19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Jharkhand Breaking News Live: हजारीबाग से ब्राउन शुगर के साथ एक युवक गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

हजारीबाग से ब्राउन शुगर के साथ एक युवक गिरफ्तार

बरक‌ट्ठा, रेयाज खान: हजारीबाग जिला अंतर्गत बरक‌ट्ठा थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बरक‌ट्ठा थाना प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता ने बताया कि गुप्त सूचना पर सोमवार की सुबह ग्राम सलैया टोला बेलाटांड़ स्थित सरकारी अस्पताल के भवन से ग्राम घसकोडीह चुगलामो निवासी सोनू कुमार (पिता लालधारी महतो) को गिरफ्तार किया गया. करीब 5.94 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया.

गुमला में वज्रपात से मजदूर की मौत, दो घायल

घाघरा: गुमला जिले के घाघरा प्रखंड के बिरमला माइंस में सोमवार की शाम लगभग 4:30 बजे बारिश व आंधी तूफान के साथ वज्रपात हुआ. इसमें इटकिरी नवाडीह ग्राम निवासी 50 वर्षीय रामदयाल उरांव, 45 वर्षीय रघुवीर उरांव व 50 वर्षीय जयमंगल उरांव घायल हो गये. इन्हें एंबुलेंस से घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने रामदयाल मुंडा को मृत घोषित कर दिया.

विश्व हिंदू परिषद के सामाजिक समरसता प्रांत प्रमुख बनाए गए कृष्ण कुमार झा

रांची: विश्व हिंदू परिषद की प्रांत कार्य समिति बैठक में रांची विभाग मंत्री कृष्ण कुमार झा को सामाजिक समरसता प्रांत प्रमुख का दायित्व दिया गया. इस नवीन दायित्व के लिए रांची महानगर के द्वारा उन्हें बधाई दी गयी. इस मौके पर महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी, मंत्री चंद्रदीप दुबे, सह मंत्री विश्व रंजन, बजरंग दल सहसंयोजक दीपक साहू, रवि शंकर राय, पारस मिश्रा, सुरेंद्र तिवारी, प्रकाश रंजन एवं अन्य लोगों ने बधाई दी.

विश्व हिंदू परिषद के सामाजिक समरसता प्रांत प्रमुख बनाए गए कृष्ण कुमार झा

रांची: विश्व हिंदू परिषद की प्रांत कार्य समिति बैठक में रांची विभाग मंत्री कृष्ण कुमार झा को सामाजिक समरसता प्रांत प्रमुख का दायित्व दिया गया. इस नवीन दायित्व के लिए रांची महानगर के द्वारा उन्हें बधाई दी गयी. इस मौके पर महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी, मंत्री चंद्रदीप दुबे, सह मंत्री विश्व रंजन, बजरंग दल सहसंयोजक दीपक साहू, रवि शंकर राय, पारस मिश्रा, सुरेंद्र तिवारी, प्रकाश रंजन एवं अन्य लोगों ने बधाई दी.

ट्रक ले पाइप चोरी करने पहुंचे दो युवक को ग्रामीणों ने धर दबोचा

गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के औरा पंचायत के दामा गावं में बीती रात जलापूर्ति योजना में लगाये जाने वाली पाइप चोरी करने पहुंचे दो युवकों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ चोरी करते हुए पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. साथ ही दोनों युवकों के द्वारा पाइप चोरी कर ले जाने के लिए लाए गए के मिनी ट्रक को भी जब्त कर पुलिस को सौंप दिया है.

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद पहुंचे ईडी ऑफिस

ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद पिंटू ईडी ऑफिस पहुंच चुके हैं. वे पैदल ही जांच एजेंसी के रांची स्थित दफ्तर पहुंचे हैं. उनके हाथ में एक झोला है.

चुनाव कोषांग में नहीं भेजी रिपोर्ट

रांची: एसएसपी चंदन सिन्हा ने जिला के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टरों व थाना प्रभारियों के साथ चुनाव से संबंधित बैठक की. इसमें एसएसपी तीन ओपी सहित 15 प्रभारियों को शो कॉज जारी किया. उन लोगों ने चुनाव कोषांग में विधि व्यवस्था से संबंधित रिपोर्ट नहीं भेजी है. इनमें नामकुम, लालपुर, कोतवाली, डेली मार्केट, बुंडू, सदर, डोरंडा, टाटीसिलवे, तुपुदाना ओपी, पिठोरिया, पंडरा, बेड़ो, विधानसभा, अनगड़ा, तुपुदाना ओपी, दलादली ओपी व पंडरा ओपी के प्रभारी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें