Loading election data...

Jharkhand Breaking News: गिरिडीह और चंदनकियारी प्रखंड के अंचलाधिकारी बदले गये

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Nutan kumari | August 24, 2023 10:56 PM

मुख्य बातें

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

गिरिडीह और चंदनकियारी के अंचलाधिकारी बदले गये

रांची : झारखंड प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारी की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है. इसके तहत गिरिडीह के अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाकुलिया का अंचलाधिकारी बनाया गया है. वहीं, बोकारो जिला अंतर्गत चंदनकियारी के अंचलाधिकारी रामा रविदास को सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत राजनगर प्रखंड का अंचलाधिकारी बनाया है. इस संबंध में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

पलामू में अमन साहू के नाम पर मांगी रंगदारी, प्राथमिकी दर्ज

मेदिनीनगर : शहर थाना क्षेत्र के चियांकी स्थित सेकंड हैंड गाड़ी शोरूम के मालिक गोविंद विश्वकर्मा से अमन साहू के नाम पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. इस संबंध में गोविंद विश्वकर्मा द्वारा शहर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, रेड़मा प्रताप नगर निवासी शोरूम के मालिक गोविंद ने पुलिस को दिये आवेदन में लिखा है कि उसके मोबाइल पर बबलू शूटर नामक शख्स ने फोन कर अमन साहू के नाम पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. कहा कि रंगदारी मांगने से उसका परिवार काफी परेशान है. इधर, पुलिस जिस नंबर से रंगदारी मांगी गई है. उसके वेरिफिकेशन व लोकेशन की जानकारी इकट्ठा कर रही है.

आईएएस भाेर सिंह यादव का ट्रांसफर कैंसिल, अब कार्मिक में देंगे योगदान

रांची : आईएएस अधिकारी भाेर सिंह यादव का ट्रांसफर विलोपित कर दिया गया है. अब उन्हें कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, रांची में योगदान देने को कहा गया है. बता दें कि पिछले दिनों सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की थी. इसी के तहत आईएएस अधिकारी भोर सिंह यादव को वाणिज्य कर आयुक्त बनाया गया था. लेकिन, 24 अगस्त, 2023 को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर इस ट्रांसफर को विलोपित करते हुए कार्मिक में योगदान करने का आदेश जारी किया.

कोडरमा के चंदवारा में सड़क हादसा, दो की मौत

चंदवारा : कोडरमा जिला अंतर्गत चंदवारा थाना क्षेत्र के खबारो करौंजिया पुल के पास गुरुवार को तीन बाइक के बीच हुई टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गये. मृतकों की पहचान सूरज कुमार पिता बहादुर यादव व निकेश कुमार यादव पिता महेश यादव निवासी करौंजिया चंदवारा के रूप में हुई है. वहींख् घायलों में नितेश कुमार पिता मुंशी यादव निवासी कराँजिया व मिथुन राणा निवासी भटबिगहा शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, दो बाइक व एक स्कूटी पर सवार चार युवक चंदवारा की ओर से आ रहे थे. इसी दौरान खबारो पुल करौंजिया के पास इनका वाहन आपस में टकरा गया. घटना में घायल चारों युवकों को तत्काल सदर अस्पताल, कोडरमा ले जाया गया, जहां सूरज कुमार व निकेश कुमार यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ रांची में मामला दर्ज

रांची : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पर गुरुवार को रांची में केस दर्ज हुआ है. संकल्प यात्रा पर निकले बाबूलाल मरांडी पर सरकार प्रायोजित यह चौथा मुकद्दमा है. इस कार्रवाई को असहिष्णु बताते हुए झारखंड प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जुबानी हमला बोला है. कहा कि बाबूलाल मरांडी के संकल्प यात्रा को अबतक जनता का प्यार और भरपूर समर्थन मिला है. इससे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन परेशान हैं और सरकार डरी हुई है.

गुमला में मिक्सचर मशीन मिस्त्री का दाहिना हाथ कटकर हुआ अलग

गुमला : शहर से सटे तिर्रा गांव निवासी 28 वर्षीय संजय साहू का दाहिना हाथ मिक्सचर मशीन से कटकर अलग हट गया है. बताया जा रहा है कि संजय साहू गुमला में पुलिया निर्माण में लगा हुआ था. मशाला बनाने के लिए मिक्सचर मशीन का उपयोग किया जा रहा था. लेकिन, मिक्सचर मशीन ठीक से कम नहीं कर रहा था. जिसमें वह मिक्सचर मशीन में ग्रीस ल डाल रहा था. ग्रीस डालने के लिए उन्होंने अपना दाहिना हाथ डाला था. इसी दौरान मिक्सकर मशीन चलने लगा. जिससे उसका दाहिना हाथ बुरी तरह मिक्सचर मशीन से कुचलकर कट कर अलग हट गया. आनन-फानन में उसे गुमला सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद तुरंत रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.

बेथेसदा में क्विक मैथ्स कंप्यूटेशन स्ट्रेटजी एंड वैदिक मैथेमैटिक्स पर कार्यशाला

रांची : बेथेसदा गर्ल्स हाई स्कूल में ‘क्विक मैथ्स कम्प्यूटेशन स्ट्रेटजी एंड वैदिक मैथेमैटिक्स’ पर माही (मौलाना आजाद ह्यूमेन इनिशिएटिव) की ओर से 24 अगस्त को कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें 10वीं की लगभग 100 छात्राओं ने भाग लिया. कार्यशाला में छात्राओं को बिना कलम और कॉपी के गणित के प्रश्नों को हल करने का तरीका बताया गया. मेंटर सरवर इमाम खान और सहयोगी मोहम्मद सलाउद्दीन ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया. आगामी बोर्ड परीक्षा में सवाल हल करने के कुछ टिप्स भी दिये. कार्यशाला ने छात्राओं को वैदिक गणित के बारे में बताया गया. स्कूल के शिक्षकों ने माही को कार्यशाला आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया.

हिमाचल में गुमला के दंपती की मौत, शव लाने के लिए श्रम विभाग का चक्कर काट रहे परिजन

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिला अंतर्गत चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ थाना स्थित केरागानी गांव के झालू उरांव व उसकी पत्नी राजकुमारी देवी की हिमाचल प्रदेश में काम करने के दौरान मौत हो गयी. दंपती गरीबी के कारण हिमाचल प्रदेश में मजदूरी करने गये थे. जहां बुक लैंड से दबने से दोनों की जान चली गयी. घटना 23 अगस्त की है. दोनों दंपती हिमाचल प्रदेश के बलिया गांव थाना मुशर्रा में मजदूरी का काम करते थे. जहां अचानक बाढ़ आने से दोनों मजदूरों की दबने से मौत हो गयी. दंपती की मौत के बाद शव लाने की मांग को लेकर परिजन प्रशासन के कार्यालयों का चक्कर काटते रहे. परंतु, किसी ने ध्यान नहीं दिया. परिजनों ने बताया कि वे अपने फरियाद लेकर श्रम विभाग, गुमला भी गये थे. लेकिन, उनका दुख-दर्द नहीं सुना गया. मजदूर संघ सीएफटीयूआई ने इसकी जानकारी देते हुए तत्काल पहल करते हुए प्रवासी श्रम विभाग को सूचना दी. साथ ही कहा है कि उनके शव को अपने घर लाने में पदाधिकारी सहयोग करें. मजदूर संघ के प्रदेश सचिव जुम्मन खान ने जिला प्रशासन व प्रवासी नियंत्रण कक्षा के पदाधिकारी से मांग किया है कि दोनों मजदूरों के शव को गुमला लाया जाये.

राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में टाटीझरिया के ऋषिकेश का हुआ चयन

टाटीझरिया (हजारीबाग), सोनू पांडेय : हजारीबाग जिला अंतर्गत टाटीझरिया का रहनेवाला दिव्यांग क्रिकेटर ऋषिकेश चौधरी (18 वर्ष) का बीसीसीआई द्वारा मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आठ सितंबर, 2023 से आयोजित मेयर कप और राजस्थान के उदयपुर में 25 सितंबर से होने वाले तीसरे नेशनल टी-20 क्रिकेट में चयन हुआ है. इस चयन को लेकर परिवार सहित क्रिकेट खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है. टाटीझरिया निवासी संजीत चौधरी और रीना चौधरी के पुत्र ऋषिकेश का क्रिकेट के प्रति उसका जुनून शारीरिक दिक्कतों को पीछे छोड़ राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कुछ करने के लिए प्रेरित कर रहा है. इससे पहले ऋषिकेश झारखंड टीम से बिहार में क्रिकेट खेल चुका है. दो भाई और एक बहन में सबसे बडे ऋषिकेश का क्रिकेट के प्रति जुनून बचपन से ही रहा है. दाहिने पैर से दिव्यांग होने के बावजूद ऑलराउंडर प्रदर्शन से वह अपने बलबूते टीम को कई टूर्नामेंट जिता चुका है. इसके क्रिकेट को निखारने में चाचा मुकेश कुमार चौधरी एवं आरजी क्रिकेट एकेडमी के कोच गोपाल कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. ऋषिकेश रांची में रहकर सुजीत कुमार से भी क्रिकेट के गुर सीखे हैं. झारखंड से दिव्यांग नेशनल टीम के ट्रायल में शामिल कुल 44 में से 15 खिलाडियों का चयन हुआ है. इसमें से हजारीबाग जिला से एकमात्र ऋषिकेश का चयन हुआ है. ऋषिकेश के पिता दुकानों में जा-जाकर प्लास्टिक सप्लाई का काम करते हैं. घर की स्थिति देखते हुए ऋषिकेश को सरकार से सहयोग की अपेक्षा है, ताकि वह भविष्य में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल कर अपने देश का नाम रोशन कर सके. ऋषिकेश लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन व लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलर है. वह पढाई में काफी कुशाग्र बुद्धि का है. वर्तमान में वह क्रिकेट के साथ बीबीए प्रथम सेमेस्टर का छात्र भी है.

इचाक-पदमा सीमा क्षेत्र के चमेली झरना में युवक-युवती का मिला शव, नहीं हुई पहचान

इचाक : हजारीबाग जिले के इचाक-पदमा थाना सीमा क्षेत्र के सालपरनी चमेली झरना में एक युवक-युवती का शव बरामद हुआ है. थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. शव सड़ जाने की वजह से चेहरा पहचानने योग्य नहीं है. दोनों शव को चमेली झरना में तैरता हुआ ग्रामीणों ने देखा. तत्काल इसकी सूचना पदमा पुलिस को दिया. पदमा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को निकलवाने की कोशिश में जुट गए. लोगों के सहयोग से दोनों शव को बाहर निकाला गया. सूचना पाकर इचाक थाना के एसआई मनोज कुमार राणा दलबल के साथ चमेली झरना पहुंचे. दोनों थाना के पुलिस पदाधिकारी ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हजारीबाग भेजा दिया. इधर, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल तेज कर दी है.

पलामू में हत्या के मामले में एक को आजीवन कारावास

मेदिनीनगर : जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) सह स्पेशल कोर्ट एससी एसटी के जज संतोष कुमार की अदालत ने हत्या के एक मामले में कोटिया निवासी अमित कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. विभिन्न धाराओं में दोषी के खिलाफ आर्थिक दंड भी लगाया गया है. अर्थ दंड की राशि जमा नहीं करने पर दोषी को दो माह से एक साल तक अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतान होगी. इस मामले में तरहशी में 23 फरवरी, 2017 को सूचक उदयपुर निवासी संजय पासवान ने दोषी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. दर्ज प्राथमिक में आरोप लगाया गया था कि 22 फरवरी, 2017 को रात कुछ लोगों ने घर में आग लगा दी थी. इस अगजनी में संजय पासवान की पत्नी और मां की मौत हो गयी. वहीं, बेटा घायल हो गया. बताया गया कि जमीन विवाद को लेकर आरोपियों ने हत्या की नीयत से घर में आग लगायी थी.

झारखंड के जेलों में उम्रकैद की सजा काट रहे 28 कैदी होंगे रिहा

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की 29वीं बैठक गुरुवार को संपन्न हुई. इस बैठक में राज्य के विभिन्न जेलों में उम्र कैद की सजा काट रहे 41 कैदियों के रिहाई से संबंधित समीक्षा की गई. इसके तहत 28 कैदियों को रिहा करने पर सहमति बनी. समीक्षा के क्रम में अदालतों, संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक, जेल अधीक्षक और प्रोबेशन पदाधिकारी के मंतव्य पर गहन विचार-विमर्श के बाद राज्य के विभिन्न जेलों में आजीवन सजा काट रहे 28 कैदियों को रिहा करने पर स्वीकृति दी गई. इस मौके पर सीएम ने अधिकारियों से कहा कि इस बैठक में जिन कैदियों की रिहाई सुनिश्चित की गई है उनका सामाजिक पुनर्वास आवश्यक है. संबंधित विभाग के अधिकारी एक बेहतर कार्य योजना बनाकर इन कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करें. जेल से रिहा होने के बाद ऐसे कैदियों की गतिविधियों की निरंतर ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

खूंटी के मुरहू में पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार, लेवी के रुपये और हथियार बरामद

खूंटी : जिला पुलिस पीएलएफआई के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसके तहत सायको और मुरहू थाना तथा एसएसबी हुंठ की संयुक्त टीम ने मुरहू थाना क्षेत्र के रोवाली से जानुमपीड़ी जाने के पथ से पीएलएफआई सदस्य मुरहू के गुमपुड़ू निवासी लक्ष्मण पूर्ति को हथियार और लेवी के रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी लोडेड कट्टा, .315 बोर की छह गोली, पीएलएफआई का चंदा रसीद, 46 हजार रुपये नगद, मोबाइल और अन्य घरेलू उपयोगी सामान बरामद की है. एसडीपीओ अमित कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के सदस्य किसी घटना को अंजाम देने के लिए मुरहू के जंगल में भ्रमणशील हैं. सूचना के आधार पर रोवावली से जानुमपीड़ी जाने वाले पथ पर पुलिस ने अभियान चलाया. इस दौरान एक बाइक में सवार तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने उन्हें खदेड़ा. जिसमें एक व्यक्ति लक्ष्मण पूर्ति को पकड़ा गया. वहीं, दो अन्य बाइक छोड़कर भाग निकला. तलाशी लेने पर लक्ष्मण के पास से हथियार और अन्य सामान बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि लक्ष्मण और उसके सहयोगी स्थानीय हाट बाजारों से लेवी वसूलने का काम करता था. वह किस दस्ते के लिए काम करता था इसकी छानबीन की जा रही है. छापेमारी अभियान में सायको थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, मुरहू थाना के पुअनि लक्ष्मण चौधरी, एसएसबी हुंठ के निरीक्षक मृत्युंजय कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.

जमशेदपुर में देश की पहली हाइड्रोजन ईंधन से जुड़े उद्योग की स्थापना का मार्ग प्रशस्त

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत की पहल पर जमशेदपुर में देश की पहली हाइड्रोजन ईंधन से जुड़े उद्योग की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है. इस संबंध में शुक्रवार (25 अगस्त 2023) को धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में 354.28 करोड़ रुपए के निवेश से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर होगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे. उद्योग विभाग और टीसीपीएल ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड (टीजीईएसपीएल) के बीच करार होगा. एमओयू के बाद जमशेदपुर में देश की पहली हाइड्रोजन ईंधन से जुड़े उद्योग की स्थापना की जाएगी.

इटखोरी में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

इटखोरी : चतरा जिला अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र के दुधोरी गांव निवासी शालिग्राम उपाध्याय की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. उसके गले व शरीर में हमले का निशान है. उसका शव कृषि फार्म के पास मनोज दुसाध के होटल में जमीन पर गिरा हुआ मिला है. गुरुवार की सुबह लोगों ने उसका शव देखा, उसकी पहचान उसके बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से हुई. घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर शिवप्रकाश कुमार व थाना प्रभारी विनोद कुमार पहुंचे. घटनास्थल पर शराब का खाली बोतल, गमछा, मोबाइल फोन व बाइक मिला है. उसके पुत्र रोशन कुमार ने कहा कि बुधवार सुबह 10 बजे घर से निकले थे. शाम लगभग छह बजे उसे ऊंटा मोड़ के पास देखा गया था. इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. अनुसंधान जारी है. पुलिस हर पहलुओं की जांच कर रही है.

रांची के सोनाहातू में वज्रपात से 6 महिला घायल, रिम्स रेफर, एक की हालत गंभीर

सोनाहातू : रांची जिला अंतर्गत सोनाहातु गांव में ठनका गिरने से खेत में काम कर रही 6 महिला घायल हो गयी. घायलों को तत्काल रिम्स रेफर कर दिया गया है. इसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

ईडी के दूसरे समन के खिलाफ सीएमओ से आई चिट्ठी, सीएम नहीं हुए हाजिर

ईडी ऑफिस मुख्यमंत्री की चिट्ठी लेकर डाकिया पहुंचा. ईडी के दूसरे समन के खिलाफ सीएमओ से चिट्ठी आई. डाकिया बोला इसमें क्या है नहीं पता, एयरपोर्ट भी जाना है, प्रोजेक्ट भवन भी जाना है.

रांची के पूर्व डीसी प्रदीप कुमार पहुंचे ईडी ऑफिस

सूत्रों से मिल जानकारी के अनुसार रांची के पूर्व डीसी प्रदीप कुमार ईडी ऑफिस पहुंचे हैं.

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो पहुंचे गिरिडीह, डुमरी में जनसभा को किया संबोधित

गिरिडीह : डुमरी में हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार - प्रसार का दौर लगातार चल रहा है. एक तरफ एनडीए के प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने के लिए भाजपा और आजसू के नेताओं के द्वारा जनसभा किया जा रहा है, तो दूसरी ओर इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में भी प्रचार - प्रसार का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज डुमरी प्रखंड के खुदीसार पंचायत में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा में मुख्य रूप से आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो शामिल हुए. इस दौरान आजसू और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सुदेश महतो का भव्य स्वागत किया. इस जनसभा में सैकड़ो की संख्या में लोगों का भी जुटान हुआ.

हजारीबाग के चमेली झरना से युवक- युवती का शव बरामद

हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के चमेली झरना से एक युवक और एक युवती का शव को इचाक पुलिस ने बरामद किया है. जांच में पुलिस जुट गई है.

गुमला में सांप काटने के सदमे से ही महिला की हुई मौत

गुमला में सांप डसने के बाद छत्तीसगढ़ कमलापुर निवासी सुगंती कुजूर 32 वर्षीय की डुमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को मौत हो गई. मृतक का पति लारंगसाय मिंज ने बताया कि उसे सांप ने नहीं काटा था. सांप काटने के सदमे से उसकी मौत हो गई. आगे बताया कि हमलोग सपरिवार अपने घर कमलापुर में सोए हुए थे कि अचानक से गुरुवार को भोर में 4 बजे के आसपास मेरी पत्नी ने हल्ला मचाया तीनों परिवार उठे तो देखा कि एक करैत सांप बिछौना में बैठा था. मैंने उसे डंडे से मर दिया उसके बाद हमलोग दोनों पति पत्नी सुबह में एक मोटर साईकिल से टांगरडीह ग्राम अपने रिश्तेदार के घर पहुंचे. उसके बाद भी मेरी पत्नी को सांप काटने का भय था, इसलिए रिश्तेदारों के साथ इलाज कराने के लिए सुबह सीएचसी डुमरी पहुंचे. वहां चिकित्सक के द्वारा बीपी वगैरह का जांच चल ही रहा था कि अचानक से मेरी पत्नी ने दम तोड़ दी.

ईडी ऑफिस के बाहर हलचल हुई तेज, ऑफिस के बाहर पुलिसकर्मी तैनात

ईडी ऑफिस के बाहर हलचल तेज हो गई है. पुलिसकर्मियों को ऑफिस के बाहर तैनात किया गया है.

अवैध खनन व ईडी गवाह विजय हांसदा मामले में सीबीआई की 7 सदस्यीय टीम साहिबगंज पहुंची

साहिबगंज : करोड़ों के खनन घोटाले व ईडी के गवाह नींबू पहाड़ प्रधान विजय हांसदा को बरगलाने सहित अन्य मामले की करने जांच पड़ताल करने गुरुवार सुबह वनांचल एक्सप्रेस से सीबीआई की 7 सदस्यीय टीम साहिबगंज पहुंची है. सीबीआई इस आगमन पर होने वाले पूछताछ मे शहर कई नामचीन पत्थर व्यवसायी व कुछ अफसरों से सीबीआई कई मामले में पुछताछ कर सकती है.

आज जसीडीह पहुंचेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, तैयार पूरी

भाजपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा के तहत विशाल जनसभा आज जसीडीह उच्च विद्यालय मैदान में होगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को कार्यक्रम स्थल पर भाजपा के जिला प्रभारी बबलू भगत, जिला उपाध्यक्ष राकेश नरौने सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारियों ने पहुंच कर जायजा लिया. कहा कि, गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष की विशाल जनसभा होगी. उनके आगमन पर महिला मोर्चा की बहनों द्वारा पुष्प वर्षा व तिलक लगाकर उनका स्वागत करेगी. इसके साथ ही आदिवासी परंपरागत तरीके से आदिवासी नृत्य के साथ अभिनंदन किया जायेगा. जनसभा को लेकर पूरे शहर में पार्टी के झंडे व बैनर लगाये गये हैं. इस मंच से प्रदेश अध्यक्ष जनसभा के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ताओं व जनता को संबोधित करेंगे. साथ ही सभी कार्यकर्ताओं में आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर जोश भरेंगे. 2024 में केंद्र व राज्य में भाजपा पार्टी की सरकार बनानी है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी से जुड़ जाने के लिए जोश भरने का कार्य करेंगे.

चतरा में गला रेतकर युवक की हत्या, पुलिस कर रही है मामले की जांच

चतरा: इटखोरी बाजार के समीप एक युवक का गला रेतकर व पेट में चाकू मारकर हत्या की गई. युवक की पहचान शालिग्राम उपाध्याय सदर थाना क्षेत्र के सिकीद पंचायत के दुधौरी गांव का रहने वाला है. सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर शिवप्रकाश व थाना प्रभारी विनोद कुमार घटना स्तर पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. उसकी हत्या किसने की और क्यों किया गया इसकी जानकारी जुटाने में पुलिस लग गई है.

पलामू में नक्सलियों ने वाहनों में लगाई आग, एसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा

पलामू : हुसैनाबाद के महुदंड में नक्सलियों द्वारा वाहन में आग लगा दी है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया.

यूजी नामांकन के तीसरे चरण में आए सिर्फ 3840 आवेदन, मेरिट लिस्ट आज

धनबाद. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के संबद्ध और अल्पसंख्यक कॉलेजाें के साथ अंगीभूत कॉलेजो में वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए सिर्फ 3840 आवेदन आये हैं. इनके लिए गुरुवार को मेरिट लिस्ट जारी होगी. शुक्रवार से चयनित छात्रों का संबंधित कालेजों में प्रमाणपत्र सत्यापन शुरू होगा. 31 अगस्त तक सत्यापन की अंतिम तिथि है. जिन विषयों में पहले से अधिक आवेदन थे, उनके लिए आवेदन नहीं लिया गया है. टुंडी, झरिया और गोमिया के नए डिग्री कालेज के लिए भी तीसरे चरण में आवेदन लिया गया है. इन तीनों कालेज के छात्रों की मेरिट लिस्ट भी गुरुवार को जारी होगी.

हाईकोर्ट ने डीजीपी को सशरीर उपस्थित होने का दिया निर्देश, आज फिर होगी सुनवाई

झारखंड हाईकोर्ट ने रांची के फतेहउल्लाह रोड स्थित सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस एमवाई इकबाल की जमीन पर भू माफिया द्वारा कब्जा करने के मामले में स्वत: संज्ञान से दर्ज याचिका पर सुनवाई की. जस्टिस एस चंद्रशेखर व जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की खंडपीठ ने राज्य सरकार का पक्ष सुनने के बाद राज्य के डीजीपी को अगली सुनवाई के दौरान सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया. खंडपीठ ने डीजीपी को सुरक्षा के मामले में जानकारी लेने के उद्देश्य से बुलाया है. मामले की अगली सुनवाई 24 अगस्त को होगी.

एचईसी कर्मियों ने मुख्यालय का किया घेराव, आमसभा आज

एचईसी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर कर्मचारियों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर बुधवार की सुबह आठ से एक बजे तक मुख्यालय का घेराव किया. इस दौरान प्रबंधन की ओर से शाम साढ़े चार बजे वार्ता के लिए बुलाया गया. गुरुवार को 10 बजे मुख्यालय के समीप आमसभा होगी. इसमें बुधवार की वार्ता में हुई चर्चा की जानकारी कर्मचारियों को दी जायेगी. एचइसी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के लालदेव सिंह ने सभी कर्मचारियों से अपील की है कि वे गुरुवार को होनेवाली आमसभा में हिस्सा लें.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज ईडी करेगी पूछताछ

ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है. हालांकि मुख्यमंत्री की ओर से अबतक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है कि वह इडी कार्यालय पूछताछ के लिए जायेंगे या फिर दोबारा समय लेंगे. प्रोजेक्ट भवन में जब मीडिया ने उनसे पूछा कि कल क्या होगा. तो उन्होंने इतना ही कहा : आप सब के साथ ही रहेंगे. इधर, सूत्रों ने बताया कि सीएम लगातार विधि-विशेषज्ञों से इस मुद्दे पर राय ले रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के भी बड़े अधिवक्ताओं के संपर्क में हैं. हालांकि अभी तक सीएम की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है.

आज एचईसी मुख्यालय से निकाली जायेगी तिरंगा यात्रा

रांची. चंद्रमा के साउथ पोल पर पहुंचने की खुशी में एचईसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने खुशी मनायी. सभी मुख्यालय गेट पर एकजुट हुए व लैंडिंग के साथ ही भारत माता, इसरो और एचइसी की जय के नारे लगाये. चंद्रयान-3 के कुछ महत्वपूर्ण उपकरण एचइसी ने भी बनाया है. इस अवसर पर प्रेम शंकर पासवान, पूर्णेंदु दत्त मिश्र, शशि कुमार, सुभाष चंद्रा, धनंजय कुमार, तनवीर आलम, संतोष कुमार, अविनाश कुमार, रामाशंकर प्रसाद, सुनील कुमार व अन्य कर्मचारी मौजूद थे. आज सुबह 10:30 बजे एचइसी मुख्यालय से तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version