Loading election data...

Jharkhand Breaking News: रामगढ़ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने नियुक्त किये चुनाव संचालन समिति

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2023 10:16 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

रामगढ़ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने नियुक्त किये चुनाव संचालन समिति

रांची : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा के साथ राजनीतिक पार्टी भी अब रेस होने लगे हैं. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा इस उपचुनाव का गंभीरता से लेते हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने रामगढ़ जिला स्तरीय चुनाव संचालन समिति की स्वीकृति दी है. इस बात की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दी.

जिला स्तरीय चुनाव संचालन समिति के सदस्य

- जलेश्वर महतो, प्रभारी कार्यकारी अध्यक्ष

- शहजादा अनवर, कार्यकारी अध्यक्ष

- संजय लाल पासवान, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष

- तनवीर आलम, प्रभारी महासचिव, रामगढ़ जिला

- मुन्ना पासवान, अध्यक्ष, रामगढ़ जिला कांग्रेस कमिटी

- पंकज तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष, रामगढ़ जिला कांग्रेस कमिटी

- अम्बा प्रसाद, विधायक

- बलजीत सिंह बेदी, महासचिव, प्रदेश कांग्रेस कमिटी

- सीपी सन्तन, सचिव, प्रदेश कांग्रेस कमिटी

- शान्तनु मिश्रा, सचिव, प्रदेश कांग्रेस कमिटी

- कमाल शहजादा, विशेष आमंत्रित सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमिटी- प्रीति दिवान, विशेष आमंत्रित सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमिटी- अनु विश्वकर्मा- बिरेन्द्र नारायण सिंह- मुकेश यादव- जाकीर अख्तर- चितरंजन चौधरी- बजरंग महतो- जकाउल्लाह- राजू महतो- राज कुमार यादव- दिनेश मुंडा- राजेन्द्र चौधरी - रवीन्द्र साहु- जेपी सिंह- सुधीर सिंह- खगेन्द्र साव- रूपेन्द्र महतो और- इसके अलावा अग्रणी संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष/चेयरमैन समिति के पदेन सदस्य होंगे.

अफीम की फसल नष्ट करने खेत में उतरे खूंटी डीसी और एसपी

खूंटी : जिले में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती हुई है. बड़े पैमाने पर अफीम की फसल को नष्ट भी किया जा रहा है. अब तक 400 एकड़ से अधिक अफीम की फसल नष्ट की जा चुकी है. बुधवार को डीसी और एसपी भी लाठी लेकर अफीम की खेती नष्ट करने के लिए खेतों में उतरे. वे बुधवार को अड़की प्रखंड की तोड़ांग पंचायत अंतर्गत बडानी पहुंचे जहां डीसी शशि रंजन और एसपी अमन कुमार के नेतृत्व में लगभग पांच एकड़ भूमि में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया गया. डीसी ने स्थानीय ग्रामीणों को अफीम की खेती से होने वाले दुष्परिणाम के संबंध में जानकारी दिया. कहा कि अफीम की खेती और कारोबार करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने ग्रामीणों को अफीम की खेती त्याग कर वैकल्पिक खेती करने का अपील किया.

रामगढ़ उपचुनाव के तारीख की घोषणा, 27 फरवरी को वोटिंग, दो मार्च को काउंटिंग

रांची : भारत निर्वाचन आयोग ने रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के तारीख की घोषणा की है. 27 फरवरी, 2023 को वोटिंग और दो मार्च, 2023 को काउंटिंग की तारीख निर्धारित की है. मालूम हो कि कांग्रेस की विधायक ममता देवी की विधानसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद यह सीट खाली हुआ था.

CM हेमंत पहुंचे गिरिडीह, खतियानी जोहार यात्रा में शामिल लोगों को कर रहे संबोधित

गिरिडीह : खतियानी जोहार यात्रा का दूसरा पड़ाव आज गिरिडीह में है. कोडरमा के बाद गिरिडीह में आयोजित इस यात्रा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए हैं. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार के विकास योजनाओं को बता रहे हैं.

सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे झंडा मैदान, खतियानी जोहार यात्रा में होंगे शामिल

गिरिडीह : सीएम हेमंत सोरेन झंडा मैदान से निकल कर सबसे पहले विवाह भवन पहुंचे है, यंहा सीएम पारसनाथ को लेकर चल रहे विवाद को लेकर मरांग बुरू सुसार सुशांता बेसी संघर्ष समिति के लोगों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद सीएम झंडा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.

कुछ ही देर में शुरू होगा गिरिडीह में CM की खतियानी जोहार यात्रा

गिरिडीह : झंडा मैदान में सीएम के खतियानी जोहार यात्रा बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. कार्यक्रम को लेकर पूरा झंडा मैदान लोगों की भीड़ से भरा हुआ है. कुछ देर में सीएम झंडा मैदान पहुंचने वाले है. दूसरी ओर झंडा मैदान में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेजाम किये गए हैं. ड्रोन कैमरे से पूरे कार्यक्रम पर नजर रखी जा रही है.

