लाइव अपडेट
राज्यपाल रमेश बैस शुक्रवार को आयेंगे धनबाद, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
धनबाद : राज्यपाल रमेश बैस शुक्रवार को धनबाद आयेंगे. दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. राजभवन से जारी कार्यक्रम के अनुसार, राज्यपाल शुक्रवार सुबह सात बजे रांची से सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे. धनबाद सर्किट हाउस में विश्राम के बाद पूर्वाह्न 10.50 बजे निकलेंगे. पूर्वाह्न 11 बजे कोयला नगर सामुदायिक भवन पहुंचेंगे. वहां इम्मा एवं बीसीसीएल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित राष्ट्रीय शताब्दी संगोष्ठी में शामिल होंगे. राज्यपाल अपराह्न एक बजे कोयला नगर से सर्किट हाउस जायेंगे. वहां से रांची के लिए प्रस्थान करेंगे. जिला प्रशासन ने सर्किट हाउस से सामुदायिक भवन कोयला नगर तक रिहर्सल किया. एसडीएम प्रेम तिवारी के नेतृत्व में कारकेड गया. सर्किट हाउस एवं सामुदायिक भवन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
गुमला में धड़ल्ले से नकली सॉस की बिक्री, प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई
गुमला (जगरनाथ) : जिले में नकली सॉस बिक रहा है. बड़े दुकानदार थोक के भाव गुमला में नकली सॉस लाकर बेच रहे हैं. इसी नकली सॉस को होटल और ठेला में ग्राहकों को परोसा जा रहा है. गुमला एसडीओ रवि जैन ने इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने छापामारी कर नकली सॉस जब्त करने और दुकानदारों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. एसडीओ रवि जैन ने कहा है कि खाद सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न होटलों और ढाबों में नकली सॉस की छापामारी के बाद बरामद सॉस को जब्त करते हुए नगर परिषद को सौंपकर उसे नष्ट करने का निर्देश दिया गया. एसडीओ ने बताया कि नकली सॉस की बिक्री में संलिप्त पाये गये लोगों के विरुद्ध फूड सेफ्टी एक्ट 2006 के तहत कार्रवाई की जायेगी. वहीं जिले के विभिन्न प्रखंडों में छापामारी कर इसकी खरीद बिक्री पर रोक लगायी जायेगी.
हजारीबाग के बुढ़वा महादेव के पास अपराधियों ने की फायरिंग,JCB को किया क्षतिग्रस्त
हजारीबाग : बड़कागांव थाना क्षेत्र स्थित बुढ़वा महादेव के पास अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. वहीं, बुढ़वा महादेव में सड़क निर्माण के कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट भी किया. साथ ही वहां खड़े जेसीबी के शीशे को चकनाचूर कर दिया. अपराधियों के इस तांडव से मजदूरों में डर व्याप्त है.
गढ़वा के चिनिया में तेंदुआ ने दो बकरे को मारा, एक को किया घायल
गढ़वा : चिनिया में जंगली जानवर ने दिनदहाड़े दो बकरे को मार डाला और एक को घायल किया है. वहीं, वनपाल ने पुष्टि करते हुए कहा कि हमलावर जानवर वही आदमखोर तेंदुआ है, जिसको शूटर द्वारा खोजा जा रहा है.
झरिया गोलीकांड में घायल निरंजन तुरी की दुर्गापुर जाने के दौरान हुई मौत
धनबाद : झरिया थाना अंतर्गत कतरास मोड़ पर गोलीबारी और बमबाजी मामले में घायल निरंजन तुरी की मौत हो गयी. बेहतर इलाज के लिए धनबाद से दुर्गापुर ले जाया जा रहा था, इसी बीच रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. बता दें कि सिंह नगर गुलगुलिया बस्ती में भाजपा और कांग्रेसी समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान तलवार भी चले और गोली एवं बम भी. इस दौरान कई घरों में घुसकर तोड़फोड़ भी किए गये. इस हमले में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक समर्थक गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
अभिजीत नैनोटी बने तार कंपनी के नये एमडी
जमशेदपुर : अभिजीत नैनोटी द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आईएसडब्ल्यूपी) यानी तार कंपनी के नये प्रबंध निदेशक बनाए गए हैं. गुरुवार को उन्होंने कार्यभार संभाल लिया.
CM हेमंत सोरेन से केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने की मुलाकात
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुलाकात की.
पलामू के मिटार जंगल में CRPF और टीएसपीसी के बीच मुठभेड़
पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के मिटार जंगल में सीआरपीएफ 134 बटालियन टीम और टीएसपीसी के बीच मुठभेड़ हुई. साथ ही काफी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया है.
धनबाद के कतरास मोड़ पर गोलीबारी और बमबाजी, कई घायल
धनबाद के झरिया कतरास मोड़ पर सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों ने जमकर गोलीबारी और बमबाजी की. इसमें कई लोग घायल हो गये हैं. रघुकुल समर्थक रामबाबू प्रसाद के घर पर गोलीबम चला है. सिंह मेंशन के समर्थक धनंजय कुमार सिंह पर आरोप लगा है.
सिमडेगा में PLFI उग्रवादियों ने जलाया जेसीबी मशीन
सिमडेगा जिले के ओड़गा रेलवे स्टेशन के पास पीएलएफआई उग्रवादियों ने रेलवे दोहरीकरण का कार्य कर रहे ठेका कंपनी के दो वाहनों को जलाकर राख कर दिया. बुधवार की देर रात पीएलएफआई उग्रवादी रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे और बिहार की कंपनी टिनॉटिया के जेसीबी और पानी टैंकर में आग लगा दी. आगजनी की घटना में जेसीबी और पानी टैंकर जलकर पूरी तरह से राख हो गया.