13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: कुड़मी आंदोलन को लेकर झारखंड में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

कुड़मी आंदोलन को लेकर मुरी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

सिल्ली(रांची), विष्णु गिरी: कुड़मी संगठन की ओर से मुरी रेलवे स्टेशन पर 20 सितंबर से होने वाले रेल टेका (रेल चक्का जाम) कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. आंदोलनकारी जगह-जगह जुट गए हैं. रांची जिला प्रशासन ने भी आंदोलनकारियों से हर हाल में निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. आंदोलनकारियों को रोकने के लिए मुरी स्टेशन को हर तरफ से सील कर दिया गया है. रेलवे परिसर में प्रवेश करने के हर संभव जगह पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है.

गोमो में कुड़मी समाज ने निकाला बाइक जुलूस

गोमो, वेंकटेश: रेल टेका डहर छेका कार्यक्रम के तहत 20 सितंबर को गोमो में होने वाले रेल चक्का जाम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वृहद झारखंड आदिवासी कुड़मी मंच की ओर से गोमो में बाइक जुलूस निकाला गया. जुलूस में 50 से 70 बाइक थी. मंच के सदस्यों ने नारा लगाते हुए दक्षिणपल्ली सर्कुलेटिंग एरिया, थाना रोड, रेलवे ग्राउंड होते हुए लोको बाजार के रास्ते गंतव्य की ओर चले गए. इस दौरान आंदोलन को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की गयी.

पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों की साजिश नाकाम, आईईडी बम व स्पाइक होल बरामद

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रबुवाहातु के आस-पास पहाड़ी क्षेत्र से 10 केजी का एक आईईडी बम और 2 स्पाइक होल बरामद किया गया है. बरामद आईईडी बम को बीडीडीएस टीम की मदद से उसी स्थान पर विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में गैर कानूनी गतिविधि के लिए घूम रहे हैं. इस सूचना के आलोक में दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मिला झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल

झारखंड में ई विद्या वाहिनी पोर्टल में विसंगति के कारण शिक्षकों के वेतन भुगतान में परेशानी हो रही है. राज्य के विभिन्न जिलों में शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया है. इस संबंध में झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को बताया कि शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर तैयार पोर्टल में कई तकनीकी विसंगति है. इस कारण विद्यालय परिसर से उपस्थिति दर्ज करने बाद भी शिक्षक का लोकेशन फर्जी बताया जाता है. इस कारण शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है. इससे शिक्षकों में काफी आक्रोश है. संघ के महासचिव बलजीत सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद भी राज्य के कई जिलों में शिक्षकों की सेवा संपुष्टि नहीं हुई है. इससे शिक्षकों को परेशानी हो रही है. प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से मुख्यमंत्री से वार्ता कराने का आग्रह किया. मंत्री ने उनकी मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में अरूण कुमार दूबे, विशाल प्रताप देव, पवन गुप्ता, प्रभात कुमार, अशोक विश्वकर्मा, दीपेंद्र दूबे समेत अन्य शिक्षक शामिल थे.

पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए बच्चे की ली जान, पकड़े गए दो नाबालिग

कोडरमा बाजार : पुलिस ने जलवाबाद मदीना मस्जिद के कुछ दूरी पर स्थित बंद घर से 17 सितंबर को 8 वर्षीय अब्दुस समद उर्फ अलसमद की शव बरामदगी मामले का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो नाबालिग लड़कों को पकड़ा है. दोनों आरोपी मृतक के पड़ोसी हैं. इन दोनों ने मृतक के रिश्तेदार से पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए बच्चे की गला दबाकर जान ले ली. ये जानकारी मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने प्रेस वार्ता में दी़ एसपी ने बताया कि बच्चे के लापता होने के बाद कांड के उद्भेदन के लिए कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों और तकनीकी सेल के द्वारा सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दोनों नाबालिगों की संलिप्तता पाई गई. पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि अब्दुस समद को उसके घर के पास से बुलाकर, बहला फुसलाकर बंद पड़े घर में ले गए और अपहृत बालक की रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी. शव को छुपाने के लिए उसी घर के एक कमरे में प्लास्टिक के तिरपाल से ढंक दिया.

गुमला में युवती से दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

गुमला जिला अंतर्गत चैनपुर पुलिस ने मंगलवार को दुष्कर्म के दो आरोपी रामपुर महुआटोली निवासी कुलदीप लकड़ा व रायडीह थाना के कटकाया गांव निवासी मुकुल कुजूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने जानकारी देते हुए बताया कि डुमरी थाना क्षेत्र की एक युवती ने मामला दर्ज कराया है. दर्ज केस में पीड़िता ने कहा कि महुआटोली निवासी कुलदीप लकड़ा से उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी. इसके बाद 17 सितंबर को कुलदीप ने बाइक से अपने दोस्त मुकुल के साथ चैनपुर बस स्टैंड आकर मुझे घर छोड़ने की बात कहकर सीधा मांझाटोली ले गया. जब मैंने घर छोड़ने की जिद की तो दोनों ने मुझे कटकाया के पुराना शंख नदी घाट स्थित पंप हाउस में ले गये. जहां कुलदीप लकड़ा ने मेरे साथ दुष्कर्म किया. किसी प्रकार भागने की कोशिश की, तो मुकुल कुजूर ने भी दुष्कर्म करने की कोशिश की. तभी मैंने दोनों को धक्का देकर वहां से भाग निकली. जानकारी मिलते ही इंस्पेक्ट बैजू उरांव के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर दुष्कर्म के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. घटना में प्रयुक्त केटीएम बाइक व दो मोबाइल को भी जब्त कर किया गया. छापेमारी में थानेदार मुकेश कुमार, प्रियंका तिर्की, आलोक कुमार, सहित सैट के जवान मौजूद थे.

लोहरदगा में घर के बाहर खड़े मामा-भांजे की वाहन की चपेट में आने से मौत

लोहरदगा, गोपी कुंवर: सेन्हा थाना के सेरेंगहातु में घर के समीप खड़े दो बच्चों को तेज रफ्तार वाहन ने धक्का मार दिया. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और रांची ले जाने के दौरान दोनों की मौत हो गई. लोहरदगा जिला अन्तर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र के सेरेंगहातु ढोड़हा के समीप परमेश्वर साहु का 14 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार साहू अपने 6 वर्षीय भगिना वंश साहु (पिता सोहर साहु) के साथ घर के समीप खड़ा था. उसी दौरान भंडरा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे चार पहिया वाहन (जेएच 01 एफ डी 3262) के चालक द्वारा विपरीत दिशा में जाकर घर के समीप खड़े दोनों को धक्का मार दिया, जिसे दोनों घायल हो गए. दोनों घायल बच्चों को परिवार के सदस्यों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिये रांची ले जाया जा रहा था. रांची ले जाने के दौरान रास्ते में दोनों री मौत हो गई. हादसे से परिवार में मातम छा गया.

ब्रह्माकुमारी संस्थान में गणेश चतुर्थी का आयोजन

रांची: ब्रह्माकुमारी संस्थान में गणेश चतुर्थी पर गणेश चतुर्थी के आध्यात्मिक रहस्यों को उजागर करती हुईं केन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि भारत में देवी-देवताओं की समृद्धि आश्चर्यजनक है. हर एक का व्यक्तित्व दिव्य गुणों और शक्तियों का एक सागर है और उनमें सबसे आगे है श्री गणेश, जिनको हर कार्य शुरू करने से पहले पूजा जाता है. दर्द, अराजकता, भय और निराशा के इस समय में हम नकारात्मकता पर जीत हासिल कर सकते हैं और यह श्रीगणेश जी से बेहतर हमें कौन समझा सकता है. यह विश्वास कि आध्यात्मिकता, ध्यान, मूल्य शिक्षा इत्यादि औसत व्यक्ति के लिए नहीं है. यह असत्य है. जीवन में सही निर्णय लेने के लिए और खुश रहने के लिए हमें निश्चित रूप से अपने आध्यात्मिक पक्ष को बढ़ाने की जरूरत है. श्री गणेश का जन्म, विशेषताओं और आध्यात्मिक शक्तियों में एक विश्वकोष है. श्री गणेश के जन्म की कहानी इतिहास में किसी भी अन्य जन्म से अतुलनीय है. उनका जन्म उनकी मां के तन की धूल से हुआ तथा पिता शंकर से विवाद में गलतफहमी के कारण उन्हें हाथी का सिर मिला, जिसके बाद उन्हें वरदान मिला कि उनकी पूजा हर कार्य के शुरू होने से पहले सबसे पहले होगी. श्री गणेश जी का हमारे जीवन में क्या आध्यात्मिक योगदान है और हम कैसे खुद अपने जीवन के विघ्न विनाशक बन सकते हैं. इसके लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हरेक नर नारी को निःशुल्क सेवा प्रदान करता है. चौधरी बगान, हरमू रोड सेवाकेन्द्र पर प्रातः 8.00 बजे से 10 बजे तथा संध्या में 4.00 बजे से 6.00 बजे तक पधार कर इसका लाभ उठा सकते हैं.

रेल चक्का जाम को लेकर निषेधाज्ञा जारी, सिल्ली अंचल क्षेत्र में अगले आदेश तक धारा 144 लागू

रांची: प्राप्त सूचनानुसार टोटेमिक कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा (झारखंड) द्वारा 20 सितंबर से मुरी जंक्शन, रांची में अनिश्चितकालीन रेल टेका (रेल चक्का जाम ) किये जाने की सूचना है. इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर अत्यधिक संख्या में लोगों के विभिन्न क्षेत्रों से प्रस्थान किए जाने की सूचना है. इस क्रम में सरकारी कामकाज में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था बाधित होने एवं विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने एवं लोक परिशांति भंग होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस आलोक में रांची सदर के अनुमंडल दण्डाधिकारी द्वारा अगले आदेश तक धारा 144 रांची अंतर्गत संपूर्ण सिल्ली अंचल क्षेत्र में लागू कर दिया गया है.

संजय नदी में डूबने से महिला की मौत, पुलिस ने शव किया बरामद

बंदगांव(पश्चिमी सिंहभूम), अनिल तिवारी- संजय नदी में डूबने से सोमवार की रात को बंगरासाई की महिला की मौत हो गई. घटना के बाद कराईकेला पुलिस ने मंगलवार को शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कराईकेला थाना अंतर्गत बंगरासाई गांव निवासी घसीया पूर्ति की पत्नी शांति कुई(50 वर्ष) सोमवार रात मनसा पूजा देखने के लिए अपने 7 वर्षीय पुत्र के साथ परसा बहाल जा रही थी. रात के अंधेरे में संजय नदी पार करके जाने वाली थी कि नदी में अधिक पानी होने के कारण अचानक उसने अपने पुत्र को नदी के पास बैठा कर नदी का गहराई देखने जैसे ही पानी में उतरी, उसका पैर फिसलने से पानी का तेज बहाव में बहने लगी. बाद में महिला ने हल्ला किया तो पास में खड़े दो युवकों ने दौड़ लगाया और उसके पुत्र को बचा लिया. बाद में गांव के काफी लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शव को खोजने में जुट गए. महिला का काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला. मंगलवार सुबह गांव वालों ने जब शव की खोजबीन की तो कराईकेला थाना क्षेत्र के चेरघाट के पास उसका शव देखा गया. बाद में परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतका का पति और 3 पुत्र बाहर कमाने गये हैं. वह छोटे पुत्र के साथ रहती थी.

दिल्ली रवाना हुए HEC कर्मी, 21 सितंबर को जंतर-मंतर के सामने देंगे धरना

एचईसी के कर्मी 19 महीने के बकाये वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर 21 सितंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर के समक्ष धरना देंगे. इसको लेकर एचइसी के आठ श्रमिक संगठनों के 16 प्रतिनिधि मंगलवार को स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली रवाना हुए.

हावड़ा -हटिया एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से चलेगी

कुरमी समाज द्वारा 20 सितंबर को बुलाया गई जन आंदोलन की वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 18615/18616 हावड़ा - हटिया - हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19/09/2023 को रद्द किया गया था, लेकिन अब ये ट्रेनें (18615/18616 हावड़ा - हटिया - हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 19/09/2023) अपने निर्धारित समय एवं मार्ग से चलेगी.

मंत्री बादल पत्रलेख को किसानों के कृषि बीमा और सिंचाई के लिए समाजसेवी ने सौंपा मांग पत्र

बंदगांव, अनिल तिवारी : चाईबासा में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को पीपल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने किसानों के समस्या को लेकर एक मांग पत्र सोपा. मांग पत्र में किसानों को समय पर कृषि ऋण देने, कृषि बीमा का भुगतान करने एवं नकटी डैम के कैनाल का पक्की करण तथा आहार बांध का जीणोद्धार का मांग किया. गागराई ने कहा कि नकटी डैम का कैनाल जगह-जगह कच्चा होने के कारण टूट गया है. जिससे किसानों को सालों भर सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाता है. अगर यह कैनाल का पक्कीकरण हो जाता है तो किसानों को बेहतर ढंग से सिंचाई का पानी मिलेगा. जिससे किसान सालों भर खेती कर पाएंगे. उन्होंने कहा भारत आजादी के पूर्व से ही आहारबांध सरकारी तालाब का निर्माण किया गया है. मगर अब तक उसका एक बार भी जीणोद्धार नहीं किया गया. यह तालाब काफी बड़ा एवं विशाल है. इस तालाब का जीणोद्धार कर देने से तीन पंचायत कराईकेला, हुडंगदा एवं लाडूपौदा पंचायत के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल पाएगी. उन्होंने कहा के सभी मांग जनहित के लिए काफी जरूरी है. किसानों को कृषि बीमा का लाभ और समय पर सरकारी सहायता प्रदान किया जाए. जिससे यहां के किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो सके और खेती से ही अपनी आय का साधन बन सके.

चाईबासा में बिजली के पोल से टकरायी तेज रफ्तार बाइक, दो छात्रों की मौत

चाईबासा में तेज रफ्तार बाइक, सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई. जिसमें दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे से गांव में मातम छाया हुआ है.

धनबाद के तेतुलमारी में तीन महिलाओं के जमींदोज होने के बाद ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन जारी

धनबाद के तेतुलमारी में तीन महिलाओं के जमींदोज होने के बाद तीनों का शव निकाल लिया गया है. शव निकलने के बाद सोमवार की रात से ही शव के साथ छोटकी बौआ के ग्रामीण मुआवजा, नौकरी की मांग को लेकर धरना पर बैठ गये हैं. फिलहाल, आंदोलन जारी है.

हजारीबाग के बड़कागांव में तीज पर्व मनाया गया

हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड में तीज पर्व अनोखा ढंग से मनाया गया. यहांतीज पर्व को लेकर रात भर महिलाएं झूमर करती रही. यहां गवांट और देवी मां की पूजा तीज पर्व के दिन की जाती है यह परंपरा यहां 100 वर्षों से है. बड़कागांव के बादम ,बिश्रामपुर, आंगों हरली , सांढ,सीकरी, काड़तरी, आदि स्थानों में मनाई गई.

बोकारो के ललपनिया मार्केट में की गई नक्सली पोस्टरबाजी, दहशत का माहौल

बोकारो : ललपनिया मार्केट में सोमवार की देर रात भाकपा माओवादियों के नाम से कई दुकानों में पोस्टरबाजी की गई है. रामगढ़ रोड शॉपिंग सेंटर स्थित लगभग चार से पांच दुकानों में कुल आठ नक्सली पोस्टर चस्पा किए गए थे. घटना को रात करीब पौने ग्यारह बजे अंजाम दिया गया था. हालांकि, ललपनिया पुलिस ने सूचना के तुरंत बाद देर रात ही पोस्टर हटा कर जब्त कर लिया था. लेकिन इस पोस्टरबाजी की घटना से दहशत का माहौल है. एक अंतराल के बाद खास ललपनिया में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. हालांकि, कुछ माह पूर्व केरी में नक्सलियों ने एक जेसीबी और कई ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया था. पोस्टरों में हर प्रकार के संशोधनवाद मुर्दाबाद, मौजूदा फासीवादी स्वेच्छाधारी व्यवस्था को चकनाचूर कर जनता की जनवादी व्यवस्था का निर्माण करें, भाकपा माओवादी जिंदाबाद आदि लिखे हुए हैं. ललपनिया पुलिस इस मामले में देर रात से ही जांच में जुटी हुई है.

