19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: बाल-बाल बचे मंत्री आलमगीर आलम, पुलिस एस्कॉर्ट व मंत्री के वाहन में हुई टक्कर

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

बाल-बाल बचे मंत्री आलमगीर आलम, पुलिस एस्कॉर्ट व मंत्री के वाहन में हुई टक्कर

Jharkhand Breaking News: बाल-बाल बचे मंत्री आलमगीर आलम, पुलिस एस्कॉर्ट व मंत्री के वाहन में हुई टक्कर
Jharkhand breaking news: बाल-बाल बचे मंत्री आलमगीर आलम, पुलिस एस्कॉर्ट व मंत्री के वाहन में हुई टक्कर 1

धनबाद : ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम बाल-बाल बचे. मंत्री के सुरक्षा में साथ चले पुलिस एस्कॉर्ट वाहन की मंत्री के वाहन से भिड़ंत हो गयी. यह हादसा धनबाद जिले के सोनारडीह थाना क्षेत्र में हुई. हालांकि, इस हादसे में मंत्री को चोट नहीं आयी, लेकिन एक पुलिस कर्मी घायल हो गया. आनन-फानन में मंत्री को सोनारडीह थाना ले जाया गया. जहां दूसरे वाहन से उनको गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

रांची के अनगड़ा क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर 5 महिलाओं के साथ मारपीट

अनगड़ा : रांची जिला अंतर्गत राजाडेरा पंचायत क्षेत्र के चमघाटी में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर पांच महिलाओं की पिटाई की गई. आरोप है कि यहां एक भूखंड पर कब्जा करने को लेकर शमशेर अंसारी, सिद्दीक अंसारी, बबलू अंसारी सहित अन्य ने सालो देवी, गीता देवी, सुनीता देवी, उर्मिला देवी व छोटी देवी की पिटाई कर दी. साथ ही उनके साथ गाली-गलौज करते हुए महिलाओं को जमीन से खदेड़ भगाया. इस संबंध में पीड़ित सालो देवी ने अनगड़ा थाना में आवेदन देकर न्याय दिलाने की मांग की है. पुलिस ने सभी महिलाओं का प्राथमिक उपचार अनगड़ा सीएचसी में करवाया. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

गुमला सदर अस्पताल गेट के समीप ऑटो में महिला ने बच्चे को दिया जन्म

गुमला, जॉली विश्वकर्मा : गुमला सदर अस्पताल प्रबंधन एवं नर्सों की सजगता से गुरुवार को जच्चे- बच्चे की जान बचायी गयी. प्रसव पीड़ा के बाद अंतिम क्षण में एक महिला को ऑटो में बैठाकर सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल पहुंचते ही महिला का ऑटो में ही प्रसव हुआ. इस दौरान तुरंत नर्सो ने ऑटो में ही महिला का प्रसव कराते हुए इलाज किया. इस दौरान जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है. जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल गुमला के मुख्य गेट पर साईं टांगरटोली लोदाम निवासी मिन्हाज बीबी का प्रसव ऑटो में हो गया. प्रसव होने की सूचना मिलने पर नर्सों ने ऑटो में ही इलाज कर जच्चा-बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इनका उपचार जारी है. नर्सों ने बताया कि प्रसव नॉर्मल हो गया. दोनों जच्चा-बच्चा सुरक्षित है.

गिरिडीह कोर्ट ने कोडरमा के एक व्यवसायी को 3 माह की सजा सुनायी

गिरिडीह : टीएमटी कंपनी लाल स्टील प्राइवेट लिमिटेड से धोखाधड़ी के आरोप में गिरिडीह कोर्ट ने कोडरमा के ट्रेडर्स सह कारोबारी मिनहाज खान को तीन माह की सजा सुनायी है. साथ ही बकाया राशि ब्याज समेत भुगतान करने का आदेश जारी किया है. कोर्ट ने दोषी मिनहाज खान को दिए गए आदेश में कहा कि वे ब्याज समेत कुल आठ लाख 20 हजार रुपये का भुगतान संबंधित पक्ष को कर दें. इस मामले में दोषी मिनहाज खान फिलहाल जेल से बाहर है. मामला छह साल पूर्व वर्ष 2017 का है. कोडरमा जिला के जयनगर थाना क्षेत्र के पिपचो में स्थित नेशनल ट्रेडर्स के मालिक मिनहाज खान ने वर्ष 2017 में कुल 7,14,365 रुपये का गिरिडीह के लाल स्टील से छड़ की खरीदारी की थी. इस दौरान आरोपी ने लाल स्टील के निदेशक जय प्रकाश लाल को उक्त रकम के भुगतान के लिए एक पीडीसी चेक दिया था लेकिन वह चेक अपर्याप्त राशि के कारण बाउंस हो गया. चेक बाउंस होने की जानकारी देते हुए लाल स्टील के निदेशक ने कोडरमा के ट्रेडर्स मिनहाज खान से 7,14,365 रुपए भुगतान करने को कहा, इसके बाद भी कोडरमा के कारोबारी टालमटोल करते रहे. इसके बाद लाल स्टील के निदेशक ने गिरिडीह कोर्ट के न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में परिवाद पत्र दायर किया.

रातू रोड निकलने वाले रास्ते में गिरा बड़ा पेड़, दो लोग घायल

राजभवन आईपीआरडी होते हुए दूरदर्शन वाली रोड से रातू रोड निकलने वाले रास्ते में आर्मी के बाउंड्री से सटा बड़ा पेड़ गिर गया है. जिस कारण से आवागमन बाधित हो गया है. घटना में दो लोगों के घायल होने की सूचना है. जगन्नाथ अस्पताल में इलाज जारी है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से पूर्व सीएम रघुवर दास ने मुलाकात की

नई दिल्ली में आज केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से पूर्व सीएम रघुवर दास ने मुलाकात की. इस दौरान झारखंड समेत अन्य मुद्दों पर उनसे चर्चा हुई.

रांची के रातू में कार और ऑटो के बीच टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

रांची के रातू थाना क्षेत्र अंतर्गत काठीटांड- ठाकुरगांव मार्ग स्थित हुरहुरी में कार व ऑटो की टक्कर में कांके चंदवे भीठा निवासी सरफराज अंसारी की मौत हो गयी है. वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. दोनों का इलाज झखराटांड़ स्थित कमलेश मेमोरियल अस्प्ताल में चल रहा है.

चतरा में माओवादियों ने जेसीबी को फूंका, जांच में जुटी पुलिस

चतरा जिले में एक बार फिर माओवादियों ने तांडव मचाया हैं. अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए लावालौंग थाना क्षेत्र के टूनगुन गांव में जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. जेसीबी गांव के ही संवेदक शंकर साव की हैं. रात में हथियारबंद लोग पहुंचे और अपने आप को माओवादी बताते हुए जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. जेसीबी टुनगुन - बधार पथ निर्माण कार्य में लगा था. सूचना पाकर थाना प्रभारी बमबम कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है. थाना प्रभारी ने कहा कि शरारती तत्वों द्वारा या नक्सलियों द्वारा घटना का अंजाम दिया गया, इसकी जांच की जा रही है. घटना से संवेदको में दहशत का माहौल है.

सैयलो प्रोजेक्ट के विरोध में विरोध-प्रदर्शन आज

डकरा. एनके एरिया के पुरनाडीह से केडीएच तक बनाया जानेवाला सैयलो प्रोजेक्ट के विरोध में गुरुवार को डकरा स्थित महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया जायेगा. आरसीएमएस के एनके एरिया सचिव अब्दुल्ला अंसारी ने बताया कि सैयलो प्रोजेक्ट क्षेत्र के असंगठित मजदूरों काे बेरोजगार बनाने के लिए लाया गया है. इससे लोगों में काफी नाराजगी है. विरोध को लेकर आज असंगठित मजदूर डकरा गुरुद्वारा चौक पर जुटेंगे और यहां से एक जुलूस की शक्ल में महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे. बाद में अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा जायेगा.

देवघर में आज कांग्रेस की बैठक

देवघर में आज सुबह 11:30 बजे कांग्रेस पार्टी की बैठक जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश की अध्यक्षता में होगी. बैठक में जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल के साथ सभी अग्रणी संगठन सहित विभागों के नेता, पदाधिकारी, सदस्य, नगर, प्रखंड व मंडल अध्यक्ष भाग लेंगे. बैठक में भारत जोड़ो यात्रा की बात, आम जनों के साथ अभियान का सफल संचालन, सांगठनिक कार्यों के मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार मंडल ने दी.

धनबाद के गोविंदपुर में आज चार घंटे बाधित रहेगी बिजली

गोविंदपुर. 20 जुलाई को कांड्रा 2 फीडर में चार घंटे बिजली बाधित रहेगी. दिन के 10 से दोपहर दो बजे तक झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड का एक लाख 32 हजार के टावर लाइन में काम किया जायेगा. इससे जियलगढ़ा, कौआबांध, वास्तु बिहार, अमरपुर, रंगडीह, खिलकनाली, आसनबनी आदि क्षेत्र प्रभावित रहेगा. यह जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता मुकुल कुमार ने दी.

रक्षा शक्ति विवि में डिफेंस भर्ती काउंसेलिंग आज

रांची. रक्षा शक्ति विवि में गुरुवार को दिन के 11.30 बजे से डिफेंस भर्ती अभियान के लिए काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. विवि की स्थापना के बाद पहली बार सेना में भर्ती के लिए विद्यार्थियों के काउंसेलिंग की व्यवस्था की गयी है. इसमें लगभग 350 छात्र/छात्राएं और टाना भगत विद्यार्थी शामिल होंगे. विवि परिसर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अग्निवीर पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.

धनबाद में अज्ञात अपराधियों ने घर में डाला डाका, एक को मारी गोली

टुंडी, चंद्रशेखर सिंह : टुंडी थाना क्षेत्र के कटानिया में बुधवार की रात अज्ञात अपराधियों ने शंकर चौधरी के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान गृह स्वामी शंकर चौधरी को गोली भी लगी है. गोली की आवाज और हो हल्ला के बाद जब आस पास के ग्रामीण दौड़े तब तक अपराधी भाग चुके थे. घटना की सूचना पर टुंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. डीएसपी भी पहुंचने वाले हैं. घायल शंकर को धनबाद एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज चल रहा है. अपराधी घर में गृह भेदन कर घुसे थे।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

कोडरमा में पेड़ से टकराई बाइक, एक की मौत, 1 घायल

कोडरमा जमुआ मुख्य मार्ग स्थित सीएम हाई स्कूल के समीप एक मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गयी है. जिसमें एक युवक की मौत हो गयी है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक की पहचान डोमचांच जयनगर रोड के रोनित कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुयी है. जबकि घायल युवक की पहचान सूरज कुमार के रूप में की गयी है.

लातेहार में नक्सलियों ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या

लातेहार जिला के प्रखंड महुआडांड़ के नेतरहाट थाना क्षेत्र स्थित दूरूप पंचायत के ग्राम दौना में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. दौना ग्राम के एक युवक देवकुमार प्रजापति उम्र 35 वर्ष की बेरहमी से लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. यह घटना बुधवार देर रात 10:30 बजे की है.

सीएम हेमंत सोरेन आज स्वास्थ्य योजनाओं की करेंगे समीक्षा

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज यानी 20 जुलाई को दिन के एक बजे से प्रोजेक्ट भवन में स्वास्थ्य विभाग की क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इसमें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग की क्रियान्वित योजनाओं की वस्तुस्थिति से अवगत होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें