22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: गुमला के घाघरा में बॉक्साइट ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला, हुई मौत

Jharkhand Breaking News Live Updates in Hindi: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

गुमला के घाघरा में बॉक्साइट ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला, हुई मौत

गुमला : घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित चाहत होटल के समीप बॉक्साइट ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया. जिससे दोनों की मौत हो गई. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, घाघरा में किया जा रहा है. हालांकि, किसी भी मृतक एवं घायल की शिनाख्त नहीं हो सकी है. सूचना पर थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने दो घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जिसमें एक की मौत अस्पताल में हो गई. वहीं, घटनास्थल पर ही एक युवक की मृत्यु हो चुकी थी.

ब्लूम स्कूल ओलंपियाड में पलामू के छात्रों ने लहराया परचम, सौरभ को पहला स्थान

Jharkhand Breaking News: गुमला के घाघरा में बॉक्साइट ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला, हुई मौत
Jharkhand breaking news: गुमला के घाघरा में बॉक्साइट ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला, हुई मौत 1

मेदिनीनगर : शाहपुर न्यू टाउनशिप स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के सौरभ सुमन ने अरिहंत द्वारा सत्र 2022-2023 में आयोजित ब्लूम स्कूल ओलंपियाड परीक्षा परिणाम में देश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. सौरभ कक्षा प्रथम का विद्यार्थी है. ब्लूम स्कूल ओलंपियाड में सौरभ को राष्ट्रीय स्तर पर गणित विषय में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. उसे स्वर्ण पदक, दो हजार एवं प्रशस्ति पत्र, कक्षा तृतीय के पीयूष राज ने सामान्य ज्ञान में दूसरे स्थान प्राप्त किया. पीयूष को रजत पदक व 1500 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र मिला, तृतीय कक्षा के आवेरी ने विज्ञान विषय पर चतुर्थ स्थान प्राप्त की. आवेरी को 750 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया. इसके अलावा 17 अन्य विद्यार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया. सिल्वरजोन फॉउंडेशन, न्यू दिल्ली द्वारा आयोजित वर्ल्ड बिगेस्ट इंटरनेशनल ओलंपियाड्स में गणित, विज्ञान, सामान्य ज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी एवं सामाजिक विज्ञान विषय में से पांच विषयों में स्वर्ण पदक और शेष एक विषय में रजत पदक प्राप्त किया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ एके सिंह ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है. कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है. मालूम हो ओलंपियाड में ऑनलाइन विद्यार्थियों ने भाग लिया था.

रांची के मोरहाबादी में एक महिला से चेन छिनतई मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News: गुमला के घाघरा में बॉक्साइट ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला, हुई मौत
Jharkhand breaking news: गुमला के घाघरा में बॉक्साइट ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला, हुई मौत 2

रांची : राजधानी रांची के मोरहाबादी में स्कूटी सवार एक महिला से पिछले दिनों सोने के चेन छिनतई मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास जेवर सहित बाइक और मोबाइल भी बरामद किया है. घटना के संबंध में बताया गया कि गत 20 जून को सुशील कुमार अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से जा रहे थे. इस बीच बाइक पर सवार तीन झपटमारों ने सुशील की पत्नी के गले से सोने का चेन छिनकर भाग गया. इस संबंध में लालपुर थाना में पीड़िता की ओर से शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस एक्शन में आयी और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में लोअर बाजार गुदड़ी चौक कुरैशी मोहल्ला निवासी मो दानिश, आजाद बस्ती निवासी मो सद्दाम आलम, पत्थरकुदवा निवासी सचिन एक्का को गिरफ्तार किया. वहीं पीएनबोस कंपाउंड निवासी अजय वर्मा को चोरी के जेवर खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सरायकेला डीसी अरवा राजकमल को मिलेगा सम्मान

सरायकेला- खरसावां : महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आगामी 18 जुलाई, 2023 को सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए उपायुक्त को आमंत्रित किया गया है. यह सम्मान भू-अभिलेखों का बेहतर ढंग से डिजटलाइजेशन और मॉडर्नाइजेशन करने पर दिया जा रहा है. महामहिम द्वारा यह सम्मान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री भू-अधिकार आवासीय योजना के बेहतर प्रदर्शन के लिए दिया जाएगा. मालूम हो कि भू-अभिलेखों का बेहतर ढंग से डिजटलाइजेशन और मॉडर्नाइजेशन करने पर झारखंड के नौ जिलों के उपायुक्त को सम्मानित किया जाना है जिसमें सरायकेला-खरसावां जिला भी शामिल है.

गोड्डा पहुंचे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, शनिवार को लोगों संग करेंगे संवाद

गोड्डा : झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन इनदिनों संताल परगना के दौरे पर हैं. शुक्रवार को पाकुड़ में लोगों के साथ संवाद किया. वहीं, देर शाम राज्यपाल गोड्डा पहुंचे. यहां पहुंचने पर परिसदन में राज्यपाल से गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने शिष्टाचार भेंट की. शनिवार को राज्यपाल गोड्डा के लोगों के साथ संवाद करेंगे.

हजारीबाग के इचाक में चापानल में पानी पीने गई वृद्ध महिला की पड़ोसी ने फोड‍़ा सिर

इचाक : हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र स्थित रूद गांव की वृद्ध महिला मोसामात सोहवा (पति डोमन ठाकुर) अपने घर के समीप सरकारी चापानल में पानी पीने गई. इस दौरान चापानल में पानी पीकर अपना बर्तन धो रही थी. इसी बीच उसके पड़ोसी सदानंद पाठक, उसकी पत्नी और घर के अन्य लोगों ने पानी लेने से रोका और वृद्ध महिला को धक्का दे दिया. जिससे वृद्ध महिला गिर पड़ी और उसका सिर फट गया. इसके बाद महिला अपने पुत्र प्रकाश के साथ शुक्रवार को अपनी फरियाद लेकर इचाक थाना पहुंची और आवेदन दिया. वृद्ध महिला ने बताया कि सदानंद पाठक एवं उसकी पत्नी ने कहा कि हम विधायक से चापानल लिए हैं. हम पानी नहीं पीने देंगे.

रेल रोकने के मामले में खरसावां के पूर्व विधायक को एक साल की सजा

Jharkhand Breaking News: गुमला के घाघरा में बॉक्साइट ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला, हुई मौत
Jharkhand breaking news: गुमला के घाघरा में बॉक्साइट ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला, हुई मौत 3

चाईबासा/खरसावां : खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय को एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट के न्यायाधीश ऋषि कुमार ने दोषी करार देते हुए एक साल की सजा सुनायी है. पूर्व विधायक पर 27 नवंबर, 2011 को राजखरसावां रेलवे स्टेशन में समर्थकों के साथ रेल परिचालन बाधित करने का आरोप है. इस मामले में आरपीएफ के एएसआई एसबी लामा ने आरपीएफ पोस्ट सीनी में पूर्व विधायक सोय समेत 50 अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इस मामले में पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने कहा कि चाईबासा के एमपी-एमएलए कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. कोर्ट के निर्णय पर आगे अपील करेंगे. बताया कि यह मामला राजखरसावां रेलवे स्टेशन में इस्पात एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन से जुड़ा हुआ है. मालूम हो कि मंगल सिंह सोय वर्ष 2009 में खरसावां से बीजेपी के विधायक रहे हैं.

झारखंड के 25 कृषि पदाधिकारियों का हुआ तबादला, नौ को मिला अतिरिक्त प्रभार

रांची : झारखंड के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने बड़े पैमाने पर कृषि अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. साथ ही कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया है. इसके तहत राज्य के 25 कृषि पदाधिकारियों का तबादला किया गया, वहीं नौ पदाधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया है. इस संबंध में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (कृषि प्रभाग) की ओर से अधिसूचना जारी की है.

झारखंड प्रशासनिक सेवा के आठ अधिकारियों का तबादला

रांची : झारखंड प्रशासनिक सेवा के आठ अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है. इसके तहत विवेक कुमार सुमन को रांची का नया उप निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है. यहां जानें किन-किन उप निर्वाचन पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. इस संबंध में मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

अधिकारियों का नाम : कहां थे : कहां गये

पूर्णिमा कुमारी : चतरा : धनबाद

विवेक कुमार सुमन : बोकारो : रांची

कानू राम नाग : पूर्वी सिंहभूम : सरायकेला-खरसावां

प्रियंका सिंह : सरायकेला-खरसावां : पूर्वी सिंहभूम

प्रिंस गोडविन कुजूर : सिमडेगा : खूंटी

शैलेश कुमार सिंह : पलामू : देवघर

बंधन लौंग : लातेहार : पश्चिमी सिंहभूम

अशोक कुमार दास : दुमका : गिरिडीह

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनके कार्यों को किया याद

ओरमांझी प्रखंड के कुच्चु में भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनायी गयी. मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद प्रो आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि डा. मुखर्जी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रीय एकता-अखंडता के लिए समर्पित रहा. वह जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष थे. उन्होंने भारतीय राजनीति को उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से सुवासित कराया. डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कांग्रेस की तुष्टीकरण नीति और देश की एकता-अखंडता व सुरक्षा के साथ उनकी खिलवाड़ करने की प्रवृत्ति के खिलाफ आवाज दी थी. उन्होंने स्पष्ट कहा था कि एक देश में दो प्रधान, दो विधान और दो निशान नहीं चलेंगे, और इसके लिए उन्होंने स्वयं को बलिदान किया. मौके पर अमरनाथ चौधरी, मानकी राजेन्द्र शाही, उमेश बड़ाईक, प्रभारी रोहित साहू, मंडल अध्यक्ष दिलीप मेहता, भुषण साहू, राजकिशोर साहू, शशि मेहता, विजय आनंद, नेवालाल महतो, अमीत राज, कमलेश राम, विक्रांत तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे.

धनबाद में हाथियों के झुंड ने स्कूल का बाउंड्री तोड़ा, चावल किया चट

धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के नया प्राथमिक विद्यालय धोवाटांड, बेहराडीह में बीती रात हाथियों के दल ने हमला कर एमडीएम का चावल खा गये. शिक्षकों से मिली जानकारी के अनुसार हाथियों के दल स्कूल का बाउंड्री व दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर गये. फिर स्कूल में लगे आधा दर्जन खिडकी को तोड दिया. इसके बाद स्कूल में बर्तन, कुर्सी, टेबल को तोड़कर तहस, नहस कर दिया और स्कूल के जरुरी कागजात खा गये. स्कूल बाउंड्री के अंदर लगे पेड, पौधे को भी खा गये. सूचना पर वन विभाग टीम पहुंची ओर शिक्षकों से जानकारी ली. घटना के कारण स्कूल में एमडीएम नहीं बना है.

बुढ़मू थाना में शांति समिति की बैठक आज

बुढ़मू. बकरीद पर्व में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को बुढ़मू थाना में शांति समिति की बैठक रखी गयी है. बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीण शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें