लाइव अपडेट
मौलवी पर नाबालिग बच्चों का यौन शोषण करने का आरोप, प्राथमिकी
गढ़वा जिले के नगरउंटारी थाना क्षेत्र के कोइंदी गांव स्थित दारुल उलूम समसिया मदरसा में नाबालिग बच्चों का यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. इस तरह के घृणित कुकृत्य का आरोप मदरसे में तालीम देने वाले मौलवी पर लगा है. मौलवी समीरुद्दीन पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. इसका खुलासा मदरसे में तालीम ले रहे बच्चों ने किया है. खुलासा होते ही मौलवी फरार हो गया है.
गढ़वा में आपसी रंजिश में ईंट भट्ठा व्यवसायी की पत्थर से कूचकर हत्या, पुलिस ने की हवाई फायरिंग
रमकंडा (गढ़वा) मुकेश तिवारी. रविवार की देर शाम आपसी रंजिश में रमकंडा थाना क्षेत्र के पटसर गांव के भोटमहुआ टोला के ईंट भट्ठा व्यवसायी शिवपूजन यादव (50 वर्ष) की परहिया टोले में पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना के बाद सोमवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंची रमकंडा पुलिस ने मामले की जानकारी ली. शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया. इस दौरान कागजी प्रक्रिया पूरी कर रही पुलिस के सामने ही आक्रोशित लोगों ने शक के आधार पर मृतक के भतीजे पप्पू यादव की जमकर पिटाई कर दी. बचाव करने गयी पुलिश पर भी पथराव किया गया. इस दौरान पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इस पत्थरबाजी की घटना में रमकंडा थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता को चोट लगी है. घायल भतीजे पप्पू यादव का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
जैविक खाद की आड़ में की जा रही थी अवैध शराब की तस्करी
रामगढ़ : दुमका जिले के रामगढ़ थाना की पुलिस ने जैविक खाद की आड़ में ले जाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. रामगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि दुमका की तरफ से काले रंग की पिकअप वैन में अवैध शराब को रामगढ़ के रास्ते दुमका ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही काठीकुन्ड सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर सुशील कुमार के निर्देश पर रामगढ़ थाना प्रभारी अरविन्द कुमार राय के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने रात में ही कड़बिन्धा बाजार के पास दुमका-रामगढ़ मुख्य मार्ग की घेराबन्दी कर दी. पुलिस द्वारा दुमका से आने वाली हर गाड़ी को रोककर तलाशी ली जा रही थी. इसी क्रम में पुलिस को कामयाबी मिली.
पाकुड़ में राष्ट्रीय जूट महोत्सव में लोहे की ग्रिल में फंसा बच्चे का सिर, सुरक्षित निकाला गया
पाकुड़ : राष्ट्रीय जूट महोत्सव में सोमवार को एक बच्चे का सिर लोहे की ग्रिल में फंस गया. इसबच्चे का सिर लोहे के डिवाइडर में फंस जाने से लोगों में बेचैनी बढ़ गयी. प्रशासन के लोगों ने लोहे की ग्रिल को काटकर बच्चे को बाहर निकाला. इसके बाद बच्चा और उसकी मां सहित उपस्थित लोगों ने राहत की सांस ली.
हजारीबाग की तापिन साउथ कोलियरी में दो गुटों में हिंसक झड़प, 4 लोग गंभीर रूप से घायल
सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र की तापिन साउथ कोलियरी देखते-देखते रणक्षेत्र में तब्दील हो गयी. सोमवार की दोपहर तापिन साउथ कोल परियोजना में कोल डंप पर वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दर्जनों लोग चोटिल हैं.
पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के कर्मियों पर लाठीचार्ज, कई घायल
रांची : पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के कर्मियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. अब तक मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे कर्मियों को घेराव करने से पहले ही रोक दिया गया. इसके बाद इन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज किया. इसमें दर्जनों प्रदर्शनकारी घायल हैं.
गढ़वा में पश्चिम बंगाल के मुफ्ती समीरूद्दीन पर मदरसा के बच्चों का यौन शोषण करने का आरोप, थाने में शिकायत
गढ़वा के नगरउंटारी के कोइन्दी मदरसे में मुफ्ती समीरूद्दीन पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है. पीड़ित बच्चों के परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत की है. इधर, मुफ्ती वहां से फरार हो गया है. वह पश्चिम बंगाल का रहनेवाला है.
देवघर आने वाली फ्लाइट में बम की अफवाह
देवघर आने वाली फ्लाइट में सोमवार को बम की अफवाह फैली. इसके बाद लखनऊ में उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. इंडिगो के अनुसार दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6191 को बम की धमकी मिलने के बाद लखनऊ डायवर्ट किया गया. सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया और विमान को टेकऑफ़ के लिए मंजूरी दे दी गयी. जांच में सुरक्षा एजेंसियों के नियमों का पालन किया जा रहा है.
लोहरदगा में नक्सली बालक राम गिरफ्तार
लोहरदगा : झारखंड में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य बालक राम उर्फ दिलीप राम उर्फ कबीर को लोहरदगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली मकांदु के क्रेशर में पोस्टरबाजी, बम विस्फोट कर व्यापारियों के बीच का दहशत फैलाने तथा व्यापारियों को फोन से धमकी देने के अलावा विकास साहू हत्याकांड में संलिप्त था.
रांची के बुंडू टोल गेट के पास हाईवा की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
बुंडू : रांची-टाटा राष्ट्रीय मार्ग 33 स्थित बुंडू टोल गेट के समीप एक हाईवा ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इस हादसे के विरोध में ग्रामीणों ने घंटों सड़क किया. सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. मौके पर पुलिस पहुंची. मृतक का नाम महावीर सिंह मुंडा उम्र 55 वर्ष ग्राम एदिलहांतू, बुंडू का निवासी था. बताया गया कि इनका जमीन भी एनएच फोरलेन में अधिग्रहण किया गया था. इधर, सड़क जाम को हटाने को लेकर बुंडू एसडीओ अजय कुमार साव और अंचल अधिकारी राजेश कुमार पहुंचकर सड़क जाम करने वाले लोगों एवं मृतक के परिजनों से बातचीत की. इस दौरान मृतक के परिजनों को टोल गेट प्रबंधन की ओर से एक लाख रुपये नगद और उनके पुत्र को नौकरी देने के आश्वासन के बाद जाम हटा.
कोडरमा के इंदरवा में भरा जा रहा ब्लू स्टोन मांइस, जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद
कोडरमा : इंदरवा में बड़े स्तर पर वन्य प्राणी आश्रयणी इलाके में कीमती पत्थर ब्लू स्टोन का अवैध खनन हो रहा है. इसकी रोकथाम को लेकर सोमवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएफओ, एसडीओ और एसडीपीओ के नेतृत्व में ब्लू स्टोन मांइस को भरा जा रहा है. बता दें कि पहले भी यहां छापामारी होती थी, लेकिन हर बार लोगों के भारी विरोध के कारण अभियान रोकना पड़ता था. लेकिन, इस बार जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी के साथ मांइस को भरा जा रहा है.
रांची पहुंचे झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय
रांची : झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय सोमवार को रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचते ही प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. बता दें कि श्री पांडेय रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार में शामिल होंगे.
एनजीटी की टीम पहुंची साहिबगंज, माल गोदाम का किया निरीक्षण
साहिबगंज : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की टीम सोमवार को साहिबगंज पहुंची. इस दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने स्थानीय माल गोदाम का निरीक्षण किया. बता दें कि जिले में अवैध खनन रोकने को लेकर कार्रवाई पर नजर रखने के लिए एनजीटी (National Green Tribunal) के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा गठित उच्चस्तरीय टीम यहां पहुंची. अधिकारी हेलीकॉप्टर से करीब नौ बजे यहां पहुंचे. इसमें अपर मुख्य सचिव एल ख्यांगते, खान सचिव अबु बकर सिद्दिक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव वाईके दास समेत अन्य शामिल हैं.
झारखंड हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र ने ली शपथ
रांची : झारखंड हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र ने सोमवार को शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण के बाद चीफ जस्टिस का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन किया.
झारखंड हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस संजय मिश्र आज लेंगे शपथ, राज्यपाल पहुंचे
रांची : झारखंड हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा सोमवार 20 फरवरी, 2023 को शपथ लेंगे. राजभवन स्थित बिरसा मंडप में शपथ ग्रहण समारोह है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शपथ दिलायेंगे. इस समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी राजभवन पहुंच गये हैं. वहीं, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी बिरसा मंडप पहुंच गये हैं.
रांची के तुपुदाना रिंग रोड में सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत
रांची : तुपुदाना रिंग रोड में सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन ने एक छात्रा को अपनी चपेट में लिया. अज्ञात वाहन के कुचलने से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.
लोहरदगा के भंडरा में हाथी ने 3 लोगों को मार डाला
लोहरदगा : जिले में हाथियों का कहर अब भी जारी है. सोमवार की सुबह भंडरा में हाथी ने तीन लोगों को कूचल कर मार डाला. इसमें दो महिला और एक पुरुष की मौत हो गयी. इस हादसे के बाद वन विभाग के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है, वहीं ग्रामीण काफी डरे-सहमे भी हैं.
झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय आज रामगढ़ में करेंगे चुनाव प्रचार
रांची : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय सोमवार 20 फरवरी, 2023 को रामगढ़ में चुनाव प्रचार करेंगे. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि श्री पांडेय रामगढ़ ग्रामीण और शहरी कमेटी के कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे. इस दौरान वार्ड, पंचायत, प्रखंड और बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनाएंगे. प्रदेश प्रभारी रामगढ़ में दो दिनों तक रहेंगे.
झारखंड हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस संजय मिश्र आज लेंगे शपथ
रांची : झारखंड हाईकोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्र सोमवार 20 फरवरी, 2023 को शपथ लेंगे. राजभवन के बिरसा मंडप में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उन्हें शपथ दिलाएंगे. न्यायाधीश संजय कुमार मिश्र का जन्म 29 दिसंबर, 1961 को ओडिशा के क्लांगिर में हुआ. इन्होंने 1987 में अपनी लॉ की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की.