Jharkhand Breaking News: गिरिडीह के बगोदर में सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी घायल

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2022 11:24 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

गिरिडीह के बगोदर में सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी घायल

बगोदर : गिरिडीह जिला अंतर्गत बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड़ औरा के समीप हुए सड़क हादसे में पति -पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के संबंध में बताया गया कि सरिया थाना क्षेत्र के ओरवा टांड निवासी प्रभात मंडल और पूजा मंडल (दोनो पति-पत्नी ) जो कि बगोदर से डूमरी की और जा रहे थे. तभी बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जहां स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए बगोदर हरिहर धाम रोड़ स्थित पाटलावती नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान पति प्रभात मंडल की मौत हो गई. वहीं, घायल पत्नी पूजा मंडल को बेहतर इलाज बाहर रेफर कर दिया है.

गोड्डा होमियोपैथिक कॉलेज के गोल्ड मेडिलिस्ट छात्र सिकंदर कुमार को मिला नियुक्ति पत्र

गोड्डा : गोड्डा होमियोपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल के छात्र सिकंदर कुमार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र दिया. डाॅ सिकंदर को प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएचओ, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी के पद की नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. मुख्य रूप से चतरा जिला के रहने वाले सिकंदर को इस वर्ष BHMS 2020 की परीक्षा में गोल्ड मेडल मिला है. डॉ सिकंदर कुमार ने लगातार पढाई पर केंद्रित होकर तैयारी का लाभ रिजल्ट में देखा गया. सफलता का श्रेय उन सभी को दिया जिन्होंने सफर में साथ दिया. खास कर माता-पिता का सर्वाधिक सहयोग रहा. सिकंदर के पिता मुनेश्वर कुमार साव चतरा जिला के सुरही मोहल्ला के रहने वाले हैं. पिता का सपना था कि बेटा डॉक्टर बने. नियुक्ति पत्र मिलने पर मां तिला देवी काफी खुश दिखी.

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक शशिकर सामंता को मिला अतिरिक्त प्रभार

रांची : अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, निदेशक सह मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी, झारपार्क के शशिकर सामंता को अतिरिक्त प्रभार मिला है. उन्हें अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष के तौर पर अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस संबंध में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

रामगढ़ के पतरातू डैम का जलस्तर बढ़ा, दो फाटक खोला गया

पतरातू : लगातार बारिश के बाद पतरातू डैम में बढ़े जल स्तर को देखते हुए मंगलवार की रात लगभग आठ बजे डैम के दो फाटक को खोला गया. दोनों फाटकों को आधा-आधा इंच खोला गया था. फाटक खुलते ही डैम से होकर बहने वाली नलकारी नदी का भी जलस्तर बढ़ गया. साथ ही नलकारी नदी के स्थानीय दामोदर नद में मिलने के बाद दामोदर का जलस्तर भी बढ़ा है. डैम का फाटक खोले जाने की अटकलें विगत कई दिनों से लगायी जा रही थी. मंगलवार को हुई भारी बारिश के बाद प्रशासन ने फाटक खोलने से संबंधित सूचनाएं सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से प्रसारित कर लोगों से नदी क्षेत्र में नहीं जाने के लिए सचेत किया. फाटक खुलने के मौके पर स्थानीय पुलिस की भी तैनाती की गयी है. किसी को भी फाटक के करीब या सामने बने सड़क पुल पर खड़ा होने नहीं दिया जा रहा है. इधर, बताया गया कि डैम का फाटक उस अवस्था में खोला जाता है, जब डैम का जलस्तर 1327 आरएल को पार कर जाता है. डैम की जल भंडारण क्षमता पूर्व में 1332 आरएल तय थी. लेकिन गुजरते समय के साथ डैम कमजोर होने के बाद इसकी भंडारण क्षमता 1330 आरएल तय कर दी गयी है. ऐसे में 1327 आरएल से अधिक पानी जमा होने पर फाटक खोल दिया जाता है.

देवघर में अवैध गांजा तस्करी के दो दोषियों को मिली सात साल की सश्रम सजा

देवघर : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश दिवाकर पांडेय की अदालत ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में फैसला सुनाया. इस मामले के दो दोषियों बबलू कुमार यादव एवं अमन कुमार को सात वर्ष की सश्रम सजा सुनायी गयी. साथ ही प्रत्येक दोषियाें को एक- एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर अलग से एक वर्ष की कैद की सजा काटनी होगी. सजा पाने वाला दोनों अभियुक्त कुंडा थाना के कुंडा का रहने वाला है. विशेष न्यायालय ने अभियोजन एवं बचाव पक्ष की बहस सुनने के बाद अदालत में फैसला सुनाया गया. इस मामले के सूचक सोनारायठाढ़ी थाना के तत्कालीन सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार सिंह थे. मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष से सरकारी अधिवक्ता अरुण कुमार ने घटना के समर्थन में पांच लोगों की गवाही दिलायी एवं दोष सिद्ध कराने में सफल रहे जबकि बचाव पक्ष से अधिवक्ता बैद्यनाथ यादव व एनके दुबे ने पक्ष रखा, लेकिन दोषमुक्त कराने में विफल रहे. इतना ही नहीं नौ दस्तावेज व जब्त किया गया गांजा भी कोर्ट में पेश किया गया था.

गुमला में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के चार आरोपियों को 20 साल की सजा

गुमला : एडीजे-चार अंजनी अनुज की अदालत ने मंगलवार को नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चार आरोपियों को 20 साल की सजा सुनायी है. साथ ही 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. चार दोषियों में रायडीह प्रखंड के कपोडीह वर्तमान कोलपारा घट्ठा निवासी बंधन उरांव, महेश उरांव, रवींद्र उरांव और दीपक गोप मुख्य है. इस मामले में सरकारी पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक (पोक्सो) मोहम्मद जावेद हुसैन ने पैरवी किया. घटना 13 फरवरी 2019 की है.

पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में तालाब में डूबने से महिला की मौत

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर प्रखंड के गालियालोर तालाब में डूबने से 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई. अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. बताया गया कि गालियालोर गांव निवासी जमा केराई तालाब में स्नान कर रही थी. इसी दौरान पैर फिसलने के कारण पानी में डूब गई और उसकी मौत हो गई. मृतक मजदूरी करके अपना गुजर बसर करती थी.

हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन 19:20 बजे करेगी प्रस्थान

रांची : ट्रेन संख्या (18451) हटिया- पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से 200 मिनट देर से चलेगी. लिंक रेक के विलंब के कारण रांची रेल मंडल से परिचालित यह ट्रेन मंगलवार (23 अगस्त, 2022) को अपने निर्धारित समय 16:00 के स्थान पर 200 मिनट विलंब से यानी 19:20 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी.

साहेबगंज में विवाहिता ने आत्महत्या की

साहेबगंज जिले के उधवा राधा नगर क्षेत्र के बंगाली पाड़ा बहियार में एक 18 वर्षीय विवाहिता ने गले में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

प्रेमिका पर पेट्रोल छिड़क प्रेमी ने लगाई आग

एक तरफा प्यार में प्रेमी ने प्रेमिका पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. मिली जानकारी के अनुसार प्रमिका सोई हुई थी तभी प्रेमी ने नाबालिक प्रेमिका पर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी. प्रेमिका का पीजेएमसीएच में इलाज चल रहा है.

रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच हुआ भू-धंसान

निरसा थाना क्षेत्र के थापरनगर स्थित एमपीएल के रेलवे लाइन में भू-धंसान हो गया है. दोनों ट्रैक के के बीचो बीच करीब 20 फुट के दायरे में धंसान हुआ है. इससे महज 40 फुट की दूरी पर ही हावड़ा नई दिल्ली ग्रैंड कॉर्ड लाइन भी है. एमपीएल प्रबंधन द्वारा उक्त रेलवे ट्रैक पर आवागमन रोक दिया गया है.

चैंबर चुनाव के लिए 27 से 30 अगस्त तक नामांकन

झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर 27 से 30 अगस्त तक नामांकन होगा. वहीं, दो सितंबर की शाम चार बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. 10 और 11 सितंबर को मतदान होगा. 11 सितंबर को देर रात तक परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version