Loading election data...

Jharkhand Breaking News: सिमडेगा के जलडेगा में शेर देखे जाने की खबर

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2022 11:03 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

सिमडेगा के जलडेगा में शेर देखे जाने की खबर

झारखंड-ओड़िशा बॉर्डर के निकट गांटीटांगर जंगली क्षेत्र में शेर देखे जाने की खबर फैल गयी. मंगलवार शाम 6-7 बजे एक ऑटो चालक ने कहा कि उसने शेर कोे देखा है. शेर का फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस संबंध में जब डीएफओ एके गुप्ता से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह खबर पूरी तरह से गलत है. शेर देखे जाने की अफवाह फैल रही है.

गुमला में दो सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, दो घायल

गुमला : रायडीह प्रखंड अंतर्गत डोबडोबी के समीप अमर बस की चपेट में आने से सिलम गांव निवासी बाइक सवार राजू नायक (26 वर्ष) की मौके पर मौत हो गयी. वहीं, उसकी बहन मीना कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही रायडीह थाना प्रभारी अमित कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला अस्पताल भेज दिया. वहीं, घाघरा थाना के पुराना पेट्रोल पंप स्थित चाहत होटल के पास खड़े बॉक्साइट ट्रक से बाइक की टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, दूसरा युवक घायल है. घायल को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य इलाज के लिए भेजा. ग्रामीणों ने बताया कि चाहत होटल के पास सड़क पर ही बॉक्साइट लदा ट्रक लोहरदगा जाने के लिए खड़ा कर चाय-नाश्ता कर रहा था. तभी पीछे से दो युवक बाइक सवार गुजर रहे थे. जिससे अनियंत्रित होकर बाइक सीधे ट्रक में जाकर टकरा गया.

चतरा में CM हेमंत सोरेन ने 218 करोड़ की 109 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया

चतरा : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चतरा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 186 करोड़ की 67 योजनाओं का शिलान्यास और 32 करोड़ की 42 योजनाओं का उद्घाटन किया. इस तरह से सीएम ने 218 करोड़ की 109 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यक्रम में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया.

चतरा जिला को जल्द मिलेगा समाहरणालय : सीएम हेमंत सोरेन

चतरा : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि चतरा जिला को जल्द अपना समाहरणालय मिलेगा. कहा कि जैसे साहिबगंज में हाल ही में डेरी प्लांट खुला, वैसे ही चतरा को भी मिलेगा. कहा कि  हमारे पशु ही हमारे ATM हैं. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आप सब भी पशुधन विकास योजना का लाभ लें तथा स्वस्थ और समृद्ध गांवों का निर्माण करने में भागीदार बनें.

लोहरदगा में बॉक्साइट डंपिंग यार्ड का ग्रामीणों ने किया विरोध

लोहरदगा : कुड़ू तथा लोहरदगा प्रखंड की सीमा पर हेसल गांव के समीप बीकेबी कंपनी के निर्माणाधीन बॉक्साइड डंपिंग यार्ड का ग्रामीणों ने विरोध किया. बुधवार को आदिवासी छात्र संघ के बैनर तले मजदूरों को रोजगार देने तथा हिंडाल्को कंपनी में काम की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. बताया गया कि हेसल गांव के समीप बीकेबी कंपनी का बॉक्साइड डंपिंग यार्ड का निर्माण किया जा रहा है. कंपनी द्वारा स्थानीय मजदूरों को रोजगार में प्राथमिकता नहीं देने के विरोध में कुड़ू प्रखंड के सलगी, बड़की चांपी, सुंदरू, जीमा, चीरी लोहरदगा प्रखंड के हेसल, कुजरा सहित अन्य पंचायतों के ग्रामीण काफी नाराज हैं. कंपनी के विरोध में बुधवार को बड़की चांपी पंचायत से विरोध रैली शुरू होकर पदयात्रा करते हुए हेसल बॉक्साइड डंपिंग यार्ड पहुंची.

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से एक लाख किशोरी अब तक जुड़ी : हेमंत सोरेन

चतरा : सरकार की महत्वाकांक्षी 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम में शिरकत करने चतरा पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत राज्य की नौ लाख किशोरियों को जोड़ा जायेगा. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अभी तक एक लाख से अधिक बेटियों को जोड़ा गया है.

चतरा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चतरा में आयोजित 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे. मालूम हो कि इस कार्यक्रम के सातवें दिन तक साढ़े 10 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें करीब पांच लाख आवेदन का निष्पादन किया गया.

पलामू में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगा शिविर, कलाकार कर रहे गांव-गांव प्रचार

राज्य के हर जिला के साथ-साथ पलामू में भी आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाईं जा रही है. इसकी सफलता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किए जा रहे है. इसमें जिला जनसंपर्क कार्यालय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. विभागीय चयनित कलादलो द्वारा शिविर लगने वाले पंचायतों में जाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है. इस प्रचार से लोग जागरूक होकर शिविर तक आ रहे है. इसके लिए विभिन्न कलादल के कलाकार लोकनृत्य, लोकगीत, नुक्कड़ नाटक, जादू शो आदि का सहारा लेकर जनता को आकर्षित कर रहे है. जनसंपर्क के प्रमंडलीय उप निदेशक आनंद ने बताया कि कलादलों को एक फॉर्म भी दिया गया है, जिसमे वे जिस पंचायत में कार्यक्रम कर रहे है वहां की समस्याओं को लिख कर प्रस्तुत कर रहे है. इससे आने वाले दिनों में योजनाओं के चयन में सहूलियत होगी.

कोडरमा-मधुपुर पैसेंजर का परिचालन आज से 21 अक्टूबर तक रद्द

धनबाद मंडल के कोडरमा-मधुपुर रेलखंड के धनवार स्टेशन पर नन इंटरलाकिंग का कार्य किया जायेगा. इस कारण 19 से 21 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 03370 व 03369 कोडरमा-मधुपुर-कोडरमा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद्द कर दिया गया है. यह जानकारी पूर्व-मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी.

Next Article

Exit mobile version