लाइव अपडेट
रांची में भगत सिंह को शहादत दिवस पर दी गयी श्रद्धांजलि, जन-जन तक विचारों को पहुंचाने का लिया संकल्प
रांची: भगत सिंह को शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी गयी. रांची के हरमू स्थित भगत सिंह पार्क में स्थापित उनकी प्रतिमा पर भगत सिंह फाउंडेशन ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस दौरान उनके विचारों और मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. आज ही के दिन आजादी के दीवाने भगत सिंह, सुखदेव व राज गुरु को ब्रिटिश सरकार ने फांसी दे दी थी. कार्यक्रम में जयशंकर चौधरी, सुभाषचन्द्र प्रसाद, अनन्त प्रसाद गुप्ता, दिलीप सिंह, अनुज तिवारी, रविन्द्र सिंह, बिट्टू समर नाथ सिन्हा, महानन्द यादव, प्रवीण परिमल, मनोज शर्मा, शम्भू, चन्दन, कुंवर, इबरार अहमद, वाक़िलूर रहमान नबाब, प्रदीप प्रसाद, रामचन्द्र, रमेश प्रसाद एवं अन्य लोग उपस्थित थे.
हजारीबाग में चचेरे भाई को फरसा से काटा, हालत गंभीर, आरोपी हुआ फरार
चरही (हजारीबाग) : हजारीबाग के चुरचू थाना क्षेत्र में चचेरे भाई को एक व्यक्ति ने फरसे से काट दिया. इससे उसकी हालत गंभीर है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फरसे को जब्त कर लिया. इधर, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है. ग्रामीणों की मानें, तो आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.
छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रेमी युगल को लिया हिरासत में, कोर्ट में किया गया पेश
छत्तीसगढ़ पुलिस ने तीनपहाड़ थाना पुलिस के सहयोग से बभनगांवा थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ से फरार प्रेमी युगल को बरामद कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बच्ची के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की है. बच्ची के नाबालिग होने की वजह से उसे बाल कल्याण समिति साहिबगंज में काउंसलिंग के लिए प्रस्तुत किया गया. वहीं युवक को हिरासत में लेकर रिमांड की प्रक्रिया के लिए राजमहल व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया है.
गिरिडीह के बगोदर में पुलिस ने गांजा के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार
बगोदर : गिरिडीह के बगोदर इलाके में मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस सक्रिय है. इस वजह से पुलिस होली से पहले इन गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के मद्देनजर पुलिस ने शनिवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर बगोदर थाना क्षेत्र के सरिया रोड में एक दुकान पर छापेमारी की. जिसमें दो लोगों को गांजा की बिक्री करते हुए पकड़ा.
राजमहल जेल में छापेमारी, जेलर को दिया गया ये निर्देश
एसडीओ कपिल कुमार एवं एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी के संयुक्त नेतृत्व में शुक्रवार एवं शनिवार की मध्य रात्रि को राजमहल जेल में छापेमारी की गई. लगभग एक घंटे तक चली छापेमारी में बंदियो के सेल का जांच किया गया. हालांकि छापेमारी में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. एसडीओ ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एवं रूटिंग जांच के तहत कार्रवाई की गयी है. सभी सेल का जांच किया गया. कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुई है. जेलर को जेल मैनुअल का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर राजमहल सीओ अशोक कुमार सिन्हा, उधवा बीडीओ विशाल पांडे, पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, राधानगर थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी व जेलर दिलीप कुमार मौजूद थे.
सरकारी कार्यालयों में होली की छुट्टी सिर्फ 25 को
राज्य सरकार ने 25 मार्च को होली का अवकाश घोषित किया है. कार्मिक विभाग की ओर से जारी अवकाश तालिका के मुताबिक मंगलवार 26 मार्च को सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे. इधर, ठाकुर प्रसाद कैलेंडर के मुताबिक 25 को काशी और 26 को अन्यत्र होली है, जबकि भारत सरकार की ओर से घोषित अवकाश तालिका में 25 को ही होली का अवकाश दिया गया है. ऐसे में लोगों के बीच होली की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति है. सूत्रों के मुताबिक कार्मिक विभाग होली के अवकाश की तिथि में परिवर्तन कर सकता है. हालांकि, शुक्रवार को अवकाश की तिथि में बदलाव से संबंधित कोई आदेश जारी नहीं किया गया है.