पाकुड़ के दुल्मीडांगा में बम विस्फोट

पाकुड़ के दुल्मीडांगा गांव में बुधवार को अचानक बम विस्फोट से गांव सनसनी फैल गई. इस घटना में घाघरजानी के जमीन हांसदा का दाहिना हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया. इस मामले में ग्रामीणों ने तीन लोगों को पकड़ा और इसकी सूचना पुलिस को. जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने घटनास्थल पर पहुंच 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद तीनों युवकों की तलाशी ली गयी. जहां एक के पास तीन राउंड लोडेड गोली के साथ पिस्तौल बरामद किया.

गिरिडीह के नगर भवन में सीएम हेमंत सोरेन की समीक्षा बैठक शुरू

सूबे के सीएम हेमंत सोरेन गिरिडीह के नगर भवन में कोडरमा और गिरिडीह जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर रहे हैं, दोनों जिले के तमाम अधिकारी बैठक में मौजूद हैं.

साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव को ED ने भेजा समन

साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव को ईडी ने समन भेजा है. यह समन अवैध खनन मामले में भेजा गया है.

पलामू में पुलिस ने पकड़ा हथियारों का जखीरा

पलामू में पुलिस ने पकड़ा हथियारों का जखीरा. पलामू पुलिस ने जिले के नावा जयपुर थाना क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर निर्मित एवं अर्ध निर्मित हथियारों जखीरा पकड़ा है. सूचना के अनुसार इसमें कई तरह के देशी बंदूक शामिल है, हथियार निर्माण व सप्लाई का तार अंतर्राजीय होने का संकेत मिला है. पुलिस अभी छानबीन कर रही है.

गिरिडीह के गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों व कर्मियों के साथ मारपीट

गिरिडीह के गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देर रात चिकित्सकों व कर्मियों के साथ मारपीट हुई. इस दौरान ओपीडी का दरवाजा तोड़ा गया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया.

गिरिडीह के गावां प्रखंड में कई घरों में लाखों की चोरी

गिरिडीह के गावां प्रखंड के खरसान पंचायत में आधा दर्जन से अधिक घरों में लाखों की चोरी की गई है. फिलहाल, पुलिस जांच के लिए पहुंची है.

गिरिडीह में नाले में मिला युवक का शव

गिरिडीह के महुआर पंचायत के काशीटांड नाले में संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव मिला है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है. यह बेंगाबाद थाना इलाके की घटना है.

डीएसपीएमयू का एकेडमिक कैलेंडर तैयार, आज होगा जारी

डीएसपीएमयू ने वर्ष 2023 का रेगुलर व वोकेशनल कोर्स के लिए एकेडमिक कैलेंडर तैयार किया है. इसे बुधवार को विधिवत रूप से जारी किया जायेगा. कैलेंडर तैयार करने के लिए कमेटी बनायी गयी थी. कोरोना में सत्र अनियमित होने के बाद इस कैलेंडर से सत्र नियमित करने का प्रयास किया गया है. कैलेंडर जनवरी से दिसंबर 2023 तक का है. कमेटी में डीन मो अयूब, डीन डॉ कालिंदी कुमारी, डीन डॉ आइपी गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष गुप्ता, डॉ अशोक कुमार नाग, डॉ अभय सागर मिंज और डॉ एसएम अब्बास को रखा गया है.

रांची विवि सिंडिकेट की बैठक आज

रांची विवि सिंडिकेट की बैठक बुधवार को मुख्यालय में दिन के साढ़े 11 बजे से होगी. इसमें मुख्य रूप से जेपीएससी द्वारा जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर अनुशंसित अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर मुहर लगायी जायेगी. इसके अलावा वीसी रेसिडेंस व वीसी के मुख्यालय स्थित सभागार के जीर्णोद्धार कराने की स्वीकृति ली जायेगी. इसके अलावा पिछली बैठक में लिये गये निर्णय, वित्त समिति और संबद्धता समिति की बैठक सहित अन्य एजेंडों पर मुहर लगायी जायेगी. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा करेंगे.

टाटा स्टील ब्लूस्कोप इंप्लाइ यूनियन का चुनाव आज

टाटा स्टील ब्लूस्कोप इंप्लाइ यूनियन का चुनाव आज होगा. गुप्त मतदान प्रक्रिया से 108 वोटर 14 कमेटी मेंबरों को चुनेंगे. सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक टीबीएसपीएल लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर के अंदर मतदान और उसके बाद वोटों की गिनती होगी. उसके बाद ऑफिस बियरर का चुनाव होगा. इसमें अध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्ष का को-ऑप्शन होगा.

नक्सलियों ने किया 22 को झारखंड बंद का ऐलान

गिरिडीह. रीजनल कमेटी मेंबर व 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी के विरोध में भाकपा माओवादी ने 22 जनवरी को 24 घंटे के लिए झारखंड बंद का ऐलान किया है. झारखंड रीजनल कमेटी के प्रवक्ता आजाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को पुलिस ने डुमरी के लुसियो गांव से कृष्णा हांसदा (सौरभ) तथा रेनुका मुर्मू को देवघर के चपरिया गांव से गिरफ्तार किया है. इन दोनों से पार्टी की गोपनीयता को खुलवाने के लिए पूछताछ के नाम पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है

Next Article

Exit mobile version