19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: शहरी क्षेत्रों में अनधिकृत आवासीय निर्माण को नियमित करें : CM हेमंत सोरेन

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खूंटी पहुंचे. यहां कर्रा प्रखंड में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल हुए. झारखंड की राजधानी रांची के डेली मार्केट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिन दहाड़े व्यवसायी को गोली मार दी गयी. आज झारखंड कैबिनेट की बैठक शाम 4 बजे होगी. इस बैठक में राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. चक्रधरपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक तेज रफ्तार कार ने दो बच्चों को रौंद दिया. ऐसे ही तमाम छोटी-बड़ी खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ...

लाइव अपडेट

शहरी क्षेत्रों में अनधिकृत आवासीय निर्माण को नियमित करें : CM हेमंत

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर नगर विकास एवं आवास विभाग ने राज्य के शहरी क्षेत्रों में किए गए अनधिकृत आवासीय निर्माण को नियमित करने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग द्वारा इसके लिए अनधिकृत आवासीय निर्माण को नियमितीकरण करने के लिए योजना-2022 का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए 10 सदस्यीय उच्च स्तरीय अंतर विभागीय समिति का गठन किया गया है. विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है.

बोकारो के चास में पुलिस प्रशासन ने छापामारी कर पकड़े लाखों के पटाखे

बोकारो : चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत एवं एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार की देर शाम मेन रोड चास स्थित मां प्रभावती स्टोर्स में अधिक पटाखा भंडारण की सूचना पर छापेमारी किया गया. छापेमारी में 10 लाख रुपये से अधिक का पटाखा मिला है. इस संबंध में एसडीओ ने कहा कि आबादी वाले इलाके में अत्यधिक मात्रा में पटाखे रखना अवैध है. गुप्त सूचना मिलने पर उक्त छापेमारी की गयी है. अत्यधिक मात्रा में पटाखे बरामद हुए हैं. सभी पटाखों को जब्त किया गया है. वहीं, मां प्रभावती स्टोर के दुकान और गोदाम को सील कर दिया गया. इस मौके पर चास बीडीओ मिथिलेश चौधरी, चास थाना प्रभारी मो रुस्तम सहित दर्जनों पुलिसकर्मी व एसडीओ कार्यालय के कर्मी मौजूद थे.

लोहरदगा में रेल लाइन में लगे फिस प्लेट खरीदने वाले दो कबाड़ी गिरफ्तार

लोहरदगा : लोहरदगा में रेलवे लाइन में लगे फिस प्लेट को चोरी कर बेचने और उसे खरीदने वाले दो कबाड़ी दुकानदारों को RPF की टीम ने गिरफ्तार किया है. रेलवे के फीस प्लेट के साथ लोहरदगा अमला टोली सोमवार बाजार निवासी कबाड़ी दुकानदार नैयर हुसैन पिता मो मुस्लिम और लोहरदगा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मिनहाज अंसारी पिता मुंतजीर अंसारी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, RPF और CIB की टीम इन दोनों कबाड़ी दुकानदारों से पूछताछ कर रही है. जिसमें इन लोगों ने स्वीकार किया कि अज्ञात लोगों से इन लोगों ने रेलवे का लोहा खरीदा था. मालूम हो कि दो दिन पूर्व आकाशी नागजुआ के पास से बड़े पैमाने पर रेलवे ट्रैक में लगे फिस प्लेट की चोरी हुई थी.

खरसावां के बंद पड़े अभिजीत कंपनी में चोरी करते तीन आरोपी गिरफ्तार

सिनी : सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत सिनी ओपी स्थित धसियाडीह गांव के समीप बंद पड़े अभिजीत कंपनी से लोहा एवं तांबा की चोरी करते तीन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी में रंगा बारी, दिनेश नायक और फजल शेख शामिल है. इस संबंध में सरायकेला इंस्पेक्टर राम अनूप महतो ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दासियाडीह गांव  में कुछ लोग बाइक से आकर संजय नदी पार करके बंद अभिजीत कंपनी से लोहा और तांबे की चोरी करते हैं. जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन चोर को गिरफ्तार किया गया, वहीं अन्य भागने में सफल रहा. इस दौरान पुलिस ने दो बाइक समेत कई सामान को जब्त किया है.

गुमला में ट्रक ने पांच युवकों को रौंदा, चार की हुई मौत, एक घायल

गुमला : गुमला-लोहरदगा मार्ग स्थित घाघरा प्रखंड के टोटांबी केनटोली के समीप शुक्रवार की देर शाम भीषण सड़क हादसा हुआ. 12 चक्का लाइन ट्रक ने दो बाइक में सवार पांच युवकों को रौंद दिया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया गया कि लाइन ट्रक घाघरा से गुमला जा रही थी. वहीं, दो बाइक में सवार पांच लोग गुमला से घाघरा की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान लाइन ट्रक ने दोनों बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें घटनास्थल पर ही खरका गांव निवासी कुंवर उरांव (30 वर्ष), अजीत उरांव (30 वर्ष), घाघरा थाना के चेड़या गांव निवासी रमेश कुमार (25 वर्ष) और कुगांव का मनोज उरांव की मौत हो गयी, जबकि घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल, गुमला में चल रहा है.

लातेहार के चंदवा में गोलीबारी, आधा दर्जन लोग घायल

चंदवा : लातेहार जिला अंतर्गत चंदवा के थर्ड रेलवे लाइन विस्तारीकरण में लगी KEC कंपनी के मल्हन साइड में गोलीबारी हुई है. इस गोलीबारी में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. पुलिस मौके पर पहुंची है.

खूंटी पहुंचे CM हेमंत सोरेन ने 5 छात्राओं को किया सम्मानित

रांची : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन खूंटी में हैं. इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए कोचिंग संस्थान के माध्यम से सहयोग प्राप्त कर JEE मेंस एवं NEET में क्वालीफाई पांच छात्राओं को सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने इनको प्रोत्साहित करते हुए एक-एक लैपटॉप उपहार स्वरूप प्रदान करने की घोषणा की.

पूर्णिमा कुमारी का सिमडेगा में हुआ स्वागत

फीफा अंडर-17 वीमेंस वर्ल्ड कप 2022 में भाग लेकर भारतीय महिला फुटबॉल टीम की खिलाड़ी पूर्णिमा कुमारी शुक्रवार को अपने गृह जिला सिमडेगा पहुंची. यहां हॉकी सिमडेगा के कार्यालय में हॉकी सिमडेगा के सदस्यों के साथ-साथ यहां के खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों व सिमडेगा की पूर्व विधायक बिमला प्रधान ने पूर्णिमा कुमारी का स्वागत किया.

Jharkhand Breaking News Live: शहरी क्षेत्रों में अनधिकृत आवासीय निर्माण को नियमित करें : Cm हेमंत सोरेन
Jharkhand breaking news live: शहरी क्षेत्रों में अनधिकृत आवासीय निर्माण को नियमित करें : cm हेमंत सोरेन 1

हेमंत सोरेन खूंटी पहुंचे, कर्रा में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खूंटी पहुंचे. यहां कर्रा प्रखंड में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल हुए. खूंटी पहुंचने पर मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्वागत किया.

रांची के डेली मार्केट थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े व्यवसायी को गोली मारी

झारखंड की राजधानी रांची के डेली मार्केट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिन दहाड़े व्यवसायी को गोली मार दी गयी. घायल अवस्था में व्यवसायी को अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना डेली मार्केट थाना क्षेत्र के मंगलम प्लाईवुड विष्णु गली में हुई.

लोहरदगा में पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि  

पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर पुलिस केंद्र लोहरदगा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें शहीद जवानो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में शहीद हुए जवान दुलेश्वर पराश के परिजनों का पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार व वरीय पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने पुष्प गुच्छ व सॉल देकर अभिवादन किया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक, वरीय पुलिस उपाधीक्षक अभियान दीपक कुमार पांडेय, परिचारी पीयूष कुमार, पप्पु विश्वकर्मा, एवं अन्य पुलिस के जवान एवं पदाधिकारी मौजूद थे.

चक्रधरपुर में तेज रफ्तार का कहर, कार ने दो बच्चों को रौंदा

चक्रधरपुर शहर के रेलवे ओवरब्रिज के नीचे असलम चौक में तेज रफ्तार कार ने दो बच्चों को रौंद दिया. जिससे दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गया है. आनन-फानन में दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां गंभीर पाए गए एक बच्चे को रेलवे अस्पताल भेज दिया गया. इस दुर्घटना से एक बच्चे का मुंह के अंदर में गंभीर चोट लगी है जबकि दूसरे बच्चे को कमर में चोट आई है। दोनों की स्थिति गंभीर है. यह घटना शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है. वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंचे और क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया। जबकि चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वार्ड नंबर 6 निवासी पिता मो कलीम का बेटे 8 वर्षीय मो अरहान एवं पिता मो कमाल के 7 वर्षीय मो अमान शामिल है. दोनों बच्चों का चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार हुआ। जिसमें गंभीर रूप से घायल मो अरहान को रेलवे अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए जमशेदपुर रेफर कर दिया.

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा

झारखंड सरकार के कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को होगी. शाम चार बजे से होने वाली कैबिनेट की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. बैठक में राज्य के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार के बाद फैसला किया जायेगा. मालूम हो कि पूर्व में कैबिनेट की बैठक 20 अक्टूबर को होने वाली थी. लेकिन, तकनीकी कारणों से उसे स्थगित कर 21 अक्टूबर को करने का फैसला किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें