17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: खूंटी के डहूगुट्टू में महिला की मौत, पति को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

खूंटी के डहूगुट्टू में महिला की मौत, पति को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

खूंटी : शहर के डहुगुटू में एक महिला का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान सांवरी देवी (19 वर्ष) के रूप हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दी है. जानकारी के अनुसार, तीन वर्ष पूर्व उसने नमित नायक से प्रेम विवाह की थी. वह अपने पति के साथ किराये के मकान में रहती थी. रविवार की सुबह पति ने उसे फंदे से झूलते हुए देखा. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. इस संबंध में मृतक के मायके वालों ने पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. मायके वालों के अनुसार शनिवार शाम को सांवरी देवी ने अपनी बड़ी बहन को फोन कर पति पर मारपीट करने और पैसे की मांग करने का आरोप लगा रही थी. इसी दौरान फोन कट गया. अगले दिन रविवार को उसका शव बरामद हुआ. ससुराल वालों के अनुसार, सांवरी ने आत्महत्या की है. वहीं, पुलिस ने पति को हिरासत में ले ली है और पूछताछ कर रही है. इस संबंध में एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.

ट्रेन की चपेट में आने से साहिबगंज के नाबालिग की मौत

साहिबगंज, अमित सिंह : मालदा रेल मंडल के साहिबगंज- मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन के बीच छोटी कोदरजन्ना के रेलवे पोल संख्या 238/6 के पास रविवार को जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के हुक में फंस कर 13 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. बालक आठ किलोमीटर घिसटते हुए साहिबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचा. साहिबगंज रेलवे स्टेशन ट्रेन पहुंचते ही स्टेशन पर बालक को देखने के लिए रेल यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. मामले की सूचना मिलते ही साहिबगंज रेल थाना पुलिस ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक में डाउन जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के हुक में फंसे इस बच्चे के शव को बरामद किया. रेल पुलिस के अनुसार, घटना करमटोला और साहिबगंज के बीच रेलवे पोल संख्या 238/6 के पास की है. पुलिस के अनुसार, बालक रेलवे लाइन पर कर रहा था. इसी बीच डाउन की तरफ से आती ट्रेन की चपटे में आने से इंजन के हुक में बालक फंस गया. करीब आठ किलोमीटर तक मृतक बालक इंजन से फंसकर यहां तक पहुंचा. रेल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, मृतक बालक साहिबगंज सदर प्रखंड के छोटी कोदरजन्ना निवासी मो इलताश आलम का 13 वर्षीय पुत्र मो सलमान था. मृतक के पिता मो इलताश ने बताया कि सलमान मानसिक रूप से कमजोर था. वह अपने घर में ही रहता था. पता नहीं कैसे वह घर से निकल गया. रेल थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, सदर अस्पताल में बालक के शव का पोस्टमार्टम डॉ मोहन मुर्मू ने किया. शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार करने के लिए शव को उनके परिजनों को सौंप दिया. रेल पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई.

अर्जुन मुंडा की टीम ग्रीन ग्लेडियेटर्स ने जीता जमशेदपुर गोल्फ लीग

Jharkhand Breaking News: खूंटी के डहूगुट्टू में महिला की मौत, पति को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
Jharkhand breaking news: खूंटी के डहूगुट्टू में महिला की मौत, पति को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ 1

जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : जमशेदपुर गोल्फ लीग (जेजीएल) टूर्नामेंट 2023 सीजन छह का रविवार को ग्रीन ग्लेडियेटर्स विजेता बना. एपिक वॉरियर्स की टीम उपविजेता बनी. विजेता टीम के सदस्यों में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित एलन सिंह, संजय झा, निपम मेहता, रणवीर सिन्हा, सुनील मारवाह, विकास अग्रवाल, शुभंकर भूमिका, कृष्ण शर्मा काली, ऋतु कपिला, शक्ति शर्मा, प्रदीप अडेसरा, प्रशांत मौर्य शामिल हैं. पिछले तीन माह से चल रहे जेजीएल टूर्नामेंट में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी चार मैच खेले थे. विजेता ग्रीन ग्लेडियेटर्स के कप्तान डॉ संजय पांडा और उनकी टीमों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया. मालूम हो कि जेजीएल टूर्नामेंट का प्रारूप आइपीएल के बराबर है. इसमें 14 टीमों ने भाग लिया और राउंड-रॉबिन मैचों के बाद चार शीर्ष टीमें क्रमशः एपिक वॉरियर्स, बर्डीज बटालियन, टाइगर्स नाइट्स और ग्रीन ग्लेडियेटर्श ने पहले क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैचों के लिए प्रतिस्पर्धा की. गोलमुरी और बेल्डीह गोल्फ कोर्स में एपिक वॉरियर्स और ग्रीन ग्लेडियेटर्स के बीच फाइनल खेला गया. ग्रीन ग्लेडियेटर्स ने शनिवार और रविवार को रोमांचक गोल्फ खेला जेजीएल सीजन छह जीत लिया.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज देर से खुलेगी रांची-कामाख्या स्पेशल ट्रेन

रांची : लिंक रेक के विलंब से चलने के कारण ट्रेन संख्या (05672) रांची- कामाख्या स्पेशल ट्रेन 23 जुलाई, 2023 को अपने निर्धारित समय से देर से खुलेगी. यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 20:30 बजे के स्थान पर 23:30 बजे रांची स्टेशन से प्रस्थान करेगी.

खूंटी में चमरा मुंडा को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, रिम्स में मौत

खूंटी: मारंगहादा थाना क्षेत्र काड़ेतुबित गांव में अज्ञात अपराधियों ने गांव के चमरा मुंडा को गोली मारकर हत्या कर दिया. घटना शनिवार शाम की है. जानकारी के अनुसार चमरा खेत में काम कर घर लौट रहा था. इसी क्रम में घर के पास खड़े दो लोग उसे बुलाकर कुछ दूरी पर ले गए. जहां उसे गोली मार दिया गया. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां से रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने पर रविवार को पुलिस गांव पहुंची और जांच में जुट गई है.

वर्तमान सरकार में राज्य के अंचल, प्रखंड एवं थाने बनें भ्रष्टाचार के अड्डे :  सुदेश महतो

नामकुम, राजेश वर्मा. आजसू पार्टी नामकुम प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन वरीय जिला उपाध्यक्ष प्रकाश लकड़ा की अध्यक्षता में सिदरौल में हुआ. मुख्य अतिथि आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने कहा कि राज्य के आदिवासियों एवं मूलवासियों को षड्यंत्र के तहत आगे आने से रोका जा रहा है. जबतक गांवों का विकास नहीं होगा स्मार्ट सिटी बेकार है. वर्तमान सरकार में राज्य के अंचल, प्रखंड एवं थाने भ्रष्टाचार का अड्डा बनें हुए हैं. दिन में छूट रात में लूट चल रही है. गांवों के विकास से ज्यादा अधिकारी एवं कर्मचारी योजनाओं में अपने कमीशन पर ध्यान देते हैं. झूठे वादे कर सत्ता में आई राज्य सरकार सारे वादे भुल गई. वर्तमान सरकार में जमीन व्यापार की तरह चल रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन बचाना चुनौती है. बेहतर नेतृत्व की आवश्यकता है. बदलाव के लिए संगठित होकर हल्ला बोलना होगा. महिला गृहस्थी के साथ सामाजिक एवं राजनीतिक का दायित्व निभाती है. हमने पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं को अधिकार दिया जिसका परिणाम है कि महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से एकजुट होकर सशक्त हो रही है. महिलाओं ने छोटे छोटे प्रयास से क्रांतिकारी बदलाव किया है.

मणिपुर घटना को लेकर सुजाता चौक से दो किमी बनाई गई मानव श्रृंखला

मणिपुर में हो रही घटना और हिंसा के विरोध में मानव श्रृंखला बनाई गई है. यह मानव श्रृंखला सुजाता चौक, सर्जना चौक से होते हुए कांटाटोली तक बनाई गई है.

गुमला में दसवीं की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

गुमला में दसवीं कक्षा की 14 वर्षीय आदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ है. दुष्कर्म के बाद छात्रा पांच माह की गर्भवती है. छात्रा की स्थिति गंभीर होने पर गुमला सदर अस्पताल में इलाज हुआ. कुछ दिन के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस संबंध में पीड़िता ने गुमला थाना में गांव के ही एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़के के विरूद्ध जबरन दुष्कर्म कर गर्भवती किये जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने कहा है कि घर से स्कूल जाने के क्रम में आरोपी हमेश उसके साथ छेड़छाड़ करता था. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था. 20 फरवरी 2023 को जब मैं स्कूल से छुट्टी के समय अपने घर लौट रही थी. सुनसान जगह का फायदा उठा कर मेरे साथ जबरन दुष्कर्म किया. जिसके बाद आरोपी ने मुझे धमकी दिया कि अगर इस घटना के बारे में किसी को कुछ बताओगी, तो तुम्हारे मां बाप को जान से मार देंगे. इधर, पीड़िता ने घर पहुंच कर घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया. 18 जुलाई 2023 को अचानक पीड़िता के पेट में दर्द होने लगा. तब उसने अपनी मां को घटना के बारे में पूरी जानकारी दी. जसके उपरांत जांच के बाद पता चला कि पीड़िता पांच माह की गर्भवती है. इस संबंध में पीड़िता ने आरोपी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इधर, पीड़िता के गर्भवती होने की सूचना पर आरोपी फरार चल रहा है.

हजारीबाग में नगद समेत 15 लाख की जेवरात की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

हजारीबाग शहर के हुरहुरू मौहल्ला दुर्गा मंडप समीप स्थित मुन्नी ज्वेलर्स में बीते रात्रि सात चोरों ने तीन लाख नगद समेत 15 लाख की चोरी हुई. घटना को अंजाम देते सीसीटीवी में आरोपियों का चेहरा कैद हो गई है.सीसीटीवी में कैद तस्वीर के अनुसार अपराधियों ने चोरी रात के दो बजे हुई है. घटना को अंजाम देने में दो युवक दुकान के बाहर रेकी कर रहे है, वहीं एक युवक किसी दूसरे जगह पर था व चार युवक दुकान के अंदर घुसकर सेल्फ में रखे आभूषणों की चोरी कर रहे थे. मौके पर पहुंची बड़ा बाजार पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने साथ जांच के लिए ले गई है. मुन्नी ज्वेलर्स के संचालक सुरेश प्रसाद व राजकुमार सोनी ने बताया कि उनके दुकान से करीब 10 से 15 लाख रुपए की आभूषणों की चोरी हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पड़ोसी ने उन्हें अहले सुबह तीन बजे जानकारी दिया कि आपके दुकान का शटर टूटा हुआ है. उसके बाद जब वे लोग आनन-फानन में दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान में चोरी हो गई है. चोरों ने दुकान से करीब 10 से 15 लाख रुपए की जेवरात लेकर फरार हुए हैं, जिसमें चांदी एवं सोने के आभूषण शामिल है. संचालक ने बताया की ग्राहकों के दिए गए रिपेयरिंग के आभूषण भी चोरी हुई है.

मणिपुर घटना के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन आज

रांची. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देश पर मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ की गयी शर्मनाक घटना के खिलाफ 23 जुलाई को प्रदर्शन किया जायेगा. सभी प्रमंडलों में पार्टी की महिला सांसद, विधायक व नेत्रियों द्वारा संवाददाता सम्मेलन कर केंद्र सरकार के अमानवीय चेहरे का बखान करेंगी. विधायक दीपिका पांडेय सिंह को रांची, सांसद गीता कोड़ा को पश्चिमी सिंहभूम, विधायक अंबा प्रसाद को हजारीबाग, शिल्पी नेहा तिर्की को दुमका, पार्टी के महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह को पलामू प्रमंडल की जिम्मेवारी दी गयी है.

प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस की राज्य कार्यकारिणी की बैठक आज

रांची. प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस की राज्य कार्यकारिणी की बैठक रविवार को पुराना विधानसभा परिसर स्थित विधायक आवास सभागार में दिन के 11 बजे से प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली की अध्यक्षता में होगी. बैठक में ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद अंसारी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हाजी मंजूर अहमद अंसारी व अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. इसमें पिछली बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि करने के साथ संगठन व सदस्यता अभियान चलाने पर निर्णय लिया जायेगा. साथ ही मोमिनों की आर्थिक ,सामाजिक, शैक्षणिक व राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जायेगी. इसके अलावा वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में मोमिन कॉन्फ्रेंस की भूमिका पर परिचर्चा करने के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जायेगी. उधर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद अंसारी शनिवार को रांची पहुंचे.यहां प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली सहित अन्य ने एयरपोर्ट में उनका स्वागत किया.

मणिपुर हिंसा के विरोध में आज बनेगी मानव शृंखला

रांची. मणिपुर हिंसा के विरोध में झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के बैनर तले मसीही समाज मानव शृंखला बनायी जायेगी. यह सुजाता चौक से सर्जना चौक होते हुए कांटाटोली चौक तक बनायी जायेगी. इसका समय दिन के 10 बजे से 11:30 बजे तक रखा गया है. इसका समापन संत मरिया महागिरजाघर में प्रार्थना के साथ किया जायेगा. यह जानकारी एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष कुलदीप तिर्की ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें