Jharkhand Breaking News LIVE: लातेहार के चंदवा में हाथियों का उत्पात, फसलों को रौंदा, किसान परेशान

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Guru Swarup Mishra | September 18, 2023 10:22 PM
an image

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

लातेहार के चंदवा में हाथियों का उत्पात, फसलों को रौंदा, किसान परेशान

चंदवा: लातेहार के चंदवा प्रखंड की चकला पंचायत अंतर्गत पड़वा हरैया गांव में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दो वर्षों से भी अधिक समय से हाथियों का झुंड प्रखंड के कई गांवों में तबाही मचा रहा है. रविवार की देर रात फिर से जंगली हाथी पड़वाप हरैया गांव पहुंचे गये. यहां ग्रामीण महेश मुंडा, अजय मुंडा, अनुज मुंडा, लालमुनी देवी, शोभा देवी, मोनिका देवी, फुलमनी देवी, पांडेय पाहन व अन्य किसानों के फसलों को खाकर व रौंदकर नष्ट कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथी लगातार परेशान कर रहे हैं. रात भर जागकर गुजारना पड़ रहा है. आलम यह है कि जंगली हाथी के डर से जान-माल की रक्षा को लेकर गांव-घर छोड़कर भागने की स्थिति बन गयी है. वन विभाग के अधिकारी व कर्मी भी हाथियों को क्षेत्र से भगाने में असफल साबित हो रहे हैं. विभाग द्वारा दिये गये सभी सुझाव व उपकरण बेकार साबित हो रहे हैं. रक्षा का प्रयास करने पर जंगली हाथी और उग्र होकर जान लेने पर उतारू हो रहे हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जंगली हाथी को क्षेत्र से दूर भगाते हुए जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है.

लोहरदगा से अवैध हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

लोहरदगा, गोपी कुंवर: लोहरदगा पुलिस ने सेरंगदाग थाना क्षेत्र में अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक अपराधी मो साहेब भट्ट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी हरीश बिन जमां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के बिडनी में एक अज्ञात व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है जो आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर एसपी हरीश बिन जमां ने सेरंगदाग थाना प्रभारी एवं सैट 76 सशस्त्र बल का एक विशेष टीम गठित कर अज्ञात व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमला जिला के गौसनगर, थाना खड़ियापाड़ा निवासी 26 वर्षीय मो साहेब भट्ट पिता नूर मोहम्मद को बिडनी से एक देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि मो साहेब आपराधिक प्रवृत्ति का है. इसके ऊपर गुमला जिला में आठ मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल बरामद किया है. छापामारी दल में सेरेंगदाग थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सहित सैट 76 के सशस्त्र बल मौजूद थे.

पानी में ऑक्सीजन की कमी से गेतलसूद डैम में मछलियों की हुई मौत, जांच रिपोर्ट सौंपी

रांची के गेतलसूद डैम (अनगड़ा) में मछलियों की मौत के बाद विभागीय मंत्री बादल पत्रलेख के निर्देश के बाद आज सोमवार को जिला मत्स्य पदाधिकारी ने विभाग को रिपोर्ट सौंप दी है. जिला मत्स्य पदाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि चार केज में करीब 6-7 हजार मछलियों की मौत हुई थी. मछलियों की मौत पानी में ऑक्सीजन की कमी वजह से हुई है, जबकि पानी में पीएच मान, नाइट्रेट और अन्य अवयव उचित मात्रा में पाए गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि बारिश के मौसम में बदली छाए रहने की वजह से पानी में ऑक्सीजन कम हो जाता है. इसी वजह से यह घटना हुई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि समिति के सदस्यों को बीज और फीड उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसके साथ ही ऐसी स्थिति में नियमाकुल ध्यान देने की बात कही गई है.

संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य और कृषि संगठन के सम्मेलन में भाग लेने डीएसपीएमयू के छात्र सुशांत भगत जाएंगे इटली

रांची: संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य और कृषि संगठन, रोम (इटली) के सम्मेलन में सुशांत भगत भाग लेंगे. डीएसपीएमयू के मानवशास्त्र विभाग के छात्र सुशांत भगत का चयन संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य और कृषि संगठन के रोम में होने वाले सम्मेलन के लिए किया गया है. सुशांत रोम में आदिवासी समुदाय के पारंपरिक ज्ञान के साथ पारंपरिक खेती के विषय में बात रखेंगे. संयुक्त राष्ट्र वैश्विक स्वदेशी युवा मंच ने 400 से भी अधिक आवेदनों में से सुशांत को व्यक्तिगत रूप से भाग लेने के लिए चयन किया है. 16-20 अक्टूबर तक रोम, इटली में संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO) में सम्मेलन होगा. सुशांत अपने शिक्षक डॉ अभय सागर मिंज़ के साथ जनजातीय देशज ज्ञान एवं संस्कृति पर अध्ययन कर रहे हैं. डीएसपीएमयूके कुलपति प्रो तपन कु मार शांडिल्य एवं कुलसचिव डॉ नमिता सिंह ने सुशांत को बधाई दी.

टिनप्लेट कंपनी के कर्मियों को मिलेगा 20 प्रतिशत बोनस, समझौते पर हुआ हस्ताक्षर

जमशेदपुर, अशोक झा: टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (टीसीपीएल) के कर्मचारियों को इस साल भी 20 प्रतिशत बोनस मिलेगा. सोमवार की शाम कंपनी प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. टाटा स्टील की तरह टिनप्लेट में बोनस का फॉर्मूला बना हुआ है. पिछले साल पुराने ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 81,616 रुपये व न्यूनतम 33,743 रुपये, जबकि एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 60,843 रुपये और न्यूनतम 18,459 रुपये मिला था.

साहिबगंज में गुमानी नदी में नहाने के दौरान डूबने से तीन चचेरी बहनों की मौत, पसरा मातम

बरहेट (साहिबगंज), विकास: साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमानी नदी के खैरवा घाट पर नहाने के दौरान तीन बच्चियों की डूबकर मौत हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार रांगा थाना क्षेत्र के मोदीकोला निवासी मनताशा परवीन (10 वर्ष), तालझारी थाना क्षेत्र के तालझारी निवासी सीमा खातून (11 वर्ष), बरहेट थाना क्षेत्र के खैरवा निवासी समीरन खातून (12 वर्ष) अपने परिजनों के साथ शुक्रवार को खैरवा गांव नीचे टोला निवासी रेहान अंसारी के शादी समारोह में आयी हुई थी. सोमवार को जब बहूभोज कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे वे तीनों अपने परिजनों को बिना बताये गुमानी नदी में नहाने चली गयीं. इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से एक-दूसरे को बचाने के क्रम में तीनों की मौत हो गयी.

रिम्स के एनाटॉमी विभाग के विद्यार्थियों ने ली शव की शपथ

रांची: रिम्स (राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान) के एनाटॉमी विभाग में सोमवार को वर्ष 2023 बैच के विद्यार्थियों को cadaveric oath (शव की शपथ) दिलाई गई. विभाग के प्रोफेसर डॉ धर्मेंद्र कुमार ने छात्रों को शव की शपथ दिलाई, जिसके तहत छात्रों ने शवों का सम्मान करने, परिवार के प्रति आभार व्यक्त करने और प्राप्त ज्ञान से समाज की सेवा करने का संकल्प लिया. रिम्स निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने इस शपथ के महत्व के विषय में छात्रों को बताते हुए कहा कि यह देह गुरु समान हैं क्योंकि इनके जरिए मेडिकल छात्रों को सीखने का अवसर मिलता है. डीन प्रोफेसर डॉ विद्यापति ने कहा कि पढ़ाई के लिए देह दान करने वाले लोग महान हैं और चिकित्सा शिक्षा की किसी भी शाखा का आधार शव विच्छेदन और शरीर रचना विज्ञान का ज्ञान है. विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ ए के दुबे के अनुसार डॉक्टर के लिए मानव शरीर को ही पहला शिक्षक माना जाता है, इसलिए उसकी पूजा कर शपथ ली जाती है. आपको बता दें कि रिम्स में अब तक 50 लोग देहदान का संकल्प पत्र भर चुके हैं. एनाटॉमी विभाग को पढ़ाई के लिए अब तक 7 देह प्राप्त हो चुके हैं. विभाग ने इस नेक कार्य के लिए देहदान की इच्छा पूरी करने के लिए सभी दाताओं और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक धन्यवाद दिया है.

