Loading election data...

Jharkhand Breaking News LIVE: रांची के चान्हो में प्रेमिका की गोली मारकर हत्या मामले में दो गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2022 10:52 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

रांची के चान्हो में प्रेमिका की गोली मार कर हत्या मामले में प्रेमी सहित दो गिरफ्तार

रांची : चान्हो में प्रेमिका की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी राजू उरांव और उसका सहयोगी सोनू उरांव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हथियार भी बरामद किये हैं. मालूम हो कि चान्हो थाना क्षेत्र के चलियो खक्सी टोली में साथ चलने से इनकार करने पर प्रेमी राजू उरांव ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी राजू उरांव अपने साथी के साथ बाइक में बैठकर मौके से फरार हो गया था.

पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव बाजार से 3 PLFI नक्सली गिरफ्तार

बंदगांव : पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव बाजार से पुलिस ने नक्सली संगठन PLFI के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि PLFI के कुछ सक्रिय सदस्य बंदगांव बाजार में दुकान वालों से रंगदारी लेने आया है. तत्काल एक टीम का गठन कर थाना प्रभारी विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान PLFI के तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार नक्सलियों में बंदगांव थाना के कटवा गांव निवासी मंदरु बोदरा उर्फ जोटो, फगुवा बोदरा उर्फ हेटो एवं बंदगांव थाना के ईटी गांव निवासी दुमसी बोदरा है. वहीं, कुछ नक्सली भागने में सफल रहा. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो गोली, एक चाकू और लेवी लिखा पर्चा भी बरामद किया है.

सिमडेगा में बकरी चोरी के आरोपी की ग्रामीणों की पिटाई से हुई मौत

सिमडेगा : सदर थाना क्षेत्र के जोगबाहर गांव में बकरी चोरी के आरोपी को गांव के युवकों ने मारपीट कर अधमरा कर दिया. घायल की मौत रांची ले जाने के क्रम में हो गयी. वहीं, बकरी चोरी के अन्य आरोपी का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद कुमार ने बताया कि घायल जीतनाथ के अनुसार, 17 सितंबर की रात को बंगरू की घोसरा निवासी जगदीश नायक के साथ आरानी से जोकबहार के रास्ते अपने घर आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में तेल खत्म हो गया. जीतनाथ अपने परिचित बंसी लोहरा के घर तेल लाने की बातें कहते हुए चला गया. जगदीश बाईक के समीप खड़ा था. जीतनाथ के जाने के कुछ देर बाद शोर सुनायी पड़ने लगा. घटनास्थल की ओर गया, तो देखा कि जीतनाथ की कुछ युवकों द्वारा पिटाई की जा रही थी. ग्रामीणों जगदीश की भी पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच जगदीश ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए  घटना स्थल पर पहुंची.  सड़क पर जगदीश नायक गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ था. जबकि जीतनाथ को भी चोटें लगी थी. दोनों को  हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां जगदीश की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे 18 सितंबर को रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स ले जाने के क्रम में देर शाम जगदीश की मौत हो गयी.

रांची SSP ने सिल्ली थाना प्रभारी अजय कुमार को किया सस्पेंड

सिल्ली (विष्णु गिरि) : रांची एसएसपी किशोर कौशल ने अवैध कोयला कारोबारी से सांठगांठ रखने के आरोप में सिल्ली थाना प्रभारी अजय कुमार को सस्पेंड कर दिया. दूसरी ओर, सिल्ली थाना क्षेत्र के रामपुर लोवादाग में अवैध रूप से चल रहे एक कोयला डिपो से सोमवार को दो ट्रैक्टर कोयला जब्त किया. जब्त कोयले को सिल्ली थाना परिसर में रखा गया है. जानकारी के मुताबिक, रांची एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि सिल्ली क्षेत्र में अवैध रूप से कोयले का कारोबार चल रहा है. रांची एसएसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने क्षेत्र में छापामारी कर कोयले से लदे ट्रैक्टर को जब्त किया. इस मामले की जांच का आदेश डीएसपी और इस्पेक्टर को दिया गया है. वहीं, अवैध कोयला कारोबार के आरोप में लोवादाग निवासी भीस्म महतो समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल तेज कर दी है.

रांची में इलाज के दौरान ब्रेन हेमरेज से IRB जवान की हुई मौत

चौपारण : हजारीबाग जिला अंतर्गत चौपारण प्रखंड के सिंघरांवा निवासी IRB जवान विकास कुमार का इलाज के दौरान रांची के मेडिका अस्पताल में निधन हो गया. विकास IRB कैंप, खूंटी जिला में पदस्थापित था. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, ड्यूटी के दौरान उसके सर में अचानक असहनीय दर्द हुआ. इसके कारण वहीं गिर पड़ा. अफरा-तफरी में IRB के जवानों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद विकास को बेहतर इलाज के लिए रांची के महाबीर मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

माओवादी कारू यादव को हजारीबाग की पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया

हजारीबाग : 15 लाख का इनामी भाकपा माओवादी कारू यादव को हजारीबाग की पुलिस ने महाराष्ट्र के पालघर कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लिया है. बता दें कि ATS की टीम ने इनामी माओवादी कारू यादव को महाराष्ट्र के पालघर जिला अंतर्गत नालासोपारा क्षेत्र के एक मॉल से गिरफ्तार किया है. कारू यादव पर हत्या, रंगदारी, लेवी और आर्म्स एक्ट के 24 मामले झारखंड के विभिन्न जिलों के थानों में दर्ज हैं.

लातेहार में नक्सली संगठन JJMP के 4 सदस्य गिरफ्तार, 12 के खिलाफ FIR

लातेहार : रविवार को हुई पुलिस- नक्सली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नक्सली संगठन JJMP के चार सदस्य को गिरफ्तार किया है. वहीं, 12 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. मालूम हो कि सदर थाना क्षेत्र की पेशरार पंचायत के केदली टोला जंगल में पुलिस- नक्सली मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली थी. इस दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल में भाग खड़े हुए. इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया.

जीवित्पुत्रिका पर्व के दिन बोकारो के युवक की मौत

बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी पंचायत के मंगरो गांव मे पलायन का दर्द तब छलक पड़ा परमेश्वर अगरिया की पत्नी मलवा देवी जीवित्पुत्रिका ब्रत रखी थी. लेकिन उसे क्या पता कि मुंबई से पर्व के दिन हीं पुत्र का शव आयेगा, मां पुत्र की मृत्यु की खबर सूनकर गम मे डूब गयी है. वहीं परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

जमशेदपुर में प्रधानमंत्री आवास के लिए 24 सितंबर को होगी लॉटरी

जमशेदपुर के बिरसानगर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 24 सितंबर को सिदगोड़ा के सोन मंडप में लॉटरी होगी. उस दिन 852 लाभुकों के लिए लॉटरी निकाली जायेगी. इसमें तय होगा कि लाभुकों को किस फ्लोर पर आवास मिलेगा. यहां 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का निर्माण कराया जा रहा है.

चायबागान में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या 

नामकुम थाना क्षेत्र के चायबागान में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वह अपनी पत्नी के साथ रहता था. मृतक का नाम रवि है, जबकि पत्नी का नाम पूजा है. आपसी विवाद में आत्महत्या की बात कही जा रही है. नामकुम पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

22 वर्षीय लड़की की गोली मार कर हत्या

चान्हो थाना क्षेत्र के खक्सीटोली में रहने वाली 22 वर्षीय लड़की खुशबू कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आ रही जानकारी के मुताबिक खुशबू को गोली उसके प्रेमी शहनाई टोली निवासी राजू उरांव ने मारी है. बताया जा रहा है कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

धारदार हथियार से व्यक्ति की निर्मम हत्या

गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र स्थित मुख्य पथ पर एक व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दिए जाने का सनखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना सोमवार अहले सुबह की बताई जा रही है. मृतक की पहचान तिसरी थाना क्षेत्र स्थित मंझलाडीह निवासी बासो महतो के रूप में की गई है.

बीएसएल कर्मियों के बोनस को लेकर बैठक आज

बोकारो. बीएसएल में बोनस को लेकर एनजेसीएस की बैठक 19 सितंबर को नयी दिल्ली में होगी. बैठक में पांच यूनियन इंटक, एटक, सीटू, एचएमएस व बीएमएस के प्रतिनिधि शामिल होंगे. बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी. मालूम हो कि पिछले साल कर्मियों को 21 हजार रुपये बोनस मिले थे. कर्मी बीएसएल के प्रॉफिट को देखते हुए 60 हजार रुपये बोनस की उम्मीद लगाये हुए हैं. उधर, यूनियन सूत्रों के अनुसार प्रबंधन 25 हजार रुपये से अधिक बोनस देने के मूड में नहीं है, लेकिन प्रॉफिट को देखते हुए 30 हजार से कम पर समझौता नहीं किया जायेगा.

कस्तूरबा के शिक्षकों को अब 20 फीसदी बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा 

रांची. राज्य के कस्तूरबा विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन 20% बढ़ाया गया है. राज्य के 203 कस्तूरबा विद्यालयों व 57 झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है.

बरहेट में सभा को करेंगे संबोधित सीएम हेमंत सोरेन

बरहेट. सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को बरहेट के प्लस-टू एसएसडी हाइस्कूल मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. मंगलवार को सीएम हेलीकॉप्टर से अपराह्न एक बजे हाइस्कूल मैदान में उतरेंगे.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये सफाई कर्मचारी

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद और आदित्यपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारी कर्मचारियों ने हड़ताल कर दिया है. सोमवार की सुबह कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर नगर निकायों के कार्यालय के आगे धरना पर बैठ गए हैं. सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से जमशेदपुर और आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में सुबह कचरा का उठाव का काम नहीं हुआ.

चाईबासा में शुरू होगा बीएयू का उद्यान कॉलेज

बिरसा कृषि विवि का उद्यान कॉलेज 26 सितंबर से खूंटपानी में शुरू हो जाएगा. यहां भवन बन कर तैयार हो गया है. अभी रांची से ही उद्यान महाविद्यालय के छात्रों की क्लास चल रही है. बीएयू के कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह के मुताबिक पहले साल के छात्रों की ऑफलाइन क्लास शुरू हो जाएगी.

Next Article

Exit mobile version