लाइव अपडेट
जमशेदपुर में हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की मिली सजा
जमशेदपुर : जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा की कोर्ट ने गुरुवार को हत्या के आरोप में जेल में बंद सुधि मोहाली आजीवन कारावास और ₹10 हजार रुपये जुर्माना की सजा लगाया है. आरोपी सुधि मोहाली 3 वर्ष पूर्व पटमदा स्थित अपने गांव में फूफा की हत्या कर दी थी. घटना के बाद पटमदा थाना में आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिक( कांड संख्या 35/2021)दर्ज की गयी थी. इस केस में आरोपी पुत्र के खिलाफ पिता ने गवाही दी थी इसके अलावा अनुसंधान पदाधिकारी ने पर्याप्त सबूत के साथ अपनी जांच रिपोर्ट कोर्ट में जमा की थी. घटना के बाद से ही आरोपी करीब तीन सालों से घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद है.
पलामू में ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत
पलामू : पाटन -पडवा रोड के नावाडीह उतार गांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से 38 वर्षीय उपेंद्र पांडेय उर्फ लुलू की मौत घटना स्थल पर हो गयी. जबकि महिला कलावती देवी और सर्वजीत पांडेय घायल हो गये. इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार अवैध बालू लगा ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए पुलिस पीछा कर रही थी. इसी क्रम बाइक पर सवार उपेंद्र पांडेय को चपेट में ले लिया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है. वहीं पुलिस वाहन को बंधक बनाया है.
चतरा सीआरपीएफ 190 बटालियन के चालक ने की आत्महत्या
चतरा जिले में तैनात थाना क्षेत्र के केड़ीमोउ पिकेट में सीआरपीएफ 190 बटालियन के चालक जवान निहाल सिंह ने आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार सुबह की है. जानकारी के मुताबिक वह राजस्थान के दौसा जिला का रहने वाला था. हालांकि, उनकी आत्महत्या की अब तक सपष्ट वजह नहीं मिल सकी है. लेकिन बताया जाता है कि उनकी आत्महत्या की असल वजह पारिवारिक विवाद था.
गिरिडीह में सेहरी के लिए उठी महिला की कुएं में गिरने से मौत
गांडेय: गिरिडीह में सेहरी के लिए उठी एक महिला की कुएं में गिरकर मौत हो गयी. घटना गांडेय थाना क्षेत्र के गोरा डीह-कुसैया की है. इसके बाद गांव में मातम पसर गया है. जानकारी के अनुसार माहे रमजान के मद्देनजर बुधवार की अहले सुबह तीन बजे सेहरी के लिए उठी मो.जलाल की पत्नी मुंह धोने कुएं पर गयी थी. इसी क्रम में उसे चक्कर आ गया और कुएं में गिर गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. महिला की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. इधर घटना की सूचना पर सुबह ग्रामीणों की भीड़ लग गयी.
कर समाधान के लिए वाणिज्य कर प्रमंडल की बैठक आज
राज्य सरकार के द्वारा लायी गयी कर समाधान योजना की अवधि समाप्त होने के बाद विभिन्न व्यापारिक संगठनों, उद्योग व सरकारी संस्थानों द्वारा इसकी समय सीमा बढ़ाने की मांग की जा रही है. इसे लेकर राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन) जमशेदपुर प्रमंडल ने बुधवार की शाम चार बजे एक बैठक कार्यालय सभागार में बुलायी है. इसमें संबंधित विभाग से जुड़े सभी अधिवक्ता, व्यापारिक संगठन व सीए को आमंत्रित किया गया है. उन सभी के विचार जानकर जमशेदपुर प्रमंडल अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजेगा. इसमें विभाग पूर्व में लंबित बकाया राशि एवं विवादित मामलों का अध्ययन एवं मूल्यांकन कर मुख्यालय आदेश जारी करेगा.