जैन धर्म के पर्वराज पर्युषण आज से शुरू

रांची. जैन धर्म के पर्वराज पर्युषण मंगलवार से शुरू हो रहा है. दस दिनों तक चलनेवाले इस पर्व के लिए मंदिर को सजा संवार दिया गया है. पर्व के पहले दिन उत्तम क्षमा, दूसरे दिन मार्दव, तीसरे दिन आर्जव, चौथे दिन शौंच,पांचवें दिन सत्य, छठे दिन संयम , सातवें दिन तप, आठवें दिन त्याग , नौवें दिन आकिंचन व दसवें दिन ब्रह्मचर्य की पूजा की जायेगी. इस वर्ष यह महापर्व आर्यिका गणिनी 105 श्री विभाश्री माताजी ससंघ के सान्निध्य में कई कार्यक्रमों के साथ संपन्न होगा.दोनों जैन मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जायेगी. वासुपूज्य जिनालय में निर्मित पंडाल में प्रातः सामूहिक पूजन संगीतमय तरीके से वाद्य यंत्रों द्वारा माताजी के सानिध्य में होगी .पूजनोपरांत दैनिक प्रवचन ,शास्त्र वाचन,मंडल पूजन इत्यादि क्रिया होगी.वहीं सन्ध्या के समय आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति जैन युवा जागृति व जैन महिला जागृति के द्वारा की जाएगी.

गिरिडीह में करमा पूजा के लिए मिट्टी लाने तालाब गयी चार बच्चियों की डूबने से मौत

गिरिडीह : पचंबा थाना इलाके के बुढ़वाआहर तालाब में करमा पूजा के मिट्टी लाने के लिए गई चार बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. चारों बच्चियां कर्मा पूजा के लिए मिट्टी का लाने के लिए बुढ़वाआहार तालाब गई हुई थी. इसी दौरान चारों बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है. बताया जाता है कि पचंबा के बुढ़वाआहर तालाब में हन्डाडीह की रहने वाली कुछ बच्चियां करमा पूजा के लिए मिट्टी लाने के लिए तालाब गई हुई थी. इस दौरान पांच बच्चियां तालाब में डूब गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से एक बच्ची को बाहर निकाल लिया गया लेकिन चार बच्चियों की मौत हो गई.

तीन अक्टूबर को कोल इंडिया में हड़ताल करेगा फेडरेशन, वार्ता आज

रांची. राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन ने तीन अक्टूबर को हड़ताल की घोषणा की है. इंटक के ददई दुबे गुट से संबंधित फेडरेशन को कोल इंडिया ने वार्ता के लिए बुलाया है. वार्ता कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय में 19 सितंबर को होगी. श्री दुबे ने कहा कि आंदोलन वेतन के मुद्दे को लेकर हो रहा है. अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन में अंतर कोई मामला नहीं है. अधिकारी जानबूझ कर विवाद कर रहे हैं.

गिरिडीह में तार जोड़ने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत

गिरिडीह. बिजली तार के चपेट में आने से मधुबन पंचायत के बिरनगड्डा निवासी संजय राय उम्र 28 वर्ष की मौत सोमवार देर रात हो गई. बताया गया कि संजय राय अपने घर का तार जोड़ रहा था. इसी बीच वह करंट की चपेट में आ गया. आनन - फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य पीरटांड़ ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

एचइसी कर्मी आंदोलन को लेकर आज रवाना होंगे दिल्ली

रांची. एचइसी के कर्मी 19 महीने के बकाये वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर 21 सितंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर के समक्ष धरना देंगे. इसको लेकर एचइसी के आठ श्रमिक संगठनों के 16 प्रतिनिधि मंगलवार को स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली रवाना होंगे. इस बाबत एचइसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति के लालदेव सिंह ने बताया कि धरना में इंडिया गठबंधन के कई नेता और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. आंदोलन का नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय कर रहे हैं. लालदेव सिंह ने कहा कि एचइसी बचाने की लड़ाई अब व्यापक स्तर पर होगी. इसके लिए सभी संगठनों से सहयोग मांगा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें