांग कोलियरी की बंद पिपराडीह खदान में चाल धंसा, एक व्यक्ति दबा
Jharkhand breaking news: बोकारो के स्वांग कोलियरी की बंद पिपराडीह खदान में चाल धंसा, एक व्यक्ति दबा 1

चाकुलिया : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाकुलिया स्थित शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में राधा-कृष्ण रूप सज्जा ‌प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें शिशु वाटिका के 30 भैया-बहनों ने भाग लिया. विद्यालय के उपाध्यक्ष आलोक लोधा एवं प्रधानाचार्य कमलाकांत प्रमाणिक ने संयुक्त रूप से भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. छोटे-छोटे भैया-बहन राधा-कृष्ण के रूप में सुंदर एवं आकर्षक लग रहे थे. प्रतियोगिता के दौरान चयन समिति में विद्यालय के सचिव अमित भारतीय, उपाध्यक्ष आलोक लोधा, समिति सदस्य रोहित लोधा ने विशेष भूमिका निभाई. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुभोजित मल्लिक एवं मयूराक्षी नंदी, द्वितीय स्थान अनुपम मलिक एवं भाग्यश्री बेरा, तृतीय स्थान पर रितिक महतो एवं आरोही दास रही.

पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में 3 अल्ट्रा साउंड केंद्रों पर छापेमारी

Jharkhand Breaking News: बोकारो के स्वांग कोलियरी की बंद पिपराडीह खदान में चाल धंसा, एक व्यक्ति दबा
Jharkhand breaking news: बोकारो के स्वांग कोलियरी की बंद पिपराडीह खदान में चाल धंसा, एक व्यक्ति दबा 2

घाटशिला (अजय कुमार पांडेय) : सिविल सर्जन के आदेश पर गठित टीम ने घाटशिला के तीन अल्ट्रा साउंड केंद्रों पर छापामारी की. टीम में शामिल पदाधिकारियों ने अल्ट्रा साउंड केंद्रों पर रजिस्टर और कंप्यूटर में डाले गए डाटा की मिलान की. लेकिन, टीम को रजिस्टर और कंप्यूटर में डाले गए डाटा नहीं मिले. टीम ने तीनों अल्ट्रा साउंड केंद्रों के मालिक से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं, टीम ने दो निजी अस्पतालों की भी जांच की गयी. इधर, एक सप्ताह में अल्ट्रा साउंड केंद्रों के मालिक को जवाब देना है. टीम में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी मृत्युंजय धाउवड़िया के नेतृत्व में छापामारी हुई. टीम में शोभा साईं सेंटर की खुशबू, घाटशिला के कार्यपालक दंडाधिकारी केशव भारती, अंचलाधिकारी राजीव कुमार, अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू, डॉ नरेश किस्कू, थाना प्रभारी शंभू प्रसाद गुप्ता, एसआई गोविंद साल, अभिषेक कुमार और पियूष कुमार शामिल थे.

CM हेमंत सोरेन से मिला नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज विरोधी केंद्रीय जनसंघर्ष समिति

Jharkhand Breaking News: बोकारो के स्वांग कोलियरी की बंद पिपराडीह खदान में चाल धंसा, एक व्यक्ति दबा
Jharkhand breaking news: बोकारो के स्वांग कोलियरी की बंद पिपराडीह खदान में चाल धंसा, एक व्यक्ति दबा 3

लातेहार : नेतरहाट फिल्ड फायरिंग रेंज को अवधि विस्तार देने पर सीएम हेमंत सोरेन के इनकार का स्वागत हो रहा है. इस फायरिंग रेंज को बंद कराने की मांग को लेकर 30 साल से लातेहार-गुमला के आदिवासी लगातार संघर्ष कर रहे थे. सीएम श्री सोरेन के इस निर्णय के बाद जनजातीय समुदाय में खुशी है. इसी के तहत गुरुवार को सीएम श्री सोरेन से पायलट प्रोजेक्ट नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज विरोधी केंद्रीय जनसंघर्ष समिति, लातेहार-गुमला के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को उनके द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णय के लिए आभार प्रकट किया. इस मौके पर जेएमएम सांसद विजय हांसदा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक जीगा मुंडा, सामाजिक कार्यकर्ता शशि पन्ना, केंद्रीय जनसंघर्ष समिति के सचिव जेरोम जेराल्ड कुजूर, सामाजिक कार्यकर्ता रतन तिर्की, अनिल पन्ना, प्रभाकर तिर्की, बीजू टोप्पो, महेंद्र पीटर तिग्गा, मगदली कुजूर आदि लोग मौजूद थे.

गिरिडीह में फाइनेंस कर्मी के साथ लूटपाट मामले का पुलिस ने किया खुलास

Jharkhand Breaking News: बोकारो के स्वांग कोलियरी की बंद पिपराडीह खदान में चाल धंसा, एक व्यक्ति दबा
Jharkhand breaking news: बोकारो के स्वांग कोलियरी की बंद पिपराडीह खदान में चाल धंसा, एक व्यक्ति दबा 4

गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने फाइनेंस कर्मी के साथ हुए लूटपाट मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. इस घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ फाइनेंस कर्मी से लूटी गई नगद राशि, बाइक समेत अन्य सामग्रियों को भी बरामद किया है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कि 17 अगस्त की सुबह भेलवाघाटी थाने में RBL फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के कर्मी शौकत अली से भेलवाघाटी थाना इलाके के झारखंड-बिहार के बॉर्डर स्थित अधेपुलिया के पास तीन बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट की. इस दौरान 16 हजार रुपये समेत उसकी बाइक, मोबाइल, टैब, फिंगर प्रिंट स्कैनर भी लूट लिये. जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गिरिडीह एसपी अमित रेणु के निर्देश पर एक टीम का गठन कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया. इसके बाद टीम ने 24 घंटे के अंदर इस घटना में शामिल दो अपराधी चंद्रशेखर सिंह उर्फ शेखर और संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया.

बीओआई मानगो शाखा में नकाबपोश लुटेरों ने डाला डाका

जमशेदपुर के मानगो स्थित बैंक ऑफ इंडिया में चार नकाबपोश लुटेरोें ने डाका डाला. लूटपाट करने के बाद डकैत बैंक को बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए.

धनबाद में चालू खदान धंसा

धनबाद के पंचेत बीसीसीएल सीवी एरिया के दहीबाड़ी ओसीपी का चालू खदान 500 मीटर दायरे में धंसा गया है. घटना सुबह साढ़े चार बजे की है. एक ड्रिल मशीन जमींदोज होने से बचा. घटनास्थल में तैनात एक गार्ड श्यामल रविदास को आंशिक चोट लगी है. घटना के कारण एक पंप भी जमीन में दब गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें