13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: गुमला के भरनो में सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, चार घायल

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ ने प्रवीण लोहिया को चेंबर चुनाव में जीत की दी बधाई 

रांची: झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के मानद सचिव प्रमोद सारस्वत व अध्यक्ष विक्रम खेतावत ने संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण लोहिया को फेडरेशन के चुनाव में जीत पर उन्हें बधाई दी है.

पैराडाइज ने महर्षि वाल्मीकि संस्थान को दी सामग्री

रांची. पैराडाइज संस्थान ने रविवार को सिकिदरी गोला रोड स्थित महर्षि वाल्मीकि विकलांग संस्थान को दैनिक उपयोग की सामग्री उपलब्ध करायी. दिव्यांग संस्थान में रह रहे 46 बच्चों को इसका लाभ मिलेगा. महतो दंपती वर्ष 2012 से संस्था का संचालन कर रहा है. उन्होंने बताया कि रांची के उपायुक्त को लिखित आवेदन के बाद भी सहयोग नहीं मिल रहा. ऐसे में पैराडाइज ने परियोजना लागत 1.75 लाख रुपये खर्च कर संस्था को दैनिक जीवन की उपयोगिता सामग्री उपलब्ध करायी. इसमें अलमीरा, रैक, मच्छरदानी, टब, डस्टबीन, ड्रम, बाल्टी, बच्चों के लिए जूता व मोजा, खेल सामग्री, स्टेशनरी आइटम, राशन आदि शामिल हैं.

श्री श्याम महोत्सव के चौथे दिन श्री श्याम मंदिर में सुंदरकांड का पाठ

रांची: श्री श्याम मण्डल रांची के 56वें वार्षिक श्री श्याम महोत्सव के चौथे दिन रविवार को अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में श्री श्याम प्रभु का सुबह में मंगल आरती के बाद नवीन वस्त्र व अत्यंत मनमोहक श्रृंगार किया गया. प्रातः 8 बजे से 501 महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा सुन्दर काण्ड का सस्वर पाठ किया गया. 11 बजे से स्थानीय भजन मण्डलीयां श्री हनुमान मण्डल , रांची - श्री शिव भक्त मण्डल ,रांची , श्री श्याम संघ रांची ने एक से बढ़ कर एक भजनों की गंगा श्री श्याम प्रभु के चरणों में अर्पित की गयी. इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को भक्तों द्वारा 501 सवामणी का भोग अर्पित किया गया. कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक ज्योति खन्ना ने भक्ति की गंगा में गोते लगवाए.

महानगर जगरनाथनगरिये दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बने इंदरजीत सिंह

रांची: धुर्वा मेफेयर बैंकवेट हॉल में रविवार को महानगर जगरनाथनगरिये दुर्गा पूजा समिति का गठन किया गया. धुर्वा थाना एव जगरनाथपुर थाना के अंतर्गत 20 पूजा समितियों ने मिलकर नयी समिति का गठन किया. रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों के द्वारा चुनाव कराते हुए नए समिति का गठन किया गया. समिति के द्वारा इंदरजीत सिंह को अध्यक्ष एव रंजन यादव को कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्र मंत्री सुबोधकांत सहाय, रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अजित सहाय, महावीर मंडल अध्यक्ष जय सिंह यादव, राजन वर्मा, नंदकिशोर चंदेल, प्रदीप वर्मा, रविंदर वर्मा, संजय सिन्हा गोप, संजय मिनोचा, राणा रणधीर, अमरनाथ साहू एव मुन्ना यादव मौजूद थे. मंच संचालन शिवेश सिंह एव धन्यवाद ज्ञापन प्रणव सिंह ने किया.

गुमला के भरनो में सड़क हादसा, दो की मौत, चार घायल

गुमला: गुमला जिला अंतर्गत भरनो प्रखंड के चट्टी रोड महुवाटोली के पास शाम 5 बजे ऑटो व बाइक में जोरदार टक्कर हुई. जिससे ऑटो पलट गया. दुर्घटना में बाइक सवार करंजटोली गांव निवासी मोहन उरांव (28 वर्ष) व ऑटो में सवार सिलाफारी गांव निवासी 65 वर्षीय भोदो साहू की मौत हो गयी, जबकि ऑटो में सवार तीन महिलाएं व बाइक में सवार एक अन्य युवक घायल हैं. सभी घायलों को भरनो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां इनका इलाज चल रहा है.

टाटा स्काई के नाम पर एक लाख की साइबर ठगी

अनगड़ा, जीतेंद्र: रांची जिले के बरवादाग निवासी रौशन लोहरा (पिता भीष्मा लोहरा) से शनिवार को एक लाख रुपये की साइबर ठगी की गयी. रौशन लोहरा वर्तमान में हेसल में रहता है. इस मामले में रविवार को रौशन लोहरा ने अनगड़ा थाने व साइबर थाना रांची में इसकी शिकायत की है. बताया जाता है कि शनिवार को भीष्मा लोहरा ने अपने बंद टाटा स्काई चैनल को चालू कराने के लिए कस्टमर केयर में बात की. इसके बाद से कस्टमर केयर के नाम से एक व्यक्ति ने फोनकर होप डिस्क एप डाउनलोड करने को कहा. जैसे ही रौशन ने होप डिस्क को डाउनलोड किया मोबाइल हैंग कर गया. साइगर ठगों के नियंत्रण में मोबाइल आ गया. इसके बाद रौशन के पीएनबी बैंक के खाते में जमा 99,201 रुपये की निकासी कर ली गयी.

शौर्य जागरण यात्रा व रांची की धर्मसभा को लेकर विश्व हिंदू परिषद की बैठक

रांची: विश्व हिंदू परिषद बिरसानगर की बैठक शिव मंदिर हटिया चौक में नगर उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें शौर्य जागरण यात्रा एवं 8 अक्टूबर को श्री जगन्नाथ मैदान, धुर्वा रांची में होने वाली धर्मसभा को सफल बनाने के लिए विस्तृत योजना बनाई गई. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन देवी सिंह ने कहा अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से समस्त हिंदू समाज को जोड़ने के लिए शौर्य जागरण रथ यात्रा एवं धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा है. इसमें समाज के हर वर्ग के लोग जुड़ें और इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनें. इसके लिए हर कार्यकर्ता को घर-घर संपर्क करने की आवश्यकता है. बैठक में मुख्य रूप से प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख मिथिलेश्वर मिश्र, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक प्रोफेसर नरेंद्र देव गोस्वामी, महानगर सहमंत्री विश्व रंजन कुमार, बजरंग दल महानगर संयोजक अंकित सिंह, महानगर मिलन केंद्र प्रमुख मुकेश गिरी, नगर मंत्री विजय मिश्र, बजरंग दल नगर संयोजक अभिषेक सिंह, नगर कार्यवाह संजय गौतम, विपिन कुमार गिरी, अमन सिंह, सहायक तिर्की, संजय मिश्र, महावीर महतो, पारस प्रसाद , रविकांत अकेला, अमन देव, सौरभ केसरी, बसंत कुमार सिन्हा, माहीतोष वर्मा, कमल देव ओझा, पवन पांडे, परमेश्वर वर्मा मनोज राणा, शिव आशीष रंजन, राजेश प्रसाद गुप्ता, अनिल कुमार, शुभम कुमार, बलराम झा ,सत्यम यादव ,सौरभ केसरी, रणजीत सिंह, शुभम कुमार केसरी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

झामुमो की बैठक में सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने का निर्देश

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के रांची के हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय (कैम्प) में बैठक हुई. पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पाण्डेय ने इसकी अध्यक्षता की. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां जिला समिति की विस्तारित बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी. इस दौरान समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों का आकलन किया गया. पदाधिकारियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया, ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके. 27 सितंबर को बोकारो एवं गिरिडीह जिला समिति की विस्तारित बैठक रांची में होगी.

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस व रक्सौल हैदराबाद एक्सप्रेस रहेगी रद्द

रांची: दक्षिण मध्य रेलवे पर विकास कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रांची रेल मंडल से होकर परिचालित निम्नांकित ट्रेनें रद्द रहेंगी. ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल हैदराबाद एक्सप्रेस 26.09.2023 को रद्द रहेगी.

कुड़मी एसटी नहीं थे, प्रमाण है तो हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में जाएं, जमशेदपुर में बोले सालखन मुर्मू

जमशेदपुर: आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने जमशेदपुर के कदमा स्थित आवासीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि कुड़मी महतो प्रतिनिधि सोमवार को झारखंड के मुख्य सचिव और ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर से अपने दावों के लिए मिलने वाले हैं. इसका आदिवासी सेंगेल अभियान विरोध करता है. कुड़मी आदिवासी केवल आरक्षण का लाभ लेने के लिए एसटी बनना चाहते हैं. यदि सचमुच में कुड़मी महतो के पास एसटी होने का कोई प्रमाण है तो उन्हें पूरे तथ्य के साथ हाईकोर्ट या फिर सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए.

पलामू : विशेष चेकिंग अभियान में 214 बेटिकट यात्री पकड़े गए

पलामू : डाल्टनगंज से नगर उंटारी स्टेशन के बीच विभिन्न ट्रेनों में चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान में 214 बेटिकट यात्री पकड़े गए. इनसे राजस्व के रूप में एक लाख 34 हजार 960 रुपये जुर्माना वसूला गया. सीआईटी बीएम पांडेय ने बताया कि विशेष चेकिंग अभियान आलाधिकारियों के दिशा निर्देश पर शनिवार की रात को चलाया गया. विशेष चेकिंग अभियान में टीटीई कुमार अजय, भरतलाल, दिलीप कुमार, रविन्द्र कुमार दुबे, शशिकांत, बैकुंठ यादव, के अलावा आरपीएफ के कई जवान शामिल थे.

झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह पहुंचे बोकारो, पुलिस की समीक्षात्मक बैठक शुरू

झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह बोकारो पहुंच गए हैं. कोयलांचल के वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक शुरू हो गयी है. डीजीपी अजय कुमार अध्यक्षता में बोकारो निवास में कोयला क्षेत्र पुलिस की समीक्षात्मक बैठक शुरू हो गई है. बैठक एडीजी अभियान संजय आनंद लाठेकर, एडीजी हेड क्वार्टर मुरारी लाल मीणा, एडीजी प्रशिक्षण प्रिया दुबे, आईजी मानव अधिकार, अखिलेश कुमार झा, आईजी सीआईडी, आईजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार, डीआईजी कार्मिक ए विजयलक्ष्मी, डीआईजी बजट, एसपी सीआईडी कार्तिक एस के अलावा क्षेत्र का डीआईजी कन्हैया मयूर पटेल, धनबाद धनबाद की एसएसपी संजीव कुमार बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक मौजूद हैं. कोयला क्षेत्र में बोकारो और धनबाद जिला शामिल है.

धनबाद के इन इलाकों में आज शाम छह बजे तक नहीं रहेगी बिजली

हीरापुर सबस्टेशन संबंधित इलाकों में रहने वाले लोगों को रविवार को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा. दिन के 10 बजे से लेकर शाम के छह बजे तक सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति बंद रखने की घोषणा जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने की है. कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को सबस्टेशन में पांच एमवीए क्षमता का नया पावर ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. इस वजह विद्युत आपूर्ति नहीं होगी. बता दें कि हीरापुर सबस्टेशन में लगे एक पावर ट्रांसफॉर्मर में कुछ दिनों पूर्व खराबी आ गयी है. हालांकि, उसे दुरुस्त कर हाफ लोड पर चलाया जा रहा है. इसे देखते हुए सबस्टेशन में पांच एमवी का अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने का निर्णय जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने लिया है. शनिवार को रांची से पांच एमवीए का ट्रांसफॉर्मर धनबाद पहुंच चुका है.

गिरिडीह में संचालित कोयला के अवैध खनन को बंद कराने के लिए गोलबंद हुए लोग

गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत सीसीएल अस्पताल के पीछे संचालित कोयला के अवैध खनन को बंद कराने को लेकर बनियाडीह वासी गोलबंद हो गए है. आज बैठक कर सीसीएल प्रबंधन व जिला प्रशासन से अवैध खन्तों को बंद कराने की मांग की है.

आज 29 हजार बूथों पर सुनी जायेगी मन की बात

रांची. 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 105वां संस्करण का प्रसारण होगा. इसे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता अपने अपने बूथ क्षेत्र में सुनेंगे. इसके लिए पार्टी की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रदेश के सभी 29,464 बूथ क्षेत्रों में इस कार्यक्रम को सुनने को लेकर पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं की बैठक हो चुकी है. बाबूलाल मरांडी अपने संकल्प यात्रा के दौरान स्वयं पश्चिम सिंहभूम के मझगांव विधानसभा में आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे. वहीं प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह रांची महानगर के अरगोड़ा मंडल के 272 बूथ क्षेत्र में मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे. पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहु रांची ग्रामीण के ओरमांझी मंडल में, प्रदीप वर्मा टाटीसिलवे के महिलौंग में, बालमुकुंद सहाय रांची विधानसभा के अपर बाजार मंडल में, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू हिनू मंडल में कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे. इनके अलावा सांसद और विधायक अपने-अपने बूथ क्षेत्र में आम जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम सुनेंगे.

लोहरदगा में सो रहे परिवार पर गिरा मकान, पांच दबे, दो की हालत गंभीर

लोहरदगा थाना क्षेत्र के जीमा पंचायत के टिको बंडाटोली गांव में रविवार अहले सुबह मकान में सो रहे पांच ग्रामीणों पर पुरा मकान गिर गया. इससे पांचों दब गए. मकान के नीचे दबे ग्रामीणों के शोर मचाने को बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी को बाहर निकलते हुए इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया. कुड़ू में प्राथमिक इलाज के बाद दो ग्रामीणों को रांची रिम्स और तीन को लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. घटना के बाद परिवार बेघर हो गया है. गरीब परिवार के सभी ग्रामीणों के घायल होने के बाद इलाज में आर्थिक समस्या आ रही है.

टाटा अमृतसर ट्रेन में अपराधियों ने की जमकर लूटपाट, 8-10 राउंड फायरिंग, कई घायल

टाटा अमृतसर ट्रेन में शनिवार की रात 11:30 बजे अपराधियों ने स्लीपर में जमकर लूटपाट की. यात्रियों से पांच लाख की जेवरात व नगदी की लूटपाट की. अपराधियों ने 8-10 फायरिंग भी किया. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए. घटना छिपादोहर की बतायी जाती है. यात्रियों को अस्पताल में इलाज कराया गया. डालटनगंज स्टेशन पहुंचने के बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा. डालटनगंज स्टेशन से करीब 3.39 बजे ट्रेन खुली. स्टेशन पर करीब 2.30 बजे घंटा ट्रेन रूकी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें