लाइव अपडेट
शराब मांगने व मजदूरों से मारपीट मामले में डुमरी थानेदार समेत 2 लाइन हाजिर
गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिला अंतर्गत डुमरी थाना के हुटाप गांव स्थित पत्थर क्रशर प्लांट में घुसकर शराब मांगने और शराब नहीं मिलने पर मजदूरों से मारपीट करने के मामले में एसपी ने थानेदार विवेक कुमार पांडेय एवं जेएसआई संजय सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं, दोनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. बताया गया कि तीन दिन पहले डुमरी थाना के जेएसआई संजय सिंह कुछ जवानों के साथ गश्ती में हुटाप गांव गये थे. हुटाप में क्रशर चलता है. संजय सिंह क्रशर प्लांट में घुसकर मजदूरों से शराब की मांग करने लगा. जब शराब नहीं मिली, तो कुछ मजदूरों के साथ मारपीट किया. क्रशर मालिक ने इसकी शिकायत डुमरी थानेदार से की. लेकिन, थानेदार ने सुनवाई नहीं की. अंत में क्रशर मालिक ने आईजी व गुमला एसपी को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. उसके बाद अभियान एसपी, इंस्पेक्टर व डीएसपी द्वारा घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच की गयी. जांच प्रतिवेदन एसपी को सौंपा गया था. उस जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए डुमरी थानेदार जेएसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया. साथ ही दोनों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. बता दें कि विवेक को हटाने के बाद जेएसआई रवि कुमार को थाना प्रभारी बनाया गया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो
रांची : आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने बुधवार को नई दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान राज्य की वर्तमान स्थिति एवं कई अन्य विषयों पर चर्चा हुई.
रांची में TSPC जोनल कमांडर विनोद महतो दस्ते का सदस्य रोहित गंझू गिरफ्तार
रांची : रांची एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुढ़मू बाजार से नक्सली संगठन टीएसपीसी के सदस्य रोहित गंझू उर्फ लंबू को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि रोहित टीएसपीसी के जोनल कमांडर विनोद महतो उर्फ मुरारी दस्ते का सदस्य है. बताया गया कि एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीण एसपी के निर्देशन में खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुढ़मू बाजार में घेराबंदी कर नक्सली रोहित गंझू को गिरफ्तार किया है.
रामगढ़ में पुलिस पर गोली चलाने के आरोपी बॉबी साव को ATS ने किया गिरफ्तार
रांची : रामगढ़ के पतरातू में गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गों द्वारा पुलिस पर गोली चलाने के मामले में एटीएस को बड़ी सफलता मिली है. एटीएस की टीम ने डीएसपी नीरज कुमार और रामगढ़ थाना प्रभारी साेनू कुमार साव पर गोली चलाने के आरोपी बॉबी साव को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पिछले दिनों गिरफ्तार करने गये एटीएस और झारखंड पुलिस की टीम पर बॉबी साव और उसके सहयोगियों ने गोलीबारी की थी. इस गोलीबारी में डीएसपी नीरज कुमार को पेट में और रजरप्पा थाना के दारोगा सोनू कुमार साव को पैर में गोली लगी थी. दोनों का रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
क्रिप्टो करेंसी खरीदने के नाम पर रांची के धुर्वा में करीब डेढ़ करोड़ की साइबर ठगी
रांची : राजधानी रांची के धुर्वा निवासी नवीन कुमार वर्मा से क्रिप्टो करेंसी खरीदने के नाम पर एक करोड़ 33 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई है. पीड़ित ने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है.
राज्य की सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूल जैसी सुविधाएं मिलेगी : सीएम हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा आज इसी का परिणाम है कि हर गांव के बुजुर्गो को पेंशन मिलता है. सावित्री बाई फुले योजना के तहत नौ लाख बच्चों को जोड़ने का काम किया गया है. आज राज्य की सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूल जैसी सुविधाएं मिलेगी. वो सारी व्यवस्था स्कूलों में उपलब्ध कराई जाएगी, जो प्राइवेट स्कूलों में मिलती है.
पहले की सरकार की सारी योजनायें कागजों में ही दम तोड़ देती थी : सीएम हेमंत सोरेन
सीएम ने कहा पहले की सरकार की सारी योजनायें कागजों में ही दम तोड़ देती थी. लेकिन यह सरकार सिर्फ काम ही नहीं करती बल्कि गांव - गांव पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित कर कार्य की समीक्षा करती है.
सीएम हेमंत सोरेन का संबोधन
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कुछ ही दिन पहले नावाडीह प्रखंड में गये थे और आज डुमरी क्षेत्र सरकार के द्वारा भव्य कार्यक्रम में शामिल हुए है. नावाडीह में भी हजार करोड़ योजनाओं का उद्घाटन हुआ. और सही में आज और हमारे बीच एक ऐसा नेता हमलोगों के बीच नहीं है. जो नेता हमारे लिए यहां के मूलवासी के लिए अपनी जान की बाजी लगा देता था. और झारखंड के लिए जिस तरह उनके रगो में खून दौड़ता था. सीएम ने कहा जिस तरह बड़े भाई जगरनाथ दा को कोरोना के वक्त हमलोगों ने बचाकर लाया लेकिन इसके बावजूद भी टाइगर जगरनाथ दा लोगों की सेवा करते - करते हम सबो को छोड़कर चले गए. सीएम ने कहा डुमरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को अब ताकत दिखानी है बेबी देवी को यह ताकत चुनाव में दिखाना है.
