लाइव अपडेट
रांची के नामकुम में बच्चे के साथ जा रही महिला से चेन की छिनतई
नामकुम : रांची जिला अंतर्गत नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह लीची बगान के समीप स्कूल से बच्चे को लेकर घर लौट रही महिला से स्कूटी सवार दो स्नेचरों ने चेन छिनतई कर ली. जानकारी के अनुसार, महिला शांतिनगर की रहने वाली है. वह अपने छोटे बच्चे को गोद में लेकर स्कूल से दूसरे बच्चे को लेकर घर लौट रही थी. इसी दौरान पैदल एक युवक उनके पास पहुंचा और चेन छिनतई कर स्कूटी पर सवार होकर दूसरे युवक के साथ लोवाडीह की ओर फरार हो गया. पुलिस जांच में जुटी है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के सहारे अपराधियों को पकड़ने में जुटी है.
रांची के नामकुम में फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
नामकुम : रांची जिला अंतर्गत नामकुम थाना क्षेत्र के सदाबहार चौक स्थित वंदना अपार्टमेंट में अज्ञात चोरों ने दोपहर में फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों रुपये के गहनों की चोरी कर ली है. मामले में प्राकृतिक राल एवं गोंद संस्थान के तकनीकी सहायक धर्मेंद्र सिंह ने छह लाख के गहनों की चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री सिंह के अनुसार, बेटी स्कूल गई थी जबकि पत्नी (केंद्रीय तसर संस्थान में कार्यरत) नगड़ी गई हुई थी. वो सुबह 9:10 बजे फ्लैट में ताला लगाकर ड्यूटी पर चले गये थे. दोपहर 2:20 बजे लौटे, तो देखा कि ताला टूटा हुआ है.अंदर जाकर देखा, तो कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है.
देवघर के मधुपुर में गोचर जमीन पर तालाब बनाने की मिली शिकायत
मधुपुर : देवघर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर के पीछे गोचर जमीन पर अनाधिकृत रूप से JCB और ट्रैक्टर लगाकर तालाब की खुदाई करने की शिकायत को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. नगर परिषद कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद टार्जन को स्थानीय लोगों ने कुछ लोगों द्वारा अनाधिकृत रूप से गोचर जमीन पर JCB लगाकर तालाब की खुदाई करने और ट्रैक्टर से मिट्टी धोने की शिकायत किया था. नप कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद जियाउल हक ने गोचर जमीन पर गलत तरीके से तालाब की खुदाई करने की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दूरभाष पर देते हुए कार्रवाई की मांग की. अंचलाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए अंचल के कर्मचारी को स्थल निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. बताया जाता है कि प्रशासनिक सरगर्मी तेज होते देख गोचर जमीन से ट्रैक्टर और JCB को तत्काल हटा दिया गया. अंचल अधिकारी ने कहा कि गोचर जमीन में तालाब का निर्माण कौन कर रहा था इसकी जांच-पड़ताल कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
पलामू के शहर वासियों को राहत, 4 रुपये प्रति स्क्वायर फीट लगेगा होल्डिंग टैक्स
पलामू : मेदिनीनगर नगर निगम के तहत अब शहर वासियों को चार रुपये प्रति स्क्वायर फीट होल्डिंग टैक्स देना होगा. झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कि मेदिनीनगर में वर्ष 2012 में होल्डिंग टैक्स एक रुपया प्रति स्क्वायर फीट लगता था, लेकिन उसे बढ़ाकर छह रुपया कर दिया था. फिर वर्तमान नगर निगम ने उसे छह से 24 रुपये प्रति स्क्वायर फीट की बढ़ोतरी की. इसके बाद व्यापार मंडल के सदस्यों ने झारखंड हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी. लेकिन, आज 10 साल के बाद सरकार के नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे के समक्ष हाईकोर्ट के निदेशानुसार होल्डिंग टैक्स निर्धारित किया है. इसके तहत शहर वासियों को अब चार रुपये प्रति स्क्वायर फीट
होल्डिंग टैक्स देना होगा.
लातेहार में नक्सली संगठन JJMP और पुलिस के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर
लातेहार : बेंदी गांव नक्सली संगठन JJMP और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर है. इस दौरान पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है. बताया गया कि पुलिस और CRPF की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी बीच नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन नक्सली ढेर हुआ है.
सरकार की नीतियों के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता कर रहे प्रदर्शन
बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी कार्यकर्ता उपायुक्त ऑफिस के समीप प्रदर्शन कर रहे हैं. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हैं.
झारखंड हाईकोर्ट से डीएवी कपिलदेव के निलंबित प्राचार्य को मिली जमानत
स्कूल स्टाफ के साथ छेड़छाड़ मामले में निलंबित डीएवी कपिलदेव स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार सिन्हा को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सुभाष चंद्र की कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली. प्रार्थी की ओर से एके कश्यप एवं अनुराग कश्यप ने पैरवी की.
धनबाद एसीबी की टीम ने एसआई को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धनबाद एसीबी की टीम ने सरायढेला थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर राजेंद्र उरांव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच है. एसीबी की टीम आरोपी सब इंस्पेक्टर से पूछताछ कर रही है.
मेदिनीनगर प्रशासन ने की कार्रवाई, अतिक्रमण हटाया
पलामू के मेदिनीनगर में बुलडोजर चलाकर शहर को अतिक्रमण मुक्त किया गया. शहर के सद्दीक मंजिल चौक के पास लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सड़क के किनारे बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस अभियान में टीओपी दो के प्रभारी रूद्रानंद सरस, ट्रैफिक इंचार्ज रामजीत सिंह व नगर निगम के कर्मी शामिल थे.