15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: चाईबासा में CRPF का एक जवान 15 दिनों से लापता, छानबीन में जुटी पुलिस

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

चाईबासा में CRPF का एक जवान 15 दिनों से लापता, छानबीन में जुटी पुलिस

चाईबासा : कोल्हान प्रमंडल के मुख्यालय चाईबासा स्थिति सीआरपीएफ-197 बटालियन के हेडक्वार्टर में कार्यरत जवान पिछले छह जनवरी, 2023 से लापता है. इस जवान का नाम बलदेव मुर्मू बताया गया है. इस संबंध में बटालियन के एक पदाधिकारी ने मुफस्सिल थाना में उक्त जवान की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया उक्त जवान घर जाने के लिए छुट्टी लेकर निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा. बताया गया कि लापता जवान सरायकेला- खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र का निवासी है.

कोडरमा-जमुआ मार्ग पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

डोमचांच : कोडरमा जिला अंतर्गत डोमचांच थाना क्षेत्र के कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग स्थित रॉयल होटल के समीप शुक्रवार की शाम को एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक की पहचान 55 वर्षीय लखन तुरी पिता तालेश्वर तुरी निवासी पडरिया चौपारण जिला हजारीबाग के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये. बताया गया कि स्टोन चिप्स लोड ट्रक डोमचांच से कोडरमा की ओर जा रही थी, जबकि बाइक पर सवार दो लोग डोमचांच की ओर आ रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने बाइक को जाेरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा लखन तुरी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान मौके पर पहुंचे और घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां इलाज के क्रम में लखन की भी मौत हो गई. डोमचांच पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. इधर, इस घटना के बाद पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने डोमचांच थाना प्रभारी को महेशपुर चौक पर रात में बड़े वाहनों खासकर ट्रकों के लिए नो एंट्री लगाने का आदेश दिया है.

हजारीबाग के इचाक में साला की हत्या के आरोप में जीजा गिरफ्तार, भेजा गया जेल

इचाक (रामशरण शर्मा) : हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के पुराना इचाक निवासी राहुल कुमार दास (28 वर्ष ) पिता लखन रविदास की हत्या के आरोप में उसके जीजा रिंकू कुमार राम ग्राम देवकुली निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. इस मामले में मृतक की पत्नी ज्योति कुमारी की शिकायत पर पुलिस ने जीजा रिंकू कुमार राम, बहन के देवर गौतम दास समेत उसके परिवार के 10 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. मालूम हो कि 19 जनवरी को पुराना इचाक निवासी मृतक राहुल कुमार दास अपनी बहन और जीजा के बीच विवाद का सुलह करने के लिए अपनी बहन के ससुराल देवकुली गांव गया था. फैसले के क्रम में विवाद इस कदर बढ़ गया कि बहन के ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट किया. इसके बाद अपने घर लौटने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी ज्योति देवी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. साथ ही मुख्य आरोपी रिंकू कुमार दास को जेल भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस छापामारी कर रही है.

रांची के चर्च कॉम्प्लेक्स में 3 दिनों में दूसरी बार अगलगी की घटना

रांची : मेन रोड स्थित चर्च कॉम्प्लेक्स के एक दुकान में फिर आग लगी. 3 दिनों के अंदर दूसरी बार अगलगी की घटना है. हालांकि, फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. शॉर्ट सर्किट के कारण इस दुकान में भी आग लगने की आशंका जतायी जा रही है. बताया गया कि मारुति हाउस नामक प्रतिष्ठान में शुक्रवार की शाम आग लग गयी.

रामगढ़ के पटेल चौक में बस पलटी, महिला सहित 6 यात्री घायल

रामगढ़ : रामगढ़ के पटेल चौक पर यात्रियों से भरी महारानी बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना में बस सवार छह यात्री घायल हो गये. इसमें दो महिला और चार पुरुष शामिल हैं. घटना में अन्य यात्रियों को भी मामूली चोटें आयी है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की करीब एक बजे बिहार के गया से 40 यात्रियों को लेकर रांची जा रही महारानी बस रामगढ़ बस स्टैंड जाने के लिए पटेल चौक के अंडरपास में घूमने के दौरान बस का पीछे का टायर डिवाइडर में चढ़ गया. इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस दौरान दूसरे वाहन के चपेट में आने से बस बच गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल, रामगढ में किया गया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से सड़क से किनारे कराया और बस को कब्जा में ले लिया.

घायलों के नाम

- चक्रधरपुर के कमलेश कुमार साव (40 वर्ष)

- जहानाबाद के अजय यादव (35 वर्ष)

- चौपारण स्थित गम्हरिया के चमन मुंडा (70 वर्ष)

- चौपारण की उषा देवी (50 वर्ष)

- चतरा की प्रमिला देवी (65 वर्ष) और प्रदीप सिंह ( 50 वर्ष).

समय से पहले साहिबगंज पहुंचा गंगा विलास क्रूज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Jharkhand Breaking News: चाईबासा में Crpf का एक जवान 15 दिनों से लापता, छानबीन में जुटी पुलिस
Jharkhand breaking news: चाईबासा में crpf का एक जवान 15 दिनों से लापता, छानबीन में जुटी पुलिस 1

साहिबगंज : गंगा विलास क्रूज अपने तय समय से पूर्व शुक्रवार की शाम झारखंड की सीमा में प्रवेश कर साहिबगंज पहुंच गया. गंगा विलास क्रूज समदा स्थित गंगा में लंगर डालकर रुकी हुई है. डीसी रामनिवास यादव के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम समदा घाट में पहुंची हुई है. वहीं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

पलामू के पुलिस लाइन में नशे की हालत में जवान ने चलाई गोली

मेदिनीनगर : शहर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में शुक्रवार को नशे की हालत में पुलिस जवान शशिरंजन कुमार ने गोली चलाई है. इस संबंध में मेजर द्वारा शहर थाना में दिए गए सूचना के आलोक में पुलिस ने शहर थाना में जवान से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार, जवान शशिरंजन नशे की हालत में एक पेड़ पर निशाना साध रहा था. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गये. जिसके बाद मेजर ने इसकी सूचना शहर थाना को दी. शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर राइफल को जब्त करते हुए शहर थाना में लाकर पूछताछ की गयी. एसडीपीओ ऋषभ गर्ग ने बताया कि जवान का राइफल जब्त कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

CM हेमंत सोरेन ने JAP-1 में नवनिर्मित भवनों को किया उद्घाटन

रांची : झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) -1 रांची परिसर में नवनिर्मित ऑडिटोरियम, गैलरी, फूड कोर्ट एवं अन्य नवनिर्मित भवनों के उद्घाटन का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. इस मौके पर परेड में भी शामिल हुए.

पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो में एक बार फिर IED ब्लास्ट, एक जवान घायल

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो स्थित तुबाहाता के जंगल में एक बार फिर IED ब्लास्ट हुआ है. कोबरा का एक जवान इसकी चपेट में आ गया. घायल जवान चिरंजीव पटेल मध्य प्रदेश का रहने वाला है. इस बात की पुष्टि एसपी आशुतोष शेखर ने की. बताया गया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट हुआ है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो नक्सलियों ने पुलिस को टारगेट करने के लिए कई तरकीब निकाले हैं. IED बम को जमीन में छुपाते हुए उसे एक रस्सी के सहारे पेड़ में बांधा जाता है. रस्सी को पेड़ में इस तरह से छुपाकर रखा जाता है कि रस्सी किसी को दिखाई नहीं देता है. सर्च ऑपरेशन के दौरान जैसे ही पुलिस उस पेड़ से गुजरते हैं, वैसे ही रस्सी में खिंचाव आता है, जिससे जमीन में छुपाकर रखे IED ब्लास्ट हो जाता है.

पूर्व मंत्री एनोस एक्का व पत्नी मेनन एक्का को हाईकोर्ट से झटका, सजा बरकरार

पूर्व मंत्री एनोस एक्का, पत्नी मेनन एक्का की सजा अभी बरकरार है. हाई कोर्ट में अपील याचिका खारिज कर दी गई है. हाईकोर्ट के जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की अदालत ने राहत देने से इंकार कर दिया और निचली अदालत द्वारा दी गई सजा को बहाल रखा है.

कोयला चोरी व अवैध खनन रोकने के लिए प्रशासन उठाए सख्त कदम : राज्यपाल

धनबाद के कोयलानगर में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कोयला चोरी की खबरें दुखदाई है. कोयला चोरी, अवैध खनन रोकने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठाए. उन्होंने कहा मिलीभगत का संदेश जाना अच्छा नहीं है, यह चिंतनीय है. राष्ट्र की धरोहर है कोयला.

राज्यपाल पहुंचे कोयलानगर, राष्ट्रीय सम्मेलन में हुए शामिल

राज्यपाल रमेश बैस धनबाद के कोयलानगर पहुंचे. जिसके बाद राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए.

राज्यपाल पहुंचे धनबाद, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

राज्य के महामहिम राज्यपाल रमेश बैस शुक्रवार को धनबाद पहुंचे. बता दें कि कुछ समय के लिए बी.एस.सिटी स्थित बोकारो निवास में पड़ाव किए. जहां उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा समेत अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह भी पहुंचे सर्किट हाउस। राज्यपाल की अगवानी की. कुछ देर में कोयलानगर जाएंगे.

राज्यपाल रमेश बैस का आज धनबाद दौरा

राज्यपाल रमेश बैस शुक्रवार को धनबाद आयेंगे. दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. राजभवन से जारी कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल शुक्रवार सुबह सात बजे रांची से सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे. धनबाद सर्किट हाउस में विश्राम के बाद पूर्वाह्न 10.50 बजे निकलेंगे. पूर्वाह्न 11 बजे कोयला नगर सामुदायिक भवन पहुंचेंगे. वहां इम्मा एवं बीसीसीएल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित राष्ट्रीय शताब्दी संगोष्ठी में शामिल होंगे. राज्यपाल अपराह्न एक बजे कोयला नगर से सर्किट हाउस जायेंगे. वहां से रांची के लिए प्रस्थान करेंगे. जिला प्रशासन ने सर्किट हाउस से सामुदायिक भवन कोयला नगर तक रिहर्सल किया. एसडीएम प्रेम तिवारी के नेतृत्व में कारकेड गया. सर्किट हाउस एवं सामुदायिक भवन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

धनबाद के झरिया में फिर चली गोली, एक महिला घायल

धनबाद के झरिया में गुरुवार आधी रात के बाद फिर गोली चलने की घटना सामने आई है. इस दौरान एक महिला घायल हो गई है.

आज रांची आयेंगे केंद्रीय इस्पात व ऊर्जा सचिव

भारत सरकार के इस्पात सचिव एनएन सिन्हा और ऊर्जा सचिव आलोक कुमार शुक्रवार को रांची आयेंगे. दोनों अधिकारी मुख्य सचिव व अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में झारखंड में ऊर्जा की स्थिति और स्टील सेक्टर की समस्याओं पर चर्चा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें