लाइव अपडेट
गुमला में जंगली सूकर ने किसान पर किया हमला, पत्नी ने दिखायी बहादुरी
गुमला. जंगली सूकर ने जब पति पर हमला किया तो पति की जान बचाने के लिए पत्नी सूकर से भिड़ गयी. काफी मशक्कत के बाद पत्नी सूकर को भगाने में सफल रही, परंतु भागते समय सूकर ने पति के हाथ व पैर को बुरी तरह जख्मी कर दिया.
धनबाद के बरवाअड्डा में सड़क हादसे में शख्स की मौत
बरवाअड्डा: धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड लोहार बरवा के समीप शनिवार की शाम बस की चपेट में आने से धैया न्यू कालोनी निवासी सुशील दे (48 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार सुशील दे बरवाअड्डा की ओर से राजगंज की ओर जा रहा था. इसी दौरान बस की चपेट में आ गया.
कांके में बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली, युवक घायल
कांके: रांची के कांके थाना क्षेत्र के होचर रिंग रोड में गोली चली है. बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोली मारी है. घटना में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस जांच में जुटी है.
देवघर में 22 जनवरी को यादव महासभा का महाजुटान
गोड्डा के पूर्व विधायक व झारखंड प्रदेश यादव महासभा के संयोजक संजय प्रसाद यादव ने कहा कि अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर यादव महासभा का महाजुटान देवघर में 22 जनवरी को होगा. इसमें संथाल परगना के साथ ही साथ पूरे झारखंड से लोग जुटेंगे. भारत सरकार से मांग की जाएगी कि केंद्र सरकार यथाशीघ्र अहीर रेजिमेंट का गठन करे.
माओवादी समर दा की तलाश में बोकारो पहुंची चाईबासा पुलिस, चिपकाया इश्तेहार
बेरमो : एक करोड़ के मोस्ट वांटेड इनामी माओवादी समर दा उर्फ अनमोल दा उर्फ सुंशात उर्फ लालचंद हेम्ब्रम की तलाश में पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) की पुलिस शनिवार को पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के ऊपरघाट पहुंची
हजारीबाग में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दो घायल
इचाक: रांची-पटना मार्ग पर शनिवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
मांडर विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी टोप्पो थामेंगे भाजपा का हाथ
मांडर : रांची के मांडर प्रखंड के सोसई आश्रम मैदान में 22 जनवरी को भाजपा की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के समक्ष कांग्रेस के युवा नेता सह मांडर विधानसभा के पूर्व पार्टी प्रत्याशी सन्नी टोप्पो अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि मिलन समारोह में दीपक प्रकाश, बाबूलाल मरांडी के अलावा प्रदेश संगठन मंत्री धर्मवीर सिंह, लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, आदित्य प्रसाद साहू, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, कांके विधायक समरीलाल व पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे.
जेपीसी के चार उग्रवादी लातेहार से गिरफ्तार
लातेहार पुलिस को आज शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ सफलता मिली है. पुलिस ने जेपीसी के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है.
पलामू में ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचला, मौके पर मौत
पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के मारीभांग गांव में तालाब निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर ने 10 वर्षीय बच्चे को कुचला. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
दुमका में एक खड़ी कार में लगी आग
दुमका जिला के मसलिया थाना क्षेत्र के पाटनपुर गांव में मकान के बाहर खड़ी कार में देर रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. दलाही -मुर्गिमोड के सड़क किनारे सपन कुमार मंडल दुमका से आकर घर के दरवाजे पर अपनी मारुति सुजीकी स्विफ्ट कार को लगाकर घर के अंदर सो गया था. वही उनके भाई प्रथम तल में सोए हुए थे. उनके भाई ने आग की लपट देख हो हल्ला कर जगाया. लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. सपन ने यह कार पिछले वर्ष 26 जनवरी को खरीदी गयी थी.
दुमका में चचेरे भाई पर जानलेवा हमला, चार गोलियां दागी
दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के बगिया कुसुमडीह गांव के एक शख्स पर उसके ही चचेरे भाई ने जानलेवा हमला कर दिया. उसे चार गोली मारी गयी है. घायल शख्स का नाम अनिल ईश्वर है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. अनिल के पिता महेंद्र कुंवर ने बताया कि भतीजे कामदेव ने ही उनके बेटे अनिल पर जानलेवा हमला किया है.
रांची के इटकी में अपराधियों ने वाहनों को किया आग के हवाले
रांची के इटकी में सड़क निर्माण का काम चल रहा है. निर्माण में लगे वाहनों को अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया.
आज से जल सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय सेमिनार
द इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स की ओर से 21 जनवरी को जल सुरक्षा को लेकर को राष्ट्रीय सेमिनार होगा. अभियंत्रण भवन में कई राज्यों से आये 11 विशेषज्ञ अभियंता उपाय बतायेंगे. शिवानंद राय ने बताया कि सेमिनार में कर्नाटक, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केंद्रीय जल आयोग एवं बिहार से आये विशेषज्ञ 300 प्रतिभागियों के साथ अनुभव साझा करेंगे. मंत्री मिथिलेश ठाकुर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे.
चाईबासा में बदमाशों ने ट्रक चालक की पिटाई कर लूटपाट
झींकपानी- चाईबासा मुख्य मार्ग पर मुफ्फसिल थाना अंतर्गत सिंहपोखरिया के पास दो बदमाशों ने एक ट्रक चालक को पीटकर रुपये लूटपाट की. पिटाई से ट्रक चालक पुरुषोत्तम सिंह घायल हो गया. उसे मुफस्सिल थाना के पेट्रोलिंग पुलिस ने शुक्रवार देर रात में उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. घायल पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि वह ओड़िसा के बड़बिल से लौह अयस्क लेकर राजनगर के चालियामा स्थित रूंगटा जा रहा था. उसी दौरान रास्ते में सिंहपोखरिया के पास दो युवक आये और ट्रक को रोक लिया. इसके बाद पैसे देने की मांग की. जब पैसे देने से इनकार किया तो वे लोगों ने रड से उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद पॉकेट से 5000 रुपये लूट ली.
रांची में आज होगा ऊर्जा मेला का आयोजन
झारखंड बिजली वितरण निगम के रांची और गुमला आपूर्ति संर्किल से जुड़े पांच जिलों में शनिवार को ऊर्जा मेला लगेगा. शिविर में बिजली संबंधी किसी भी तरह की शिकायत पर उपभोक्ता अपना आवेदन दे सकते हैं. शिविर भवानीपुर मैदान, झंडा चौक-डोरंडा, सतरंजी, सीठीओ बस्ती, कोकर बिजली ऑफिस, हरिओम टावर, मोरहाबादी सबस्टेशन, मारवाड़ी स्कूल, पिठौरिया हाइ स्कूल, पीपी कंपाउंड, पुंदाग सबस्टेशन, हरमू सबस्टेशन, सिकिदरी सब स्टेशन, अनगड़ा बाजार, तमाड़ चौक, पंचायत सचिवालय सुंडिल झीरी, नगड़ी बाजार, मुड़मा बाजार मांडर समेत खूंटी ब्लॉक कैंपस व तोरपा ब्लॉक कैंपस में लगेगा.