लाइव अपडेट
सीएम से मिले गुमला विधायक, क्रिसमस की दी बधाई
गुमला विधानसभा के झामुमो विधायक भूषण तिर्की ने मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर क्रिसमस एवं नववर्ष की बधाई दी. क्रिसमस पर्व की खुशी में उन्हें केक भेंट किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी विधायक भूषण तिर्की सहित गुमला धर्मप्रांत के पूरे मसीही समाज व राज्यवासियों को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं.
जामताड़ा में बिजली का तार खींचने में टावर गिरा, दो मजदूरों की मौत
जामताड़ा जिले के नारायणपुर के बाकुंडीह गांव में शनिवार को बिजली का तार खींचने के क्रम में टावर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गयी. दोनों मृतक मजदूर की पहचान देवघर जिले के सारठ थाना क्षेत्र के जमुवासोल गांव के कमल हेम्ब्रम व बुलेट टुडू के रूप में हुई है. मजदूरों ने मांग की है कि मृतक के परिजन आने के बाद शव को उठाने दिया जायेगा.
चोरी की बाइक खरीद-बिक्री करने वाले 4 चोर अरेस्ट
कोडरमा के झुमरीतिलैया में चोरी की बाइक खरीद-बिक्री करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को तिलैया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में राहुल कुमार, प्रकाश कुमार, चंदन कुमार, व दीपक बाबू उर्फ आर्यन राज शामिल हैं. इस मामले में गोलू नामक एक युवक फरार है.
20 लाख की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग : 20 लाख रुपये की अफीम लेकर कोलकाता जा रहे दो तस्करों को हजारीबाग पुलिस ने शनिवार की सुबह गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति के नेतृत्व में की गयी. एसपी मनोज रतन चोथे की सूचना पर सदर एसडीपीओ ने टीम गठित कर हजारीबाग के नया बस स्टैंड में छापामारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया.
वर्ल्ड कप जीतकर रांची लौटे सुजीत मुंडा, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर किया स्वागत
वर्ल्ड कप जीतकर सुजीत मुंडा रांची लौट गये हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर वर्ल्ड कप जीतकर लौटे सुजीत मुंडा का राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक राजेश कच्छप, सामाजिक कार्यकर्ता परमेश्वर सिंह और रंजन यादव ने स्वागत किया.
ED कार्यालय पहुंचे विधायक अनूप सिंह
विधायक कैश कांड में जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह से आज पूछताछ होगी. ED कार्यालय पहुंचे चुके हैं विधायक अनूप सिंह.
जबलपुर शक्ति पूंज एक्सप्रेस के परिचालन में बदलाव
गाड़ी संख्या 11447/11448 जबलपुर-हावड़ा- जबलपुर शक्ति पूंज एक्सप्रेस के परिचालन में बदलाव किया गया है. 11447 जबलपुर- हावड़ा शक्ति पूंज एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ 24.12.22 से 26.12.22 तक भाया गढ़वा- गढ़वा रोड बाइपास लिंक केविन- सिगसिगि - जपला- सिगसिगि- गढ़वा रोड- बरकाकाना होकर चलेगी. 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्ति पूंज एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ 24.12.22 से 27.12.22 तक भाया गढ़वा रोड- सिगसिगि- जपला- सिगसिगि- गढ़वा रोड बाइपास लिंक केविन- गढ़वा होकर चलेगी.
विधायक कैश कांड में अनूप सिंह से ईडी की पूछताछ आज
विधायक कैश कांड में जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह से आज पूछताछ होगी. विधायक कैश कांड के सिलसिले में इडी ने इसीआइआर दर्ज करने के बाद अनूप सिंह को 16 दिसंबर को समन जारी कर 24 दिसंबर को हाजिर होने का निर्देश दिया था. अनूप सिंह द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर कोलकाता पुलिस ने 31 जुलाई को विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को गिरफ्तार किया था. उनके पास से करीब 49 लाख रुपये जब्त किये गये थे.