लाइव अपडेट
पूर्वी सिंहभूम के पटमदा में करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
पटमदा : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पटमदा थाना क्षेत्र के बस्ती पटमदा निवासी 65 वर्षीय तरणी प्रमाणिक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि तरणी प्रमाणिक के घर में बिजली का बल्ब जलाने के लिए पड़ोस की हाराधन प्रमाणिक की पत्नी सनका प्रमाणिक (25 वर्ष) को तरणी की पत्नी ने बुलाया. बिना प्लग के ही खुले तार को बोर्ड में कनेक्शन करने के क्रम में सनका प्रमाणिक करंट की चपेट में आ गई. वह चिल्लाने लगी, तो मिठू प्रमाणिक उसे छुड़ाने पहुंची. जिससे दोनों करंट की चपेट में आ गई. फिर बिना सोचे-समझे दोनों को बचाने के लिए अंत में तरणी प्रमाणिक जैसे ही हटाने लगे वे बुरी तरह से करंट की चपेट में आ गये. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. आनन-फानन में तीनों को पटमदा के माचा स्थित सीएचसी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने तरणी प्रमाणिक को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों महिलाओं को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह में टैंकर से चक्का चोरी करते 4 आरोपी गिरफ्तार
गालूडीह : पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह थाना क्षेत्र स्थित उलदा के पास हाईवे किनारे गत पांच अगस्त को पेट्रोल टैंकर में आग लगने के कारण टैंकर वहीं खड़ी थी. इसी खड़े टैंकर के चक्के को चोरी करने के मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा. बताया गया कि रात के वक्त खड़ी टैंकर के चक्के को खोलकर ट्रक में रखा जा रहा था. इसी वक्त पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची और चक्के सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में तीन पंजाब निवासी भूपेंद्र सिंह, गुरुदेव सिंह, दिलबाग सिंह समेत महाराष्ट्र के ठाणे निवासी संदीप सिंह बताये गये हैं. इस बात की जानकारी घाटशिला इंस्पेक्टर संदीप रंजन और थाना प्रभारी रोशन खाखा ने संयुक्त रूप से दिया.
रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे पहुंचे साहिबगंज
साहिबगंज : केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे तीन दिवसीय राजमहल लोकसभा प्रवास को लेकर विशेष सैलून से रविवार को साहिबगंज स्टेशन पहुंचे. यहां पहुंचते ही आदिवासी रीति रिवाज से उनका भव्य स्वागत हुआ. इस मौके पर भाजपा राजमहल विधायक अनंत ओझा, नप उपाध्यक्ष रामानंद साह, जिला अध्यक्ष रामदरश यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेश तिवारी, बमबम मंडल, धर्मेंद्र ठाकुर सहित अपर समाहर्ता विनय कुमार मिश्र, एसडीओ सदर राहुल जी आनंद जी, एनडीसी मिथिलेश झा, डीआरएम मालदा सतेंद्र कुमार सहित अन्य ने बुके देकर स्वागत किया.
पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत
चाईबासा : टोंटो प्रखंड के गुंडीपोसी गांव स्थित सालीबासा टोला में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक सोनाराम गोप गांव के गाय-बैल चराने के लिए गया था. उस समय बारिश हो रही थी. बारिश से बचने के लिए वह पेड़ के नीचे खड़ा था. इसी बीच तेज बारिश के साथ जोरदार बिजली चमकी और वज्रपात हो गया, जिससे चारावाहा सोनाराम गोप (45 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और उसे उठाकर घर ले आये. वहीं, जानकारी मिलते ही टोंटो प्रखंड के जिला परिषद राज तुबिद एवं बामेबासा पंचायत के मुखिया मंगल सिंह कुंटिया गांव पहुंचकर परिजनों से मिला और इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी.
लोहरदगा में अपराध की योजना बनाते तीन क्रिमिनल्स हथियार के साथ गिरफ्तार
लोहरदगा : लोहरदगा थाना की पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन क्रिमिनल्स को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी अभिनव कुमार को सूचना मिली थी कि तीन क्रिमिनल्स छोटकी चांपी खरवा गढ़ा तालाब के समीप किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए हैं. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ने पुलिस टीम का गठन कर छापामारी अभियान शुरू किया. पुलिस जैसे ही छोटकी चांपी खरवागढ़ा के समीप पहुंची, पुलिस को देखकर क्रिमिनल्स भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर तीनों क्रिमिनल्स को पकड़ा. तलाशी के दौरान एक क्रिमिनल के कमर में रखे गए 9mm का पिस्टल समेत दो गोली बरामद किया. गिरिफ्तार क्रिमिनल्स में जीमा गोपीटोला निवासी बुतरू उरांव का पुत्र संजय उरांव, ननतिलो नावाटोली निवासी स्वर्गीय मंगरा उरांव का पुत्र रमेश उरांव तथा ननतिलो झकराटोली निवासी स्वर्गीय धर्मदास कुजूर का पुत्र जोसेफ कुजूर है. जोसेफ कुजूर पहले भी चोरी और लूटपाट के मामले में दो बार जेल जा चुका है.
जमशेदपुर के बड़ौदा घाट में नाबालिग डूबा, तलाश में जुटे लोग
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा में बड़ौदा घाट में स्नान करने गया युवक रविवार की शाम डूब गया. युवक की पहचान ऋषि के तौर पर हुई है. वह अपनी मां के साथ नदी में स्नान करने आया हुआ था. मां ने जितिया पर्व की थी. ऋषि नहाने के लिए नदी में उतरा और अचानक बह गया. परिजन समेत स्थानीय लोगों की मदद से नदी में ऋषि की तलाश में जुटे हुए हैं. परिजन जेम्को आजाद बस्ती स्थित मनीफीट के रहने वाला बताया गया है.
टाटा कमिंस कर्मियों को मिलेगा 5000 का गिफ्ट कूपन
टाटा कमिंस जमशेदपुर प्लांट के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. विश्वकर्मा पूजा के दिन बोनस समझौता होने के बाद अब कंपनी प्रबंधन ने कर्मचारियों को पांच हजार रुपये का गिफ्ट कूपन देने की घोषणा की है.
लातेहार में पुलिस और जेजेएमपी के मुठभेड़
लातेहार में पुलिस के साथ JJMP की मुठभेड़ हुई है. मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें भारी मात्रा में कारतूस और हथियार बरामद किये गये हैं.
केंदुआडीह में दो अलग-अलग जगहों पर शव बरामद
धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक और हाजरा बस्ती के तालाब के पास अलग-अलग युवक का शव बरामद किया गया है. दोनों डेड बॉडी लगभग एक किलोमीटर के दायरे में पायी गयी है. एक की पहचान गोधर 15 नंबर निवासी 30 वर्षीय राजू गोप और दूसरा धनसार के रहने वाले विक्की चौहान के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
गुड़ाबांदा के युवक की गालूडीह में रोड एक्सिडेंट में मौत
पूर्वी सिंहभूम के उड़ीसा सीमा से सटे गुड़ाबांदा प्रखंड के मुड़ाकाठी गांव के रहने वाले माताल सोरेन के 24 वर्षीय पुत्र अंपा सोरेन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दुर्घटना गालूडीह के पास खड़िया कॉलोनी में हुई. घटना देर रात की है.