खूंटी के नारायण सिंह मुंडा हत्याकांड में फरार आरोपी किशन मुंडू हथियार के साथ गिरफ्तार

खूंटीः, चंदन: खूंटी थाना क्षेत्र के सारिदकेल साकेटोली में नारायण सिंह मुंडा की छह सितंबर को हुए हत्याकांड में शामिल फरार आरोपी किशन मुंडू उर्फ कृष्णा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, दो गोली, एक मैग्जीन, एक मोबाइल और एक बाइक बरामद की है. इस मामले के अन्य आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं. एसडीपीओ अमित कुमार ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. छह सितंबर को साकेटोली में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर तथा धारदार हथियार से गांव के ही नारायण सिंह मुंडा की हत्या कर दी थी. हत्याकांड में शामिल मंगरा हस्सा उर्फ राय हस्सा और मंगरा पहान को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. हत्या के बाद से किशन मुंडू फरार चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार की है. हत्या के पीछे नारायण सिंह मुंडा और आरोपियों के बीच आपसी विवाद कारण था. किशन मुंडू के गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पिंकु कुमार यादव, एससी-एसटी थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, पुअनि चंद्रशेखर पिंगुवा, रवि सोनी, राजेश हजारा और सशस्त्र बल शामिल थे.

रामगढ़ के चितरपुर में सड़क हादसा, पति-पत्नी व बेटी की मौत, बाल-बाल बचा पुत्र

चितरपुर (रामगढ़), सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार: रामगढ़-बोकारो मार्ग के चितरपुर मेन रोड च्वाइस गार्मेंट्स के समीप सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी व बेटी की मौत हो गयी, जबकि छह वर्षीय पुत्र बाल-बाल बच गया. बताया जाता है कि केदला लइयो निवासी प्रवीण रविदास सोमवार दोपहर में अपनी ससुराल पूरबडीह गोला से अपनी मोटरसाइकिल (जेएच02क्यू-5111) से अपनी पत्नी, पुत्र एवं पुत्री के साथ अपना घर लइयो जा रहा था. इस बीच विपरीत दिशा से आ रही आपाची बाइक (जेएच02एक्स-7273) एक ट्रेलर को ओवरटेक करते हुए दायीं ओर जाकर उस मोटरसाइकिल से टकरा गयी. जिससे लइयो जा रहे प्रवीण रविदास (29 वर्ष), इसकी पत्नी अनिता कुमारी (25 वर्ष), पुत्री दिशा कुमारी (छह माह) सड़क पर गिर गए. इस दौरान ट्रेलर (एनएल01जी-4829) की चपेट में आने से इन तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. छह वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार सड़क किनारे गिरने से बाल-बाल बच गया.

लातेहार के चंदवा में अपराध की योजना बनाते एक अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

चंदवा, सुमित: लातेहार के पुलिस कप्तान अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस ने चेटर ग्राम के पास से एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. उसके पास से पुलिस ने एक देसी लोडेड कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो लोग संदिग्ध अवस्था में चेटर गांव के समीप घूम रहे हैं. वे किसी घटना को अंजाम देने यथा विकास कार्य करा रहे संवेदकों से लेवी वसूलने की फिराक में है. सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी बबलू कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. टीम ने चेटर व रूद ग्राम के पास स्थित रेलवे लाइन के समीप छापामारी अभियान चलाया. एक व्यक्ति को धर दबोचा. पूछने पर उसने अपना नाम दीपक कुमार सिंह पिता मनोज कुमार सिंह (गांव डंगमारा, चंदवा) बताया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी लोडेड कट्टा, 8 एमएम का एक जिंदा कारतूस व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. चंदवा थाना कांड संख्या 185/23 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को सोमवार को लातेहार जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि अन्य अपराधियों के नाम की जानकारी मिली है. उसे गुप्त रखते हुए पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है. छापामारी टीम में पुलिस निरीक्षक के अलावे पुअनि कुंदन कुमार, सअनि प्रभु नारायण राम के अलावा सैट-47 के जवान शामिल थे.

