लाइव अपडेट
दुमका के हटिया परिसर में पिकअप के धक्के से व्यवसायी की मौत
दुमका नगर शहर के गांधी मैदान के समीप सोमवार देर शाम हटिया परिसर में पिकअप वैन की चपेट में आने से व्यवसायी की मौत हो गयी. मृतक अमरचंद्र हिम्मतसिंहका (55) शहर के नयापाड़ा मोहल्ले का रहने वाला था. परिजनों ने बताया कि वह हटिया परिसर स्थित किराना दुकान बंद कर स्कूटी स्टार्ट कर रहा था. उस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन के जोरदार धक्के से स्कूटी व सवार वैन में फंस गया. स्थानीय लोगों व नगर थाना पुलिस की मदद से घायल को निकालकर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा घटना की सूचना नगर थाना को दे दी गई है. हादसे के बाद चालक वैन छोड़कर फरार हो गया. वैन को जब्त कर लिया गया है.
साहिबगंज में सिक्यूरिटी गार्ड की हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजमहल- साहिबगंज जिला के राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरजोरिया (कल्याणचक) में धारदार हथियार से 35 वर्षीय प्रदीप पाना की हत्या मामले में थाना पुलिस ने हत्यारोपी बोना पाना को गिरफ्तार कर लिया है.
धनबाद के तेतुलमारी में शमशाद का शव मिला, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
धनबाद के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के एनटीसी 4 नबंर निवासी मुर्शीद आलम उर्फ गुड्डू के छोटे पुत्र शमशाद आलम (24) की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक के बड़े भाई शमशेर आलम ने शमशाद की हत्या की लिखित शिकायत तेतुलमारी थाना में की है. तेतुलमारी के थानेदार रौशन कुमार ने कहा कि प्रथमदृष्टया ऐसा नहीं लगता है कि उसकी हत्या हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई. साथ ही उन्होंने कहा कि इसका जल्द ही खुलासा हो जाएगा. दूसरी ओर, मृतक की परिजन रुखसाना परवीन ने मांग की है कि पुलिस मामले की छानबीन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे. (तेतुलमारी से उदय प्रसाद की रिपोर्ट)
सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को कार ने मारी ठोकर, मौत
सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर कोलेबिरा के महतो होटल के समीप सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को कार ने ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया. मृतक की पहचान मुड़िया निवासी सुदाम मंडल (82) के रूप में हुई है. घटना सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे की है. जानकारी के अनुसार, सुदाम मंडल कोलेबिरा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने जा रहे थे. इसी दौरान महतो होटल के समीप सड़क पार करने के दौरान जमशेदपुर की ओर जा रही कार ने ठोकर मार दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल बुजुर्ग को सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
बोकारो में इस बार नहीं होगा रावण दहन, जिला प्रशासन ने नहीं दी अनुमति
विजयदशमी मंगलवार को पूरे देश में मनाया जाएगा. इसी दिन हर जगह रावण दहन का किया जाता है. बोकारो के सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान में भारतीय संस्कृति विहार की तरफ से रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन होता रहा है. इस बार बोकारो स्टील और जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी. फलस्वरूप बोकारो में इस बार रावन दहन के कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा.
खूंटी में बड़ा हादसा
खूंटी: दुर्गा पूजा के उत्साह के बीच खूंटी में बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल, खूंटी-तमाड़ पथ में सिम्बुकेल के पास सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी, वहीं दो घायल हो गये हैं. मृतक में कदमा निवासी 18 वर्षीय अनीश बलमुचू और तिरला निवासी मनी टुडू शामिल है. वहीं घायलों में गाड़ी गांव निवासी 17 वर्षीय टिंकू टुडू और तिरला निवासी मन्नू लोहरा शामिल है. जानकारी के अनुसार रविवार रात चारों एक ही बाइक डोमिनार 400 में सवार होकर सायको जा रहे थे. इसी क्रम सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसमें मौके पर अनीश बलमुचू की मौत हो गयी. वहीं मनी टुडू की मौत रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी. अन्य दो घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.
जमशेदपुर के बड़ाबांकी डैम में दो छात्रों की डूबने से मौत
जमशेदपुर के बड़ाबांकी डैम में नहाने के दौरान दो छात्रों की मौत हो गयी है. जबकि तीसरा छात्र बाल बाल बच गया. डूबने वालों में राइन क्रूज टोप्पो(14), रोबि साइमन जॉन (16) शामिल है. घटना रविवार देर शाम की है.
कांटा टोली में सड़क हादसा
रांची के कांटा टोली के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार वो व्यक्ति एक्टिवा 6 जी स्कूटी में सवार था. घटना के बाद राहगीरों व आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी है.
पदमा दुर्गा मंडप में सुबह से उमड़ रहे भक्त, दशमी को भक्ति जागरण का आयोजन
पदमा (हजारीबाग), संजय कुमार यादव : नवमी पूजा को सुबह से लोग पदमा दुर्गा मंडप में मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. पदमा में लगभग 58 वर्षों से मां दुर्गा की पूजा हो रही है. यहां दुर्गा पूजा में खास रूप से दशमी को लगने वाले मेले का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. मेले को लेकर पूजा समिति के द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. खास कर महिला भक्तों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है. दशमी को पूजा समिति के द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
पश्चिम सिंहभूम में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, तीन घायल
पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर-सोनुआ सड़क मार्ग में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक बस ने दो मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल में सवार दो युवकों की मौत हो गयी है, जबकि दूसरे मोटरसाइकिल में सवार माता-पिता और बेटा घायल हो गए हैं. घटना बाद बस चालक वाहन सहित फरार हो गया.
साहिबगंज में दुर्गा पूजा की छुट्टी में घर आए सिक्योरिटी गार्ड की हत्या
साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटहरी पंचायत के पिपरजोरिया (कल्याणचक) में रविवार की रात को एक शख्स की हत्या कर दी गई. शख्स की हत्या उसके भाई ने ही कुल्हाड़ी से हमला कर की है. शख्स चेन्नई में सिक्योरिटी गार्ड था और दुर्गा पूजा मनाने के लिए घर आया था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
स्त्री प्रसूति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रीति रानी तारा का असामयिक निधन
कोडरमा : स्त्री प्रसूति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ और झुमरी तिलैया स्थित मां तारा क्लिनिक की चिकित्सक डॉक्टर प्रीति रानी तारा का असामयिक निधन हो गया. उनके निधन की खबर से चिकित्सा जगत में शोक की लहर है.
वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेने आज कोरिया की टीम पहुंचेगी रांची
वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेने कोरिया की टीम सोमवार 23 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे रांची पहुंचेगी. वहीं, 24 अक्तूबर को मलयेशिया, जबकि 25 अक्तूबर को चीन और थाईलैंड की टीम रांची पहुंचेगी. इसके बाद टीमें प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगी.