11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: मेघाहातुबुरु में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, सेल अधिकारी की पत्नी-बेटा घायल

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

गुवा में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, सेल अधिकारी की पत्नी और बेटा घायल

गुवा (पश्चिमी सिंहभूम) : मेघाहातुबुरु स्थित शॉपिंग सेंटर के समीप शुक्रवार रात एक कार और बाइक में सीधी टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार मेघाहातुबुरु के सेल अधिकारी सुनील कुमार, उनकी पत्नी सुमन एवं दो बच्चे घायल हो गये. घायलों में सुमन एवं उसके एक बेटे को गंभीर चोटें आयी है जबकि सुनील और छोटे बेटे को हल्की चोटें आयी है. घटना के तत्काल बाद वहां मौजूद थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा एवं जवान तथा अन्य दुकानदारों की मदद से घायलों को तत्काल सेल अस्पताल लाया गया. घटना की खबर पाकर सेल के कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे तथा घायलों को रांची स्थित मेदांता अस्पताल शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. घटना के संबंध में बताया गया कि सुनील कुमार अपनी पत्नी और बच्चों को बाइक से घूमाने निकले थे. तभी नशे की हालत में तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद कार सवार घटनास्थल से भागने में सफल रहा, जबकि कार को पुलिस जब्त कर थाना ले गई.

पश्चिमी सिंहभूम में विस्फोटक लूट कांड में शामिल दो नक्सलियों को जेल

गुवा: बड़ाजामदा ओपी अंतर्गत डीके घोष की बालजोड़ी एवं मेरेलगड़ा स्थित दो मैगजीन हाउस से भारी मात्रा में डेटोनेटर और कोडेक्स फ्यूज लूटने की घटना में शामिल दो नक्सलियों को पुलिस ने एक डेटोनेटर के साथ गिरफ्तार किया है और जेल भेज दिया है.

नजर आया चांद, ईद मुबारक

पहले जुमे से शुरू हुआ माहे रमजान की विदाई भी अलविदा जुम्मे के दिन चांद नजर आने के साथ हो गयी. रांची सहित देश के कई अन्य हिस्सों में खुली आंखों से यह चांद देखा गया, जिसके बाद लोगों ने सबकी खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ करते हुए एक-दूसरे को ईद उल फित्र की बधाई दी. शनिवार को विभिन्न ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की जायेगी.

कहासुनी में बढ़ा विवाद, पति ने पत्नी को पत्थर से कूचकर मार डाला, पुलिस ने किया अरेस्ट

बोरियो: साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत बेडोडंडी पहाड़ में पति ने अपनी पत्नी की क्रूरतापूर्वक पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बेडोडंडी पहाड़ निवासी छोटा जंगलू पहाड़िया अपनी पत्नी छोटा झुपरी पहाड़िन (40 वर्ष) के साथ 19 अप्रैल को बांझी में फादर अंथोनी मुर्मू के 38वां शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित मेले में गया था. मेले से वापस लौटने के क्रम में किसी बात पर कहासुनी हो गयी. विवाद इतना बढ़ गया कि अपनी ही पत्नी की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी.

रांची में पुरस्कृत किए गए सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी

रांची के चटकपुर स्थित रूट राइडर चिल्ड्रन स्कूल के सफल और सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को एलआईसी द्वारा प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर हौसला अफजाई की गयी. 20 विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया. इस कार्यक्रम में एलआईसी के छात्रधारी साव बतौर अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. स्कूल के प्राचार्य जयप्रकाश शर्मा ने स्काउट्स स्कार्फ पहनाकर इनका स्वागत किया. मौके पर स्कूल प्रबंधक विक्रांत विश्वकर्मा, उदय कुमार, शिक्षिका पूजा कुमारी, सोनी कुमारी, साधना झा, शोभा कुमारी, चांद कुमारी, रोशनी कुमारी, बॉबी आर्य एवं विनय प्रसाद उपस्थित थे.

पलामू में फिर पकड़ायी चोरी की बाइक, 2 आरोपियों भेजा गया जेल

पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के लूट पाट के दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान बालकेश्वर कुमार यादव पिता महेंद्र यादव थाना पिपरा टांड़ और विकाश कुमार यादव उर्फ़ बिक्कु यादव पिता विश्वनाथ यादव ग्राम चेरी डबरा थाना के रूप में किया गया है. इन्हे लेस्लीगंज से लुटे गए एक पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है. ज्ञात हो की बुधवार को पलामू पुलिस चोरी के 18 बाइक के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया गया था.

सीयूजे में माइक्रोवेव रिमोट सेंसिंग डेटा प्रोसेसिंग पर वर्कशॉप

रांची: केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड के भू-सूचना विज्ञान विभाग में आईआईटी, बॉम्बे के सहयोग से माइक्रोवेव रिमोट सेंसिंग डेटा प्रोसेसिंग पर चार दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में प्रोफेसर अविक भट्टाचार्य, सीएसआरई, आईआईटी बॉम्बे द्वारा माइक्रोवेव रिमोट सेंसिंग पोलरिमेट्री पर व्याख्यान दिया गया. प्रोफेसर एसी पांडे, प्रोफेसर मनोज कुमार और प्रोफेसर अरुण पाढ़ी ने कार्यशाला उद्घाटन सत्र में शिरकत की और माइक्रोवेव रिमोट सेंसिंग तकनीक की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का समन्वयन डॉ अमित कुमार, समन्वयक, जियोइन्फॉर्मेटिक्स ने किया. इस कार्यशाला में प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप प्राप्तकर्ता अभिनव वर्मा (रिसर्च स्कॉलर, आईआईटी बॉम्बे) द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.

लोहरदगा में राज्यपाल सी०पी० राधाकृष्णन का स्वागत

राज्यपाल सी०पी० राधाकृष्णन अपने रांची-बिशुनपुर-रांची भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज शुक्रवार को लोहरदगा जिला पहुंचे. उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण और पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने उनका लोहरदगा में गुलदस्ता भेंट कर भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर लोहरदगा परिसर में महामहिम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद गवर्नर का काफिला विकास भारती, बिशुनपुर (गुमला) के लिए रवाना हो गया.

सीएम हेमंत सोरेन ने शहीद गणपत राय को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने 1857 क्रांति के नायक शहीद पाण्डेय गणपत राय के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गणपत राय अपनी अदम्य साहस और वीरता से अंग्रेजों की जड़े हिला दी थी. उनकी शहादत को कभी भूला नहीं सकते.

ईद को लेकर पुलिस मुख्यालय ने किया अलर्ट

रांची. ईद के दौरान राज्य के सभी जिलों में सुरक्षा- व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट किया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि संवेदनशील इलाके में विधि- व्यवस्था को लेकर विशेष निगरानी रखी जाये. बल की तैनाती, शांति समिति की बैठक करने को कहा. संवेदनशील स्थानों की जानकारी भी पुलिस को दी गयी है.

सिविल सर्विसेज डे आज, होंगे कार्यक्रम

रांची. शुक्रवार को सिविल सर्विसेज डे है. इसको लेकर प्रोजेक्ट भवन सभागार में लॉ एंड आर्डर, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन व वाइल्ड लाइफ सहित कई विषयों पर राज्य के विभिन्न विभागों के मुख्यालयों व इकाइयों में तैनात आइएएस, आइपीएस व आइएफएस अधिकारी मंथन करेंगे. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से है.

पलामू के मेदिनीनगर रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव

पलामू जिले के मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के बजराहा में रेलवे लाइन पर युवक का शव बरामद हुआ है. हत्या की आशंका जताई जा रही है. युवक की पहचान पाटन के टनटन उपाध्याय के रूप में की गई है. मृतक खुद हत्या समेत कई गंभीर अपराध के घटनाओं का आरोपी है. इसलिए यह भी आशंका है की यह कोई पुरानी दुश्मनी या गैंगवार की घटना हो सकती है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

आज से नोटिस चिपकाने का अभियान शुरू

रांची. कांके डैम और बड़ा तालाब के अतिक्रमणकारियों के घरों के बाहर शुक्रवार से नोटिस चिपकाने का अभियान शुरू किया जायेगा. इस संबंध में गुरुवार को सभी अतिक्रमणकारियों की सूची इनफोर्समेंट टीम को उपलब्ध करा दी गयी. निगम के अफसरों ने बताया कि अभियान के तहत सुबह से ही घरों के बाहर नोटिस चिपकाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. 15 दिनों के अंदर अगर लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लेते हैं तो ठीक है, अन्यथा इसके बाद जबरन घरों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जायेगी.

बीरेंद्र राम मामले में आरोप पत्र आज

रांची. ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम के खिलाफ ईडी 21 अप्रैल को आरोप पत्र दायर करेगा. ईडी ने मनी लाउंड्रिंग के आरोप में 21 फरवरी को छापा मारा था. जांच के बाद ईडी ने बीरेंद्र राम और उसके पारिवारिक सदस्यों के नाम खरीदी गयी संपत्ति को अस्थायी तौर पर जब्त कर लिया है. जब्त संपत्ति कावर्तमान मूल्य 39.28 करोड़ रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें