Loading election data...

Jharkhand Breaking News LIVE:कोडरमा फूड प्वाइजनिंग मामले में एक्शन, सिविल सर्जन को शोकॉज, हटाए गए प्रभारी डीएस

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Jaya Bharti | October 21, 2023 7:21 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

कोडरमा फूड प्वाइजनिंग मामले में एक्शन, सिविल सर्जन को शोकॉज, हटाए गए प्रभारी डीएस

कोडरमा बाजार : फूड प्वाइजनिंग मामले में ड्यूटी से डॉक्टर के गायब रहने व देर से बीमार लोगों का इलाज शुरू होने की बात को डीसी मेघा भारद्वाज ने गंभीरता से लिया है. इस मामले में सदर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को देखते हुए डीसी के आदेश पर तत्काल प्रभाव से जहां प्रभारी डीएस (उपाधीक्षक) डॉ मनोज कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है, वहीं डीसी ने सीएस डॉ अनिल कुमार व पद से हटाए गए प्रभारी डीएस डॉ मनोज कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी.

रांची में नारी शक्ति सेना ने किया शस्त्र पूजन, निकाली शोभायात्रा

रांची: नवरात्र के अवसर पर नारी शक्ति सेना के द्वारा रानी लक्ष्मी बाई की तस्वीर के साथ वार्ड 30 रातू रोड में शस्त्र पूजन किया गया. मौके पर उपस्थित सभी महिलाएं लाल रंग की साड़ी, सिर पर पगड़ी और हाथ में तलवार लिए ढोल-नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा के रूप में दुर्गा मन्दिर तक गयीं. सभी महिलाओं द्वारा शस्त्र पूजन में तलवार को टीका और रक्षा सूत्र बांधकर किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए नारी शक्ति सेना की अध्यक्ष सुचिता तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश रंजन और सचिव राजेश प्रसाद ने सभी महिलाओं को चुनरी ओढ़ाकर और पगड़ी पहना कर हाथ में तलवार देकर सम्मानित किया. मौके पर संस्था की अध्यक्ष सुचिता तिवारी ने कहा कि संस्था द्वारा हर वर्ष शस्त्र पूजन किया जाता है और शोभायात्रा निकाली जाती है. इस मौके पर संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश रंजन, रांची अध्यक्ष आशा भारती, महानगर अध्यक्ष पूजा कुमारी, सुमति देवी, रिया कुमारी, मनीषा कुमारी, आरती देवी, सीतल वर्मा, विनीता देवी, प्रीति देवी एवं अन्य महिलाएं मौजूद थे.

कोडरमा में फूड प्वाइजनिंग से 70 से अधिक बीमार, सभी खतरे से बाहर

कोडरमा जिले के सदर प्रखंड के बलरोटांड़ और गोसाईंटोला में शनिवार को चाट व गुपचुप खाने से 70 से अधिक लोग बीमार हो गए. इनमें अधिकतर महिलाएं व बच्चे शामिल हैं. डीसी मेघा भारद्वाज ने कहा कि फूड प्वाइजनिंग से बीमार सभी लोग खतरे से बाहर हैं.

दुर्गापूजा को लेकर टाटा मोटर्स और कमिंस में तीन दिनों की छुट्टी

दुर्गापूजा को लेकर टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस जमशेदपुर प्लांट के कर्मचारियों को तीन दिन छुट्टी मिलेगी. आगामी 22 से 24 अक्तूबर तक टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस में अवकाश घोषित किया गया है. इस संबंध में टाटा मोटर्स प्रबंधन और कमिंस प्रबंधन की ओर से सर्कुलर जारी किया है. 22 अक्तूबर रविवार होने के कारण साप्ताहिक छुट्टी होगी. सर्कुलर के तहत कर्मचारियों ने 15 अक्तूबर रविवार को साप्ताहिक अवकाश के दिन कर्मचारियों ने काम किया था, इसके बदले में कर्मचारियों को 23 अक्तूबर सोमवार को छुट्टी दी गयी है. जबकि 24 अक्तूबर मंगलवार को दशमी के कारण सवैतनिक अवकाश रहेगा. तीन दिन बाद कंपनी 25 अक्तूबर को खुलेगी.

पलामू में अनियंत्रित होकर गुमटी में घुसा ट्रक

पलामू जिले के रांची से मेदिनीनगर आने वाली सड़क पर दुबियाखाड़ मोड़ पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे यात्री सेड सह गुमटी में घुस गया, इससे गुमटी संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का नाम विनोद लाल है जो पलामू जिले के पोलपोल के रहने वाले हैं. घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है. ग्रामीणों ने उन्हें मेदनीनगर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

दिल्ली से लौट रहे पलामू के पांच लोगों की यमुना एक्सप्रेस वे पर मौत

पलामू के पांच लोगों की दिल्ली से लौटने के दौरान मौत होने की सूचना है. ये सभी मृतक पलामू के हुसैनाबाद के कचरा गांव के रहने वाले थे. यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में इन सभी लोगो की मौत हुई है. बताया जाता है कि मृतक में एक बच्चा भी शामिल है. ये सभी दुर्गा पूजा के मौके पर दिल्ली से अपने पलामू स्थित घर लौट रहे थे.

पूरी खबर पढ़ने के लिए Click करें

पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर गिरिडीह के पपरवाटांड स्थित नए पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा, एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह, डीएसपी संजय राणा, सार्जेंट मेजर राकेश रंजन समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान एसपी श्री शर्मा व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद स्मारक अर माल्यार्पण व पुष्प चढ़ा कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही दो शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया.

आज से देवघर सदर अस्पताल में होगी डेंगू-चिकनगुनिया की जांच

डेंगू, चिकनगुनिया, वायरल फीवर, जेइ समेत दूसरे संक्रामक रोगों की जांच के लिए शुक्रवार को देवघर सदर अस्पताल में एलाइजा रीडर एंड वाशर मशीन का शुभारंभ डीसी विशाल सागर ने किया. डीसी ने कहा कि एलाइजा मशीन की खरीदारी जिला मद से की गयी है. अबतक डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की जांच के लिए सैंपल बाहर भेजे जाते थे. इस मशीन की मदद से अब रोजाना 50-60 लोगों के सैंपल की जांच सदर अस्पताल में ही की जा सकेगी. एलाइजा मशीन के साथ इसमें वॉशर, जांच के लिए आवश्यक किट, यूपीएस और प्रिंटर भी लगा है. इस मशीन से चार से पांच घंटे में जांच रिपोर्ट आ जायेगी. बताया गया कि एलाइजा में तीन तरह की जांच होती है, जिसमें एंटीजन यानी एनएस-1, दूसरी आइजीजी एंटीबॉडी व तीसरी आइजीएम एंटीबॉडी है. डीसी ने कहा कि इन मशीनों के मिलने पर जिले में विशेष अभियान चलाकर फोकस टेस्टिंग करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. इसके अलावा सदर अस्पताल स्थित जन्म-मृत्यु निबंधन कक्ष का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया. मौके पर डीसी डॉ रंजन सिन्हा, एसीएमओ डॉ सीके शाही, डीएस डॉ प्रभात रंजन सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

आज रघुवर दास से मिलेंगे बीजेपी विधायक दल के नेता अमर बाउरी

जमशेदपुर. झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी शनिवार को जमशेदपुर आयेंगे. भाजपा महानगर साकची स्थित पार्टी कार्यालय में दोपहर एक बजे उनका स्वागत करेगा. इसके बाद वह ओडिशा के नये राज्यपाल रघुवर दास से मिलने उनके एग्रिको स्थित आवास पर जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version