Loading election data...

Jharkhand Breaking News LIVE: पंजाबी हिंदू बिरादरी महिला मंच का भजन संध्या कार्यक्रम 30 जुलाई को

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2023 6:21 PM

मुख्य बातें

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

पंजाबी हिंदू बिरादरी महिला मंच का भजन संध्या कार्यक्रम 30 जुलाई को

रांची: पंजाबी हिंदू बिरादरी के महिला मंच द्वारा 30 जुलाई को शाम 4 से 6 बजे तक पंजाबी भवन में भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रमों की शुरुआत सुमधुर भजन-कीर्तन से की जाएगी. इसके अलावा जल्द ही अमृतवाणी पाठ एवं अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. ये सर्वसम्मत निर्णय आज़ शनिवार को महिला मंच की पंजाबी भवन में संपन्न पहली बैठक में लिया गया. इस बैठक की अध्यक्षता नवमनोनीत अध्यक्षा ज्योति चावला ने की. बिरादरी के अध्यक्ष सुधीर उग्गल ने वर्ष 2023-25 के लिए उन्हें इस पद पर मनोनीत किया है. आपको बता दें कि 1976-78 में बिरादरी के महासचिव रहे स्वर्गीय टीसी कथूरिया की सुपुत्री और संत साबरमती स्कूल की संचालिका रहीं ज्योति चावला की स्कूली शिक्षा लॉरेटो कॉन्वेंट से हुई है और बीएससी वीमेंस कॉलेज, रांची से की हैं. वे अपनी कक्षा में हमेशा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होती रही हैं. बिरादरी में पहली बार महिला मंच का विधिवत रूप से गठन किया गया है. आज़ की बैठक में विजया अजमानी, उपाध्यक्ष और बबीता खन्ना, महासचिव एवं कार्यकारिणी सदस्याओं में सीमा उग्गल, मीनू मेहरा, सुमन मिनोचा, अनिता सखूजा, वीणा माकन, पूनम माकन आदि उपस्थित थीं.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से नयी दिल्ली में मिले सांसद संजय सेठ

रांची: सांसद संजय सेठ ने नयी दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान सांसद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को सांसद सांस्कृतिक महोत्सव की गतिविधियों से अवगत कराया. उन्हें बताया कि इस महोत्सव में लोकसभा क्षेत्र के ऐसे कलाकारों को मंच प्रदान किया गया, जो गुमनाम थे. ऐसे कलाकार भी बड़ी संख्या में शामिल हुए, जो अभी कला के क्षेत्र में संघर्ष कर रहे हैं.

गोमिया में वज्रपात से महिला की मौत, गांव में पसरा मातम

ललपनिया, नागेश्वर: गोमिया प्रखंड अंतर्गत तुलबुल पंचायत के हरिदयामो गांव के निकट मैदान मे वज्रपात से बैल चरा रही आदिवासी महिला की मौत हो गयी. महिला का नाम उर्मिला देवी (48 वर्ष) था. उसके पति का नाम रामजी मांझी है. बताया जा रहा है कि बारिश हो रही थी और महिला बैल चरा रही थी. इसी दौरान वज्रपात होने से बेहोश होकर गिर पड़ी. प्राथमिक इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सोरेन ने अंचलाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो को इसकी सूचना दी. अंचलाधिकारी श्री टोपनो ने कहा कि मृतक के आश्रित परिवार को चार लाख रुपये दिए जाएंगे. मृतका की चार पुत्री व एक पुत्र है. तीन पुत्रियों की शादी हो चुकी है. घटित से हरिदयामो गांव में मातम पसर गया है.

मणिपुर में हुई घटना को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र

सीएम हेमंत सोरेन ने मणिपुर में हुई घटना को लेकर दुख प्रकट करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है. उन्होंने अपील की है कि वे मनीपुर में शांति बहाल के लिए उचित कदम और शांति बहाल के प्रयास की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि हमें एक राष्ट्र के रूप में वहां पर रह रहे नागरिकों की मदद करनी चाहिए.

हजारीबाग के शहरी क्षेत्र में जमीन और फ्लैट खरीदना हुआ मंहगा

हजारीबाग जिले के शहरी क्षेत्र में अब जमीन एवं फ्लैट की खरीदारी (रजिस्ट्री) एक अगस्त 2023 से महंगा पड़ेगा. शहरी क्षेत्र (नगरपालिका) अंतर्गत पड़ने वाले भूमि (जमीन) का न्यूनतम दर में बढ़ोतरी किया जा रहा है. बढ़ोतरी दर एक अगस्त से लागू होगा. राज्य सरकार प्रत्येक दो वर्षों में शहरी क्षेत्र की भूमि (जमीन) का न्यूनतम दर में बढ़ोतरी करता है. इससे पहले 2021 में शहरी क्षेत्र की भूमि (जमीन) का न्यूनतम दर में बढ़ोतरी किया गया था. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग विभाग से पत्र मिलने के बाद हजारीबाग अवर जिला निबंधन कार्यालय के अधीन शहरी क्षेत्र के सभी 36 वार्ड में भूमि का नये न्यूनतम दर लागू करने को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिला अवर निबंधन पदाधिकारी राम कुमार मद्धेशिया ने बताया हजारीबाग शहरी क्षेत्र में वार्ड की संख्या पहले से बढ़ा है. सभी वार्ड में भूमि का नया न्यूनतम दर एक अगस्त से लागू होगा.

जमशेदपुर में हाता रेलवे फाटक आज रहेगा बंद

जमशेदपुर : टाटानगर से हल्दीपोखर स्टेशन के बीच रेलवे लाइन को दुरुस्त करने का काम चल रहा है. इसके तहत हाता रेलवे फाटक शनिवार की रात 10 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा. इसी तरह सालगाझुड़ी फाटक भी शनिवार को दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक फाटक बंद रहेगा.

नामकुम में आजसू पार्टी का मिलन समारोह

नामकुम. आजसू पार्टी का नामकुम प्रखंड स्तरीय कार्यशाला शनिवार को सिदरौल स्थित ब्लेस बैंक्वेट हॉल में रखा गया है. बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर आजसू प्रमुख सह सिल्ली विधायक सुदेश महतो उपस्थित होंगे. वरीय उपाध्यक्ष प्रकाश लकड़ा एवं जितेंद्र सिंह ने बैठक में केंद्रीय एवं जिला, प्रखंड पदाधिकारी, पंचायत प्रभारी सहित कार्यकर्ताओं को शामिल रहने को कहा है.

डीएसपीएमयू में सांस्कृतिक महोत्सव आज से

रांची. डीएसपीएमयू के परफॉर्मिंग आर्ट और आइक्यूएसी एवं स्पीक मैके की ओर से सांस्कृतिक महोत्सव श्रुति अमृत का आयोजन 22 और 23 जुलाई को शाम छह बजे से किया जायेगा. विवि सभागार में होनेवाले कार्यक्रम के पहले दिन प्रसिद्ध बांसुरी वादक राकेश चौरसिया और तबला वादक मिथिलेश झा के अलावा शास्त्रीय गायिका बेगम परवीन सुल्ताना अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी. वहीं दूसरे दिन 23 जुलाई को कठपुतली प्रदर्शन के पारंगत दादी पुदुमजी और नीमराना संगीत संस्थान अपनी प्रस्तुति देंगे. कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य के अनुसार विवि का यह हमेशा से प्रयास रहा है कि नियमित अकादमिक गतिविधियों के अलावा विवि अपने सांस्कृतिक विभागों के माध्यम से देश की प्रतिष्ठित संस्थानों के संयुक्त सौजन्य से सांस्कृतिक विधाओं को प्रश्रय दे.

सीएम सारथी योजना का शुभारंभ आज

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 22 जुलाई को सीएम सारथी योजना अंतर्गत बिरसा एवं रोजगार प्रोत्साहन भत्ता तथा परिवहन भत्ता वितरण का शुभारंभ करेंगे. आर्यभट्ट सभागार में दिन के एक बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें मंत्री आलमगीर आलम एवं सत्यानंद भोक्ता भी उपस्थित रहेंगे.

महिला संगठनों का विरोध प्रदर्शन आज

रांची. विभिन्न महिला संगठनों की ओर से मणिपुर में हुए महिलाओं के साथ दरिंदगी और हिंसा के खिलाफ 22 जुलाई को दिन के 11 बजे से अल्बर्ट एक्का चौक में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. यह आयोजन आदिवासी वीमेंस नेटवर्क, वॉइसेज ऑफ आदिवासी, पीयूसीएल, साझा मंच, लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान, झारखंड जनाधिकार महासभा व अन्य संगठनों ने किया है.

Next Article

Exit mobile version