Loading election data...

Jharkhand Breaking News: हजारीबाग के एक गर्ल्स हॉस्टल से युवती का मिला शव

Jharkhand Breaking News Live Updates: राज्यपाल रमेश बैस शुक्रवार को जमशेदपुर व शनिवार को देवघर में रहेंगे. जमशेदपुर में वे बिष्टुपुर साउथ पार्क स्थित श्री सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2022 11:16 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Live Updates: राज्यपाल रमेश बैस शुक्रवार को जमशेदपुर व शनिवार को देवघर में रहेंगे. जमशेदपुर में वे बिष्टुपुर साउथ पार्क स्थित श्री सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

हजारीबाग के एक गर्ल्स हॉस्टल से युवती का मिला शव

हजारीबाग : कोरा थाना क्षेत्र के बाबूगांव की नैंसी गर्ल्स हॉस्टल में एक 18 वर्षीय युवती प्रियांशी कुमारी का शव पंखा से झूलता पुलिस को मिला है. मृतका बरही थाना क्षेत्र के गोरिया कर्मा गावं के सुरेश राणा की पुत्री है. कोरा पुलिस शव को  पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग भेज दिया है. इस संबंध में कोरा थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. युवती के परिजनों का आने का इंतजार है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

रामगढ़ के भुरकुंडा में नवविवाहित महिला ने लगायी फांसी

भुरकुंडा (रामगढ़) :  जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र स्थित टालीवान धौड़ा में एक नवविवाहिता महिला निशा कुमारी पति करन पासवान (22 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, निशा घर पर अकेली थी. पति घर से बाहर गये थे. घर आने पर करन ने पत्नी निशा को घर के अंदर पंखे से दुपट्टा के सहारे फांसी से झूलता देखकर शोर मचाया. शोर सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हुआ और आनन-फानन में महिला को भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान मृत घोषित किया.

हजारीबाग के पंडवा नदी पुल के नीचे पुलिस ने हथियार और कारतूस किया बरामद

टाटीझरिया : हजारीबाग-बगोदर NH- 100 मुख्य मार्ग स्थित टाटीझरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत होलंग के पंडवा नदी पर बने पुल के नीचे पुलिस ने छापेमारी कर अवैध हथियार और कारतूस को बरामद किया है. इस संबंध में टाटीझरिया थाना प्रभारी ने बताया कि पुल के नीचे पिलर के पास कुछ सामान मिला. पुलिस ने जब जांच पड़ताल की, तो काफी संख्या में अवैध हथियार और कारतूस मिला. 

हेमंत सोरेन ने कहा- हमें चोर-उचक्का समझ रहे थे, अंग्रेजों की तरह इन्हें भी भगायेंगे

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांके रोड स्थित अपने सरकारी आवास में यूपीए विधायकों के साथ बैठक के बाद कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमें ये लोग चोर-उचक्का समझ रहे थे. इसलिए इस तरह पूछताछ के लिए बुलाया. श्री सोरेन ने कहा कि अंग्रेजों को जिस तरह से हमने इस देश से खदेड़ा था, इन्हें भी झारखंड से खदेड़ देंगे.

हमारी एकता ही हमारे राज्य को बचा सकती है

JMM कारर्यकर्ताओं के संबोधन में CM हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी एकता ही हमारे राज्य को बचा सकती है.

हेमंत सोरेन का संबोधन

हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कई लोग करोड़ो रुपये हजम कर विदेश चले गये. लेकिन अब इनके षंडयंत्र को नाकाम करना पड़ेगा. आने वाला समय में मजबूर गरीब भी मुंह तोड़ जवाब देंगे. लोगों को सही और गलत की पहचान करने की जरूरत है. जब-जब जेएमएम पार्टी पर विपत्ती आई तब-तब और मजबूत हुआ है.

सीएम हेमंत सोरेन JMM कार्यकर्ताओं को कर रहे संबोधित

सीएम हेमंत सोरेन JMM कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हेमंत सरकार गांव-गांव विकास कर रही है तो विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है. गुरुवार को ईडी द्वारा आठ घंटे पूछताछ की गई थी.

धनबाद एसीबी की टीम ने कम्प्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

धनबाद एसीबी की टीम ने वाणिज्य कर विभाग कार्यालय बेरमो तेनुघाट के कम्प्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथ तीन हजार रिश्वत लेते पकडा. एसीबी टीम ने अपने साथ कंप्यूटर ऑपरेटर को धनबाद लेकर चली गयी है.

धनबाद के ईसीएल मुगमा क्षेत्र में भू-धंसान, लोगों में दहशत

धनबाद के ईसीएल मुगमा क्षेत्र की कापासारा आउटसोर्सिंग कोलियरी में शुक्रवार की सुबह एक सौ मीटर दायरे में भयंकर रूप से भू धंसान हुई. घटना के बाद ही वहां कई लोगों के मलबे में दबने की चर्चा जोरों पर थी. घटना के बाद आउटसोर्सिंग के समीप बिहार बंगाल धौड़ा का 40 परिवार दहशत में है.

राज्यपाल रमेश बैस पहुंचे जमशेदपुर

राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) जमशेदपुर पहुंच गये हैं. संजीवनी हॉस्पिटल के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत किये. कार्यक्रम के दौरान श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज कराने वाले 4 बच्चों को सम्मानित किया गया. इसमें रिया कुमारी, जमशेदपुर, दिव्या कुमारी,रिम्पी कुमारी तथा इजहार अख्तर शामिल रहे. इजहार की सर्जरी के बाद सुनील गवास्कर उनसे मिले थे. साथ में खेल कर प्रोत्साहित किया.

सीएम हेमंत सोरेन JMM कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

थोड़ी देर में सीएम हेमंत सोरेन जेएमएम कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

सीएम आवास में यूपीए विधायकों का जुटना शुरू

सीएम आवास में यूपीए विधायक दलों का जुटान शुरू हो चुका है. मंत्री रामेश्वर उरांव सीएम आवास पहुंच चुके हैं. इसके अलावा सीएम आवास के बाहर सीएम के समर्थकों का रोड शौ चल रहा है. झारखंड के कई जगहों से यहां पहुंचे हुये है. सभी लोग सीएम के समर्थन में मौजूद हैं और कई तरह के नारे भी लगाये जा रहे हैं.

बोकारो में तेज रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन ने बाइकसवार को कुचला

बोकारो के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो -जैनमोड़ मुख्य मार्ग के बुटनाडीह में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सुभाष नगर निवासी बाइकसवार उत्तम चटर्जी ( 45 वर्षीय) को कुचलते हुए फरार हो गया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. मौके पर पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार अपने दलबल और जरीडीह पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा रहे हैं.

बच्चू यादव की जमानत पर आज भी होगी सुनवाई

पत्थर कारोबारी बच्चू यादव की जमानत पर गुरुवार को पीएमएलए अदालत में आंशिक सुनवाई हुई. शुक्रवार को भी सुनवाई जारी रहेगी. बच्चू यादव की ओर से 11 अक्तूबर को जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. इडी ने बच्चू यादव के जहाज को भी जब्त किया था. वह अवैध खनन मामले में 1000 करोड़ के मनी लाॅउंड्रिंग के आरोपी पंकज मिश्रा का सहयोगी बताया जाता है. पंकज मिश्रा भी वर्तमान में जेल में है. जबकि बच्चू यादव गत पांच अगस्त से जेल में है.

यूपीए विधायक दल की बैठक आज

सीएम आवास में आज शुक्रवार को दोपहर 12 बजे यूपीए विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में कई मंत्री शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री को आज किया जायेगा सम्मानित

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड राज्य के गठन के बाद 1932 खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति लागू करने और झारखंड आंदोलनकारियों का मान- सम्मान बढ़ाने के लिए झारखंड आंदोलनकारी गौरव पुत्र सम्मान से नवाजा जायेगा. साथ ही आभार सम्मेलन का आयोजन भी किया जायेगा. इस सम्मेलन में राज्य के सभी जिलों के आंदोलनकारी पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ भाग लेंगे. यह जानकारी झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक पुष्कर महतो ने दी.

राज्यपाल आज जमशेदपुर व कल देवघर में रहेंगे

राज्यपाल रमेश बैस शुक्रवार को जमशेदपुर व शनिवार को देवघर में रहेंगे. जमशेदपुर में वे बिष्टुपुर साउथ पार्क स्थित श्री सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. जबकि, देवघर में एएस कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित व्याख्यान में शामिल होंगे. इसके बाद बीएड कॉलेज में इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन करेंगे. राज्यपाल इसी दिन झारखंड राज्य ओपेन यूनिवर्सिटी द्वारा खोले गये स्टडी सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे. राज्यपाल बैद्यनाथ मंदिर में पूजा भी करेंगे.

संत पॉल कैथेड्रल का 150 वर्षीय जुबली समारोह आज से

सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस के प्रमुख गिरजाघर (बहूबाजार, रांची) स्थित संत पॉल कैथेड्रल का 150 वर्षीय जुबली समारोह मनाया जायेगा. इसकी नींव 12 सितंबर 1870 को रखी गयी थी. इस गिरजाघर के निर्माण में कुल 26,000 रुपये खर्च हुए थे. इसके लिए कोलकाता डायसिस के गिरजा निर्माण फंड से 7500 रुपये, जनरल इटी डाल्टन से 3000 रुपये व एंग्लिकन बिशप मिलमैन से 2000 रुपये मिले थे.

Next Article

Exit mobile version