Loading election data...

Jharkhand Breaking News Live: पलामू में पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, लगी हल्की चोट

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Sameer Oraon | March 22, 2024 8:47 PM
an image

लाइव अपडेट

पलामू में पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, लगी हल्की चोट

पलामू जिले के छतरपुर के पूर्व विधायक सह सूबे में मंत्री रह चुके राधाकृष्ण किशोर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. सूचना के अनुसार छतरपुर से आने के क्रम में पीछे से एक स्कॉर्पियो (बीआर 33 पिए 3395) ने टक्कर मार दी. इससे गाड़ी में बैठे पूर्व मंत्री के पुत्र प्रशांत किशोर के सिर में चोट लगी है, जबकि राधाकृष्ण किशोर को मामूली चोट आयी है.

पलामू में पांकी मुखिया संघ के अध्यक्ष जीतेंद्र पांडेय को अपराधियों ने मारी गोली, घायल

पलामू: पांकी मुखिया संघ के अध्यक्ष जीतेंद्र पांडेय को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली बांह में लगी है. बताया जा रहा है कि वे तेतराई में चाय दुकान पर कुछ लोगों के साथ बैठे थे. इसी क्रम में अपराधियों ने गोली चला दी. वारदात के बाद अफरा-तफरी मच गयी. घटना शाम 6.20 बजे की बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद में एमएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

पलामू के लेस्लीगंज में बुजुर्ग से 50 हजार की छिनतई, जांच में जुटी पुलिस

पलामू: पलामू के लेस्लीगंज भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से पैसे की निकासी कर अपने घर लौट रहे एक वृद्ध से उचक्कों ने रुपए छीन लिए और भाग निकले. इसे लेकर पीड़ित ने लेस्लीगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के गोराडीह गांव निवासी मुनेश्वर पांडे ने बताया कि वह लेस्लीगंज स्थित स्टेट बैंक के लेस्लीगंज शाखा से 50,000 ( पचास हजार ) रुपए निकाल कर ऑटो से घर जा रहे थे. जगतपुरवा मोड़ पर उतरने के बाद अपने घर जाने लगे. इसी बीच बाइक सवार दो उचक्कों ने हाथ में पकड़े थैले छीन लिए. पीड़ित के इकलौते पुत्र की करोना से मौत हो गयी है. अब अपने बेटे की चार बच्चियों को खुद ही 73 वर्षीय वृद्ध पालन-पोषण कर रहे हैं. उन्होंने अपनी जमीन बेचकर बैंक में पैसे रखे थे. लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल को निरीक्षण के लिए घटनास्थल एवं बैंक में भेजा गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

गिरिडीह में 100 पेटी नकली शराब जब्त, तीन हिरासत में

गावां (गिरिडीह): गावां बाजार स्थित सरकारी शराब दुकान की बिल्डिंग स्थित गोदाम से लगभग सौ पेटी नकली शराब व तीन गैलन तैयार शराब जब्त की गयी है. गोदाम के पास खड़े वाहन से भी 20 पेटी शराब जब्त की गयी है. ये कार्रवाई गिरिडीह एसपी के निर्देश पर की गयी है. छापामारी अभियान में उत्पाद विभाग,पुलिस व एफएसटी के लोग शामिल थे. मौके पर अवैध धंधेबाज बबलू साहा समेत सरकारी दुकान में कार्यरत दो कर्मी हीरा सिंह व प्रिंस सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

गिरिडीह में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो गंभीर

खोरीमहुआ (गिरिडीह): घोरथंभा ओपी के डोरंडा माल्डा- मुख्य सड़क स्थित लहरियाटांड़ गांव के पास घुमावदार मोड़ में शुक्रवार दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. तिसरी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर (पुरनाडीह) निवासी श्रीकांत रावत (पिता-विशेश्वर रावत), कुश कुमार रावत (पिता -अशोक राउत), मोहित कुमार (पिता-जलेश्वर राउत) डोरंडा बाजार से अपनी बाइक (जेएच 11 एएल 3737) से एक साथ घर के लिए निकले थे, लेकिन बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में बाइक चालक श्रीकांत रावत की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो बाइक सवारों को लोगों द्वारा एंबुलेंस से धनवार रेफरल अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया, जहां दोनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुट गई है.

लातेहार में लूट की योजना बनाते छह अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के केचकी संगम के पास गुरुवार को लूटपाट की योजना बना रहे छह अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय के सभागार मे आयोजित प्रेस वार्ता में दी है.

साहिबगंज के राजमहल से पुलिस ने बरामद किया भारी मात्रा में गांजा

साहिबगंज के राजमहल से पुलिस को भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है. दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की सीमा राजमहल फेरीघाट पर पुलिस की जोरदार चेकिंग चल रही है. इसी क्रम में शुक्रवार सुबह में एक व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो उनके सुटकेस से गांजा से भरा बैग बरामद हुआ. हालांकि तस्कर जांच के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

गिरिडीह के तीन दुकानों से चोरों ने की लाखों की चोरी

गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के जलखरियोडीह मोड़ में संचालित तीन दुकानों से चोरों ने देर रात तीन लाख रुपये से भी अधिक की संपति चोरी कर ली. सबसे पहले चोरों ने मोड़ में संचालित महिमा देवी के कपड़े दुकान से करीब बीस हजार नकद राशि सहित दो लाख रुपये की संपति चोरी कर ली. वहीं, सीएसपी संचालक ब्यास राणा के जेनरल स्टोर में लगा इन्वर्टर, प्रिंटर, बैट्री, स्टेबलाइजर व बीस हजार नकद राशि सहित अस्सी हजार की संपति चोरी कर ली. चोरों उक्त दुकानों से ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया. वहीं, उचित दास के जेनरल स्टोर का शटर उखाड़ डाला. इसके उसके दुकान से प्रिंटर मशीन, बैट्री, मोरफो, हेडफोन, चार्जर सहित पैतीस हजार की चोरी कर ली. फिलहाल पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

रांची नगर निगम चलायेगा मतदाता जागरूकता अभियान

रांची : लोकसभा चुनाव में शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़े, इसको लेकर रांची नगर निगम अभियान चलायेगा. रांची नगर निगम के प्रशासक अमित कुमार ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कई आयोजन होंगे. सिटी बसों में मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर लगाये जायेंगे. साथ ही वेंडर मार्केट में दुकानदारों के बीच गोष्ठी की जायेगी.

Exit mobile version