Jharkhand Breaking News: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने JMM नेता पंकज मिश्रा को किया गिरफ्तार
Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
ED ने JMM नेता पंकज मिश्रा को किया गिरफ्तार
रांची : प्रवर्तन निदेशालय ने टेंडर मैनेज करने को लेकर मनी लाउंड्रिंग के आरोप में JMM नेता पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया है. पंकज मिश्रा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि हैं. पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद ईडी ऑफिस में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सीआरपीएफ जवान को तैनात किया गया है. बता दें कि गत आठ जुलाई, 2022 को टेंडर विवाद में दर्ज मामले में पंकज मिश्रा सहित 18 लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था. छापेमारी के दायरे में माइनिंग के व्यापार से संबंधित लोगों को शामिल किया गया है. छापेमारी के दौरान करीब तीन करोड़ रुपये नकद और व्यापारिक गतिविधियों से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं.
ACB ने घूस लेते पलामू की मंझौली पंचायत सचिव को किया गिरफ्तार
पलामू : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau-ACB) की टीम ने पलामू जिले की मंझौली पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार सिंह को पांच हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. मनातू प्रखंड अंतर्गत मंझौली पंचायत के पंचायत सचिव श्री सिंह पर आवास योजन में घूस लेने का आरोप है. मालूम हो कि मिथिलेश सिंह मनातू प्रखंड के मझौली पंचायत में पदस्थापित थे. प्रखंड के मझौली निवासी ब्रह्मदेव माली ने एसीबी टीम से यह शिकायत की थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए पंचायत सचिव मिथिलेश सिंह द्वारा पांच हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांग की गयी थी. पैसा नहीं दिये जाने के कारण अभी तक आवास स्वीकृति की प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है. शिकायत के आधार पर एसीबी टीम ने अपने स्तर से पूरे मामले की जांच किया. आरोप सही पाया गया. इसके बाद एसीबी टीम ने योजनाबद्ध तरीके से पंचायत सचिव मिथिलेश सिंह को ट्रैप करने के लिए ब्रह्मदेव माली को पैसे देकर उसके पास भेजा. मिथिलेश सिंह ने जैसे ही उससे पैसे लिया और एसीबी की टीम ने धर दबोचा.
रांची में खुला सरकारी पेट क्लिनिक, कृषि मंत्री ने किया उद्घाटन
कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग मंत्री बादल ने हेसाग, हटिया स्थिति नए पशुपालन निदेशालय भवन ऑडिटोरियम में पेट क्लिनिक का उद्घाटन किया. यह पेट क्लिनिक 24 घंटे और सातों दिन काम करेगा. जहां राज्य के सभी पशुपालकों को पशु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
आइएएस पूजा सिंघल मामले में अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी
निलंबित आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत पर आज ईडी की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान पूजा सिंघल के अधिवक्ता विश्वजीत मुखर्जी की ओर से कोर्ट से ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट की सर्टिफाइड कॉपी की मांग की गई.अब इस मामले की सुनवाई 26 जुलाई को होगी.
ईडी कार्यालय पहुंचे जेएमएम नेता पंकज मिश्रा
साहेबगंज के बरहड़वा में हुए टेंडर विवाद का अनुसंधान कर रही ईडी की टीम ने आज भी पूछताछ के लिए जेएमएम नेता पंकज मिश्रा को रांची बुलाया है. पूछताछ के लिए पंकज मिश्रा रांची एयरपोर्ट रोड स्थिति ईडी कार्यालय पहुंच चुके हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है.
कोल कारोबारी मैनेजर राय गिरफ्तार
धनबाद पुलिस ने धनबाद मुग्मा निवासी कोल कारोबारी परमेश्वर राय उर्फ मैनेजर राय को गिरफ्तार किया है. मैनेजर राय के खिलाफ धैया चनचनी कॉलोनी निवासी कोल कारोबारी राकेश ओझा में पिछले माह गोविंदपुर थाने में मामला दर्ज करवाया था.
कोडरमा के पंचखेराे डैम में डूबे सभी आठ लोगों का शव एनडीआरएफ ने निकाला
रिपोर्ट : विकास कुमार, कोडरमा
कोडरमा के पंचखेरो डैम में डूबे सभी आठ लोगों का शव एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है. टीम ने छह लोगों के शव को सोमवार को निकाला गया था. जबकि दो लोग हर्ष कुमार व छोटी कुमारी का शव आज सुबह निकाल लिया गया है.