Loading election data...

Jharkhand Breaking News LIVE: पलामू जिले के पाटन में युवक की गोली मारकर की हत्या, पुलिस कर रही छापेमारी

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Jaya Bharti | October 22, 2023 10:38 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

पलामू के पाटन में युवक की गोली मारकर की हत्या

पाटन, पलामू: पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के जागोडीह गांव में अपराधियों ने शिवनाथ उरांव उर्फ सुरेंद्र उरांव की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रविवार रात्रि करीब 8:50 बजे की बतायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद पाटन थाना प्रभारी गुलशन गौरव के नेतृत्व में किशनपुर ओपी प्रभारी कुमार नीरज, पुअनि रॉबिंस कुमार, मनोज कुमार सिंह व एसआइ संतोष कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. जानकारी के अनुसार शिवनाथ उरांव अपने घर के बगल में नहर के पास दुकान के पास बैठा हुआ था. तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. परिजनों के अनुसार शाम चार बजे के करीब कुछ लोगों से बहस हुई थी. आशंका है कि इसी बात को लेकर आरोपियों में घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद परिजनों का लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है पुलिस का कहना कि अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे.

रांची के टाटीसिल्वे में 60 फीट का रावण व 55 फीट का कुंभकर्ण

अनगड़ा, जितेंद्र कुमार: दशहरा समिति टाटीसिल्वे के द्वारा भव्य रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी व मुख्य संरक्षक डॉ प्रदीप वर्मा के द्वारा बुराई के प्रतीक पुतलों का दहन किया जायेगा. दशहरा आयोजन समिति के शंकर प्रसाद, उमेश प्रसाद व गोविन्द महतो ने बताया कि इस वर्ष रावण का पुतला 60 व कुंभकर्ण का पुतला 55 फीट का बनाया जा रहा है. ईईएफ मैदान में तैयारी अंतिम चरण में है. लगभग 50 हजार लोगों के कार्यक्रम में पहुंचने की उम्मीद है. उसी के अनुसार तैयारी की जा रही है. थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने बताया कि रावण दहन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.

चतरा के इटखोरी में महाअष्टमी को मां भद्रकाली मंदिर में दी गयी संधि बलि

इटखोरी, (चतरा), विजय शर्मा: शारदीय नवरात्र की महाष्टमी के मौके पर मां महागौरी की पूजा हुई. मंदिर में दिनभर भीड़ रही. बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव, डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता की पूजा की. इस मौके पर निर्धारित समय पर संधि बलि दी गई. मां भद्रकाली मंदिर में संधि बलि दी गई. बिहार व झारखंड के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सामूहिक संधि बलि दी. धार्मिक मान्यता के अनुसार भुआ, ईख, नारियल, सेब व कद्दु की बलि दी गयी. उसके बाद माता की महाआरती हुई. संधि बलि में जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, सीताराम सिंह, नागेश्वर यादव समेत कई लोग शामिल हुए. इस मौके पर मंदिर परिसर को ग्यारह सौ दीयों से सजाया गया. पूरा मंदिर परिसर दीयों के प्रकाश से जगमगा उठा. दुर्गा पूजा को लेकर चहल पहल बढ़ गई है. सभी जगह पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लोगों में काफी उत्साह है. सभी जगहों पर मेला आयोजित किया जा रहा है. शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व सांसद गीता कोड़ा ने की मां की आराधना

चक्रधरपुर-झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मधु कोड़ा अपनी सांसद पत्नी गीता कोड़ा एवं डॉ विजय सिंह गागराई के साथ रविवार को चक्रधरपुर के दुर्गा पूजा पंडालों में माता का दर्शन के लिए पहुंचे. महाअष्टमी पर सबसे पहले कोड़ा दंपति ने चक्रधरपुर की पुरानी बस्ती स्थित आदि शक्ति दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचकर माता का दर्शन किया. आरईओ कॉलोनी, वार्ड संख्या सात स्थित दुर्गा पूजा पंडाल, रानी रसाल दुर्गा पूजा पंडाल समेत अन्य दुर्गा पूजा पंडालों में पहुंचकर माता की आराधना की. रानी रसाल दुर्गा पूजा पंडाल में समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार महतो ने सांसद गीता कोड़ा से पूजा के लिए चबूतरा निर्माण करने के लिए जगह दिलाने की मांग की. गीता कोड़ा ने आवेदन देने को कहा. इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सौरव अग्रवाल,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अंबरराय चौधरी,प्रखंड बीस सूत्री सदस्य विजय सिंह सामड,सौविक डे, पोन्डे राम सामड समेत अन्य मौजूद थे.

महिला एशियन चैंपियंस हॉकी ट्रॉफी के उद्घाटन को लेकर राज्यपाल को आमंत्रण

रांची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से आज झारखंड के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अरुण कुमार सिंह, खेल निदेशक सुशांत गौरव एवं हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने राजभवन में मुलाकात की. झारखंड में महिला एशियन चैंपियंस हॉकी ट्रॉफी के आयोजन की जानकारी दी और राज्यपाल उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया.

पश्चिमी सिंहभूम में आरपीएफ अधिकारियों को लेकर जा रही स्कॉर्पियो की चपेट में आया ग्रामीण, ड्राइवर से मारपीट

गोइलकेरा, संजय पांडेय: सोनुवा-गोइलकेरा मुख्य मार्ग पर सोनुवा थाना क्षेत्र के टुनिया मुंडासाई गांव के पास आरपीएफ अधिकारियों को लेकर जा रही स्कॉर्पियो की चपेट में आने से ग्रामीण घायल हो गया है. उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. दुर्घटना के बाद चालक घटना स्थल से फरार हो गया था. आक्रोशित ग्रामीणों ने महादेवशाल मंदिर पहुंचकर चालक के साथ मारपीट की. चालक के साथ मारपीट करने के आरोप में सात लोग हिरासत में लिए गए हैं.

कोडरमा में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति व सास अरेस्ट

कोडरमा के चंदवारा में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का मामला सामने‍ आया है. पुलिस ने एक्शन लेने हुए मृतका के पति व सास को गिरफ्तार कर लिया है.

तमाड़ में अनुसूचित जाति आवासीय बालिका विद्यालय खोलने की मांग

बुंडू(रांची), आनंद राम महतो: अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा के तत्वावधान में रविवार को विधायक विकास कुमार मुंडा के आवास पर तमाड़ में अनुसूचित जाति आवासीय बालिका विद्यालय खोलने की मांग को लेकर अनुसूचित जाति महासभा के केंद्रीय मीडिया प्रभारी को नंद कुमार राम के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने विधायक को मुख्यमंत्री के नाम पर एक ज्ञापन दिया. मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्रदेश में एक भी अनुसूचित जाति के लिए बालिका विद्यालय नहीं है. तमाड़ में अनुसूचित जाति आवासीय बालिका विद्यालय के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया है और सरकार द्वारा संचिका में स्वीकृत है. इसलिए राज्य सरकार शीघ्र इस बालिका विद्यालय का निर्माण कर संचालन करें. विधायक विकास कुमार मुंडा ने उनकी मांगों पर स्वीकृति देते हुए समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. विधायक ने उनकी मांगों को लेकर कल्याण सचिव को भी एक पत्र लिखकर महासभा के प्रतिनिधियों को दिया. इस मौके पर पार्षद चंदन कुमार नायक, अजय सेठ, भीम मछुआ, सोहराई स्वासी, निमाई सेठ, राकेश मोहन, अजय कुमार रजक, दुखी मछुआ , कार्तिक नायक ,अर्जुन राम के अलावा अन्य शामिल थे.

वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप का हिस्सा बनने रांची पहुंची जापान की टीम

27 अक्टूबर से रांची में आयोजित होने वाले वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप का हिस्सा बनने के लिए बिरसा मुंडा की धरती पर जापान की टीम पहुंच गई. ढोल नगाड़े और झारखंडी नृत्य के साथ जापानी टीम का स्वागत किया गया. वहीं जापान की टीम भी मांदर की थाप पर थिरकते नजर आई.

दुमका के लोधना गांव में 55 वर्षीय शख्स की गोली मारकर हत्या

दुमका के जामा थाना क्षेत्र के लोधना गांव में गोली मारकर 55 वर्षीय शख्स फारुख शेख की हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

नेतरहाट घाटी की में गिरी कार, एक की मौके पर मौत

गुमला जिला के बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र के नेतरहाट घाटी स्थित मिलिट्री मोड़ के समीप रांची से नेतरहाट घूमने जा रहे एक पर्यटक की कार अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गई. सवार मोहम्मद शहबाज रिजवी उर्फ कैफ (20 वर्ष) रांची बरियातू निवासी की मौके पर ही मौत हो गई. चालक शदाब खान (35 वर्ष) के माथे में गंभीर चोट लगी. सवार शारीख खान का दाहिनी पैर टूट गया, जबकि अन्य फरदीन खान (18 वर्ष), सइयद सवेब (19 वर्ष) को हल्की चोट लगी है.

रांची के अरगोड़ा पूजा पंडाल में महाभोग का वितरण आज

दुर्गापूजा व रावण दहन समिति अरगोड़ा के पूजा पंडाल में सप्तमी के दिन पूजा-अर्चना के बाद भक्तों के बीच भोग का वितरण किया गया. शाम में बुंडू व तमाड़ के कलाकारों द्वारा छऊ नृत्य पेश किया गया. समिति के अध्यक्ष पंकज साहू ने बताया कि अष्टमी के दिन महाभोग का वितरण किया जायेगा. शाम चार बजे से भोग का वितरण शुरू होगा. इस बार मां भगवती की 14 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण कराया गया है. पंडाल में झारखंड की संस्कृति की झलक प्रदर्शित की गयी है.

Next Article

Exit mobile version