15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: एक दिवसीय नक्सली बंदी का लातेहार में दिखा मिला-जुला असर

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

एक दिवसीय नक्सली बंदी का लातेहार में दिखा मिला-जुला असर

लातेहार : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के एक दिवसीय बंदी का लातेहार में मिल-जुला असर रहा. बंद का सबसे अधिक असर महुआडांड प्रखंड में देखने को मिला. वहां बाजार भी बंद रहा. बस स्टैंड में दिन भर गाड़ियां खड़ी रही. वाहनों के नहीं चलने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई. जिले के एनएच-75 एवं 99 पर लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. दोनों सड़क मार्ग पर एक्के-दुक्के वाहन दिखाई पड़े. जिले के बालूमाथ और चंदवा प्रखंड में संचालित कोलियरी में कामकाज प्रभावित रहा. मालूम हो कि 15 लाख रुपये के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी के खिलाफ माओवादियों ने 22 जनवरी, 2023 को झारखंड में एक दिवसयी बंद बुलाए थे. झारखंड रीजनल कमेटी के प्रवक्ता आजाद ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि 13 जनवरी को पुलिस ने डुमरी के लुसियो गांव से कृष्णा हांसदा उर्फ सौरभ दा और देवघर के चपरिया गांव से रेणुका मुर्मू को गिरफ्तार किया गया. दोनोंं नेताओं को संगठन की गोपनीयता जानने के लिए पूछताछ के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप पुलिस पर लगाया गया है.

लातेहार के डेढ़टंगवा घाटी में दो ट्रकों में टक्कर, एक की मौत

चंदवा (लातेहार) : चंदवा-चांपी-लोहरदगा मुख्य मार्ग स्थित चंदवा थाना क्षेत्र के डेढ़टंगवा घाटी में लोहा पत्थर लदे ट्रक ने पहले से खड़ी एक ट्रक में टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. रांची में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान मो हबीबुल्ला (बालूमाथ) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, राउरकेला से लोहा पत्थर लेकर एक ट्रक गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) जा रही थी. ट्रक उक्त घाटी में सामने से आ रही ईंट लदी ट्रक को अचानक देखकर असंतुलित हो गया. यहां पूर्व से ही एक ब्रेक डाउन ट्रक खड़ी थी. ईंट ट्रक से बचने के क्रम में असंतुलित होकर लोहा पत्थर लदे ट्रक ने ब्रेक डाउन ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में लोहा पत्थर लोड ट्रक के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस ट्रक के केबिन में बैठा हबीबुल्ला वाहन में ही दब गया. चालक को हल्की चोंट आयी. तत्काल घटना की सूचना पुलिस और स्थानीय लोगों को मिली. गैस कटर की मदद से केबिन का हिस्सा काटकर दबे हबीबुल्ला को बाहर निकाला गया. उसे चंदवा सीएचसी लाया गया. यहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया था. बेहतर इलाज के लिए परिजन उसे रांची के एक निजी अस्पताल ले गये थे. यहां इलाज के दौरान हबीबुल्ला की मौत हो गयी.

कोयला के वर्चस्व में कतरास में चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक की मौत

कतरास थाना क्षेत्र के ईस्ट कतरास में रविवार की दोपहर करीब 12 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. अपाची में सवार अज्ञात अपराधियों ने मनोज यादव (40) पर अंधाधुंध गोलियां चलाई. इससे मनोज यादव के सर व पेट मे गोली लगी. सड़क किनारे वह गिर पड़े. बगल के साथियों ने उसे निचितपुर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने मनोज यादव को मृत घोषित कर दिया. घटना अवैध कोयले की वर्चस्व को लेकर हुई. पुलिस बाइक सवार अपराधियो की तलाश कर रही है.

कोडरमा घाटी में ट्रक और गैस टैंकर की टक्कर, जिंदा जला ड्राइवर

कोडरमा घाटी में ट्रक और गैस टैंकर की टक्कर हो गई. इस टक्कर में गैस टैंकर का ड्राइवर जिंदा जल गया है. साथ ही गैस टैंकर का केबिन पूरी तरह से जलकर राख हो गया. तीन लोगों के घायल होने की भी सूचना है.

रांची के बुढ़मू-मांडर मुख्य मार्ग के पास दो बाइक में टक्कर, एक की मौत

रांची के बुढ़मू-मांडर मुख्य मार्ग में शुभम पेट्रोल पंप के पास दो बाइक आपस में टकराने से मांडर थाना क्षेत्र के कंजिया निवासी अयान अंसारी (20) की मौत हो गयी. वहीं कंजिया निवासी सुहेब अंसारी (16), साहिल अंसारी (17), बुढ़मू थाना क्षेत्र के मुरूवे निवासी विकास मुंडा (13), राजदीप मुंडा (16) और मंजू देवी (27) घायल हो गये. जानकारी के अनुसार शुभम पेट्रोल पंप से राजदीप मुंडा पेट्रोल लेकर मुरूवे की ओर जाने के लिए निकल रहा था. इसी दौरान मांडर की ओर से तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल से मोटरसाइकिल टकरा गयी. जिसमें कंजिया निवासी अयान अंसारी की सिर में गहरी चोट लगने से अधिक खून बहने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी.

पलामू में मां ने दो मासूम बच्चों के साथ लगाई फांसी

पलामू में एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ फांसी लगा ली है. घटना में मां और एक 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. जबकि 10 वर्षीय बच्चे छोटू ने किसी तरह से जान बचाई. सूत्रों के अनुसार पति के दूसरी शादी से महिला लंबे समय से परेशान थी. पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित रंगेया गांव की घटना है.

गिरिडीह में दिख रहा बंदी का असर, लंबी दूरी के वाहनों का परिचालन ठप

गिरिडीह में भाकपा माओवादियों के रीजनल कमेटी के मेंबर कृष्णा हांसदा व महिला नक्सली रेणुका की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों के द्वारा बुलाए गए 24 घंटे की बंदी का असर देखने को मिल रहा है. सुबह के वक्त बस स्टैंड से लंबी दूरियों के वाहन नहीं चले. इधर देवरी प्रखंड क्षेत्र में भी बंद का असर देखा जा रहा है. बंद का सर्वाधिक असर देवरी थाना क्षेत्र के चतरो में देखने को मिल रहा है. यहां पर बाजार की दुकानें सुबह से ही बंद है.

पश्चिमी सिंहभूम में पुलिस और PLFI नक्सलियों के बीच मुठभेड़

पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव में पुलिस और PLFI नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से 30 से 35 राउंड गोलियां चली. पुलिस ने नक्सलियों पर भारी पड़ते ही जंगल की ओर भाग खड़े हुए. घटना के बाद 109 बटालियन सीआरपीएफ, जैप और झारखंड पुलिस के जवानों के साथ बंदगांव थाना प्रभारी विकास कुमार नेतृत्व में देर रात नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया गया.

कैश कांड में ईडी ने तीनों कांग्रेस विधायकों को दोबारा भेजा समन

कैश कांड में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को दोबारा समन जारी किया है. 6, 7 और 8 फरवरी को इन तीनों विधायकों से ईडी के पदाधिकारी पूछताछ करेंगे.

JEE मेन की परीक्षा 24 से, एडमिट कार्ड जारी

रांची. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार देर रात जेइइ मेन जनवरी सत्र का एडमिट कार्ड जारी कर दिया. अभी 24 जनवरी की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया गया है. रांची में एसआरएस पार्क टाटीसिलवे और आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज ओरमांझी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. 24, 25, 29, 30 और 31 जनवरी को पेपर 1 यानी बीइ-बीटेक की परीक्षा होगी. वहीं, 28 जनवरी को दूसरी पाली में बी-आर्क और बी-प्लानिंग की परीक्षा होगी. 25 जनवरी की परीक्षा का एडमिट कार्ड रविवार को जारी होगा.

लातेहार में जंगली जानवरों का आंतक, चार बकरी को बनाया अपना शिकार

लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के नावागढ़ पंचायत के सलैया गांव के टोंगरी के समीप शनिवार की देर शाम जंगली जानवर ने तीन बकरी व एक बकरी के बच्चा को अपना शिकार बना लिया. जिससे चार बकरी की मौत हो गई. जिसमें तीन बकरी जगदीश उरांव व एक बकरी का बच्चा जुगेसर उरांव का बताया जा रहा है. इस घटना के बाद गांव के लोग अज्ञात जानवर के डर से सहमे हुए गए हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है. वहीं भुक्तभोगी जगदीश उरांव व उसकी पत्नी आश्रिता देवी, ग्रामीण जुगेसर उरांव ने वन विभाग से मुआवजा की मांग की है. इस संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि भुक्तभोगी को सरकारी प्रावधान के तहत हर संभव मदद किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें