16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: बरियातू के डीएवी पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट्स को दी गयी कानून की जानकारी

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

बरियातू के डीएवी पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट्स को दी गयी कानून की जानकारी

रांची: डालसा के सहयोग से रांची विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज के छात्रों के द्वारा स्कूल व कॉलेजों में चलाया जा रहा लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. बरियातू स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में छात्रों को कानून के कई प्रावधानों जैसे घरेलू हिंसा, बाल विवाह, शिक्षा का अधिकार, बाल श्रम, सीनियर सिटीजन के अधिकार की जानकारी दी गयी. संयुक्ता बनर्जी, निधि प्रभा, राखी कुमारी, रितिका आनंद, अक्षत कुमार एवं अम्बेश चौबे ने विद्यार्थियों को जानकारी दी. इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल वीके पांडेय, शिक्षकगण के साथ डालसा की ओर से प्रीति पाल मौजूद थीं. यह कार्यक्रम शिक्षक निशिकांत प्रसाद एवं रिमझिम वैष्णवी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है.

हजारीबाग के कटकमदाग में दहेज हत्या की भेंट चढ़ी एक विवाहिता, पति गिरफ्तार

कटकमसांडी : हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र स्थित पसई गांव में एक विवाहिता दहेज हत्या की भेंट चढ़ गयी. बताया गया कि पसई गांव निवासी विकास यादव की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन मृतक के पिता ने थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराते हुए दामाद विकास यादव समेत उसके दो भाई और भाभी को आरोपी बनाया. कटकमदाग पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद पसई गावं में विवाहिता का अंतिम संस्कार किया गया. बताया गया कि विकास और माला देवी की शादी 13 जून, 2023 को हुआ था. विवाहिता का शव उसके ससुराल के बाथरूम में फांसी से लटकता मिला है. इधर, कटकमदाग थाना प्रभारी धनंजय कुमार प्रजापति ने बताया कि दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. वहीं, मृतक के पति विकास कुमार यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है. वहीं, अन्य की तलाश जारी है.

एटीएस की टीम ने गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के दो गुर्गे को किया गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News: बरियातू के डीएवी पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट्स को दी गयी कानून की जानकारी
Jharkhand breaking news: बरियातू के डीएवी पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट्स को दी गयी कानून की जानकारी 1

रांची : एटीएस की टीम ने गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के दो गुर्गे ऐजाज अंसारी और मिंकू खान उर्फ शहरियार को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 49 लाख 83 हजार रुपये बरामद किया है. वहीं, एक स्कॉर्पियो और चार मोबाइल फोन भी जब्त किया है. बता दें कि संगठित अपराधिक गिरोहों के फंडिंग, आर्थिक स्त्रोतों, अपराध से अर्जित किये गये सपंति का पता लगाने और इन गिरोहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई को लेकर गिरफ्तारी हुई है. बताया गया कि गिरफ्तार दो अपराधी गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव, रवि सरदार, फिरोज खान, जहीर अंसारी एवं नेपाली उर्फ महमूद के इशारे पर रंगदारी का पैसा उठाने का काम करता था.

गुमला के बसिया में ट्रेलर और बाइक के बीच टक्कर, एक छात्र की मौत, दूसरा घायल

गुमला : बसिया प्रखंड स्थित कोयल नदी पुल के समीप शुक्रवार को हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मंझकेरा गांव निवासी रोमानुस कुल्लू (20 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक पंकज ओहदार (19 वर्ष) घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, घटना संत जोसेफ इंटर कॉलेज, कोनबीर नवाटोली के दो छात्र मंझकेरा निवासी रोमानुस कुल्लू व पंकज ओहदार एक बाइक में सवार होकर कॉलेज से अपने घर जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे बाइक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही एक ट्रेलर ट्रक में जा घुसी. जहां ट्रेलर ट्रक की चपेट में आने से रोमानुस कुल्लू की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं, पंकज ओहदार घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को उठाकर तुरंत इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद रोमानुस कुल्लू को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पंकज ओहदार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, गुमला रेफर कर दिया.

लातेहार के कुकू गांव के जंगल से सुरक्षाबलों ने IED बरामद कर डिफ्यूज किया

लातेहार : सीआरपीएफ की 112 बटालियन के स्माल एक्शन टीम ने शुक्रवार को लातेहार जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र गारू थाना क्षेत्र के कुकू गांव स्थित जंगल से एक आईईडी बरामद किया है. इसका वजन 35 से 40 किलोग्राम है. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को टारगेट कर इसे लगाया था. लेकिन, सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों की नजर पड़ी. सीआरपीएफ की बम निरोधक दस्ते ने इसे डिफ्यूज कर दिया है. जवानों को यहां चलाये गये सर्च आपरेशन में 80 फीट सेफ्टी फ्यूज, आठ प्रेशर सीरिज मेकैनिज्म व दो मीटर काला कपड़ा भी बरामद हुआ है.

गुमला में अपराधियों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में सुपरवाइजर गिरफ्तार

गुमला : बसिया थाने की पुलिस ने अपराधियों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में विनोद जैन कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर मनराज सिंह को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. थानेदार छोटू उरांव ने बताया कि 28 जून को विनोद जैन कंस्ट्रक्शन कंपनी में कुछ अपराधियों ने धावा बोला था. जहां कंपनी के सुपरवाइजर मनराज सिंह से पांच नकाबपोश अपराधियों ने लेवी की मांग की थी. अघरमा से ससिया तक सड़क निर्माण हो रहा है. अपराधियों ने इसी सड़क के एवज में 10 लाख रुपये लेवी मांगी थी. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लेवी मांगने के आरोप में पूर्व में पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. गिरफ्तार अपराधियों ने जेल जाने से पहले बताया था कि मनराज सिंह ने उन लोगों को हथियार सप्लाई किया था. इसके बाद पुलिस ने अनुसंधान किया. अनुसंधान में मनराज सिंह द्वारा हथियार सप्लाई करने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद पुलिस ने मनराज को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया.

गिरिडीह के धारियाडीह में बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

गिरिडीह : नगर थाना इलाके के धारियाडीह में शुक्रवार की दोपहर बारिश के बीच करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान धारियाडीह निवासी भुनेश्वर दास (45 वर्ष) के रूप में हुई. घटना के संबंध में बताया गया कि शुक्रवार की दोपहर बारिश हो रही थी और भुनेश्वर दास अपने घर के बाहर बैठे हुए थे. इसी बीच बिजली का जर्जर तार उनके ऊपर टूट कर गिर गया. जिसके बाद मौके पर ही भुनेश्वर दास की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. लोगों का कहना था कि बार-बार आवेदन देने के बाद भी विभाग द्वारा इलाके में जर्जर तार को नहीं बदला जा रहा है आज इसी की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई .लोगों ने विभाग से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.

पश्चिमी सिंहभूम के मसूरीबाई गांव में पानी टंकी फटने से ग्रामीण नाराज

Jharkhand Breaking News: बरियातू के डीएवी पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट्स को दी गयी कानून की जानकारी
Jharkhand breaking news: बरियातू के डीएवी पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट्स को दी गयी कानून की जानकारी 2

बंदगांव (पश्चिमी सिंहभूम), अनिल तिवारी : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत कराईकेला थाना की भालूपानी पंचायत स्थित मसूरीबाई गांव में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना के तहत बने जलमीनार की टंकी फटने को ग्रामीणों ने गंभीरता से लिया है. कमलेश केराई की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि मसूरीबाई में नल जल योजना के तहत सोलर आधारित जलमीनार लगाकर पूरे गांव को पानी सप्लाई करने की योजना थी. लेकिन, ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में घटिया सामाग्रियों के उपयोग के कारण पानी भरते ही टंकी पूरी तरह फट गया. इसकी सूचना ठेकेदार को दी गई है, लेकिन अब तक टंकी को नहीं बदला. ठेकेदार अपने अनियमितता को छुपाने का प्रयास कर ग्रामीणों को दोषी ठहरा रहा है. जिसके खिलाफ ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे. इसकी शिकायत डीसी से करने की बात कही. इस मौके पर बिरसिंह पूर्ति, रामकृष्ण केराई, घनश्याम केराई, विश्राम गिलुवा, दिउरी केराई, सूरजोमनी केराई, मैंचो केराई, मुनि केराई, सुकुमारो पूर्ति समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

रांची में डॉ राजाराम महतो की कृति चर्चा में शामिल हुए पूर्व सीएम रघुवर दास

Jharkhand Breaking News: बरियातू के डीएवी पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट्स को दी गयी कानून की जानकारी
Jharkhand breaking news: बरियातू के डीएवी पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट्स को दी गयी कानून की जानकारी 3

रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राजधानी रांची में 'कुरमली भाषा-संस्कृति के साधक डॉ राजाराम महतो' पुस्तक का विमोचन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कुरमाली भाषा और संस्कृति के साधक डॉ राजाराम महतो की पुस्तक कुरमाली भाषा आंदोलन का एक दस्तावेज है. कुरमाली पूरे झारखंड को एक सूत्र में पिरोने वाली प्राचीन और संपन्न भाषा है. कहा कि डॉ राजाराम महतो ने कुरमाली साहित्य और संस्कृति के विकास के लिए जो किया है, वह अभिनंदनीय है.

पलामू में लुटेरों ने एक महिला से एक लाख 10 हजार रुपये लूटे

पलामू : पंजाब नेशनल बैंक के पास से एक महिला से लुटेरों ने एक लाख 10 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया. घटना के बाद से महिला सदमे में है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है.

देवघर में दहेज के लिए पत्नी और बच्चे पर डाला गर्म पानी, दोनों की हालत गंभीर

मधुपुर (देवघर): थाना क्षेत्र में सलैया में दहेज लोभी ससुराल वालों ने हैवानियत की हद पार करते हुए जान मारने की नियत से विवाहिता रौशन आरा (22) व उसके तीन माह के बच्चे पर खोलता हुआ गर्म पानी डाल दिया. घटना में दोनों गंभीर रूप से झूलस गया. दोनों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति खुर्शीद अहमद, सास जुलैखा बीबी और श्वसुर चरका मियां दहेज की मांग को लेकर छोटी-छोटी बातों पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करते रहते है. जान मारने की नियत से सास और पति ने उसपर गरम पानी डाल दिया. जिससे उसका पूरा बदन जल गया है. घटना में तीन महीने का नवजात बच्चा भी झुलस गया है. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है.

पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ से मिलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ से मिलने पहुंचे. बारिश के बीच रघुवर दास ने वार्ता किया.

झारखंड के सात खिलाड़ियों ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मलेशिया में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय पैरा थ्रो बॉल प्रतियोगिता में चयनित झारखंड के सात दिव्यांगजन खिलाड़ियों ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को अपनी और से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि हमारे राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों से चयनित दिव्यांग खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले पैरा थ्रो बॉल प्रतियोगिता में प्रदर्शन करने का मौका मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि मलेशिया में आयोजित इस प्रतियोगिता में झारखंड से चयनित इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने यहां के खिलाड़ियों के विकास के लिए एक बेहतर खेल नीति बनाई है. इस नई खेल नीति का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मदद पहुंचाकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय फलक पर पहचान देना है.

रांची के अनगड़ा में जंगली हाथी ने महिला पर किया हमला, गंभीर रूप से हुई घायल

अनगड़ा. अपने घर के बगल में खुखड़ी चुनने गये वैशाखी देवी पति महेश मुंडा को शुक्रवार की सुबह छह बजे के समीप एक जंगली हाथी ने अपनी सूंढ़ से लपेटकर जमीन पर पटक दिया. घटना टाटी पंचायत के अश्वाबेड़ा में सुबह छह बजे के समीप हुई. वैशाखी देवी सुबह में खुखड़ी चुनने घर के बगल में ही स्थित झाड़ी में गई थी. झाड़ी में पहले से ही हाथी छिपा हुआ था. खुखड़ी चुन रही वैशाखी पर हाथी ने अचानक से हमला कर दिया. हाथी को देख वे दौड़ते हुए अपने घर की ओर भागी. हाथी ने दौड़ाकर उसे घर के पास पकड़ा और सूंढ़ से पटक दिया. हाथी के इस हमले में वैशाखी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसके कमर, पैर व हाथ में चोट आई है. ग्रामीणों का हो-हल्ला सुनकर हाथी जंगल की ओर भागा. जख्मी महिला को टाटी मुखिया रामानंद बेदिया इलाज के लिए रिम्स ले आये. वनविभाग की ओर से वनरक्षी कृष्णा महतो ने पांच हजार रूपये की मुआवजा राशि प्रदान की.

25 जुलाई को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक

25 जुलाई को झारखंड कैबिनेट की बैठक होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है. यह बैठक 4:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद् कक्ष में होगी.

एटीएस ने रांची के कांके से अमन श्रीवास्तव गिरोह के दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

एटीएस ने रांची के कांके इलाके से अमन श्रीवास्तव गिरोह के दो खूंखार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से रंगदारी से कमाए गए करीब 50 लाख रुपये बरामद हुए हैं. आगे की जांच जारी है.

राज्यभर में आज से आयुष्मान पखवाड़ा

रांची. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभुकों को आयुष्मान कार्ड निर्गत करने के लिए राज्य के सभी जिलों में 21 जुलाई से चार अगस्त तक आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा. इस दौरान सहिया, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, पीडीएस डीलर के माध्यम से घर-घर जाकर और सीएचओ, आयुष्मान मित्र, सीएससी पंचायत के माध्यम से कैंप लगा कर मुफ्त आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. गुलाबी, पीला व हरा कार्डधारी अपनी-अपनी पंचायत में राशन कार्ड व आधार कार्ड ले जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.

गुमला में पुलिस ने किया तीन किलो गांजा बरामद

गुमला जिला के बसिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन किलो गांजा बरामद किया है. जानकारी के अनुसार बसिया से रांची जाने के क्रम में एक बोलेरो गाड़ी से करीब तीन किलो गांजा थाना गेट से कुछ दूर वन विभाग चेकपोस्ट के पास मिला है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर गांजा बरामद की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

नर्सिंग के लिए स्थानीयता की बाध्यता समाप्त, आज से ऑनलाइन आवेदन

रांची. सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में बीएससी नर्सिंग बेसिक-पोस्ट बेसिक व नर्सिंग पाठ्यक्रम (सत्र 2023-24) में नामांकन के लिए झारखंड का निवासी होने की बाध्यता समाप्त कर दी गयी है. अब कोई भी अभ्यर्थी नामांकन के लिए आवेदन कर सकता है. इस संबंध में झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड की ओर से सूचना जारी की गयी है. बोर्ड ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने उक्त शर्त को हटा लिया है. 21 जुलाई से योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई तय की गयी है. बोर्ड ने कहा है कि सत्र 2023-24 के लिए जो अभ्यर्थी पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है. साथ ही यह भी कहा गया है कि झारखंड राज्य के स्थानीय निवासियों के सुयोग्य सभी अभ्यर्थियों के नामांकन के बाद यदि सीटें रिक्त रहती हैं, तो अन्य अभ्यर्थियों के नामांकन पर विचार किया जायेगा.

पलामू में तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत

पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सरजा स्थित नीलांबर -पीतांबर हाई स्कूल के चार विद्यार्थियों को तालाब में डूबने से मौत हो गयी. घटना गुरुवार की शाम चार बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार छुट्टी के बाद बच्चे स्कूल के पीछे तालाब में स्नान करने चले गये. इसी क्रम में डूबने से मौत हो गयी बच्चे देर शाम तक घर नहीं लौटे इसके बाद परिजनों ने खोजबीन की शुरू की. तलाब के नजदीक बैग पड़ा हुआ है जिसके बाद खोजबीन देर शाम शुरू की गई जिसके बाद शव को तालाब से बरामद किया गया. चारो बच्चें उलडंडा के उरांव टोला के रहने वाले हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद रामगढ़ पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया है.

रांची में आक्रोश मार्च आज, 23 को बनेगी मानव शृंखला

रांची. मणिपुर में आदिवासियों पर हो रही हिंसा और राज्य व केंद्र सरकार के रवैये के खिलाफ विभिन्न आदिवासी संगठनों के बैनर तले आक्रोश मार्च व पुतला दहन कार्यक्रम किया जायेगा. आक्रोश मार्च 21 जुलाई को दिन के तीन बजे जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक निकाला जायेगा. वहीं 23 जुलाई को झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के बैनर तले दिन के दस से 12 बजे तक सुजाता चौक से सर्जना चौक होते हुए कांटाटोली चौक तक मानव शृंखला बनायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें