Jharkhand Breaking News: सिमडेगा के लरबा गांव में हाईवा ने कचहरी भवन में मारी टक्कर, चालक की मौत
Jharkhand Breaking News Live Updates: गिरिडीह के पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय के एक होटल से एसीबी की टीम ने एक पंचायत सेवक को घूस लेते गिरफ्तार किया है. झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News Live Updates: गिरिडीह के पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय के एक होटल से एसीबी की टीम ने एक पंचायत सेवक को घूस लेते गिरफ्तार किया है. झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
सिमडेगा के लरबा गांव में हाईवा ने कचहरी भवन में मारी टक्कर, चालक की मौत
सिमडेगा : कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लरबा गांव में हाईवा अनियंत्रित होकर तहसील कचहरी से टकरा गयी. जिससे तहसील कचहरी भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में हाईवा चालक की मौत हो गयी. साथ ही हाईवा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी के अनुसार, हाईवा कोलेबिरा से रांची की ओर जा रही थी. जैसे ही हाईवा लरबा गांव के समीप पहुंची चालक ने नियंत्रण खो दिया. फलस्वरुप हाईवा अनियंत्रित होकर तहसील कचहरी भवन को जोरदार ठोकर मार दी . इस घटना में वाहन चालक हाईवा चालक वाहन के केबिन में ही दब गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवा में फंसे चालक को बाहर निकाला. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोलेबिरा लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सिमडेगा सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान चालक की मौत हो गयी.
हेमंत ने खुद बाहरी को बना रखा है अपना एजेंट : बाबूलाल मरांडी
देवघर : खतिायनी जोहार यात्रा के दौरान सीएम हेमंत सोरेन द्वारा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को बाहरी लोगों के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाने पर देवघर में बाबूलाल मरांडी ने आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत खुद बाहरी लोगों को अपना एजेंट बना रखे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि धोती-साड़ी योजना की राशि गरीबों के खाते में भेजने की बजाए मुंबई की कंपनी को ठेका दे रखा है. सीएम खुद बाहरी लोगों से घिरे हुए हैं. श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा जैसे राष्ट्रीय पार्टी है, इसलिए पूरे देश के लोगों के साथ जुड़कर रहते हैं.
कोडरमा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की मिली सजा
कोडरमा : एडीजे- 3 (जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय) तरुण कुमार की अदालत ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के एक मामले में सुनवाई करते हुए आरोपी नवलशाही के शेरसिंघा निवासी बबलू हेंब्रम को 20 साल की सजा सुनायी है. साथ ही 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की रकम नही देने पर आरोपी को एक साल अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी. बता दें कि पीड़िता ने प्राथमिकी में बताया था कि 14 सितंबर, 2020 की रात को जब वह घर में अकेली थी, उसी समय गांव के बबलू हेंब्रम घर आया और मुंह दबाकर मुझे शेरसिंघा जंगल ले जाकर मेरे साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. साथ ही रात भर मुझे जंगल में रखकर दूसरे दिन छोड़ दिया. मामले को लेकर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. इधर, कोअदालत में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष से दलीलें सुनने और अभिलेख पर उपस्थित साक्ष्यों का अवलोकन करते हुए कोर्ट ने आरोपी बबलू हेंब्रम को सजा सुनायी.
गोमिया के संतोष कुमार महतो की मुंबई में हुई मौत
ललपनिया (नागेश्वर) : बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड के नरकडी गांव के एक युवक की मौत मुंबई में हो गयी है. 21 वर्षीय संतोष कुमार महतो का शव संदिग्ध अवस्था में रुम में मिला. घटना के बाद रेस्टोरेंट के मालिक की सूचना पर मुंबई के अंधेरी थाना की पुलिस शव को कब्जे में लिया है. इस मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि संतोष साल 2019 से मुंबई के अंधेरी ईस्ट स्थित अरासा रेस्टोरेंट में काम कर रहा था, जहां सोमवार की रात संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. इधर, मुंबइ में रह रहे गोमिया निवासी सहयोग जीवन फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र दास अपने स्तर से संतोष के शव को गोमिया भेजने में जुटे हैं.
ACB ने गिरिडीह के पीरटांड़ से एक पंचायत सेवक को घूस लेते किया गिरफ्तार
गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय के एक होटल से एसीबी की टीम ने एक पंचायत सेवक को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि पंचायत सेवक सहदेव महतो चिरकी स्थित एक होटल में खाना खाने गए थे. इसी बीच अचानक एसीबी की टीम आ पहुंची. रिश्वत के साथ पंचायत सेवक को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद से पूरे प्रखंड में चर्चा का विषय बन गया है. इधर, एसीबी की टीम ने पंचायत सेवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी.
विधायक ढुल्लू महतो समेत तीन को हाईकोर्ट से मिली जमानत
झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस नवनीत कुमार की अदालत ने विधायक ढुल्लू महतो, राजेश गुप्ता और चुनचुन गुप्ता की ओर से दायर क्रिमिनल रिवीजन याचिका पर सुनवाई के बाद जमानत की सुविधा प्रदान की.
पश्चिमी सिंहभूम में IED ब्लास्ट में घायल युवक को किया रेफर
पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत कुरकुटिया गांव के पास नक्सलियों द्वारा लगाया गया एक आईडी ब्लास्ट हो गया. जिससे एक युवक घायल हो गया. घटना के गोइलकेरा पुलिस के सहयोग से घायल युवक को गोइलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उसकी स्थिति को देखते हुए उसे डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए चाईबासा रेफर कर दिया है.
गिरिडीह में नक्सलियों ने छोड़ा पर्चा
झारखंड- बिहार के सीमांत इलाके में नक्सलियों के द्वारा हस्तलिखित पर्चा छोड़े जाने का मामला सामने आया है. भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के महेशकिशोर गांव से समीप नवनिर्मित पुलिया पर पर्चा रखा हुआ था. पर्चा में धरपहरी (गुनियाथर) से भेलवाघाटी तक बन रहे सड़क व पुल पर रोक लगाने, पुल व सड़क निर्माण में लगे कंपनी के संवेदक व एक कर्मी को लेवी की राशि पहुंचा देने को कहा गया है.
पश्चिम सिंहभूम के आराहसा में IED ब्लास्ट, एक युवक घायल
पश्चिम सिंहभूम के आराहसा के पास आईडी ब्लास्ट में 18 वर्षीय युवक घायल हो गया है. फिलहाल, उसे गोइलकेरा सीएचसी में इलाज चल रहा है.
टाटा कॉलेज मैदान में CM की खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम शुरू
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम के अपने दो दिवसीय दौरे पर चाईबासा टाटा कॉलेज मैदान में पश्चिमी सिंहभूम एवं सिमडेगा जिले के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक तय समय से 1 घंटा लेट 12 शुरू की. हालांकि समीक्षा बैठक को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली गई थी. खाना की समीक्षा बैठक में संबंधित पदाधिकारियों के अलावा अन्य किसी को शामिल होने की इजाजत नहीं थी. वही संबंधित पदाधिकारियों को प्रशासन की ओर से कोट या ब्लेजर महानना जरूरी जरूरी बताया गया था.
जमशेदपुर में इंडियन नेवी के कर्मचारी के घर लाखों की चोरी
गोविंदपुर थानांतर्गत यशोदा नगर विजय पथ निवासी ले देवेंद्र सिंह के घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के गहने की चोरी कर ली. घटना सोमवार देर रात की है. पड़ोस के लोगों को जब देवेंद्र सिंह के घर का ताला टूटा दिखा तो उन लोगों ने पुलिस और देवेंद्र सिंह दोनों को फोन कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. चोरी कितने की हुई है , इसके बारे में अब तक पक्की जानकारी नहीं मिल पायी है. लेकिन चोरों ने घर में रखे गहने की चोरी कर ली है.
गम्हरिया के जंगल में मिला फंदे से झूलता महिला का शव
गम्हरिया. कांड्रा-चौका मार्ग पर कांड्रा थाना अंतर्गत लखना सिंह घाटी के पास जंगल से पुलिस ने फंदे से झूलता एक महिला का शव बरामद किया. शव काफी पुराना हो जाने की वजह से पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को जब पत्ता चुनने के लिए स्थानीय ग्रामीण जंगल की ओर गये तो पेड़ में साड़ी के सहारे महिला के फंदे से झूलते देखा गया. इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
पूर्वी सिंहभूम के DC के खिलाफ धरने पर बैठे जिला परिषद के निर्वाचित प्रतिनिधि
पूर्वी सिंहभूम के समाहरणालय सभागार के समक्ष मंगलवार को जिला परिषद की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य सहित विभिन्न पंचायतों से आए मुखिया और वार्ड सदस्यों ने धरना दिया. इसे महाधरना का नाम दिया गया. पंचायत प्रतिनिधियों का आरोप है कि उपायुक्त सह प्रभारी उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी विजया जाधव अपने अधिकारों का उल्लंघन कर रही हैं. उन्होंने नियमों की अनदेखी करते हुए बिना जिला परिषद की अनुमति के जन सेवकों का मनमाने तरीके से तबादला कर दिया.
दल-बदल मामले में बाबूलाल मरांडी की याचिका हाईकोर्ट से खारिज
दल-बदल मामले में बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी की याचिका पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश राजेश शंकर की अदालत ने फैसला सुनाया. इनकी याचिका अदालत ने खारिज कर दी. अदालत ने कहा कि मामला स्पीकर कोर्ट में लंबित है. ऐसे में फिलहाल इस मामले में हस्तक्षेप करना उचित नहीं है.
चाईबासा में CM हेमंत सोरेन ने जनता से की मुलाकात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चाईबासा परिसदन में जनता से मुलाकात की, उनकी समस्याओं को सुना और पदाधिकारियों को इनके त्वरित समाधान के लिये निर्देश दिए है.
हड़ताली स्वास्थ्य कर्मी आज से करेंगे अनशन
राज्य में पिछले आठ दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत आंदोलन चला रहे स्वास्थ्य अनुबंधकर्मी हर रोज विरोध का अलग-अलग तरीका अपना रहे हैं. वार्ता न होने से नाराज कर्मियों ने 24 जनवरी से आमरण अनशन शुरू करने का ऐलान कर दिया है. रविवार को जहां मानव शृंखला बनाकर एकजुटता का परिचय दिया तो वहीं, सोमवार को कर्मचारियों ने रक्तदान कर समर्थन जुटाने का प्रयास किया. मौके पर कुल 34 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान के जरिये हम राज्य के लोगों से जुड़ना चाहते हैं.
आज बाबूलाल की याचिका पर फैसला
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की ओर से दायर रिट याचिका पर 24 जनवरी को फैसला आयेगा. यह मामला झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में सूचीबद्ध है. पांच जनवरी को मामले में सुनवाई पूरी होने पर अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. यह जानकारी प्रार्थी के अधिवक्ता विनोद कुमार साहू ने दी. उन्होंने बताया कि 10वीं अनुसूची के तहत दल-बदल मामले की सुनवाई में स्पीकर ट्रिब्यूनल द्वारा बाबूलाल मरांडी के मामले में बगैर गवाही व बहस सुने ही फैसला जजमेंट पर रख लिया था.