16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: हजारीबाग के बड़कागांव कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल में पढ़ाई फिर से शुरू

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

हजारीबाग के बड़कागांव कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल में पढ़ाई फिर से शुरू

बड़कागांव : हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के हॉस्टल में एक छात्रा का शव मिलने के दूसरे दिन यानी 19 दिसंबर से विद्यालय में पठन-पाठन फिर से शुरू हो गया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जवाहर प्रसाद विद्यालय में पहुंचकर वस्तु स्थिति जायजा लिया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जवाहर प्रसाद एवं नए प्रभारी वार्डन निशी रानी क्लास का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्री प्रसाद ने छात्राओं को सकारात्मक तरीके से समझाते हुए कहा कि डरने की जरूरत नहीं है. क्लास से निकलने के बाद वार्डन निशी रानी ने मृतका के पिता द्वारा लगाये गये आरोप को सिरे से खारिज किया. कहा कि छात्रा के न तो कोई दुष्कर्म हुआ और न ही हत्या की गयी. बता दें कि मृतका के पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म कर हत्या करके फांसी का रूप देने का गंभीर आरोप लगाया था.

पतरातू डैम में डूबी कार चार महीने बाद मिली

भुरकुंडा : रामगढ़ जिला अंतर्गत हरिहरपुर पंचायत के महुआगढ़ा इलाके में पतरातू डैम के पानी में डूबी हुए कार करीब चार महीने बाद मिली. हालांकि, इसे निकालने का प्रयास पुलिस-प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ मिलकर किया, लेकिन कार को पानी से नहीं निकाला जा सका. यह कार 20 अगस्त, 2022 को हरिहरपुर के समीप नलकारी नदी में अचानक आयी बाढ़ में डूब गयी थी. इस घटना में दो कार समेत पांच लोग लापता हो गये थे. इसमें डॉ देवाशीष रोबिन तिग्गा, उनकी मंगेतर बैंक मैनेजर नेहा स्मृति गाड़ी एवं डॉक्टर के दो दोस्त समीर सौरव और सुमित कुमार का घटना के एक-दो दिनों की तलाश में बरामद कर लिया गया था. इस दौरान एक कार भी बरामद हुई थी, लेकिन हादसे में लापता नेहा स्मृति गाड़ी के भाई विवेक गाड़ी और एक कार की काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला था. इस बहुचर्चित मामले में एनडीआरएफ की टीम भी खोजबीन के लिए डैम में कई दिनों तक सर्च ऑपरेशन में जुटी रही. बाद में ऑपरेशन बंद कर दिया गया था. बावजूद इसके विवेक के परिजन लंबे समय तक डैम आते रहे. जब भी डैम या आसपास किसी अज्ञात शव के मिलने की जानकारी होती थी, तो उसके शिनाख्त के लिए वे पहुंचते थे. अब डैम में पानी कम होने के बाद कार देखी गयी है. इस कार के संबंध में उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी है.

गढ़वा के रंका में तेंदुए ने एक बच्ची को बनाया निशाना, हुई मौत

गढवा : रंका थाना के जंगल से सटे सेवाडीह गांव में सोमवार को देर शाम तेंदुआ ने एक बच्ची को मार डाला. जानकारी के अनुसार, राजदेव सिंह के छह वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी घर के बाहर दरवाजे के पास खेल रही थी. तभी उसपर तेंदुआ ने हमला कर गर्दन दबोच लिया. आसपास के लोगों ने देखा, तो बचाने के लिए दौड़ पड़े. तबतक तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया. बच्ची को मौके पर तत्काल मौत हो गई. इस घटना से परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले भंडरिया थाना के रोदो गांव में एक पांच वर्षीय बच्ची को तेंदुए ने मार डाला था. इसके बाद रविवार को ही भंडरिया थाना के लहगुड़वा गांव में गौशाला में बंधी हुई एक भैंस को मार चुका है. ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ लगातार गांव में मंडरा रहा है. इस तरह गांव में दहशत का माहौल बन गया है.

खूंटी में भीषण सड़क दुर्घटना, तीन लोगों की मौत, आठ घायल

खूंटी : खूंटी और मुरहू थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र अनीगड़ा के पास सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गये. बताया गया कि ऑटो और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो और बाइक के परखच्चे उड़ गये. इस हादसे में तीन की मौत और आठ लोग घायल हो गये.

सिमडेगा में अलग-अलग घटना में एक की मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

सिमडेगा : सिमडेगा में अलग-अलग सडक दुर्घटना में एक की मौत हो गयी एवं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. पहली घटना ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के पंडरीपानी में घटी. गुटबाहर बरटोली निवासी सचिन लुगुन बाइक से अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित क्रिसमस गैदरिंग का कार्यक्रम देखने आ रहा था. इसी क्रम में पंडरीपानी पुल के निकट ट्रेलर ने धक्का मार दिया. इस घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. दूसरी घटना सलडेगा रोड सामुदायिक भवन के पास घटी. जहां ओड़िशा निवासी अनिकेत और निखिल नशे की हालत में बाइक से जाते हुए एक मवेशी को टक्कर मार दी और खेत में जा गिरे. इस घटना में दोनों घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीसरी घटना टोंगरी टोली कस्तूरबा स्कूल पुल के पास घटी. जहां ऑटो और बाइक की टक्कर में चार लोग घायल हो गये. बताया गया कि ऑटो में सवार होकर बम्बलकेरा निवासी उमर बुढ, नरमन बुढ और आदिता बुढ गैदरिंग देखकर अपने घर बरपानी की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे बाइक चलाक सौरभ से सीधी भिड़त हो गयी. चौथी घटना सिमडेगा-रांची मुख्य पथ पर हेलनपुर के पास हुई. जहां सड़क पार कर रही महिला प्रिस्का कुल्लू को एक तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने टक्कर मार कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है.

साहिबगंज मर्डर केस : आदिवासी संगठन ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की

रांची : साहिबगंज के बोरियो में रेबिका पहाड़िन की हत्या और शव को कई टुकड़ों में काटने की नृशंस कृत्य को केंद्रीय सरना समिति एवं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ने कड़ी निंदा की है. केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि आदिवासी युवतियों से लव जिहाद कर हत्या की जा रही है एवं जोर जबरदस्ती कर धर्मांतरण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. उन्हें कानून का डर नहीं रहा. उन्होंने सरकार से अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से त्वरित कार्रवाई कर फांसी की सजा दिलाने की मांग की. कहा कि केंद्रीय सरना समिति जल्द ही आंदोलन की रणनीति तैयार कर रही है. मौके पर केंद्रीय सरना समिति के संरक्षक भुवनेश्वर लोहरा, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा, पंचम तिर्की, विनय उरांव, बाना मुंडा एवं अन्य शामिल थे.

धनबाद के बाघमारा में युवती के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

धनबाद : बाघमारा थाना पुलिस ने छह माह से फरार दुष्कर्म का आरोपी विरू रजक (28 वर्ष) को गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया. आरोपी युवक रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र स्थित जामसीन गांव निवासी मोतिलाल रजक का पुत्र है. इसके खिलाफ एक युवती ने गत सात जून को बहला-फुसला कर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करायी थी. मामले के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक शरद कुमार ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया. मोबाइल पर आरोपी द्वारा युवती को बर्बाद कर देने तथा उनका अश्लील बीडीओ वायरल करने की धमकी देकर उसे मानसिक रूप परेशान कर रहा था. मोबाइल पर तरह- तरह की धमकी देने लगा. लोक-लिहाज की डर से युवती आत्महत्या करने का प्रयास किया. जब उनके घरवाले को पता चला, तो पुलिस के पास दोबारा शिकायत की गयी.

रांची के बड़ा तालाब में कार गिरी, बाल-बाल बचे महिला सहित तीन लोग

Jharkhand Breaking News: हजारीबाग के बड़कागांव कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल में पढ़ाई फिर से शुरू
Jharkhand breaking news: हजारीबाग के बड़कागांव कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल में पढ़ाई फिर से शुरू 1

रांची : राजधानी के बड़ा तालाब में एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गिर गई. इस हादसे में महिला, दो साल की बच्ची समेत तीन लोग बाल-बाल बचे. बताया गया कि बड़ा तालाब में कार के गिरते ही वहां से गुजर रहे युवकों ने तालाब में घुसकर कार से तीन लोगों को सकुशल बाहर निकाला. इस दौरान काफी भीड़ भी उमड़ गयी. इतना ही नहीं, इसमें से एक युवक ने इन तीनों को अपनी कार से उनके घर तक छोड़ा.

356वें प्रकाश पर्व को लेकर रांची में निकली प्रभात फेरी

रांची: गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह के 356वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज सोमवार को प्रभात फेरी निकाली गयी. गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से निकलकर महेंद्र अरोड़ा, अर्जुन देव मिढ़ा की गलियों से होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी साहिब पहुंची, जहां प्रकाश गिरधर एवं गिरीश मिढ़ा समेत अन्य श्रद्धालुओं ने फेरी का तहे दिल एवं श्रद्धाभाव से स्वागत किया. वहां से प्रभात फेरी हरगोविंद सिंह एवं जीवन मिढ़ा की गलियों से होते हुए गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट पहुंचकर सुबह आठ बजे मनीष मिढ़ा द्वारा अरदास के साथ संपन्न हो गयी.

पंचायत समिति सदस्य से दुर्व्यवहार का मामला, नामकुम सीओ ने मानी गलती

रांची के नामकुम अंचलाधिकारी विनोद कुमार प्रजापति द्वारा प्रखंड की आरा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य अन्नू तिवारी के साथ शनिवार को किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में आज सोमवार को जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंचल कार्यालय का घेराव किया और नाराजगी जतायी. विरोध को देखते हुए अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे और दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की बात कही.

रांची के रातू में हवाई फायरिंग, आरोपी को पुलिस को सौंपा 

रांची : रातू थाना क्षेत्र के शिव मंदिर आक्षटांड़ के समीप महिला समिति की बैठक में युवक ने हवाई फायरिंग की. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. फायरिंग करने वाले लहना निवासी अमित कुमार को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

गढ़वा की अन्नराज घाटी में पिकअप वैन पलटी, 19 मजदूर घायल

गढ़वा की अन्नराज घाटी में पिकअप वैन पलट गयी है. इसमें 19 मजदूर घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी मजदूर रंका थाना क्षेत्र के सिकट गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. ये मजदूर धनकटनी के लिए बिहार के सासाराम जा रहे थे.

रेबिका पहाड़िन हत्याकांड में पति समेत 8 आरोपी अरेस्ट

साहिबगंज : डीआइजी सुदर्शन मंडल ने जानकारी दी है कि साहिबगंज के बोरियो में हुए ‘रेबिका पहाड़िन हत्याकांड’ में प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने उसके पति दिलदार अंसारी, सास मरियम खातून और मरियम के भाई मोइनुल हक समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें