Jharkhand Breaking News: खूंटी के तोरपा में PLFI के छह नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Jharkhand Breaking News LIVE|हेमंत सोरेन सिमडेगा पहुंचे, हेलीपैड पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर. मैक्लुस्कीगंज में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, 5 घायल. रांची में पहाड़ी बाबा का रुद्राभिषेक 25 जनवरी को. मरांग बुरु बचाओ भारत यात्रा : 30 जनवरी को 5 प्रदेशों में मशाल जुलूस. देवघर में आज ढाई बजे शुरू होगी भाजपा कार्यसमिति की बैठक. खनन मामले में रांची में ईडी अधिकारी कर रहे साहिबगंज डीसी से पूछताछ. बुढ़मू के भाजपा नेता रामप्रसाद सिंह का निधन. झारखंड में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी जा रही है. झारखंड की हर खबर के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Mithilesh Jha | January 23, 2023 10:51 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News LIVE|हेमंत सोरेन सिमडेगा पहुंचे, हेलीपैड पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर. मैक्लुस्कीगंज में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, 5 घायल. रांची में पहाड़ी बाबा का रुद्राभिषेक 25 जनवरी को. मरांग बुरु बचाओ भारत यात्रा : 30 जनवरी को 5 प्रदेशों में मशाल जुलूस. देवघर में आज ढाई बजे शुरू होगी भाजपा कार्यसमिति की बैठक. खनन मामले में रांची में ईडी अधिकारी कर रहे साहिबगंज डीसी से पूछताछ. बुढ़मू के भाजपा नेता रामप्रसाद सिंह का निधन. झारखंड में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी जा रही है. झारखंड की हर खबर के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

खूंटी के तोरपा में PLFI के छह नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया

खूंटी : खूंटी के तोरपा में नक्सली संगठन पीएलएफआई के छह नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन नक्सलियों के पास से देसी कट्टा समेत नक्सली पर्चा बरामद किया है.

पलामू के कठौतिया कोल माइंस में गिरकर एक ग्रामीण की मौत

पलामू : हिंडाल्को कठौतिया कोल माइंस में गिरकर एक ग्रामीण की मौत की खबर है. इसके विरोध में ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

आज भी कुछ लोग राज्य की जनता को दिगभ्रमित कर रहे हैं : CM हेमंत

सिमडेगा राज्य के सीमावर्ती जिलों में से एक है. यहां खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने समेत अन्य कार्यों को लेकर हमारा इस जिले में आना लगा रहा है. लेकिन आज इस खतियानी जोहार यात्रा के माध्यम से हम आपके पास पहुंचे हैं. आप सोच रहे होंगे कि खतियानी यात्रा का मतलब क्या है. इसका मतलब है कि हम झारखंडियों को हमेशा अपना परिचय और संघर्ष बताना पड़ता है. कुछ लोग इस राज्य की जनता को दिगभ्रमित करने में लगी हुई है. जैसे पहले हुआ करता था, वही स्थिति वर्तमान में देखने को मिल रहा है. लेकिन, अब वर्तमान सरकार उनके मंसूबों को कभी पूरा होने नहीं दे रही है.

- वीर शहीदों की धरती है झारखंड. इसे कभी भूलाया नहीं जा सकता है.

सीएम हेमंत सोरेन सभा को कर रहे संबोधित

सिमडेगा राज्य के सीमावर्ती जिलों में से एक है. यहां खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने समेत अन्य कार्यों को लेकर हमारा इस जिले में आना लगा रहा है. लेकिन आज इस खतियानी जोहार यात्रा के माध्यम से हम आपके पास पहुंचे हैं. आप सोच रहे होंगे कि खतियानी यात्रा का मतलब क्या है. इसका मतलब है कि हम झारखंडियों को हमेशा अपना परिचय और संघर्ष बताना पड़ता है.

राज्य सरकार ने लोगों के विकास के लिए कई योजनाओं का धरातल पर उतारी है : सत्यानंद भोक्ता

- श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता सभा को कर रहे संबोधित

गुमला विधायक भूषण तिर्की सभा को कर रहे संबोधित

हाथी के प्रकोप से बचाने की मांग : कांग्रेस विधायक

सिमडेगा : खतियानी जोहार यात्रा की सीएम हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने वर्तमान सरकार हर एक व्यक्ति के चेहरे पर खुशी लाने में प्रयासरत हैं. युवाओं को रोजगार पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

खतियानी जोहार यात्रा में शामिल होने सिमडेगा पहुंचे CM हेमंत, शहीदों को किया नमन

सिमडेगा : खतियानी जोहार यात्रा में शामिल होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सिमडेगा के अलबर्ट एक्का स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीदों को नमन किया. इसके बाद मंच पर उनका स्वागत किया गया. मंच पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी, गुमला विधायक भूषण तिर्की समेत अन्य नेता उपस्थित हैं.

हेमंत सोरेन सिमडेगा पहुंचे, हेलीपैड पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा में शामिल होने के लिए सिमडेगा पहुंच गये हैं. हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद हेलीपैड पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां से मुख्यमंत्री अल्बर्ट एक्का स्टेडियम जायेंगे. वहां वीर शहीदों को नमन करने के बाद खतियानी जोहार यात्रा में आये लोगों को संबोधित करेंगे.

मैक्लुस्कीगंज में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, 5 घायल

मैक्लुस्कीगंज में चामा के निकट एक सड़क दुर्घटना हो गयी है. दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पांच अन्य के घायल होने की भी खबर है.

खतियानी जोहार यात्रा आज सिमडेगा में, सीएम हेमंत सोरेन पर होगी पुष्पवर्षा

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा में भाग लेने के लिए सिमडेगा पहुंच रहे हैं. सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री मुख्य कार्यक्रम स्थल के लिए निकालेंगे. अल्बर्ट एक्का स्टेडियम पहुंचने से पहले परंपरागत तरीके से उनका स्वागत होगा. सीएम पर पुष्प वर्षा भी की जायेगी. परंपरागत आदिवासी नृत्य के साथ सीएम अल्बर्ट एक्का स्टेडियम पहुचेंगे. अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में वीर शहीदों को नमन करने के बाद खतियानी जोहार यात्रा में शामिल हजारों की सख्या में पहुंचे लोगों को संबोधित करेंगे. (रविकांत साहू)

सीएम हेमंत सोरेन सिमडेगा में, थोड़ी देर में शुरू होगी खतियानी जोहार यात्रा

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण में आज थोड़ी देर में सिमडेगा पहुंचेंगे. यहां अलबर्ट एक्का स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले भर से लोग पहुंचे हैं. स्टेडियम में खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सीएम सोरेन संबोधित करेंगे. संबोधन के बाद 4:20 बजे वह सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम स्थित हेलीपैड से रांची रवाना हो जायेंगे. पूरे शहर को झारखंड मुक्ति मोर्चा के झंडे से पाट दिया गया है. जगह-जगह पर खतियानी जोहार यात्रा से संबंधित होर्डिंग भी लगाये गये हैं.

रांची में पहाड़ी बाबा का रुद्राभिषेक 25 जनवरी को

रांची स्थित पहाड़ी मंदिर विकास समिति की ओर से 25 जनवरी 2023 को पहाड़ी बाबा का रुद्राभिषेक किया जायेगा. रुद्राभिषेक दिन में 12:00 बजे से होगा. बसंत पंचमी के दिन 26 जनवरी को सुबह 9 बजे से महाभंडारा और महादेव का तिलक उत्सव होगा. इसी दिन 2 बजे से कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है.

मरांग बुरु बचाओ भारत यात्रा : 30 जनवरी को 5 प्रदेशों में मशाल जुलूस

मरांग बुरु बचाओ भारत यात्रा जारी है. यात्रा की अगुवाई कर रहे पूर्व सांसद सह आदिवासी सेंगेल अभियान के प्रमुख सालखन मुर्मू ने कहा है कि 30 जनवरी को 5 प्रदेशों (झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, बिहार और असम) के 50 जिला मुख्यालयों पर मशाल जुलूस निकाला जायेगा.

देवघर में आज ढाई बजे शुरू होगी भाजपा कार्यसमिति की बैठक

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सोमवार को ढाई बजे देवघर के मैहर गार्डेन रिसोर्ट में शुरू होगी. इसमें 450 डेलिगेट्स भाग लेंगे. इससे पहले सुबह 10 बजे पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई. दो दिवसीय इस कार्यसमिति की बैठक में आगामी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव पर गहन मंथन होगा.

रांची में साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से ईडी कर रही पूछताछ

साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव से रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय में पूछताछ चल रही है. अवैध खनन सहित कई मामलों में ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था. ईडी की टीम जब खनन मामलों की जांच कर रही थी, तो उस दौरान कुछ ऐसे तथ्य उनके हाथ लगे, जिसमें साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव की भूमिका संदिग्ध लगी. इसी के आधार पर उनसे पूछताछ की जा रही है. ईडी ने कहा है कि पंकज मिश्रा जब न्यायिक हिरासत में था, तब उसने 300 फोन कॉल किये. फोन करने वालों में साहिबगंड डीसी भी शामिल थे. बता दें कि रामनिवास यादव सोमवार सुबह 10:52 बजे ईडी कार्यालय पहुंच गये थे.

Jharkhand Breaking News LIVE: रांची जिला स्थित बुढ़मू के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रामप्रसाद सिंह का निधन हो गया है. बुढ़मू में ही मोबाइल लूटने वालों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. झारखंड के सभी हिस्सों में आज 23 जनवरी 2023 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी जा रही है. झारखंड की हर खबर के लिए बने रहें हमारे साथ...

Next Article

Exit mobile version