लाइव अपडेट
लातेहार में सीएम हेमंत सोरेन ने बिरसा किसान सम्मान समारोह का किया उद्घाटन
लातेहार (सीपी सिंह) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिरसा किसान सम्मान समारोह का उद्घाटन किया. इस मौके पर केसीसी का वितरण किया गया. इस समारोह में कृषि मंत्री बदल पत्रलेख, मंत्री जोबा मांझी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बने प्रस्तावक
सरायकेला (शचिंद्र दाश) : NDA की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावक बने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा. श्री मुंडा ने नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर किया.
शादी से पहले घर में हुई डकैती, विरोध में किया सड़क जाम
जामताड़ा (उमेश कुमार) : नारायणपुर थाना क्षेत्र के लटैया गांव में बुधवार देर रात को एक ही परिवार के तीन भाइयों के घर पर डकैती हुई. इसमें बदमाश लाखों की संपत्ति लूट ले गये. बदमाशों ने हथियार के बल पर पहले पूरे परिवार को बंधक बनाया, फिर नकदी व लाखों रुपये के जेवरात ले गये. घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने मुरली पहाड़ी चौक पर सड़क जाम कर दिया. दुबराज मंडल, मनोज मंडल व रामप्रसाद मंडल बाहर रहकर कुछ काम करते हैं. दुबराज मंडल व रामप्रसाद मंडल की बेटियों की शादी होनी थी. बेटियों की शादी के लिए जेवरात भी खरीदे गये थे.
माइनिंग लीज व शेल कंपनियों में निवेश को लेकर 30 जून को सुनवाई
रांची (सतीश कुमार) : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन माइनिंग लीज आवंटन व करीबियों के शेल कंपनियों में निवेश को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जब तक सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में स्टे नहीं मिल जाता, तब तक सुनवाई जारी रहेगी. अब इस मामले में अगली सुनवाई 30 जून को होगी.
राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का केंद्रीय मंत्री ने किया स्वागत
सरायकेला (शचिंद्र कुमार दाश) : एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को ओडिशा के भुवनेश्वर से हवाई मार्ग से दिल्ली पहुंचीं. दिल्ली पहुंचने पर केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने दिल्ली एयरपोर्ट पर इनका स्वागत किया. श्री मुंडा ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया जाना गर्व की बात है.
सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे चंदवा, मां उग्रतारा मंदिर में की पूजा
लातेहार (सुमित) : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को चंदवा पहुंचे. उन्होंने प्राचीन मां उग्रतारा मंदिर में पूजा-अर्चना की.
बालू के अभाव में रोजगार का संकट, विरोध में मानव शृंखला
रांची (राजेश वर्मा) : नामकुम में बालू नहीं मिलने से सैकड़ों दैनिक मजदूरों के समक्ष रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गयी है. विरोध में मजदूरों ने अखिल भारतीय फुटपाथ दुकानदार एवं मजदूर महासंघ के बैनर तले दुर्गा सोरेन चौक के समीप मानव शृंखला बनायी.
पेट्रोल पंप में लगी आग पर पाया गया काबू
गोड्डा (निरभ किशोर) : गोड्डा-भागलपुर मुख्य मार्ग के एचपी पेट्रोल पंप में आग लग गयी. पेट्रोल भरा रहे एक मोटरसाइकिल सवार की बाइक में लगी आग की वजह से पंप में आग की लपटें पकड़ लीं. दमकल की गाड़ी ने आकर आग को बुझाया.
सरायकेला में मां-बेटी ने की खुदकुशी
सरायकेला (सुरेंद्र मार्डी) : सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के गम्देसाई ( टोला घुटूसाई) में वासुदेव टुडू की 22 वर्षीया पत्नी सालगे टुडू ने अपनी तीन वर्षीया बेटी फुलो टुडू के साथ नीम के पेड़ में फंदा लगाकर आत्माहत्या कर ली. आत्महत्या के करणों का पता नहीं चल पाया है. इसकी खबर स्थानीय थाना को दी गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सरायकेला भेज दिया.
बिरसा किसान सम्मान समारोह आज
प्रमंडल स्तरीय बिरसा किसान सम्मान समारोह को लेकर लातेहार जिला खेल स्टेडियम में तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान किसानों के बीच केसीसी का वितरण किया जायेगा.
Tweet
मेगा शिविर का आयोजन
रांची : झारखंड के सभी प्रखंड मुख्यालयों में मेगा शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसमें किसानों के बीच क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जायेगा.
Tweet
साढ़े तीन लाख से अधिक मतदाता करेंगे वोटिंग
रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए साढ़े तीन लाख से अधिक मतदाता वोटिंग करेंगे. इसके तहत दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 4871 हैं. 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 7704 है. इसके अलावा पोस्टल बैलट से 440 मतदाता अपने मतों का उपयोग करेंगे.
मांडर उपचुनाव के लिए वोटिंग आज
रांची : आज 23 जून को रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग है. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. 433 बूथों पर साढ़े तीन लाख से अधिक वोटर्स वोटिंग करेंगे. इस उपचुनाव में कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
Posted By : Guru Swarup Mishra