19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Jharkhand Breaking News Live: कोडरमा में अवैध विस्फोटक रखने के दोषी को आठ साल की सजा, 50 हजार जुर्माना

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

कोडरमा की अदालत ने अवैध विस्फोटक रखने के दोषी बीजेपी नेता के बेटे को सुनायी आठ साल की सजा, 50 हजार जुर्माना

कोडरमा: अवैध रूप से विस्फोटक रखने के एक मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अजय कुमार सिंह की अदालत ने डोमचांच के भाजपा नेता के पुत्र को आठ वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है़ अदालत ने दोषी मनजीत कुमार मेहता उर्फ मंटू मेहता (पिता भरत नारायण मेहता) को 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. जुर्माना की राशि नहीं देने पर छह माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.

गोड्डा में पुलिस की छापेमारी, घर से 6 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद

गोड्डा: एसपी नाथू सिंह मीणा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसपी द्वारा महागामा सीओ के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित कर हनवारा बाजार निवासी पवन भगत के आवास पर छापेमारी की गयी. बताया जा रहा है कि कारोबारी पवन भगत पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घर की तलाशी के दौरान 6 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया. इसका मूल्य करीब 80 लाख से अधिक बताया जा रहा है.

गिरिडीह में चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग, मची अफरा-तफरी

पीरटांड़ (गिरिडीह)- डुमरी मुख्य पथ स्थित पीरटांड़ थाना क्षेत्र के हरलाडीह के पास चलती कार में अचानक आग लग गई. आग की लपटें काफी भयावह थीं. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि हरलाडीह के पास देर शाम चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई. इसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान कार में सवार लोग उतर गए थे. इस कारण किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गुए.

दुमका पेट्रोलकांड में आया फैसला, शाहरुख हुसैन ‍‍व छोटू उर्फ नईम दोषी करार

दुमका: उपराजधानी दुमका के जरूवाडीह में अगस्त 2022 में 17 वर्षीया नाबालिग को पेट्रोल छिड़क कर जलाने और उसकी हत्या कर देने के चर्चित पेट्रोलकांड में प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो रमेश चंद्रा की अदालत ने दोनों आरोपियों शाहरुख हुसैन और मो नईम अंसारी उर्फ छोटू को दोषी करार दिया है. 28 मार्च को सजा के बिंदु पर सुनवाई होगी.

पहली अप्रैल से जमशेदपुर सिविल कोर्ट मॉर्निंग, आदेश जारी

जमशेदपुर: पहली अप्रैल से 29 जून 2024 तक जमशेदपुर सिविल कोर्ट का समय मॉर्निंग हो जाएगा. कोर्ट का समय सुबह 7:00 से लेकर दोपहर 12:00 तक होगा. इस संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा ने आदेश जारी किया है. आदेश की प्रति जिला बार एसोसिएशन के कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चिपका दी गयी है.

सिल्ली में हाथियों का उत्पात जारी, ग्रामीण दहशत में

सिल्ली प्रखंड के गांवों में हाथियों के आतंक से लोग परेशान हैं. पिछले कई दिनों से करीब 40 हाथियों का झुंड सिल्ली के अलग-अलग इलाके में शरण लिए हुए है. ये हाथी रात होते ही गांवों में धावा बोल रहे हैं और उत्पात मचा रहे हैं. बीती रात लोटा के चापाटांड़ में हाथियों ने धावा बोला और मंजीत साहू के एक एकड़ जमीन पर दी गयी चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों के मुताबिक अभी भी हाथी अलग-अलग झुंड में आसपास के वनों में छिपे हुए हैं. वन विभाग के मुताबिक हाथी भगाओ दल हाथियों को भगाने में लगा हुआ है.

सिल्ली में हाथियों का उत्पात जारी, ग्रामीण दहशत में

सिल्ली प्रखंड के गांवों में हाथियों के आतंक से लोग परेशान हैं. पिछले कई दिनों से करीब 40 हाथियों का झुंड सिल्ली के अलग-अलग इलाके में शरण लिए हुए है. ये हाथी रात होते ही गांवों में धावा बोल रहे हैं और उत्पात मचा रहे हैं. बीती रात लोटा के चापाटांड़ में हाथियों ने धावा बोला और मंजीत साहू के एक एकड़ जमीन पर दी गयी चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों के मुताबिक अभी भी हाथी अलग-अलग झुंड में आसपास के वनों में छिपे हुए हैं. वन विभाग के मुताबिक हाथी भगाओ दल हाथियों को भगाने में लगा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें