Jharkhand Breaking News: धनबाद के भेलाटांड में पोल से गिरकर बिजली मिस्त्री घायल
Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
धनबाद के भेलाटांड में पोल से गिरकर बिजली मिस्त्री घायल
बरवाअड्डा : धनबाद जिला अंतर्गत बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड स्थित राज टावर के समीप बिजली पोल से गिर जाने से बिजली मिस्त्री बिशु सोनार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल बिशु को मेमको मोड़ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. बताया गया कि बिशु आउटसोर्सिंग कंपनी एमएस प्रमोद कुमार पंडित का कर्मी है. वह बिजली विभाग एवं कंपनी के आदेश पर भेलाटांड में एक उपभोक्ता का लाइन काटने के लिए बिजली पोल पर चढ़ा था. लाइन काटने के दौरान बिशु पोल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. विद्युत विभाग एवं आउटसोर्सिंग कंपनी का कोई पदाधिकारी घायल बिशु देखने तक नहीं पहुंचा. इससे विद्युतकर्मियों में रोष है. विद्युतकर्मियों ने बिजली विभाग व आउटसोर्सिंग कंपनी एमएस प्रमोद कुमार से घायल विशु के परिजनों को मदद करने की मांग की है. बिशु मनईटांड का रहनेवाला है.
पलामू के बराही धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
पलामू : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के बराही धाम परिसर में आयोजित मंगलवारी भंडारे में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर पूरे धाम परिसर को फूल और लाइट से सजाया गया. मालूम हो कि इस धाम परिसर में शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट और ग्रामीणों के सहयोग से प्रत्येक मंगलवार को भंडारे के आयोजन की शुरुआत हुई. सुबह से बराही धाम परिसर में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. श्रद्धालुओं ने देवी मंदिर की परिक्रमा की, वहीं जय माता के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा. धाम के पुजारी दिलीप ओझा और अजित चौबे ने कहा कि इस धाम में देवी मंदिर और हनुमान जी के दर्शन के लिए हर दिन लोग आते हैं.
रांची में मैगी कंपनी के मालिक से रंगदारी मांगने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
रांची : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के इंसलरी एरिया स्थित मैगी कंपनी के मालिक से नक्सली संगठन PLFI के राजेश गोप के नाम से दो करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसएसपी के निर्देश पर हटिया डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपी शिवशंकर केशरी, तसलीम अंसारी, सुहैल अंसारी और मंजूर आलम को गिरफ्तार किया है. इसमें शिवशंकर, मंजूर और तसलीम का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने बाइक, मोबाइल फोन और PLFI का रसीद बरामद किया गया है.
रामगढ़ के वेस्ट बोकारो क्षेत्र में अवैध कोयला लोडेड ट्रक पकड़ाया
केदला : रामगढ़ जिला अंतर्गत वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के परसाबेड़ा चढ़ाई के पास सीसीएल हजारीबाग एरिया के सुरक्षा गश्ती दल ने अवैध कोयला लदे 12 चक्का ट्रक को पकड़ा है. ट्रक पर करीब 25 टन स्टीम कोयला लोड है. सुरक्षा विभाग ने ट्रक को ओपी पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में सुरक्षा विभाग ने ओपी में आवेदन देकर बताया कि एरिया के गश्ती दल क्षेत्र में भ्रमण के दौरान परसाबेड़ा पहुंचा, तभी चोपड़ा मोड़ की ओर से तेज रफ्तार में 12 चक्कर ट्रक नया मोड़ की ओर जा रहा था. उक्त कोयला जंगल से अवैध खनन कर लोड़ किया गया है. नेट से चेक करने पर पता चला कि ट्रक कि मालिक कुसुम देवी है. पुलिस ने चालक और ट्रक मालिक पर मामला दर्ज है.
धनबाद के मटकुरिया में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
कतरास : धनबाद डाउनलाइन रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या डीके1/के28-डीके1/के26 के बीच एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत अवस्था में शव कुसुंडा जीआरपी को मिला. कतरास से धनबाद की ओर जानेवाली मालगाड़ी की चपेट में आने से व्यक्ति के कटने की बात बतायी जा रही है. मृतक के पॉकेट से मोबाइल नंबर लिखा एक पर्ची जीआरपी को मिला है, जिसके आधार पर जीआरपी प्रभारी अनिल कुमार, आरपीएफ के अमीर कुमार शव की पहचान करने में जुटे हैं. मृतक बैंक मोड़ थानाक्षेत्र के शास्त्री नगर का रहनेवाला बताया जा रहा है.
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना राज्य सरकार का लक्ष्य : मुख्यमंत्री
कोडरमा : सरकार की महत्वाकांक्षी 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम को लेकर कोडरमा पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना राज्य सरकार का लक्ष्य है. कहा कि निजी क्षेत्र में स्थानीय को 75% रोजगार की गारंटी है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि परेशान करने की साजिश की जा रही है.
साइकिल से भारत यात्रा पर निकले यूपी के सत्यजीत पाठक पहुंचे बरवाअड्डा
बरवाअड्डा (धनबाद) : साइकिल से भारत यात्रा पर निकले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी सत्यजीत पाठक (35 वर्ष) मंगलवार को बरवाअड्डा पहुंचे. बरवाअड्डा पहुंचने पर कांग्रेस नेता विजय कुमार सिंह ने श्री पाठक का स्वागत किया. फिर उनके रहने एवं खाने की व्यवस्था की. इस संबंध में श्री पाठक ने बताया कि पूरे भारतवर्ष का भ्रमण करने के लिए गत सात अक्टूबर, 2022 को प्रयागराज से निकला हूं. 28 हजार किलोमीटर की यात्रा साइकिल से अकेले तय कर गिनीज बुक में नाम दर्ज करने की योजना है. कहा कि आजतक किसी व्यक्ति ने सोलो राइडिंग कर पूरे भारत का भ्रमण नहीं किया है. इस दौरान साइकिल की सवारी कर लोगों को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक भी कर किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से वाहन छोड़ साइकिल का उपयोग करने की अपील की, ताकि लोग प्रदूषण से बच सके.
बसंत टॉकिज सब्जी मार्केट में फायरिंग, एक हुआ घायल
जमशेदपुर के साकची बसंत टॉकिज सब्जी मार्केट में गोलीबारी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार फायरिंग करने वाले दो लोग थे. फायरिंग में सब्जी लेने आए एक व्यक्ति के जांघ और पैर में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले लोगों को पकड़ने की कोशिश की गयी, पर वे भागने में सफल रहे. घटना स्थल पर पिस्टल और खोखे बरामद हुए हैं.
20 अक्टूबर को होगी कैबिनेट की बैठक
झारखंड मंत्रिपरिषद् की बैठक गुरुवार 20 अक्टूबर 2022 को होगी. बैठक शाम 4:00 बजे से झारखंड मंत्रालय में होगी. इस बैठक में एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर स्वीकृति मिलने की उम्मीद है.
हरिहरगंज सीता प्लस टू उच्च विद्यालय का ताला तोड़ कर हुई चोरी
पलामू के हरिहरगंज एनएच 98 किनारे स्थित सीता प्लस टू उच्च विद्यालय में चोरों ने दो कमरे का ताला तोड़कर सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर तथा आईसीटी लैब का प्रोजेक्टर तथा 10 हजार नगद राशि की चोरी कर ली. प्रधानाचार्य गोपाल शरण राणा ने बताया कि सुबह 9 बजे जब वे विद्यालय में पहुंचे तो कई कमरे का ताला टूटा हुआ देखा. कमरे में देखने के बाद 5 अलमीरा तथा चार बॉक्स तोड़ा हुआ पाया गया. तहकीकत करने के बाद सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर तथा आईसीटी लैब का प्रोजेक्टर और आलमीरा में रखे कक्षा 9 तथा 11 की पंजीयन शुल्क के करीब 10 हजार रुपये चोरी हो गए. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है.
रिपोर्ट : कृष्णा गुप्ता
लोहरदगा के किस्को प्रखंड के बीडीओ 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार
लोहरदगा में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने किस्को प्रखंड मुख्यालय में छापा मार कर बीडीओ को 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है. वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर परमानंद झा को 5000 घूस लेते गिरफ्तार किया है.
धनबाद में अपराधियों ने दो लाख का केबल लूटा
बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के रामकनाली कोलियरी के विद्युत सब स्टेशन में अपराधियों ने 9 कोल कर्मियों को बंधक बनाकर करीब दो लाख का केबल लूट लिया. घटना सोमवार की रात दो बजे की है. सूचना मिलने पर रामकनाली पुलिस पहुंची. तब तक अपराधी भाग निकले.
रांची से पीएलएफआई के चार उग्रवादी गिरफ्तार
रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के आटा नूडल्स फैक्ट्री के संचालक से दो करोड़ की लेवी मांगने वाले चार पीएलएफआई उग्रवादी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर हटिया डीएसपी राजा मित्रा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने की है. पुलिस ने पीएलएफआइ से जुड़े चार उग्रवादियों को रिंगरोड के समीप नयासराय में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.
गिरिडीह में सोना-चांदी और बर्तन दुकान में शटर तोड़ चोरी
मृणाल सिन्हा, गिरिडीह
गिरिडीह के बिरनी प्रखंड मुख्यालय कैंपस के बाहर सुरेंद्र लाल नामक सोना-चांदी और बर्तन दुकान का शटर तोड़ चोरों में नगदी समेत जेवरात व बर्तन पर हाथ साफ किया है. चोरों ने दुकान से सोने-चांदी के जेवरात के सहित 5 हजार नगदी की चोरी की है. घटना बीती रात की है. बताया गया कि सुरेंद्र लाल की दुकान के बगल स्थित एक दुकान के मालिक जब अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि सुरेंद्र लाल के दुकान का शटर कटा हुआ था. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है.