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वीसी का अतिरिक्त प्रभार कृषि विभाग के सचिव को, अधिसूचना जारी

रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के वीसी डॉ ओंकारनाथ सिंह का कार्यकाल आज सोमवार को पूरा हो रहा है. कृषि सचिव को इसका अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस बाबत राजभवन सचिवालय ने आदेश जारी कर दिया है.

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में 22 सितंबर को दूसरा एलमुनाई मीट

रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में 22 सितंबर को दूसरा एलमुनाई मीट आयोजित किया जाएगा. चेरी मनातू परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम लेकर तैयारी जोरों पर है. इस कार्यक्रम में देशभर से 329 पूर्ववर्ती छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस दौरान एलमुनाई एसोसिएशन का चुनाव भी होगा, जिसके लिए छात्रों ने अपना नामांकन कराया है. अध्यक्ष समेत 7 पदों पर चुनाव होगा. इसे लेकर पूर्ववर्ती छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. कार्यक्रम के चीफ को-ऑर्डिनेटर डॉ भास्कर सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से पुरानी यादें ताजी होती हैं. विश्वविद्यालय के छात्र दुनिया के कोने-कोने में परचम लहरा रहे हैं, इसकी जानकारी भी एक मंच से साझा हो जाती है. इसके अलावा विश्वविद्यालय की नेटर्किंग का भी विस्तार होता है. कार्यक्रम के को-ऑर्डिनेटर डॉ सीएस दिवेदी हैं.

जाम की समस्या से निबटने के लिए रांची पुलिस पर्चा बांटकर चला रही जागरूकता अभियान

रांची: रांची पुलिस द्वारा जाम की समस्या से निबटने के लिए पम्फलेट का वितरण किया गया. रांचीवासियों से कुछ दिन पूर्व की गई अपील के आलोक में सभी थाना प्रभारियों द्वारा सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर रांची पुलिस द्वारा छपा हुआ अनुरोध पर्चा सड़क के किनारे स्थित दुकानदारों, ठेला- खोमचा एवं अन्य स्ट्रीट वेंडरों को बांटना शुरू कर दिया गया है. रांची शहर के सभी थानों के द्वारा पर्चा बांटने का अभियान चलाया जा रहा है.

खूंटी में सहायक पुलिस अंशु ओसकर हेमरोम की सड़क हादसे में मौत

तोरपा, खूंटी: सहायक पुलिस अंशु ओसकर हेमरोम (25 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह बरकुली पतरा टोली गांव का रहने वाला था. वर्तमान में वह तोरपा थाना में पदस्थापित था. घटना 16 सितंबर की रात की है. मिली जानकारी के अनुसार 16 सितंबर की रात को वह ड्यूटी करने के बाद बाइक से अपने घर पतरा टोली लौट रहा था. रास्ते में छाता नदी के पास अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया. धक्का लगने के बाद व सड़क के किनारे गिर गया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. रात में घटना की जानकारी किसी की नहीं हुई. रविवार की सुबह में जानकारी मिलने पर एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी, पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, थाना प्रभारी मनीष कुमार आदि वहां पहुंचे उन्होंने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

पलामू के शिव मंदिर में मूर्ति की चोरी में संलिप्त आरोपी गिरफ्तार

पलामू के मेदिनीनगर शहर थाना स्थित शिव मंदिर में पिछले सप्ताह हुए लड्डू गोपाल की मूर्ति व चांदी के दो मुकुट के चोरी में संलिप्त आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस कांड के उदभेदन के लिए एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम गठित किया गया था. उसी टीम द्वारा विशेष छापामारी कर कांड में संलिप्त दो आरोपियों को चांदी की क्षतिग्रस्त मुकुट और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. डीएसपी सुरजीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.

ईडी मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के समन के खिलाफ अपनी याचिका संबंधित उच्च न्यायालय में जाने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. सोरेन ने अपनी याचिका वापस ले ली है.

राज्य की पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव के आवास पर हमला, हवलदार के साथ मारपीट

कोडरमा. स्थानीय विधायक और राज्य की पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव के कोडरमा स्थित आवास पर तैनात हवलदार के साथ सोमवार की सुबह मारपीट की गई. इस संबंध में कोडरमा थाना में तीन लोगों विकास कुमार (जहानाबाद), करण कुमार (रजौली) और सत्येंद्र कुमार (जलवाबाद) के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. विकास को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

एसीबी जमशेदपुर की टीम ने बागबेड़ा थाना के एसआई को 15 हजार रुपये घूस लेते किया गिरफ्तार

एसीबी जमशेदपुर की टीम ने बागबेड़ा थाना में पदस्थापित एसआई शशि भूषण राय को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से एसीबी की टीम ने रुपये भी बरामद कर लिये है. मामला सोमवार की सुबह करीब 11.30 बजे की है. एसआइ शशिभूषण को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम ने उसे उसके घर पर लेकर गयी. जहां उसने कई दस्तावेज की जांच की और फिर उसके बाद सोनारी एसीबी थाना लेकर चली गयी. जहां उससे मामले के संबंध में टीम के पदाधिकारी पूछताछ कर रही है.

गिरिडीह में पांच किलो गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार

गिरिडीह जिले के पचंबा थाना पुलिस ने पांच किलो गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई देर रात की गई है. बताया जाता है कि पचंबा थाना इलाके में एक दुकान में अवैध रूप से गांजा की बिक्री की जा रही थी. इसी सूचना के बाद पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने देर रात को विशेष छापेमारी अभियान चलाया और करीब पांच केजी गांजा के साथ दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है.

धनबाद में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, एक शव को निकाला गया, दो की तलाश जारी

धनबाद जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के छोटकी बौआ में रविवार को भू-धंसान में तीन महिला जमीदोज हो गई थी. दिन भर चले चले रेस्कयू के बाद शाम पांच बजे तक आधा अधूरा एक शव निकाला गया था. जिसके बाद रात रेस्कयू बंद हो गया था. सोमवार की सुबह 7:15 बजे से रेस्कयू जारी किया. दो-दो मशीन से खुदाई कर शव को बाहर निकालने के लिए आपरेशन जारी है.

बीएयू वीसी का कार्यकाल आज होगा पूरा

रांची. बीएयू के कुलपति डॉ ओंकारनाथ सिंह का तीन वर्ष का कार्यकाल 18 सितंबर को पूरा हो रहा है. राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन ने कुलपति की नियुक्ति के लिए झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश आर मुखोपाध्याय की अध्यक्षता में सर्च कमेटी बनायी थी. जिसने छह अगस्त 2023 को 18 उम्मीदवारों के साथ इंटरैक्शन का कार्य भी पूरा किया. इसके बाद पैनल भी राज्यपाल को सौंप दी गयी. 18 सितंबर तक किसी की नियुक्ति नहीं होने की स्थिति में संभावना जतायी जा रही है कि राज्यपाल कृषि सचिव या दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त को कुलपति का प्रभार दे सकते हैं. सर्च कमेटी द्वारा लिये गये इंटरैक्शन सत्र में बीएयू से भी तीन उम्मीदवार शामिल हुए थे.

श्रीहेमकुंड साहिब सेवा सोसाइटी की धार्मिक यात्रा आज होगी रवाना

जमशेदपुर. श्रीहेमकुंड साहिब सेवा सोसाइटी जमशेदपुर की ओर से गुरु गोबिंद सिंह जी की तपस्थली श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए धार्मिक यात्रा 18 सितंबर को रांची से शुरू होगी. सुबह 11 बजे यात्री बस से रांची रवाना होंगे. वहां से ट्रेन से दिल्ली, वहां से ऋषिकेश-गोविंदघाट, हेमकुंठ साहिब जायेंगे. वापसी में श्री दरबार साहिब अमृतसर से 30 सितंबर को दिल्ली लौटेंगे, इसके बाद एक अक्तूबर की रात टाटाननगर पहुंचेंगे. हेमकुंड सेवा सोसाइटी के बौबी सिंह ने बताया कि सोमवार को 11 बजे यात्री टुइलाडुंगरी स्थित दुर्गापूजा मैदान से बस से रांची रवाना होंगे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

जमीन घोटाला मामले में ईडी के समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. सीएम ने दो याचिका दायर की है. दोनों पर आज ही सुनवाई होगी.

Exit mobile version