सीएम हेमंत सोरेन ने रिमोर्ट का बटन दबाकर 188 योजनाओं का किया उद्घाटन
सीएम हेमंत सोरेन ने रिमोर्ट का बटन दबाकर 800 करोड़ रुपये से 188 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन किया.
गिरिडीह में 15 हजार परिसंपत्तियों का सीएम हेमंत सोरेन ने किया वितरण
गिरिडीह में 15 हजार परिसंपत्तियों का सीएम हेमंत सोरेन ने वितरण किया.
CUJ के हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर इंटरनेशनल कांफ्रेंस में हिस्सा लेने जायेंगे श्रीलंका
झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. उपेन्द्र कुमार ‘सत्यार्थी’ इंटरनेशनल कांफ्रेंस में हिस्सा लेने श्रीलंका जायेंगे. 24 से 25 जुलाई को इंडियन एसोसिएशन फॉर साउथ एशियन स्टडीज और एन.आई.आई.एस, केलानिया, श्रीलंका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस में डॉ. उपेन्द्र कुमार ‘दक्षिण एशिया में भाषाई विविधता और अंग्रेजी भाषा का वर्चस्व’ विषय पर अपना शोध आलेख प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने बताया कि इस इंटरनेशनल कांफ्रेंस में विश्व के अनेक देशों के प्रोफेसर्स, विषय विशेषज्ञ, शोध अध्येता आदि हिस्सा लेंगे और दक्षिण एशियाई देशों के आपसी संबंध और ज्ञान उत्पादन के विभिन्न आयामों जैसे, संस्कृति, धर्म, राजनीति, इतिहास,भाषा आदि विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। मेरा आलेख दक्षिण एशियाई देशों की भाषाई विविधता और उसकी महत्ता को रेखांकित करते हुए इन देशों में अंग्रेजी भाषा की हेजेमनी के मूल कारणों का पता लगाना है। डॉ. उपेंद्र ने बताया कि इस विश्व स्तरीय मंच पर मुझे आलेख प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया जाना एक बड़ी उपलब्धि है और इस अवसर को मैं शैक्षणिक अवदान में एक छोटा-सा प्रयास के रूप में देखता हूं.
स्व. जगरनाथ महतो का सपना पूरा हो रहा है : बेबी देवी
गिरिडीह के कार्यक्रम में बेबी देवी ने कहा स्व. जगरनाथ महतो का सपना पूरा हो रहा है, बेबी देवी के संबोधन के साथ ही लोगों ने स्व.जगरनाथ महतो अमर रहे के नारे लगाए.
सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे कार्यक्रम स्थल पर, दोनों हाथ जोड़ कर लोगों का किया अभिवादन
गिरिडीह : सीएम हेमंत सोरेन कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं. वहां उन्होंने दोनों हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया. इस मौके पर स्व. जगरनाथ महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस दौरान सीएम के साथ स्व. जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी, मंत्री हफीजुल हसन, गांडेय विद्यायक डॉ. सरफराज अहमद, बगोदर विद्यायक विनोद कुमार सिंह भी मौजूद हैं.
कुछ ही देर में गिरिडीह पहुंचेंगे सीएम हेमंत सोरेन
गिरिडीह : सीएम हेमंत अब से कुछ ही देर में गिरिडीह पहुंचने वाले है. जिले के डुमरी प्रखंड के केबी हाई स्कूल मैदान में सीएम गिरिडीह जिला अंतर्गत जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं परिसम्पत्ति वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सीएम गिरिडीह जिले में 55820.34 लाख रुपये की लागत से 159 योजनाओं का शिलान्यास करनेगें, साथ ही सीएम 4301.42 लाख की लागत से कुल 23 योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. इसके अलावे सीएम लाभुकों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण भी करेंगे.
गुमला में मिला दो लापता व्यक्तियों का शव
लोहरदगा. भंडरा थाना क्षेत्र के बेदाल गांव निवासी परमेश्वर ठाकुर एवं सुख सागर साहू का शव बिशनपुर थाना क्षेत्र के सखुआ चपन टोली से बरामद हुआ . दोनों व्यक्ति चार दिनों से लापता थे ।इन के लापता होने का सन्हा भंडरा थाना में दर्ज किया गया था.दोनों पर कई अपराधिक मामला दर्ज था.
क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस मुख्यालय में डीजीपी की समीक्षा बैठक शुरू
पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक शुरू हो गयी है. यह बैठक राज्य में घटित गंभीर आपराधिक घटनाओं और क्राइम कंट्रोल को लेकर सभी जिलों के एसपी और रेंज डीआइजी के साथ पुलिस मुख्यालय में हो रही है. बैठक में उन्होंने क्राइम कंट्रोल को लेकर जिन बिंदुओं पर पुलिस अधिकारियों को टास्क दिया था. उसका अनुपालन कितना किया जा रहा है या नहीं. समीक्षा के दौरान भविष्य के लिए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयार की जायेगी.
ओरमांझी के इरबा चौक के पास दो स्कूल बसों में टक्कर, दर्जन भर बच्चे घायल
रांची : ओरमांझी के इरबा चौक के पास माउंट कार्मेल स्कूल के दो बसों में टक्कर हो गयी. जिसमें दर्जन भर बच्चे घायल हो गये हैं. बच्चों का इलाज क्योरेस्टा ग्लोबल अस्पताल इरबा में चल रहा है.
सीएम हेमंत सोरेन कल स्वास्थ्य योजनाओं की करेंगे समीक्षा
रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 20 जुलाई को दिन के एक बजे से प्रोजेक्ट भवन में स्वास्थ्य विभाग की क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इसमें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग की क्रियान्वित योजनाओं की वस्तुस्थिति से अवगत होंगे.
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव पहुंचे शहर, आज करेंगे औचक निरीक्षण
जमशेदपुर मंगलवार की देर शाम स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार शहर पहुंचे. शहर पहुंचने के बाद उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी हासिल की. साथ ही सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना में जिले के प्रदर्शन पर उत्साह जताया. उन्होंने कहा कि पिछले साल से ज्यादा छात्राओं को इस योजना का लाभ मिले, इसे सुनिश्चित करवाने के लिए जिला स्तर पर पहल की जाए. शिक्षा सचिव ने जिले के कुछ स्कूलों के प्रिंसिपलों से भी बातचीत की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा सचिव बुधवार की सुबह जिले के कई सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण भी करेंगे. इस दौरान शिक्षकों के स्कूल पहुंचने के समय के साथ ही स्कूलों में होने वाली साफ-सफाई, बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, लेशन प्लान, ई विद्यावाहिनी के जरिये अटेंडेंस की स्थिति, लाइब्रेरी व लैब की स्थिति, स्मार्ट क्लास, आइसीटी लैब के साथ ही तमाम बिंदुओं पर जांच करेंगे.
बेंगलुरू से लौटें सीएम, आज गिरिडीह जायेंगे
रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बेंगलुरू में आयोजित विपक्षों दलों की बैठक में हिस्सा लेने के बाद मंगलवार की रात रांची वापस लौट आये हैं. बताया गया कि बुधवार को वह गिरिडीह जायेंगे. गिरिडीह में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
राज्य में आर्थिक अपराध इकाई का होगा गठन, गृह विभाग में बैठक आज
आर्थिक अपराध से संबंधित मामलों में कार्रवाई के लिए जल्द ही राज्य में आर्थिक अपराध इकाई का गठन हो सकता है. इसके गठन के लिए सीआइडी मुख्यालय द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर चर्चा के लिए गृह विभाग में बुधवार की शाम चार बजे बैठक होगी. पूर्व में सीआइडी द्वारा आर्थिक अपराध इकाई के गठन के लिए जो प्रस्ताव भेजा गया है, उसमें गृह विभाग द्वारा कुछ बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी है. प्रस्ताव के अनुसार इकाई सीआइडी के अधीन काम करेगी. आइजी रैंक के एक अधिकारी इसका नेतृत्व करेंगे. इसके अलावा इसमें 137 पद सृजित होंगे. इकाई का काम होगा जमाखोरी, जाली नोटों के कारोबार पर नियंत्रण, चिटफंड घोटाला, बेनामी संपत्ति और काल धन एकत्र से संबंधित मामले में कार्रवाई करना. इकाई के छह रेंज कार्यालय भी होेंगे. उल्लेखनीय है कि आर्थिक अपराध इकाई के गठन की प्रक्रिया कुछ वर्ष पूर्व शुरू हुई थी. लेकिन हमेशा यह मामला बीच में फंस जाता था. अब अधिकारी इसे अंतिम रूप देने को लेकर काफी गंभीर है, ताकि राज्य में आर्थिक अपराध से संबंधित मामले में कार्रवाई की जा सके.
रांची विविकर्मी आज मुंह में पट्टी बांध कर निकालेंगे मौन जुलूस
रांची विवि मुख्यालय व पीजी विभाग के कर्मचारी वेतन निर्धारण अब तक पूरा नहीं करने के विरोध में बुधवार को मौन जुलूस निकालेंगे. कर्मचारी नेता नवीन चंचल व अर्जुन राम ने कहा है कि सभी कर्मचारी दिन के एक बजे मुंह में पट्टी बांध कर विवि मुख्यालय से अलबर्ट एक्का चौक तक जायेंगे और फिर वापस विवि मुख्यालय आयेंगे. इस जूलूस में महिला कर्मी भी शामिल रहेंगी. इधर कर्मचारियों ने मंगलवार को भी दो घंटे की कलमबंद हड़ताल जारी रखते हुए मुख्यालय परिसर व पीजी विभाग में धरना दिया.